आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

19.12.10

लम्हा भर की मुस्कुराहट

लम्हा भर की
मुस्कुराहट
और जिंदगी
भर का रोना ,
गरीबी ही
मेरी
अब तो हे
ओड़ना और बिछोना ,
आंसुओं में
भिगोके
जिंदगी को
क्यूँ यूँ
डुबोता हे
उठ चल
आगे चल
देख ले
जिंदगी में
तेरे कोशिश करे
तो बस
सामने हे
सोना ही सोना ।
हिला हाथ
उठ ज़मीं से
उठा ले
ज़मीं पर
पढ़ा यह सोना
वरना
पढ़ा पढ़ा
कोसता रह
अपनी किस्मत को
के जिंदगी में
तेरे हे
रोना ही रोना
होसलों को
बना पंख
एक उड़ान तो भर
फिर देख ले
जो चाहेगा
वही होगा
ओढना तेरा
वही होगा बिछोना तेरा ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जिसे ठुकराया वोह भगवान बना हे

इंसान
जिन्होंने
पत्थरों को
ठोकरों में
रखा था
आज वही
पत्थर
मन्दिर में
भवान
बना बेठा हे
कल
जिस पत्थर को
रखा था
ठोकरों में तुने
देख ले आज
उसी के
आगे
तू रोज़
सर झुकाता हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस की बानगी देखिये

आज सुबह सवेरे ट्रेन में मेने अखबार खरीदा तो अख़बार की एक हेडिंग थी के आज राष्ट्रिय बाल अधिकार दिवस हे में अख़बार आगे पढ़ता के पता चला कोटा स्टेशन आ गया मेने अख़बार फोल्ड किया और ट्रेन से अपने कोटा स्टेशन पर उतर गया । में देखता हूँ स्टेशन पर एक लावारिस सा दिखने वाला लडका जो लोगों के कुरते पकड़ कर भीख मांग रहा था , में आगे बढा तो एक ६ साल का बच्चा चाय गर्म चाय गर्म चिल्ला रहा था आगे देखा तो एक पोस्टर सरकार की उपलब्धियों का छपा था जिसमे मुख्यमंत्री की फोटू के साथ घोषणा थी के राजस्थान के हर बच्चे को सरकारी खर्च पर शिक्षा से जोड़ा जाएगा इसके लियें सरकार राज्य में शिक्षा रोज़गार गारंटी पर करोड़ों रूपये खर्च कर रही हे मेरी पोस्टर से नजर हटी के देखता हूँ के एक बच्चा खेल दिखने को आतुर हे तो दूसरा बच्चा ब्रुश और पोलिश लिए पोलिश पोलिश चिल्ला रहा हे आगे चलता हूँ तो एक बच्चा सर्दी से ठिठुरता हुआ कम्बल की तलाश में भटक रहा हे । स्टेशन के बाहर ही एक पटाखे बनाने की खतरनाक फेक्ट्री हे तो इस फेक्ट्री में कई छोटे बच्चे बारूद के ढेर पर बेठ कर काम कर रहे हें कुछ हें के लाख के चुड़े बनाने के काम में जुटे हें , में ओटो में बता और मेने अख़बार खोला तो अख़बार के पुरे पेज पर राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर सरकार की उपलब्धिया छपी थी जो विज्ञापन लाखों रूपये का था में सोचता रहा के इस दिन करोड़ों रूपये के विज्ञापन छापने की जगह अगर यह खर्च बच्चों पर होता तो शायद बच्चे कुछ अच्छी स्थिति में होते में घर पहुंचा नहाया धोया और टी वि चला कर जब बता तो फिर वही इलेक्ट्रोनिक मिडिया पर बच्चों के कल्याण के लियें सरकार की कार्यवाही का विज्ञापन था में थका हारा सोचता रहा के हमारे देश में ऐसे ही अगर दिवस बनते रहे तो जिनके लियें यह दिवस बनाये जाते हें वोह तो बेचारे ऐसे ही लावारिस पिसते रहेंगे और नेता अख़बार वाले टी वी वाले इस थर के दिवसों पर मजे करते रहेंगे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

फुल मुस्कुरा रहा हे .....

यह फुल
जो तेरे
नाज़ुक
खुबसूरत से हाथों में
मुस्कुरा रहा हे
अपनी
इस खुशनुमा
किस्मत पर
इतरा रहा हे
इसे मेने
थोड़ी देर पहले
नीचे
जमीन पर
उदास
पढ़ा हुआ
आंसू बहाते भी
देखा हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

