आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

29.1.11

ऍम ऍम आर टीकाकरण

27 जनवरी 2011को Mission India Foundation के  ऍम ऍम आर टीकाकरण ( MMR Vaccination) के पहले प्रोजेक्ट का सफलतापूर्ण समापन हुआ. 4000 बच्चो को यह टीके निशुल्क लगाये गए हैं.
यह  समाजसेवी संस्था भारत में बच्चो के स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है. ऍम ऍम आर टीकाकरण प्रोजेक्ट हरियाणा के नारनौल जिला में चलाया जा रहा है.


अगले प्रोजेक्ट के तहत संस्था Typhoid का टीका कार्यक्रम शुरू करने जा रही है.

अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट देखिये: http://www.mifusa.org/

26.1.11

शोभना वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 62वां गणतंत्र दिवस

शोभना वेलफेयर सोसाइटी ने भारत के ६२ वें गणतंत्र दिवस को कुछ अलग ही अंदाज़ में मनाया. इस पावन अवसर की संध्या पर सोसाइटी ने गरीबों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया ताकि जाती हुई सर्दी के प्रकोप से लाचार गरीबों को बचाया जा सके.
इस कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा विकास कैम्प, एंड्रयूज गंज में किया गया.

इस अवसर पर इटावा (उ.प्र.) से आये श्री रविंदर नाथ सिंह व आई .एन.एस.मीडिया के पत्रकार श्री सुनील भदोरिया ,हास्य कवि व ब्लॉगर श्री सुमित प्रताप सिंह व सोसाइटी की सदस्य सुश्री वनिता सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.
सोसाइटी की अध्यक्षा ने सभी गरीबों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं व ऐसे ही उनको निरंतर सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया.

20.1.11

चलना होगा हर तौर मुझे

सोचता तो हूं
मैं भी
पल भर
ठहर कर
सुसता लूं
पर तभी याद आता है
निहारती होगी
कहीं सांझ, कहीं भौर मुझे

कहीं प्रियतम की प्रतीक्षा
कहीं पीडा के पलों से मुक्ती
कहीं स्वपनों का पल्वन
कहीं दिन भर की थकन
कहीं जाडे की ठिठुरन
कहीं


डैने फ़ैलाये फ़डफ़डा रहा होगा
रुक नहीं सकता
चलना होगा हर तौर मुझे

जनकवि रघुनाथ मिश्र की दिल्‍ली-मेरठ-झाँसी की सांस्‍‍‍कृतिक व साहित्यिक यात्रा

कोटा। प्रख्‍यात जनकवि-रंगकर्मी वरिष्‍ठ साहित्यकार श्री रघुनाथ मिश्र ने अपने दिल्ली-मेरठ के दस दिवसीय निजी, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रवास से लौट कर जलेस के सदस्यों को अपनी सामान्य बैठक में मेरठ में स्थापित एवं कार्यरत यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थियेटर एसोसिएशन (अप्टा) के संगीतकार, साहित्यकार और रंगकर्मी एवं सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों श्री अनिल कुमार शर्मा आईएडीएस, सहायक नियंत्रक रक्षा लेखा (पेंशन वितरण) और श्री एस एन वत्सल साहित्यकार एवं प्रख्यात एंकर के साथ अपनी महत्वपूर्ण मुलाकात की विस्तार से चर्चा की।

मिश्र ने उक्त प्रवास में साहित्यिक, सांस्कृतिक और रंगकर्म से सम्बंधित उक्‍त प्रख्यात हस्ताक्षरों से मुलाकात को अविस्मरणीय बताया। उनके साथ हुई सार्थक-यादगार चर्चा से मिले अमूल्य अनुभवों को बताया। राष्ट्रीय स्‍तर पर साहित्यिक-सांस्कृतिक संदर्भों में अपेक्षित प्रयासों के अभाव में संभाव्य रिक्तता और क्षरण पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री शर्मा और श्री वत्सल के मूल्य आधारित संगीत, साहित्य और रंगकर्म के राष्ट्रीय स्तर पर सार्थक और प्रभावी बनाकर उसे सामाजिक रूपांतरण की दिशा में प्रेरणात्मक-अनुकरणीय बनाने व देशभर के शब्द शिल्पियों, कलाकारों के बीच एकता व प्रेरक संवाद कायम करने व अपने महान् दायित्व निर्वहन में जुटने-जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के अथक प्रयासों और अप्टा की गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। ज्ञातव्य है कि इप्टा की दयनीय दशा के चलते उसकी तर्ज पर अप्टा उत्तर प्रदेश में अपनी एक जगह बना रहा है।

