चंडीगढ़(प्रैसवार्ता) हरियाणा की विधानसभा इस बार एलएलबी पास प्रत्याशी अधिक हैं। कांग्रेस की ओर से विधानसभा में 15 ऐसे प्रत्याशी चुन कर गए हैं, जो एलएलबी पास हैं। पंचकूला से विधायक डीके बंसल, पिहोवा से हरमोहिंदर सिंह च_ा, कैथल से रणदीप सिंह सुरजेवाला, गन्नोर से कुलदीप शर्मा, राई से जयतीरथ दहिया, गोहाना से जगबीर मलिक, टोहाना से परमवीर सिंह, तोशाम से किरण चौधरी, गढ़ी सांपला किलोई से भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, रोहतक से बीबी बन्ना, महेन्द्रगढ़ से राव दान सिंह, रेवाड़ी से कैप्टन अजय यादव, नूंह से आफताब एहमद, बल्लभगढ़ से शारदा राठौर और झज्जर से गीता भुक्कल शामिल हैं। इसके अलावा नारायणगढ़ से विधायक रामकिशन और अबाला शहर से विनोद शर्मा स्नातक हैं। साढौरा से राजपाल भूखड़ी सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और शाहाबाद से अनिल कुमार ने बीई की डिग्री हासिल की है। करनाल से सुमिता सिंह बीए, पानीपत शहर से बलबीर पाल बीएससी, खरखैदा से जयवीर वाल्मीकि 12वीं, सोनीपत से अनिल ठक्कर बीए, बरोदा से श्रीकृष्ण हुडा अंडर मैट्रिक, उकलाना से नरेश शैलवाल एमए, हिसार से सावित्री जिंदगी ग्यारहवीं, नलवा से संपत सिंह एमए बीएड, बवानी खेड़ा से रामकिशन फौजी मैट्रिक, मेहम से आनंद सिंह दांगी और बहादुरगढ़ से राजेंद्र जून ग्रेजुएट, कलानौर से शंकुतला खटक 12वीं, बेरी से डा. रघुबीर कादियान एमएससी पीएचडी, अटेली से अनीता यादव बीए फार्मासिस्ट, कोसली से यादविंद्र मैट्रिक, बादशाहपुर से राव धर्मपाल और सोहना से धर्मबीर बीए, पिृथला से रघबीर सिह मैट्रिक, बडख़ल से महेंद्र प्रताप अंडर ग्रेजुएट और फरीदाबाद से आनंद कौशिक इंटरमीडिएट पास हैं। इंडियन नेशनल लोकदल से जो लोग चुनकर विधानसभा तक पहुंचे हैं। उनमें बीए और मैट्रिक पास अधिक हैं। कालका से प्रदीप चौधरी, यमुनानगर से दिलबाग सिंह, घरौंडा से नरेन्द्र सांगवान, रानियां से कृष्णलाल, बाढडा से रघबीस सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, पुनहाना से मो.इलियास बीए पास हैं और लाडवा से शेरसिंह बड़शामी और बावल से रामेश्वर दयाल एमए पास हैं। रादौर से डा. बिशनलाल जीएएमएस, कलायत से रामपाल माजरा, जुलाना से परमिंदर सिंह, डबवाली से अजय चौटाला एलएलबी और इंद्री से अशोक कश्यप एमबीबीएस तक शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। इसके अलावा मुलाना से राजबीर सिंह, थानेसर से अशोक कुमार, गुहला से फूल सिंह, नीलोखेड़ी से मामूराम, इसराना से कृष्णलाल, सफीदों से कलीराम, जींद से डा. हरीचंद, उचाना कलां से ओमप्रकाश चौटाला, नरवाना से पृथ्वी सिंह, नारनौंद से सरोज, पटौदी से गंगाराम मैट्रिक पास हैं। रतिया से विधानसभा में चुन कर पहुंचे ज्ञान चंद अनपढ़ हैं, जबकि नांगल चौधरी से बहादुर सिंह पांचवीं पास हैं। हजकां से नारनौल सीट से चुने गए नरेन्द्र सिंह एलएलबी, आदमपुर से कुलदीप, हांसी से विनोद, दादरी से सतपाल स्नातक हैं। जबकि असंध से पंडित जिलेराम और समालखा से धर्म सिंह मैट्रिक पास हैं। भाजपा से तिगांव से कृष्णलाल बीए एलएलबी, अंबाला छावनी से अनिल तथा सोनीपत से कविता जैन एमकाम की डिग्री हासिल कर चुके हैं।