आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

23.9.11

थानेदार द्वारा कारोबारी पर अत्याचार

मध्यप्रदेश के सतना में एक थानेदार द्वारा एक कारोबारी को बुरी तरह से पीटने का समाचार सारा दिन टी.वी. पर लाईव देखने को मिला। इस समाचार को देखने भर से ही रूह कांप उठती थी। सवाल यह है कि इस पीटाई को देखने भर से ही अगर इंसान की रूह कांप उठती थी तो उस शस के साथ क्या गुजरी होगी जिसकी पिटाई हुई थी ? कुछ इस तरह की पिटाई अगर उक्त थानेदार की "रामप्यारी" पर होती उसको भी पिटाई करने का पता चल जाता।

दी नेट प्रेस डाट कॉम परिवार करता है नवाब मंसूर अली खान पटौदी के निधन पर दुख व्यक्त

ज़िन्दगी बजात-ए-खुद कुछ भी नही,
ये तो मौत है, जिसने अफसाना बना रखा है।
नवाब मंसूर अली खान पटौदी के निधन पर दि नेट प्रेस डोट कॉम परिवार हार्दिक दुख व्यक्त करता है तथा शोक संतप्त परिवार से हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। हम प्रार्थना करते हैं कि ख़ुदा नवाब की रूह को जन्नतुल फिरदौस में जगह देआमीन !
दि
नेट प्रेस डाट कॉम के संपादक अकबर खान राणा ने अपने संदेश में कहा कि भारत ने महान क्रिकेटर एवं ज़िंदादिल इंसान को खो दिया है, जिसकी कभी भी क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती है।

22.9.11

योजना आयोग ने किया जनता के साथ धोखा

योजना आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किए अपने हल्फनामे में कहा है कि शहरी क्षेत्र में 32 रुपए तथा ग्रामीण क्षेत्र में 26 रुपए दैनिक खर्च करने वाला परिवार गरीब नहीं है तथा ये लोग सरकार द्वारा गरीबों के लिए जारी योजनाओं का फायदा नहीं उठा सकते। आयोग का यह कहना देश की जनता के साथ सरासर धोखा है। मैं देश के प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह व योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहुलवालिया (दोनों जानेमाने अर्थशास्त्री हैं) से पूछना चाहता हुं कि उनका अर्थशास्त्र ज्ञान कहां चला गया है तथा या वे केवल 32 दैनिक में अपने परिवार का पालन पोष्ण कर सकते हैं ?

21.9.11

एक पत्र शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के नाम


प्यारे शहीद मोहन चंद शर्मा
सादर कुर्बानस्ते !
सर्वप्रथम आपकी देश के प्रति असीम त्याग जी भावना को नमन करता हूँ जिसको धारण कर आपने आतंकियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. देश भक्तों के लिए परसों आपकी शहादत का दिन था और देशद्रोहियों के लिए बटला हाउस एनकाउन्टर की बरसी. बटला हाउस क्षेत्र में देशद्रोही कई दिनों से बटला हाउस एनकाउन्टर के विरोध में रैलियां निकाल रहे थे और आतंकियों की जन्मभूमि आजमगढ़ व उसके आस-पास के क्षेत्र से मार्च करके जंतर-मंतर पर इकट्ठे हो रहे थे. वहीं कुछ देशप्रेमी जुलैना चौक पर... आगे पढ़ें...

