8:19 am
आपका अख्तर खान अकेला
अब तो अपनी चवन्नी भी चलना बंद हो गयी यार दोस्तों पहले कोटा में ही किया पुरे देश में अपनी चवन्नी चलती थी क्या अपुन की हाँ अपुन की चवन्नी चलती थी ,चवन्नी मतलब कानूनी रिकोर्ड में चलती थी लेकिन कभी दुकानों पर नहीं चली , चवन्नी यानी शिला की जवानी और मुन्नी बदनाम हो गयी की तरह बहुत बहुत खास बात थी और चवन्नी को बहुत इम्पोर्टेंट माना जाता था इसीलियें कहा जाता था के अपनी तो चवन्नी चल रही हे ।लेकिन दोस्तों सरकार को अपनी चवन्नी चलना रास नहीं आया और इस बेदर्द सरकार ने सरकार के कानून याने इंडियन कोइनेज एक्ट से चवन्नी नाम का शब्द ही हटा दिया ३० जून २०११...
10:47 pm
Sumit Pratap Singh
आया नया साल रेहोगा कुछ कमाल रेजाते हुए साल तून डोरे हम पे डाल रे।होगा एक नया घोटालानिकलेगा जन का दिवालानेता-वेता, लाला-वालाकरेंगे कुछ गड़बड़ झालाबोलता है कवि कितनाज़बान को संभाल रे।पेट्रोल, डीज़ल देंगे दगाप्याज ज़ुल्म ढाएगामुंबई जलाने कोफिर कसाब आएगानया साल खेलेगानई -नई चाल रे।हत्यारी बसों के नीचेलोग कई आयेंगेसडको के झगड़ों मेंकितने मारे जायेंगेप्रेम की न यहाँगल पायेगी दाल रे।विधवाएं शहीदों कीसंसद में रोयेंगीअफज़ल की पीढ़ियाँचैन से सोयेंगीदेशभक्त होने कारहेगा मलाल रे।कुछ न कुछ तो हो अच्छाकुछ न कुछ तो हो भलारहे जिससे सबकातन और मन खिलानए साल करना तूकुछ...
9:24 pm
आपका अख्तर खान अकेला
मेरा पढने में नहीं लागे दिल मेरा पढने मेंनहीं लागेअब दिल ,मेरे लियेंअबपढाई हुई मुश्किल ,क्यूंकिपहले तोमुन्नीबदनाम हुई थीऔर अबखुद ही देख लोशीलाजवान हो गयी हे ।इसलियें छोड़ोंकिताबेंउठोमेरे साथऔर कहोएक साथमेरा पढने मेंनहीं लागे दिल ।अख्तर खान अकेला कोटा राजस्...
8:15 am
आपका अख्तर खान अकेला
बडबोली सरकार ट्रेक से बेरंग लोटी जी हाँ दोस्तों राजस्थान सरकार जो गुर्जर आरक्षण के मामले में ट्रेक पर जमे गुर्जर नेताओं को ललकार रहे थे के ट्रेक पर गुर्जर चाहे दते रहे सरकार ट्रेक पर नहीं जाएगी वार्ता ट्रेक पर नहीं टेबल पर होगी सरकार ने यह भी ललकार दी की नियुक्तिया किसी भी कीमत पर नहीं रुकेंगे सरकार की इस गीदड़ भभकी से गुर्जर डरे तो नहीं बलके एक जुट हो गये जब सरकार ने पासा पलटते देखा तो मुख्यमंत्री जी तो उद्घाटन भाषण में केकड़ी,भीलवाडा,जोधपुर,उदयपुर घूमते रहे लेकिन तीन मंत्रियों की एक कमेटी और फिर तीन अधिकारीयों की एक कमेटी बना दी नियुक्तियों...
8:13 am
आपका अख्तर खान अकेला
सी बी आई जज को बंधक बनाया सी बी आई ने एक आपराधिक प्रकरण में लो कोलेज को मान्यता देने के नामा पर एक बार कोंसिल ऑफ़ इण्डिया के सदस्य राजेन्द्र सिंह राणा को गिरफ्तार किया और कल उन्हें जब दिल्ली की पटियाला सी बी आई कोर्ट में पेश किया तो मामले की गम्भीरता को देखते हुए जज साहब ने रानावत साहब की जमानत की अर्जी खारिज कर दी बस फिर किया था वहन अदालत में वकीलों ने हंगामा खड़ा कर दिया ।सुनते हें के सभी वकीलों ने सी बी आई की उपस्थिति में पटियाला सी बी आई जज साहब को अघोषित बंधक बना डाला और सी बी आई के लोगों के साथ धक्का मुक्की भी की , मामला चाहे जो भी...
8:11 am
आपका अख्तर खान अकेला
कोंग्रेस के १२५ साल पुरे होने पर कार्यवाही देश की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी कोग्रेस यानि इंडियन नेशनल कोंग्रेस यानी गाँधी और नेहरु परिवार की लिमिटेड कम्पनी कोंग्रेस के १२५ साल पुरे हो गये हें और २८ तारीख यानी कल इस मामले को लेकर कोंग्रेस जिले से लेकर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित करेंगी ।भारत में गुलामी से आज़ादी के मामले में ऐ ओ ह्युम ने कोंग्रेस का गठन किया था यानि कोंग्रेस का गठन किसी भारतीय ने नहीं विदेशी ने किया था और कोंग्रेस पर प्रारम्भ से ही इसाइयत का साया रहा हे कोंग्रेस बढती गयी गाँधी और नेहरु इस पार्टी से जुड़ते गये और फिर यह कोंग्रेस...
7:28 pm
आपका अख्तर खान अकेला
सी बी आई केंद्र सरकार के हाथ का खिलौना देश में सभी भ्रष्ट और अपराधियों को सबक सिखाने वाली एक मात्र संस्था सी बी आई केंद्र सरकार के हाथों का खिलौना बन गयी हे क्या भाजपा क्या कोंग्रेस और क्या जनता दल सभी पर कहीं न कहीं सी बी आई के दुरूपयोग के आरोप लगे हें और इसीलियें सी बी आई संस्था के निदेशक पद पर वफादार आदमियों की पदोन्नति की कोशिश की जाती हे वोह तो भला हो के कुछ मामलों में हाईकोर्ट की दखल अंदाजी से सी बी आई की कार्यप्रणाली मजबूत रही हे लेकिन एडरसन, बोफोर्स से लेकर छोटे बढे सभी मामलों में सरकार के हाथ में ही सी बी आई की चाबी रही हे ।हाल ही...