18.12.10

राहुल के आतंकवाद बयान पर हंगामा

विक्लिंक्स वेबसाईट पर अमेरिका के राजदूत से हुई बात में राहुल गाँधी द्वारा भारत के आतंकवाद में मुस्लिम आतंकवाद के साथ हिन्दू आतंकवाद का ज़िक्र करने का खुलासा करने पर कथित हिंदूवादी लोग इस पर राजनीती करने लगे हें और मीडिया मेनेजमेट कर राहुल के बढ़ते कदमों को रोकने के प्रयासों में जुट गये हें ।
भारत में अमेरिका के राजदूत की यात्रा के दोरान राहुल गाँधी ने चर्चा के दोरान बयान देने का आरोप हे के राहुल ने कहा था के भारत देश को आन मुस्लिम आतंकवाद से ज्यादा हिन्दू आतंकवाद से खतरा हे जो मुस्लिमों को भडका कर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करना चाहते हे इस बयान के खुलासे के बाद भाजपा,संघ सहित सभी हिन्दू वादी संगठनों ने हंगामा खड़ा कर दिया हे और हिन्दू आतंकवाद के मामले में दिए गये बयान को बुरा माँ रहे हें राहुल गांधी को बेचारे को किया पता के देश के अधिकतम लोग ऐसे हें के सच कहोगे तो बुरा मान जायेंगे , राहुल ने अब अपने बयान को फिर स्पष्ट किया हे और कहा हे के उन्होंने कहा था के सभी प्रकार के आतंकवाद और साम्प्रदायिकता से देश को खतरा हे बात सही भी हे के आतंकवाद का जवाब आतंकवाद से देने के लियें अगर भडकाऊ कार्यवाही होगी तो फिर देश में मारकाट और जिस की लाठी उसी की भेंस का कानून बन जाएगा ।
फिलहाल देश के राहुल विरोधी लोगों को एक जुट होकर राहुल के बढ़ते कदम रोकने के लियें लामबंद होने का मोका मिल गया हे कोंग्रेस इस मामले में बचाव की मुद्रा में हे और अगल बगल स्पष्टीकरण के बयान दे रही हे वेसे माले गाँव, हेदराबाद और अजमेर के विस्फोटों के साथ अगर म्हाआत्मा गांधी की हत्या को जोड़ कर देखनें तो कोन कितना आतंकवादी हे पता चल जायेगा ,सब जानते हें के देश में आतंकवाद से सभी को खतरा हे और अमन पसंद लोग इससे चिंतित भी हें लेकिन इसके लियें देश और देश के हम लोग पूरी तरह से ज़िम्मेदार हें हमारी चुप्पी इसके लियें प्रमुख रूप से ज़िम्मेदार हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गांधी की हत्या का सच छापना महंगा पढ़ा

भारत के राष्ट्रपति महात्मा गाँधी की हत्या में शामिल रहे अलवर महाराजा तेजसिंह और प्रधानमन्त्री को महात्मा गाँधी की हत्या के मामले में सहयोगी होने के कारण उन्हें नजरबंद रखा गया था इस सच को पिछले दिनों कोंग्रेस के दो वर्ष पुरे होने पर अलवर प्रशासन ने एक पुस्तिका में प्रकाशन किया था जिसे अलवर के ऐ डी एम ने सम्पादित किया था वर्तमान में अलवर के सांसद जितेन्द्र सिंह राहुल गाँधी के निकटतम होने से राजस्थान सरकार पर हावी हे और अलवर के आरोपित महाराजा के पोते भी हे , बस इसी लियें इस सच को जिसे कोंग्रेस के मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने पत्रकारों के सामने स्वीकार था और एतिहसिकी तथ्य कहा था उसे तुरंत पलट दिया गया यह सच दूर तक नहीं पहुंचे इसलियें प्रकाशित किताब को प्रतिबंधित कर दिया गया और इस पुस्तक को प्रकाशित करने वाले ऐ डी एम को अलवर से हटा कर सज़ा के तोर पर ऐ पी ओ कर दिया गया अब हुई ना मजेदार बात किसी शायर ने कहा हे के : यह झुन्ठों और मक्कारों की महफिल हे , सच बोले तो तुम भी निकाले जाओगे अगर जितेन्द्र सिंह राहुल के नजदीक नहीं हते तो आज उनके दादा का सच जनता के सामने होता और गाँधी के हत्यारे के सहयोगी नहीं होते तो भाजपा अब तक ना जाने क्या क्या बखेड़ा कर देती । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

देश के गृह मत्री की पुकार प्लीज़ हेडली से मिला दो

दोस्तों विश्व की परमाणु शक्ति कहे जाने वाले मेरे भारत देश की शक्ति विश्व स्तर पर मेरे देश के नेता ओर खासकर गृहमंत्री किस तरह से विदेशी ताकतों के आगे अपने अधिकार के लियें गिडगिडा कर कम कर रहे हें इसका खुलासा विक्लिंक्स वेबसाईट ने किया हे ।
विक्लिंक्स वेबसाईट ने कहा हे के देश में मुंबई हमले के लियें ज़िम्मेदार और देश में हुई कई आतंकवादी घटनाओं का सूत्रधार हेडली जब अमेरिका में पकड़ा गया तो सभी तथ्य होने के बाद भी देश के गृह मंत्री उसे देश में सजा देने के लियें लाने में ना कामयाब रहे और आखिर में गृहमंत्री ने सभी मान मर्यादाएं त्याग कर राजनितिक स्टंट के चलते अमेरिका के आगे घुटने टेक कर गिडगिडाना शुरू कर दिया के हमें हेडली दे दो प्लीज़ हेडली नहीं दो तो बात करा दो प्लीज़ गृह मंत्री ने तो यहाँ तक कहा के बस हमे तो बात करा दो चाहे हेडली कुछ कहे या नहीं कहे , दोस्तों एक हमारे भारत के गृह मंत्री ने गिडगिडा कर देश के आतंकवादी को माँगा हे और नहीं देने पर कोई कार्यवाही नहीं की उलटे अमेरिका के राष्ट्रपति को देश में बुला कर ससम्मान जाने दिया एक अमेरिका था जिसने अफगानिस्तान से पहले ओबामा माँगा और नहीं देने पर अमेरिका ने अफगानिस्तान और इराक को ठस नहस कर दिया ताकतवर देश इसे कहते हें अब आप खुद ही सोचें हमारी परमाणु शक्ति होने के बाद भी अगर हमें हमारे वाजिब हक के लियें अमेरिका के आगे गिडगिडाना पढ़े , कुत्ते की तरह दुम हिलाना पढ़े तो फिर हमारी देश की जनता और सेना का मनोबल केसे बढ़ सकेगा क्या देश के मान सम्मान को अमेरिका के आगे गिरवी रखें वाले नेताओं को पद पर रहें का हक हे आब तो आप ही बताये प्लीज़ के देश को क्या करना चाहिए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान