10:45 am
sureda

आज सुबह डांगर-ढोर की कर कै अर नीता कै हाथ क़ी चाय पीकर घूमने लिकड़ा था अक गाम कै गोरै तानु लम्बरदार से हेट-फेट हो गयी। नाम तो तानू का महा सिंह की माँ नै बड़े चाव से अपने पोते का कप्तान धरा था। टेमसर सरकारी स्कूल में भी घाल्या। बात-बात पे सवाल अर बाल की खाल तारण पै लाग्या रहा। सवाल दर सवाल करन आला बालक किसनै सुहावै था। स्कूल में अध्यापकों अर घर पै घरआलाँ तै कप्तान भी...
9:23 am
Mahabir Mittal

सभी को विजय दशवीं की हार्दिक शुभकामनाएं !!!!...
10:09 am
Sumit Pratap Singh

प्यारे लंकाधीश रावणसादर दहनस्ते! बहुत दिनों से मेरे भोले से मन में एक प्रश्न खलबली मचाये हुए है. यही कि आपके सिर तो पूरे दस हैं और हाथ केवल दो. जब कभी मौसम बदलता होगा और आपको जुकाम होता होगा तो कैसे व्यवस्थित करते होंगे अपने दो हाथों से दस नाकों को. रावण जी इश्माइल...आगे पढ़ें...
1:42 pm
Mahabir Mittal

हरियाणा पुलिस सेवा, सुरक्षा व सहयोग का नारा देते नहीं थकती है। चित्र में ड्यूटी के समय ताश खेल रहे इन पुलिस वालों को देखकर या ऐसा लगता है कि ये जनता की सेवा, सुरक्षा व सहयोग कर रहे हैं...
7:41 pm
Mahabir Mittal

प्राईवेट सैटर में कालाबाजारी व बलैकमेलिंग के किस्से समाज के सामने आते रहते हैं लेकिन अब सरकारी सैटर भी कालाबाजारी व बलैकमेलिंग से अछूता नहीं रह गया है। सरकारी सैटर में कालाबाजारी व बलैकमेलिंग का एक किस्सा हरियाणा प्रांत के सफीदों नगर में सामने आया है। सफीदों की अनाज मंडी में हैफेड का खाद का विक्रय केंद्र है। इस केंद्र पर हजारों बैग डी.ए.पी. खाद के पड़े हुए थे लेकिन कालाबाजारी...
8:05 pm
Mahabir Mittal

समाजसेवी लाला परमेश्र्वरीदास गुप्ता का निधनसफीदों (हरियाणा) : सफीदों के महाभारतकालीन महत्व के नागक्षेत्र मंदिर सरोवर तथा स्वामी गौरक्षानंद गौशाला के प्रति समर्पित रहे समाजसेवी परमेश्र्वरीदास गुप्ता ( 81 ) का आज निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। कई दशकों तक यहां की नागक्षेत्र सुधार समिति के अध्यक्ष रहे गुप्ता ने स्वामी गौरक्षानंद गौशाला व राजकीय कॉलेज की स्थापना मे भी...
8:49 pm
Mahabir Mittal
मध्यप्रदेश के सतना में एक थानेदार द्वारा एक कारोबारी को बुरी तरह से पीटने का समाचार सारा दिन टी.वी. पर लाईव देखने को मिला। इस समाचार को देखने भर से ही रूह कांप उठती थी। सवाल यह है कि इस पीटाई को देखने भर से ही अगर इंसान की रूह कांप उठती थी तो उस शखस के साथ क्या गुजरी होगी जिसकी पिटाई हुई थी ? कुछ इस तरह की पिटाई अगर उक्त थानेदार की "रामप्यारी" पर होती उसको भी पिटाई करने का पता चल जा...