आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

27.8.10

ग़ज़ल हौसला अपना बनाये रखनाआस का दीया जलाए रखना. ज़िन्दगी हर क़दम पे झटके खिलाएगीक़दम फिर भी बढ़ाए रखना. इच्छाओं ने लूटा है बार-बारउम्मींदों का आशियाँ बसाये रखना. हो गई है जिस्म अब बाज़ार की हो सके तो थोड़ा ज़मीर बचाए रखना. सफ़र हो सकता है तवील जीस्त काआशाओं के क़दम चलाये रखना. घुड़दौड़ तमन्नाओं में रिश्ते छूट गएमिलें कहीं तो " प्रताप " ख़ुलूस बनाये रखना. प्रबल प्रताप सिंह...

18.8.10

अमीरों की बल्लेबल्ले, गरीबों की थल्लेथल्ले

गरीबों का राशन डकार रहे है अमीरसफीदों, (हरियाणा) : सफीदों में अमीरों की बल्लेबल्ले है तथा गरीब थल्लेथल्ले है, क्योंकि सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई बी.पी.एल. राशन योजना से क्षेत्र के सैंकड़ों गरीब महरूम हैं। गरीबों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही बी.पी.एल. कार्ड योजना का लाभ असली हकदारों को नहीं मिल पा रहा है। गरीब अपने हक को प्राप्त करने के लिए दरदर ठोकर...

ग़ज़ल हम उनको नादांसमझाने की भूल कर गए. वो हमारी जीस्ते-तरक्की१ में तन के शूल बन गए. ये बात वो एक रात मयखाने में कबूल कर गए.तब हमें ये इल्म हुआ किसे हम अपना रसूल२ कर गए.मेरा इरफ़ान३ कहीं सो गया थाऔ' वो हमारी किस्मत धूल कर गए.सब कुछ दे दिया था उनको अपनी रश्कों से हमारा मक्तूल४ कर गए. १- जीवन की प्रगति २- नबी ३- विवेक ४- कत्ल प्रबल प्रताप सिंह ...

14.8.10

लो फिर आ गया १५ अगस्त  लो फिर आ गया १५ अगस्स्तस्वाधीनता उत्सव का एक और दिवसपीएम ली आयेंगे लाल किले की प्राचीर परआज़ादी का झंडा फहराएंगे. कुर्सियों पर बैठे देशी-विदेशी नागरिक ताली बजायेंगे.कुछ लोग घरों में लेटेलोकतंत्र पर गाल बजायेंगे. पीएम जी झंडा फहराने के बादअतिसुरक्षित घेरे में जन-गण कोक्या किया है, क्या करेंगेवादों का भाषण सुनायेंगे.मेरे...

11.8.10

शेम ! शेम !! शेम !!!

कुछ शर्म करो बेगैरत गिलानी दुश्मन के स्वतन्त्रता दिवस को "एकता दिवस" और अपने गौरान्वित कर देने वाले "15 अगस्त" को "काला दिवस" के रूप में मना रहे हो। शेम ! शेम !! शेम !!!किसी शायर को यूँ भी कहना चाहिए था कि:-न संभलोगे तो मिट जाओगे अहले कश्मीर,तुम्हारी दास्ताँ तक न होगी, दास्तानों में...

8.8.10

महिला खेत पाठशाला का आठवां सत्र।

इस जिले के गावं निडाना में चल रही खेत पाठशाला में आज महिलाएं, डिम्पल के खेत में कपास के कीड़ों की व्यापक पैमाने पर हुई मौत देख कर हैरान रह गई। डिम्पल की सास से पुछताछ करने पर मालूम हुआ कि तीन दिन पहले कपास के इस खेत में विनोद ने जिंक, यूरिया व डी.ए.पी. आदि रासायनिक उर्वरकों का मिश्रित घोल बना कर स्प्रे किया था। यह घोल 5.5 प्रतिशत गाढ़ा था। इसका मतलब 100 लिटर पानी में...

5.8.10

मानव अधिकार सुरक्षा संघ (मास) ने मनाया पौधारोपण महोत्सव

सफीदों (हरियाणा) : पेड़ों की कमी के चलते स्थिति बेहद विस्फोटक हो चुकी है। हालात इस कदर बेकाबू हो चुके हैं हमें सांस लेना भी दूभर हो चुका है। यह बात तहसीलदार ज्ञानप्रकाश बिश्र्रोई ने रामपुरा गांव स्थित बी.एस. मैमोरियल स्कूल में सामाजिक संस्था मानव अधिकार सुरक्षा संघ (मास) द्वारा मनाए गए पौधारोपण महोत्सव में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर केवल भारत ही नहीं...