एक माह से नहीं मिल रहा स्कूली बच्चों को मिड डे मील

भूखे पेट घर लौट रहे हैं बच्चे
सफीदों, (हरियाणा) (महाबीर मित्तल) : हरियाणा सरकार राजकीय स्कूलों के बच्चों को लाख सुविधाएं मुहैया करवाने के दावे करती हो, लेकिन धरातल पर सब शुन्य ही नजर आत़ा है। भ्रष्ट अधिकारियों के चलते बच्चों को सरेआम शोष्ण किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला उपमंडल सफीदों के गांव मलिकपूर के राजकीय उच्च सकूल में मीडे डे मील ईंचार्ज की मनमानी के चलते बच्चों को लगभग एक महीने से मिड डे मील नहीं मिल रहा है। परिणामस्वरूप बच्चे भूखे पेट ही स्कूल से घर लौट रहे है। जिससे बच्चों के अभिभावकों में गहरा रोष् व्याप्त है। इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी हरविंद्र कौर ने स्कूल का दौरा किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दोषिओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मलिकपूर में पिछले लगभग एक माह से बच्चों को मिड डे मील वितरित ही नहीं किया जा रहा है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का दौरा कर स्कूल में रखे राशन का भोजन बना बांटने के आदेश दिए लेकिन स्कूल मीड डे मील ईंचार्ज ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, अब भी बच्चों को भोजन वितरित नहीं किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के अध्यापक आपसी खीचतान के कारण स्कूल का माहौल खराब कर रहे है। मिड डे मील का न बनना भी इसी खिंचतान का एक हिस्सा है। ग्रामीणों ने स्कूल की मीडे डे मील ईंचार्ज पर मिड डे मिल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। भ्रष्टाचार के चलते पिछले माह का राशन पड़ा रहने के बावजूद नए राशन का इंतजार किया जा रहा है। मीड डे मील ईंचार्ज सुनीता देवी का कहना है कि इस स्कूल में बच्चों के लिए इस महीने का राशन नहीं आया, उसके लिए डिमांड भेजी जा चुकी है। जो अभी तक नहीं आया। स्कूल में रखे राशन के विष्य में सुनीता ने कोई भी संतोष्जनक जवाब नहीं दिया। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी हरविंदर कौर ने कहा कि मामले में सच्चाई है। पिछले लगाग एक माह से राशन नहीं बांटा है। वहीं जो राशन बचा हुआ है वह भी पहले का है। जब उनके पास राशन बचा हुआ है तो उन्होंने मिडे डे मिल की व्यवस्था यों नहीं की। उन्होंने कहा कि उनके पास स्कूल के मीडे मील की डिमांड भ् सितबर को भेजी गई थी। जिससे तुरंत ही
संबंधित विभाग को ोज दिया गया था। जबकि खंड के सभी स्कूलों को यह भी निर्देश दिए गए है कि जिस भी स्कूल के पास राशन नहीं है, तो वह अपने नजदीक स्कूल के पास से सहयोग लेकर मीडे डे मील की व्यवस्था करें, लेकिन स्कूल के अध्यापकों ने इसके लिए कोई भी प्रयास नहीं किए। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल प्रशासन चाहे तो वह डिमांड बना कर संबंधित विभाग से राशन ले सकता है। उन्होंने कहा कि मीडे डे मील ईंचार्ज की इस खामी की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सफीदों राजकीय पीजी महाविनालय में निकला अनुशासन का जनाजा

आए दिन छात्रों में हो रहे झगड़े, छात्राओं की पढाई हो रही प्रभावित
प्राध्यापकों के सामने ही होती है छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें
सफीदों, (हरियाणा) (महाबीर मित्तल ) : सफीदों के राजकीय पीजी कालेज में आजकल सब कुछ सामान्य नहीं है
और कॉलेज प्रशासन द्वारा इसको सामान्य बनाने के लिए कोई ठोस कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं। कालेज में छात्रों में आए दिन हो रहे झगड़े पढाई के माहौल को खराब कर रहे हैं। छात्रों की गुटबाजी के कारण कालेज के अन्य छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। झगड़ों के कारण कई छात्रों पर अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं वहीं कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। ऐसा ही एक मामला गत १७ सितंबर को भी छात्रों के बीच हुए झगड़े में सिल्लाखेड़ी गांव का विकास बुरी तरह घायल हो गया था। जिसका ईलाज पानीपत के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने लगभग एक दर्जन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन इससे इन घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा, यह कहना मुश्किल है। कालेज में पहले भी कई बार इस तरह के झगड़े हुए हैं, पुलिस ने मामले भी दर्ज किए लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अगर कालेज के छात्रों की मानें तो कालेज में लड़कियों को लेकर ही ये झगड़े होते हैं। जो बाद में लड़ाई का विकराल रूप धारण कर लेती है। इस संदर्भ में नाम न लिखने की शर्त पर छात्रों ने बताया कि कालेज में शरारती तत्वों पर कालेज प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है। ऐसे में ये शरारती तत्व छात्राओं पर फबतियां कसते हैं उनके विष्य में कालेज प्रशासन को सूचना दी जाती है तो प्रशासन उनको रोकने में असर्मथता जताते है। प्रशासन की ढ़िलाई के कारण ही ऐसे झगड़े होते है। इन शरारती तत्वों के हौसले इतने बुलंद है कि प्राध्यापकों के सामने ही छात्राओं के साथ अश्रテील हरकते करते आम देखे जा सकते हैं। कालेज में अनुशासन का जनाजा कितना निकला हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छात्राएं अब इस कालेज में जाने में असहज महसुस करती हैं। कुछ दिन पूर्व कालेज में पहुंचे पत्रकारों के सामने एक छात्राओं ने सरेआम कालेज में छात्राओं की सुरक्षा पर प्रश्र्रचिन्ह लगाए थे। छात्रा ने प्राध्यापकों के सामने ही शरारती छात्रों द्वारा उनके रास्ता रोकने की घटना बताई थी, लेकिन इन सब घटनाओं के बावजुद महाविनालय प्रशासन कुंभकरणीय नींद सो रहा है। इन मामलों को कालेंज में होने वाली आम घटनाएं बताता है। यदि कॉलेज में भविष्य बनाने के लिए आने वाले छात्र अपराधी बन रहें हैं और छात्राएं यहा पढ़ाई करने में असहज महसुस कर रही है, बावजुद इसके कालेज प्रशासन इसे सामान्य बता रहा है तो शायद कोई अभिभावक अपने बच्चों को यंहा पढ़ा पाएगा।

