आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

21.7.11

Kamlesh Chauhan Youtube 2

Jagriti Youtube

20.7.11

अजमल कसाब का जिहादियों के नाम एक पत्र

प्यारे जिहादी भाइयो
सादर विस्फोटस्ते
यहाँ मैं खैरियत से हूँ. आप सब कैसे हैं. अब्बा तालिबान और अलकायदा अम्मी के क्या हाल हैं. गोलीबारी और बम फोड़ने का अभ्यास कैसा चल रहा हैं. जिहाद के नाम पर आज कल रोज कितने काफ़िर हलाल किये जा रहे है. यहाँ जेल में तो ऐसा मुबारक काम करने का मौका ही नहीं मिल पाता है.
अपने हाथों से छुरे से जिन्दा इंसान की गर्दन धीमे -२ कतरने का मजा ही...
आगे पढ़ें

19.7.11

15.7.11

घर में टीवी नहीं, बेटा छा गया टीवी पर

जी टी वी के मशहूर कार्यक्रम सा रे गा मा पा लिटिल चेंपस में कामयाबी के शिखर पर चढता हरियाणा का सलमान लोगों का चहेता बन गया है। सलमान की कामयाबी की खुशी में हरियाणा यूथ काग्रेंस की पुन्हाना विधानसभा की टीम द्वारा सलमान के पिता को एक टीवी भेंट किया गया और कस्बे में केबल आपरेटर द्वारा केबल कनैकशन फ्री में दिया गया। गौरतलब है कि जी. टी. वी. के सा. रे. गा. मा. पा. लिटिल चेंपस नामक संगीत कार्यक्रम में हरियाणा का एकमात्र प्रतिभागी सलमान के परिवार में इतनी गरीबी है कि सलमान का कार्यक्रम देखने के लिए घर में टी.वी. भी नहीं है और परिजन पड़ोसी के घर सलमान का प्रोग्राम देखते हैं। जिसकी जानकारी मिलने के बाद यूथ काग्रेंस के पुन्हाना विधानसभा अध्यक्ष मकसूद शिकरावा व टीम के अन्य साथियों द्वारा सलमान के पिता कासिम अली व दादा सकूर खां को यूथ काग्रेंस द्वारा आज सम्मानित कर उपहार स्वरूप टी वी भेंट किया गया तथा कस्बे के गोयल केबल नेटवर्क के सचांलक सुरेन्द्र आर्य द्वारा केबल कनैक्शन भी दिया गया। अब सलमान का परिवार अपने घर में ही अपने लाडले का कार्यक्रम देख सकेगा। कार्यक्रम में यूथ काग्रेंस के पुन्हाना विधानसभा अध्यक्ष मकसूद शिकरावा ने कहा कि सलमान की कामयाबी से देश विदेश में हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन हुआ है और पुन्हाना कस्बा सलमान के गांव के रूप में चर्चित हो गया। उन्होंने कहा कि सलमान के वोटिंग राउंड के लिए उन्होंने यूथ काग्रेंस के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष चिरजींव राव से बात की है जिन्होंने अपनी यूथ काग्रेंस के प्रदेश भर में लगभग पचास हजार सदस्यों से वोट करने की अपील का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा की टीम भी पूरे मेवात जिले में एक अभियान के तहत गांव गांव जाकर लोगों से वोट की अपील करेगी।

6.7.11

एक पत्र भ्रष्टाचार बाबा के नाम

प्यारे भ्रष्टाचार बाबा
सादर घूसस्ते!
आपके लिए एक दुःख भरा समाचार हैं. यही कि आपके विरुद्ध अन्ना हजारे जी के नेतृत्व में आपके शत्रुओं ने युद्ध का शंखनाद कर दिया हैं. आपको यह सब जानकर दुःख तो बहुत हो रहा होगा क्योंकि सदियों से आपने इस देश में डेरा डाल रखा है . सभी उम्र बढ़ने के साथ -२ वृद्ध व निर्बल होते हैं किन्तु आप तो समय बीतने के साथ -२ और अधिक युवा व सशक्त होते जा रहे हैं...आगे पढ़ें...

3.7.11

अपने और पराये(लघु कथा)

"ठीक है भैया समझो कि आपका ये काम हो गया." इतना कहकर अनिरुद्ध ने फोन रख दिया व कुर्सी पर आराम की स्थिति में बैठे-२ सोचने लगा, अभी दिन ही कितने हुए भैया से मिले कोई दो साल बस किन्तु इन दो सालों में भैया से नाता सगे भाई से बढ़कर हो गया. कभी-२ भैया खुद ही हंसकर कहने लगते हैं, " हम दोनों का रिश्ता पिछले जन्म का है. हो न हो तुम पिछले जन्म में मेरे छोटे भाई होगे और बेशक इस जन्म में तुम मेरे सगे भाई नहीं हो लेकिन तुम मेरे लिए लक्ष्मण के जैसे हो." भाभी भी अक्सर बताती हैं...आगे पढ़ें...