जलेस प्रकाशन कोटा से अब तक प्रकाशित सभी 13 काव्य संग्रहों के प्रकाशनों की महत्ता पर महानुभावों व उनके कतिपय साथियों के साथ चर्चा करते हुए स्वयं के हिन्दी-उर्दू ग़ज़ल संग्रह ‘सोच ले तू किधर जा रहा है’, हाड़ौती के जनवादी कवियों की प्रतिनिधि रचनाओं के संग्रह ‘जन जन नाद’,और प्रख्यात जनकवि, साहित्यकार, संगीतकार और क्रॉसवर्ड मेकर श्री गोपाल कृष्ण भट्ट ‘आकुल’ के काव्य संग्रह ‘जीवन की गूँज’ साहित्‍य उन्होंने उन्हें भेंट किया, जिसे पा कर वे अभिभूत हो गये। उक्त पुस्तकों में व्यक्त सार्थक कथ्य अनुकरणीय सुंदर और आकर्षक कलेवर में उनका प्रकाशन और समाज को बेहतर बनाने की रचनाकारों की प्रेरक भावनाओं की प्रशंसा करते हुए श्री शर्मा व श्री वत्सल ने मिश्र, आकुल और सदस्य साथियों के प्रयासों के लिए श्री मिश्र को बधाई दी। भेंट दी गयी पुस्तकों को पढ़ कर जनवाद की अमूल्य धरोहर पुस्तकों पर वे अपनी सार्थक समीक्षा भी श्री मिश्र को भेजेंगे, उन्होंने आश्वासन दिया।

मिश्र ने वहाँ चर्चा करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर वैचारिक वर्चस्व के शिकंजे को विफल करने के लिए सांस्कृतिक प्रतिरोध के सभी प्रयासों में कोटा जलेस व अन्य संस्थाओं, व्यक्ति समूह के साथ कंधे से कंधा मिला कर सहयात्री-सहकर्मी की भूमिका में प्रभावी तरीके से साथ होने की अपनी अथक यात्रा के बारे में उन्हें बताया। इस यात्रा के अविस्मरणीय क्षणों, जन नाट्य मंच की उनकी रंगकर्म यात्रा, जलेस की स्थापना, कोटा जलेस, कोटा जलेस द्वारा दिये जा रहे ठाड़ा राही सम्मान, कोटा जलेस से जुड़े साहित्यकारों, कवियों, रचनाकारों के बारे में बताते हुए सन् 2008 में सृजन वर्ष मनाये जाने और 9 पुस्तकों के प्रकाशनों के ऐतिहासिक प्रयासों की भी उन्होंने चर्चा की। वर्तमान में आकुल व चक्रवर्ती के बहु आयामी व्‍यक्तित्‍व के बारे में भी उन्‍होंने श्री शर्मा व श्री वत्‍सल को बताया। कोटा में साहित्यिक गतिविधियों पर भी प्रकाश डालते हुए उन्होंने राजस्थान के हाड़ौती अंचल में चम्बल की अजस्र धारा के साथ-साथ साहित्‍य की बहती अविरल धारा के बारे में भी जानकारी दी। अखिल भारतीय स्तर के कवियों, साहित्यकारों, रचनाकारों की भूमि कोटा के बारे में भी उन्होंने विस्तार से उनसे चर्चा की और विशेष अभियानों में उन्हें कोटा आने का विशेष आग्रह करने व आमंत्रित करने का दृढ़ आश्वासन भी दिया।

अंत में मिश्र ने दिल्ली-कोटा जन नाट्यमंच द्वारा स्थापना से लगायत अब तक की गाँव-गाँव, शहर-शहर, ढाणी-ढाणी में अपने राष्ट्र, समाज हित में जन जागरण के लिए अपनी अनेकों नाट्य प्रस्तुतियों से असंख्य दर्शकों पर सार्थक प्रभाव की चर्चा करते हुए बताया कि कोटा में वे जन नाट्य मंच के संस्थापक रहे हैं और मजदूर आंदोलनों से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। आज भी वे अधिवक्‍ता होने के नाते उनके हितों के लिए सहयोग देने में पीछे नहीं हैं। पिछले दिनों पूरे एक माह तक सफ़दर हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट दिल्ली द्वारा अमेरिका में सैंकड़ों नाट्य मंचनों की चर्चा की तो माहौल उत्साह से भर गया । अप्टा के पदाधिकारियों के मध्य वे जनवाद के हुतात्मा सफ़दर हाशमी के बारे में बताने से नहीं चूके। अप्टा के पदाधिकारियों ने सफ़दर हाशमी की 1989 में उत्त‍र प्रदेश के साहिबाबाद में नुक्कड़ नाटक के मंचन के दौरान शहादत को भी श्रद्धा से याद किया।