16.9.11

भ्रष्टाचार मुद्दे पर प्रेस कल्ब सफीदों द्वारा सेमिनार आयोजित

वक्ताओं के भाष्णों में छाए रहे समाजसेवी अन्ना हजारें

सफीदों के राजकीय
कॉलेज में प्रैस कल्बसफीदों द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एकसमिनार का आयोजन किया गया। हर वक्ताके भाष्ण में समाजसेवी अन्ना हजारें छाएरहे। सेमिनार की अध्यक्षता कॉलेज केप्राचार्य सत्यवीर सिंह हुड्डा ने की। जबकिकार्यक्रम के मु ख्यवक्ता क्षेत्र के प्रसिद्धसमाजसेवी साधु राम बन्धू रहे। मु ख्यवक्तासमाजसेवी साधूराम बंधु ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाना एक बड़ी चुनौती है लेकिन जनता जागरूक हो तो इसेमिटा पाना मुश्किल भी नहीं है। यदि हम स्वयं को बदल दे तो समाज को बदलना आसान होगा। भ्रष्टाचार कैंसर कीतरह से इस देश की जड़ों में फैल गया है। इस मामले में फौरी तौर पर कुछ भी नहीं हो सकता लेकिन जनता मेंभ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता जाए तो कुछ समय के बाद इस पर रोक लग सकती है। अन्ना हजारव् ने भ्रष्टाचारके खिलाफ अपने अनशन में पूरव् देश को एक सूत्र में बांध दिया था। इसका मु ख्य कारण यह है कि अन्ना हजारें खुद पूरी तरह से ईमानदार हैं। उन्होंने कहा कि अन्ना के अनशन को अब असर भी दिखने लगा है। कई सरकारों नेउनकी बातों को अनुशरण करना शुरू कर दिया है। देश के हर नागरिक को पहले तो खुद ईमानदार बनाना होगा।उन्होंने छात्रों को आर.टी.आई. की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आर.टी.आई के कारण भ्रष्टाचार पर कुछहद तक अंकुश लगा है। इस अवसर पर प्राचार्य सत्यवीर सिंह हुड्डा ने कहा कि आज भ्रष्टाचार एक ज्वलंत मुद्दा है, इस समस्या के समाधान में युवा विशेष् रूप से भुमिका निभा सकतें है। यदि युवा भ्रष्टाचार खत्म करने का संकल्पले तो इसे मिटाना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में स्वार्थवंश ही भ्रष्टाचार को बढावा दिया जा रहा है।अगर लोग अपने स्वार्थ को त्याग देशहित में सोचने लगे तो भ्रष्टाचार रूपी राक्षस से देश को छुटकारा मिल सकताहै। उन्होंने प्रैस कल्ब का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के समिनारों का आयोजन किया जाना चाहिए औरइसकी शुरूआत प्रैस कल्ब के करने से देशहित में किए जाने वाले कार्यक्रम को गति मिलेगी। वहीं वरिष्ठ अधिवक्तादलबीर सिंह देशवाल पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने भी अपने भाष्ण में बच्चों को भ्रष्टाचार के खिलाफजागरूक करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के कारण आज देश की जडे़ं खोखली होती जा रही है। इस सारी व्यवस्था मेंआम आदमी पीस कर रह गया है। जो देश कभी सोने की चिड़िया कहलाता था वह विश्र्व के भ्रष्टाचारी देशों में सुमारहो गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी कविताओं के माध्यम से देशभति पूर्ण वातावरण बना दिया। इस मौकेपर पत्रकार राकेश जैन, अश्र्वनी सैनी, अकबर खान राणा, महाबीर मितल, विनोद आर्य, सत्यदेव शर्मा, महाबीर मित्तल , नरेंदर सैनी, अशोक वर्मा, बिजेंद्र राणा सुरेश मौजूद थे।