आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

19.4.10

कानून के रक्षक ही भक्षक बन गए हैं

उत्तर प्रदेश में कानून के रक्षक पुलिस विभाग के लोग आये दिन थानों में बने यातना गृहों में लोगों को इतनी यातनाएं देते हैं कि मौत हो जाती है। कल सीतापुर व एटा जनपद में पुलिस हिरासत में दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। थानों का प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक होता है और कोतवाली का इंचार्ज निरीक्षक होता है। इन थानों की व्यवस्था देखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और अंत में पुलिस महानिदेशक होता है। इन थानों को उप जिला मजिस्टेट जिला मजिस्टेट कमिश्नर, डिप्टी सचिव गृह, संयुक्त...

ब्रेक दा रुल

ब्रेक दा रुल का मतलब है की अगर कोई एक्शन लम्बे समय तक रिज़ल्ट न दिखाए तो इसको विराम दिया जाये और हो सके तो उसका उल्टा किया जाये। कुछ समय पहले एक साधू हमारे घर आता था। वह नंगा रहता था और जुटे भी नहीं डालता था। उसे हम नंगा साधू कहते थे। उसकी खास बात ये थी की वो कुछ भी नहीं मांगता था,बस आकर दरवाजे पर बैठ जाता था। लोग उसे अपने आप घी डाल देते थे। वह बस माखन ही लेता था। उसका समाज में बहुत सम्मान था। इस्सी तरह कई साल चलता रहा। लेकिन अचानक एक दिन उस साधू ने आपना रुल तोड़ दिया। इस बार वह साधू शराब पि कर आ गया। और हमसे भी शराब मांगने लगा। वह आब रोज शराब...

भारत विकास परिषद सफीदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

सफीदों (हरियाणा) : भारत विकास परिषद सफीदों का दायित्व एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह में मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान इंदौरा व विशिष्ट अतिथि पीडीएम कालेज के निदेशक एडवोकेट प्रीतपाल सिंह रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप की राष्ट्रीय संस्कार प्रमुख प्रो. अविनाश शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित एवं वंदे मातरम गीत से की गई। कार्यक्रम अध्यक्षा प्रो....

18.4.10

जहां बाजू सिमटते हैं, वहीं सय्याद होता है।

डा0 इकबाल ने कभी अपनी एक कविता की पंक्ति में कहा था कि यूनान, मिस्र, रोम सभी मिट गये लेकिन हिन्दुस्तान का नामो निशान अब भी बाकी है। आज की बात अगर कही जाय तो सच यह है कि हम में उभरने की संभावनायें देखकर अनेक देश हम को मिटाने के लिये तरह-तरह की चालें चल रहे हैं। पड़ोस के और दूर के देश भी कभी खुलकर और कभी छुपकर हम पर वार करते हैं। पड़ोस की दास्तान मालूम ही है, पाकिस्तान से कई युद्ध भी हुए, कई बार सुलह हुई, ताशकन्द और शिमला में बाते हुई, आगरा में कोशिश हुई, लाहौर बस यात्रा की गई लेकिन बात वहीं की वहीं रही। तिब्बत तथा दलाई लामा को लेकर चीन से...

17.4.10

किसी मज़लूम के खून की बू आती है

हर तरफ दहशत है सन्नाटा हैजबाँ के नाम पर कौम को बाँटा हैअपनी अना कि खातिर इसने मुद्दत सेमासूमो को कमजोरो को कटा हैतुम्हे तो राज हमारे सरो से मिलता हैहमारे वोट हमारे जरों से मिलता हैकिसान कह के हकारत से देखने वालेतुम्हे अनाज तो हमारे घरों से मिलता हैहमारा देश करप्शन की लौ में जलता हैधर्म हर रोज नया एक-एक निकलता है,पुलिस गरीब को जेलों में डाल देती है,मुजरिमे वक्त तो हाकिम के साथ चलता हैतुम्हारे अज्म में नफरत की बू आती हैनज्मों नसक से दूर वहशत की बू आती है,हाकिमे वक्त तेरी तलवार की फ़ल्यों सेकिसी मज़लूम के खून की बू आती है-तारिक कासमीउन्नाव...

ब्लॉग उत्सव 2010

सम्मानीय चिट्ठाकार बन्धुओं,सादर प्रणाम, श्री अशोक चक्रधर का व्यंग्य:कटाई छंटाई बुरशाई कुतराई की चतुराई http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_17.html अविनाश वाचस्पति का व्यंग्य: जब चूहे बोलेंगे खूब राज खोलेंगे http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_5781.htmlगिरीश पंकज के व्यंग्य:हम तो मूरख जनम के http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_9722.htmlश्री समीर लाल जी बता रहे हैं "उड़न तश्तरी" की लोकप्रियता का राज........ http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_4903.htmlपहाड़ों की रानी के संग चंद लम्हें : रंजना भाटिया...

16.4.10

बर्बरता की हद

आज जिला एवं सत्र न्यायधीश के परिसर में राम मिलन नामक युवक ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी मधु की नाक दांत से काट कर अलग कर दी। बुद्धजीवी तबके के लोगों ने राम मिलन को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। पुलिस पहुंची तो उसने वाद में गंभीरता लाने के लिए एक चाक़ू की फर्जी बरामदगी कर दी। पति-पत्नी का वाद न्यायलय में विचाराधीन है। पुरुषवादी मानसिकता के तहत राम मिलन ने दसवीं सदी के अपराध को कर डाला वहीँ बुद्धजीवी कहे जाने वाले तबके ने उसी सोच के तहत राम मिलन को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और पुलिस जैसा प्रत्येक मामले में वह करने की आदि है, मनगढ़ंत तथ्यों...