मिश्र ने कोटा व राजस्थान के अमन पसंद कलमकारों-कलाकारों की ओर से श्रेष्ठ प्रयासों में सभी सम्भव-सार्थक सहयोग का आश्वासन दिया और शीघ्र ही एकजुट प्रभावी अभियानों की शुरुआत की अपील की। अप्टा के सभी उपस्थित सदस्यों ने हाड़ौती के रचनाकारों और जलेस परिवार को साधुवाद दिया और आगे ऐसे ही नये राष्ट्र हित, समाज हित, जन जन के लिए किये जाने वाले कार्यों, अभियानों व प्रकाशनों में बढ़-चढ़ कर सहयोग देने का आश्वासन दिया। मिश्र ने भी सेना के लिए अथक परिश्रम के साथ-साथ जनहित में लगे अप्टा के अधिकारियों को साधुवाद दिया और अपनी इस यात्रा को एक मायनों में ऐतिहासिक बताया।

स्व0 मिथलेश रामेश्वर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए

इसी दौरान मेरठ में उन्हें दिल्ली के ‘हम सब साथ साथ’ पत्रिका के श्री किशोर श्रीवास्ताव से स्व0 मिथलेश रामेश्वर प्रतिभा सम्मान के लिए चुने जाने का शुभ समाचार मिला। दस दिवसीय अपनी महत्वपूर्ण इस साहित्यिक और सांस्कृतिक यात्रा के साथ-साथ प्रतिभा सम्मान के लिए चुने जाने के अविस्मरणीय क्षणों को सहेज कर उर्जस्‍वी बन वे कोटा लौटे और जलेस पदाधिकारियों आकुल, चक्रवर्ती और डॉ0 नलिन को सम्‍मान के बारे में अवगत कराया।

प्रतिभा सम्मान के लिए श्री मिश्र 28 नवम्बर को कोटा से झाँसी के लिए रवाना हुए। वहाँ उन्हें माननीय प्रदीप जैन ‘आदित्य', केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री द्वारा स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और शाल उढ़ा कर सम्मानित किया गया। साथ ही डाकुओं से साहसपूर्वक सामना कर विकलांग बनी दिलेर एक महिला को भी समारोह में सम्मानित किया गया। बुंदेलखंड महाविद्यालय के समीप आई एम ए भवन में आयोजित इस भव्‍य समारोह में झाँसी के विधायक श्री कैलाश साहू, अरुण श्रीवास्तव व ‘हम सब साथ साथ’ के सम्पादक श्री किशोर श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। दिल्‍ली की पत्रिका 'हम सब साथ साथ' प्रायोजित स्व0 मिथलेश रामेश्वर प्रतिभा सम्मान 2009 से प्रतिवर्ष एक पुरुष और एक महिला साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतिभा को दिया जाता है। 2010 के इस प्रतिभा सम्मान को प्राप्त करने वाले श्री मिश्र दूसरे और झाँसी के ही युवा साहित्यकार सुधीर गुप्ता 'चक्र' त्तीसरे प्रतिभाशाली रचनाधर्मी एवं रंगकर्मी है। इस प्रतिभा सम्मान से मिश्र ने हाड़ौती का ही नहीं, राजस्थान को भी गौरवान्वित किया है। अपनी संक्षिप्त झाँसी यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ समाज 'चित्रांश ज्योति' के तत्वावधान में हर वर्ष कायस्थ समाज के प्रतिभावान् छात्र छात्राओं का एक भव्य समारोह में अभिनंदन किया जाता है। यह प्रतिभा सम्मान दिल्ली की द्विमासिक पत्रिका ‘हम सब साथ साथ’ के सौजन्य से श्री मिश्र को दिया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री करुणेश श्री वास्तव, डिप्‍टी सी एम ई (एनसीआर) रेल्वे कारखाना, झाँसी, अतिथि श्री हरिवल्लभ खरे, प्रान्तीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, श्रीमती रमा श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन, लायनेसेस मूवमेंट, राष्ट्रीय ब्यूरो चीफ, अधिवक्ता‍ कल्याण समिति, मेनेजिंग डाइरेक्टर मदर टेरेसा ग्रुप्स ऑफ स्कूल्स थे। समारोह की अध्यक्षता श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रदेशीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, ललितपुर थे। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कायस्थ बंधुओं को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं का भी अभिनंदन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम और फि‍ल्मी गीतों पर कायस्‍थ समाज के बालक बालिकाओं के नृत्यों ने समारोह में चार चाँद लगा दिये। पधारे अतिथियों, अध्यक्ष और श्री मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। श्री मिश्र ने समाज के साथ-साथ अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिभावान् रचनाधर्मी और भारतीय धरा की संस्कृति से जुड़े रंगकर्मी और साहसी युवक युवतियों को प्रेरणा देने वाले इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और भविष्य में इसे और भी सफलतायें मिलें, देश को कायस्थ समाज से ढेरों प्रतिभायें मिलें, जो राष्ट्र के विकास और उत्थान में अपना सहयोग दें, ऐसी शुभकामनायें दीं। जलेस के प्रकाशनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई! लोगों ने सराहा। सहभोज के बाद श्री मिश्र ढेरों स्‍मृतियाँ सहेज कर कोटा लौटे। कोटा में जलेस सदस्‍यों ने उनका स्‍वागत कर बधाइयाँ दीं।
रिपोर्ट जलेस, कोटा। 9-12-२०१० संकलन अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

19.1.11

क्यों हुई बदनाम शीला की जवानी

उस दिन कहीं से आ रहा था तो रास्ते में देखा कि कुछ मनचले लड़के एक लड़की का पीछा करते हुए शीला की जवानी नामक गाना गाने में मस्त थे. मेरी सूरत देखते ही वो सभी वहाँ से लापता हो गए. यह दृश्य देखकर मन किया कि काश फरहा खान व कैटरीना कैफ मेरे सामने होतीं और उनको दंडवत प्रणाम करता तथा उन्हें बधाई देता ऐसे महान गाने को जनता को सौपने के लिए. अपने अर्धनग्न शरीर की नुमाइश कर व अपनी मदमस्त अदाएं दिखा कर कैटरीना कैफ ने इस गाने को अश्लीलता में सम्पूर्णता प्रदान कर दी और उपहार में दे दिया छिछोरों को लड़की छेड़ने का एक दमदार शस्त्र. आजकल हर गली-मोहल्ले में ये छिछोरे हर सुकन्या को शीला बनाने के लिए इस शस्त्र का प्रयोग करते देखे जा सकते हैं. बधाई हो फरहा खान! बधाई हो कैटरीना कैफ उर्फ शीला!

18.1.11

बिग बॉस-4 का असली विजेता कौन?


आँख लगी ही थी की सपने में बिग बॉस-4 की विजेता श्वेता तिवारी आ धमकीं. उनके एक हाथ में बिग बॉस-4 की चमचमाती ट्रॉफी थी तथा दूसरे हाथ में एक करोड़ रुपयों से भरा सूटकेस. इससे पहले की हमारी नजरो की छुरियां उनके सूटकेस को चीर डालतीं श्वेता जी ने स्थिति भांप कर सूटकेस को अपनी साड़ी के पल्लू में छुपा लिया और हमारा ध्यान बंटाने के लिए हमारे हाल-चाल पूछने लगीं. हमने अपने हाल बताना छोड़ उनसे ही पूछ लिया, " श्वेता जी एक बात तो बताएं कि खली जैसे बली के होते हुए आपने बिग बॉस-4 का खिताब भला कैसे जीत लिया?" इस पर श्वेता तिवारी मुस्कान बिखेरती हुईं बोलीं कि बिग बॉस-4 का खिताब उन्हें उनके शांत स्वभाव, हार न मानने का ज़ज्बा व पारिवारिक संस्कारों के परिणाम स्वरुप मिला है. उनकी बातों को सुन हम मुस्कुराते हुए सोचने लगे की श्वेता जी आपको बिग बॉस-4 का खिताब आपके इन गुणों ने नहीं बल्कि काफी समय पहले आने वाले धारावाहिक "कसौटी ज़िन्दगी की" की प्रेरणा शर्मा को देखकर आंसू बहाने वाली महिला प्रशंसकों द्वारा भेजे गए एस.एम्.एस. रुपी वोटों ने दिलवाया है. इससे पहले हम श्वेता तिवारी से कोई अन्य प्रश्न पूछते, वह वहां से रफू चक्कर हो गयीं. शायद उन्होंने हमारे मनोभावों को पढ़ लिया था.

17.1.11

शोक समाचार

दि नेटप्रेस डोट कॉम परिवार के एक सक्रिय सदस्य महावीर मित्तल के पिताश्री मामनराम जी का ह्रदयगति रुक जाने के कारण देहांत हो गया है। जोकि हम सबके लिए दुखद घटना है। उनकी आयु मात्र ५६ वर्ष थी।
आईये, मोबाइल नम्बर 09896365390 पर शोक संतप्त महावीर जी को सांत्वना दें, और श्री मामनराम जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। धन्यवाद !