7:10 pm
Sumit Pratap Singh
उस दिन कहीं से आ रहा था तो रास्ते में देखा कि कुछ मनचले लड़के एक लड़की का पीछा करते हुए ‘शीला की जवानी’ नामक गाना गाने में मस्त थे. मेरी सूरत देखते ही वो सभी वहाँ से लापता हो गए. यह दृश्य देखकर मन किया कि काश फरहा खान व कैटरीना कैफ मेरे सामने होतीं और उनको दंडवत प्रणाम करता तथा उन्हें बधाई देता ऐसे महान गाने को जनता को सौपने के लिए. अपने अर्धनग्न शरीर की नुमाइश कर व अपनी मदमस्त अदाएं दिखा कर कैटरीना कैफ ने इस गाने को अश्लीलता में सम्पूर्णता प्रदान कर दी और उपहार में दे दिया छिछोरों को लड़की छेड़ने का एक दमदार शस्त्र. आजकल हर गली-मोहल्ले में ये छिछोरे हर सुकन्या को शीला बनाने के लिए इस शस्त्र का प्रयोग करते देखे जा सकते हैं. बधाई हो फरहा खान! बधाई हो कैटरीना कैफ उर्फ शीला!
12:57 pm
Sumit Pratap Singh
आँख लगी ही थी की सपने में बिग बॉस-4 की विजेता श्वेता तिवारी आ धमकीं. उनके एक हाथ में बिग बॉस-4 की चमचमाती ट्रॉफी थी तथा दूसरे हाथ में एक करोड़ रुपयों से भरा सूटकेस. इससे पहले की हमारी नजरो की छुरियां उनके सूटकेस को चीर डालतीं श्वेता जी ने स्थिति भांप कर सूटकेस को अपनी साड़ी के पल्लू में छुपा लिया और हमारा ध्यान बंटाने के लिए हमारे हाल-चाल पूछने लगीं. हमने अपने हाल बताना छोड़ उनसे ही पूछ लिया, " श्वेता जी एक बात तो बताएं कि खली जैसे बली के होते हुए आपने बिग बॉस-4 का खिताब भला कैसे जीत लिया?" इस पर श्वेता तिवारी मुस्कान बिखेरती हुईं बोलीं कि बिग बॉस-4 का खिताब उन्हें उनके शांत स्वभाव, हार न मानने का ज़ज्बा व पारिवारिक संस्कारों के परिणाम स्वरुप मिला है. उनकी बातों को सुन हम मुस्कुराते हुए सोचने लगे की श्वेता जी आपको बिग बॉस-4 का खिताब आपके इन गुणों ने नहीं बल्कि काफी समय पहले आने वाले धारावाहिक "कसौटी ज़िन्दगी की" की प्रेरणा शर्मा को देखकर आंसू बहाने वाली महिला प्रशंसकों द्वारा भेजे गए एस.एम्.एस. रुपी वोटों ने दिलवाया है. इससे पहले हम श्वेता तिवारी से कोई अन्य प्रश्न पूछते, वह वहां से रफू चक्कर हो गयीं. शायद उन्होंने हमारे मनोभावों को पढ़ लिया था.
10:25 pm
Akbar Khan Rana
दि नेटप्रेस डोट कॉम परिवार के एक सक्रिय सदस्य महावीर मित्तल के पिताश्री मामनराम जी का ह्रदयगति रुक जाने के कारण देहांत हो गया है। जोकि हम सबके लिए दुखद घटना है। उनकी आयु मात्र ५६ वर्ष थी।
आईये, मोबाइल नम्बर 09896365390 पर शोक संतप्त महावीर जी को सांत्वना दें, और श्री मामनराम जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। धन्यवाद !
4:52 pm
Randhir Singh Suman
लोकसंघर्ष पर पुनर्प्रकाशित परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण-२०१० की चर्चा स्वाभिमान टाईम्स ( 9 जनवरी 2011 को स्वाभिमान टाईम्स के नियमित स्तंभ ‘अन्तर्जाल’ ) में ..... 2 जनवरी 2011 को जयपुर से प्रकाशित डेली न्यूज़ में परिकल्पना-अमरेन्द्र प्रकरण सहित पिछले वर्ष की हिन्दी ब्लॉगिंग का जायजा लेता सुश्री प्रतिभा कुशवाहा का आलेख.......
2:05 pm
kishore ghildiyal
लीजिये मित्रो हम फिर से उपस्थित हैं अपने इस चिठ्ठे पर, काफी समय बाद हमारा आना हुआ पर क्या करे काम ही कुछ ऐसा हैं | कल हमारे एक मित्र रमेश जी ने हमसे इस सर्दी के विषय में कुछ लिखने को कहाँ तो सोचा चलो इस सर्दी से बचने के उपाए ही लिखे जाए |
प्राय: जब भी मंगल ग्रह अस्त होता हैं तो धरती पर गर्मी का प्रभाव कम हो जाता हैं चूँकि इस बार यह ११ मई तक अस्त ही रहेगा जिस कारण गर्मी में कमी यानी सर्दी ज्यादा पड़ेगी या कहे पड़ रही हैं | गुरु ग्रह व शुक्र भी (लगभग ४ माह) अपनी अपनी राशी में ही रहे जिससे वर्षा खूब हुई और इसी वर्षा ने सर्दी को और बढाने का काम किया |
इस जाड़े से कैसे बचे -इस भयंकर सर्दी से बचने के लिए राशि अनुसार हम कुछ उपाए यहाँ पर बता रहे हैं व आशा करते हैं की हमारे पाठक इससे लाभान्वित होंगे |
मेष राशी - गाय के घी में गेहू,गुड व बादाम के बने हलवे का सेवन करे |
वृष राशी - दूध में लहसुन व मिश्री डालकर रोजाना सवेरे पीये |
मिथुन राशी - मूंगकी दाल का हलवा खाए |
कर्क राशी - केसर मिला दूध पिए |
सिंह राशी - मेष राशी वाला उपाए ही करे |
कन्या राशी- मूंग की दाल की बनी चाट पकोड़े खाए |
तुला राशी- लहसुन की बनी खीर का सेवन करे |
वृश्चिक राशी- सरसों के तेल की मालिश करे तथा गुड का सेवन करे |
धनु राशी- मेथी साग का सेवन करे |
मकर राशी- उड़द की दाल का बना पकवान खाए |
कुम्भ राशी- उड़द की दाल का सेवन ज्यादा करे |
मीन राशी- मेथी साग का प्रयोग खाने में करे |
2:02 pm
Sumit Pratap Singh
मित्रो! आज के दैनिक जागरण समाचार पत्र के सम्पादकीय पृष्ठ के जागरण जंक्शन.कॉम नामक कॉलम में हम भी बोले तो हमारे विचार भी छप गये हैं। समय मिले तो अवश्य पढ़ना... धन्यवाद...