आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

19.4.10

कानून के रक्षक ही भक्षक बन गए हैं

उत्तर प्रदेश में कानून के रक्षक पुलिस विभाग के लोग आये दिन थानों में बने यातना गृहों में लोगों को इतनी यातनाएं देते हैं कि मौत हो जाती है। कल सीतापुर एटा जनपद में पुलिस हिरासत में दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। थानों का प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक होता है और कोतवाली का इंचार्ज निरीक्षक होता है। इन थानों की व्यवस्था देखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और अंत में पुलिस महानिदेशक होता है। इन थानों को उप जिला मजिस्टेट जिला मजिस्टेट कमिश्नर, डिप्टी सचिव गृह, संयुक्त सचिव गृह प्रमुख सचिव गृह होता है। सरकार स्तर पर गृहमंत्री मुख्यमंत्री होते हैं। इतनी लम्बी चौड़ी कतार निरीक्षण करती रहती है जिसका खर्चा अरबों रुपये होता है और इसके बाद भी पुलिस हिरासत में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पुलिस की स्तिथि संगठित अपराधी गिरोहों जैसी हो गयी है। आम आदमी थाने जाने में कतराता है वहीँ अपराधियों की सैरगाह थाना होता है। थानों के परंपरागत अपराध से स्थायी मद से आये होती है जिसका बंटवारा ऊपर से नीचे तक होता है। लोकतान्त्रिक समाज बनाये रखने के लिए आज सख्त जरूरत है कि कानून के रक्षकों द्वारा किये जा रहे अपराधों पर नियंत्रण किया जाए।

ब्रेक दा रुल

ब्रेक दा रुल का मतलब है की अगर कोई एक्शन लम्बे समय तक रिज़ल्ट दिखाए तो इसको विराम दिया जाये और हो सके तो उसका उल्टा किया जाये। कुछ समय पहले एक साधू हमारे घर आता था। वह नंगा रहता था और जुटे भी नहीं डालता था। उसे हम नंगा साधू कहते थे। उसकी खास बात ये थी की वो कुछ भी नहीं मांगता था,बस आकर दरवाजे पर बैठ जाता था। लोग उसे अपने आप घी डाल देते थे। वह बस माखन ही लेता था। उसका समाज में बहुत सम्मान था। इस्सी तरह कई साल चलता रहा। लेकिन अचानक एक दिन उस साधू ने आपना रुल तोड़ दिया। इस बार वह साधू शराब पि कर गया। और हमसे भी शराब मांगने लगा। वह आब रोज शराब पिने लगा और आब वह घी की जगह शराब मांगने लगा। जब भी वह आता वह शराब के लिए गिलास आगे कर देता।
शायद उसने कुछ समय तक आपने द्वारा बनाये गए रुल का अन्नुसरन किया और जब रिज़ल्ट नहीं आया तो उसने इसे तोड़ दिया। शायद जो वो दिख रहा था वास्तव में वो वेसा नहीं था। रुल तोड़ कर वह अपने सही सवरूप में गया.

भारत विकास परिषद सफीदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

सफीदों (हरियाणा) : भारत विकास परिषद सफीदों का दायित्व एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह में मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान इंदौरा व विशिष्ट अतिथि पीडीएम कालेज के निदेशक एडवोकेट प्रीतपाल सिंह रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप की राष्ट्रीय संस्कार प्रमुख प्रो. अविनाश शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित एवं वंदे मातरम गीत से की गई। कार्यक्रम अध्यक्षा प्रो. अविनाश शर्मा ने भाविप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी सैनी, सचिव विजेंद्र चहल, कोषध्यक्ष डा. नरेश शर्मा व उनकी टीम के सदस्यों दलबीर मलिक, राजकुमार चहल, अमरपाल राणा, विशाल धमीजा व दलजीत वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। दायित्व ग्रहण से पूर्व निवर्तमान सचिव नरेश बवेजा ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष अरूण गौतम ने नवनियुत अध्यक्ष अश्र्वनी सैनी को अपना कार्यभार सौंप दिया। मुख्यातिथि एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा ने नवनियुत कार्यकारिणी को अपने बधाई संदेश में कहा कि भाविप आज पूरे भारत में फैली वो प्रमुख सामाजिक संस्था है जो व्यतित्व निर्माण व सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। चाहे पर्यावरण एवं जल संरक्षण का मामला हो या फिर जरूरतमंद लोगों को नेत्र व कृत्रिम अंग देने का मामला हो भाविप हर कार्य में दो कदम आगे रहती है। राष्ट्रवाद एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित पर राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता तथा भारत जानों प्रतियोगिता के माध्यम से युवा पीढ़ी में संस्कार की अलख जगाना बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी से उमीद जताई की वे अपने कार्यकाल के दौरान सफीदों में समाज सेवा में नई बुलंदियों को छुएंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पीडीएम कालेज के निदेशक एडवोकेट प्रीतपाल सिंह व कार्यक्रम अध्यक्षा प्रो. अविनाश शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए लोगों को भारतीय संस्कृति को संजोने की प्रेरणा दी। नवनियुत अध्यक्ष अश्र्वनी सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि वे सभी सदस्यों के शुक्रगुजार है, जिन्होंने मुझे सर्वसमति से अध्यक्ष चुना। वे सभी साथियों की उमीदों पर खरा उतरेंगे तथा अपने कार्यकाल के दौरान अधिक से अधिक सामाजिक कार्य करेंगे। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

18.4.10

जहां बाजू सिमटते हैं, वहीं सय्याद होता है।

डा0 इकबाल ने कभी अपनी एक कविता की पंक्ति में कहा था कि यूनान, मिस्र, रोम सभी मिट गये लेकिन हिन्दुस्तान का नामो निशान अब भी बाकी है। आज की बात अगर कही जाय तो सच यह है कि हम में उभरने की संभावनायें देखकर अनेक देश हम को मिटाने के लिये तरह-तरह की चालें चल रहे हैं।
पड़ोस के और दूर के देश भी कभी खुलकर और कभी छुपकर हम पर वार करते हैं। पड़ोस की दास्तान मालूम ही है, पाकिस्तान से कई युद्ध भी हुए, कई बार सुलह हुई, ताशकन्द और शिमला में बाते हुई, आगरा में कोशिश हुई, लाहौर बस यात्रा की गई लेकिन बात वहीं की वहीं रही। तिब्बत तथा दलाई लामा को लेकर चीन से खटापटी जो 1962 से शुरू हुई अब भी किसी किसी रूप में जारी है। श्रीलंका से भी तमिलों शान्ति सेना को लेकर दिलों में सफाई नहीं सकी। बंगला देश से कभी बनती है कभी घुसपैठ और पानी को लेकर बात बिगड़ जाती है। नेपाल हमारा मित्र था लेकिन प्रचण्ड को लेकर तनाव गले की हड्डी बना।
बहुत समय तक रूस हमारा सच्चा मित्र बना रहा, फिर रूस खण्डों में बटा, भारत की नीतियां भी गड़बड़ायी। जाहिर शाह के जमाने तक अफगानिस्तान विश्वसनीय था, अब जो हाल है देख ही रहे हैं, आतंकियों और तालिबानों ने भारत के पैर उखाड़ दिये। अमेरिका खुद ही वहां दलदल में फंसा है, हमारी क्या मदद करेगा।
अब दूर के कुछ देशों की बात करते हैं, नेहरू के जमाने में अरबों से अच्छी निभ रही थी फिर इस्राईल से पैंगे बढ़ी, सम्बंधों में वह बात नहीं रह गई। ईरान हमारा पुराना और पक्का मित्र था, परन्तु इस रास्ते पर हम कभी एक कद़म चुपके से आगे रखते हैं तो अमेरिकी दबाव में दो कदम पीछे पिछड़ने पर मजबूर हो जाते है।
पश्चिमी शाक्तियों ने हमको ही नहीं पूरी दुनिया को उंगलियों पर नचाया है, पहले इंगलैण्ड आगे था, अब नेतृत्व अमेरिका के हाथ में है। यह सब बातें जो मैं कह रहा हूँ शंकाए या अशंकायें नहीं है न ही नकारात्मक सोच है और न ‘स्काई इज़ फालिंग’ जैसी कोई बात है। इन बातों के स्पष्ट प्रमाण है। पुरानी बातों के लिये इतिहास की किताबें देखिये। नई और सामाजिक बातों के लिये आजकल के अखबार ही काफी है। विदेशी हस्तक्षेप अन्याय और सीनाजोरी के बस कुछ छोटे छोटे उदाहरणों पर ध्यान दीजिये-
यह बात आश्चर्य जनक भी है और दुखद भी कि विदेशी अपने यहाँ भी हम पर जुल्म करते हैं और हमारे देश में आकर भी हमारे सीने पर मूंग दलते हैं-एक तरफ़ ऑस्ट्रेलिया में सौ से अधिक भारतीयों पर जानलेवा हमले हुए, दूसरी तरफ हमारी शराफ़त देखियें कि राजा जी पार्क में ढाई सौ से अधिक विदेशियों ने दुगड्डा स्रोत में काफी दिन पूर्व घुसपैठ कर के पूरा एक गांव ही बसा लिया था, मीडिया की पहल पर पार्क निदेशक रसाईली ने बड़ी मुश्किल से क्षेत्र को समझा बुझाकर खाली कराया।
हस्तक्षेप की तीसरी घटना पुरूलिया में हथियार गिराने की है। 1995 का यह मामला अब तक हल हो सका, डेनमार्क के नागरिक नील्स हाल्क्स नें पाचं रूसियों और एक ब्रिटिश नागरिक के साथ मिलकर यह घटना अंजाम दी थी। प्रत्यर्पण का वादा तब ही किया गया जब उल्टे भारत ही से कुछ शर्तें मनवाई गई, पहली यह कि उसे सज़ाये मौत नहीं दी जायेगी, दूसरी यह कि बुलाये जाने पर उसे फिर डेनमार्क भेज दिया जायेगा।
अब सब से ताज़ी घटना हेडली से सम्बंधित है-सभी को मालूम है कि पाकिस्तान प्रायोजित मुम्बई की दर्दनाक आतंकी हमले की योजना बनाने में उसका बड़ा रोल था और हमले से पूर्व यह अमरीकी नागरिक भारत के कई शहरों में आया गया तथा रहा था। यद्यपि अमेरिका आतंकवाद को मिटाने में भारत को सहायता देने के बराबर जबानी दावे करता है परन्तु हेडली के प्रत्यर्पण की बात जाने दीजिये केवल पूछताछ करने तक की इजाजत नहीं दे रहा है। भारत की जांच टीम तो एक बार अमेरिका गई भी परन्तु बैरंग लौटा दी गई। जो बात विदेश सचिव या विदेश मंत्री स्तर पर तय हो जाना चाहिये थी, वह इतनी महत्वपूर्ण हो गई कि उसके हल करने की याचना मनमोहन सिंह को ओबामा से उस समय करना पड़ी जब वह परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिये अमेरिका गये।
सारांश यह है कि सरकारें हमेशा जनता को यही आभास देती है कि गलती दूसरों की है, जनता भी बिना सोचे सरकारी ढोल पर थिरकने लगती है, यदि कोई अपने देश की आलोचना करे तो उसकी देश भक्ति खतरे में पड़ती है। उक्त सभी मामलों में हमारी गलतियां कम नहीं है, हमारी नीतियों में बहुत छेद है। बहरहाल यह समझना चाहिये कि-
जहां बाजू सिमटते हैं, वहीं सय्याद होता है।
-डा0 एस0एम0 हैदर

17.4.10

किसी मज़लूम के खून की बू आती है

हर तरफ दहशत है सन्नाटा है
जबाँ के नाम पर कौम को बाँटा है
अपनी अना कि खातिर इसने मुद्दत से
मासूमो को कमजोरो को कटा है

तुम्हे तो राज हमारे सरो से मिलता है
हमारे वोट हमारे जरों से मिलता है
किसान कह के हकारत से देखने वाले
तुम्हे अनाज तो हमारे घरों से मिलता है

हमारा देश करप्शन की लौ में जलता है
धर्म हर रोज नया एक-एक निकलता है,
पुलिस गरीब को जेलों में डाल देती है,
मुजरिमे वक्त तो हाकिम के साथ चलता है

तुम्हारे अज्म में नफरत की बू आती है
नज्मों नसक से दूर वहशत की बू आती है,
हाकिमे वक्त तेरी तलवार की फ़ल्यों से
किसी मज़लूम के खून की बू आती है

-तारिक कासमी
उन्नाव जिला कारागार से

ब्लॉग उत्सव 2010



सम्मानीय चिट्ठाकार बन्धुओं,

सादर प्रणाम,



श्री अशोक चक्रधर का व्यंग्य:कटाई छंटाई बुरशाई कुतराई की चतुराई http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_17.html



अविनाश वाचस्पति का व्यंग्य: जब चूहे बोलेंगे खूब राज खोलेंगे http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_5781.html


गिरीश पंकज के व्यंग्य:हम तो मूरख जनम के http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_9722.html


श्री समीर लाल जी बता रहे हैं "उड़न तश्तरी" की लोकप्रियता का राज........ http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_4903.html


पहाड़ों की रानी के संग चंद लम्हें : रंजना भाटिया http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_3800.html


मीनाक्षी अरोड़ा का आलेख : आँखों को बेनूर कर रहा पानी http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_2597.html


बच्चों का कोना में आज जाकिर अली रजनीश की कविता http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_796.html


सुनिए रश्मि प्रभा जी की रचनाएँ उनकी आवाज़ में http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_7219.html


सुनिए अदा जी की आवाज़ में उनकी कविता :पुरुषोत्तम http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_5220.html


उत्सव गीत : संजीव 'सलिल' http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_4968.html


हमें गर्व है हिंदी के इस प्रहरी पर http://shabd.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_17.html


ब्लोगोत्सव-२०१०: आज के कार्यक्रम का समापन http://www.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_17.html


ब्लोगोत्सव-२०१० : आईये अब रस परिवर्तन किया जाए(6) http://www.parikalpnaa.com/2010/04/6.html


ब्लोगोत्सव-२०१०: हमारे सामाजिक सरोकार और बच्चों का कोना (5) http://www.parikalpnaa.com/2010/04/5.html


ब्लोगोत्सव-२०१० : उमस भरे माहौल से निकलकर आइए चलते हैं पहाड़ों की तरफ(4) http://www.parikalpnaa.com/2010/04/4.html


ब्लोगोत्सव-२०१०: जानिये उड़न तश्तरी के पोपुलर होने का राज (3) http://www.parikalpnaa.com/2010/04/3.html


ब्लोगोत्सव-२०१० दूसरा दिन मध्यांतर के बाद (2) http://www.parikalpnaa.com/2010/04/2_16.html


ब्लोगोत्सव-२०१० यानी सामूहिक सद्भाव का सार्वजनिक प्रदर्शन http://www.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_16.html



utsav.parikalpnaa.com

अंतरजाल पर परिकल्पना के श्री रविन्द्र प्रभात द्वारा आयोजित ब्लॉग उत्सव 2010 लिंक आप लोगों की सेवा में प्रेषित हैं।

-सुमन
loksangharsha.blogspot.com

16.4.10

बर्बरता की हद

आज जिला एवं सत्र न्यायधीश के परिसर में राम मिलन नामक युवक ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी मधु की नाक दांत से काट कर अलग कर दी बुद्धजीवी तबके के लोगों ने राम मिलन को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया पुलिस पहुंची तो उसने वाद में गंभीरता लाने के लिए एक चाक़ू की फर्जी बरामदगी कर दी पति-पत्नी का वाद न्यायलय में विचाराधीन है पुरुषवादी मानसिकता के तहत राम मिलन ने दसवीं सदी के अपराध को कर डाला वहीँ बुद्धजीवी कहे जाने वाले तबके ने उसी सोच के तहत राम मिलन को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और पुलिस जैसा प्रत्येक मामले में वह करने की आदि है, मनगढ़ंत तथ्यों के आधार पर एक नए वाद की तैयारी शुरू कर दी है
सभ्य एवं लोकतांत्रिक समाज में तीनो पक्षों की हरकतें तो नैतिक हैं और ही विधिक हैं इस तरह से आये दिन कुछ कुछ होता रहता है जो बर्बरता की हद को पार कर रहा है इन सब कृत्यों की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है