6:29 pm
Randhir Singh Suman
महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। आम आदमी की आय में कोई वृद्धि नहीं हो रही है। सरकार द्वारा सार्वजानिक वितरण प्रणाली उत्तर प्रदेश में ध्वस्त हो गयी है आपूर्ति विभाग के जिला पूर्ती अधिकारी से लेकर विपणन विभाग के अधिकारीयों तक केंद्र सरकार द्वारा सस्ते दामो पर उपलब्ध कराये खाद्यान को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से वितरित होता है किन्तु कई सालों से आपूर्ति विभाग के...
8:25 pm
Randhir Singh Suman
उत्तर प्रदेश पुलिस के आरमोरर श्री राजेश कुमार सिंह को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया उनके पास से सौ कारतूस 9 एमएम, ए.के 47 के 49 कारतूस व एस.अल.आर व खाली कारतूसों के 498 खोखे भी बरामद किये गए। पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ काफी दिनों से कार्य कर रहा है अपराधियों को शस्त्रों व कारतूसों की सप्लाई पुलिस विभाग से ही होती है प्रतिबंधित बोर के आर्म्स के कारतूस बाजार में नहीं मिल सकते हैं उनकी सप्लाई पूरे देश में नियोजित तरीके से अपराधियों को होती है।
अपराधियों, पुलिस व राजनेताओं का गठजोड़ संगठित अपराधों को बढ़ावा देता है। चाहे दिल्ली हो चाहे मुंबई...
5:45 pm
Randhir Singh Suman
केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनिवासी भारतीय अमेरिकन संत सिंह चटवाल को पद्मभूषण से सम्मानित किया है श्री संत सिंह चटवाल ने नब्बे लाख डालर का घोटाला स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में किया था। जिसकी जांच सी.बी.आई ने की थी । जांच उपरांत सी.बी.आई ने संत सिंह चटवाल के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है।
सरकार के इस कदम से यह साबित होता है कि भ्रष्टाचार व आर्थिक अपराधियों को...
9:39 pm
Akbar Khan Rana
ना तेरा खुदा कोई और है I
ना मेरा खुदा कोई और है II
*
ये जो रास्ते हैं जुदा-जुदा I
ये मामला कोई और है II
*
जिसे ढूंढता है तू यहाँ-वहाँ I
दिल में तेरे वो मौजूद है II
*
जिसे मिल गया एक बार वो I
उसका सारा संसार है II
*
ना तेरा खुदा कोई और है I
ना मेरा खुदा कोई और है II
***...
6:04 pm
Randhir Singh Suman
फल, सब्जी, शक्कर हुआ सपना, यही कमर तोड़ महंगाई में,
ईद का चाँद हुई दालें, सौ रुपया रोज कमाई में।
बच्चे रोटी दाल को तरसें, मटरफ़ली देखि ललचायें॥ बोलो देश.....
तीस साल तक लड़े मुकदमा, हत्यारे सब बरी होई गए।
टूटी थी अंधे की लाठी, गहनों, खेत मकान बिक गए।
शोक मनाये मात-पिता कि, न्यायपालिका के गुण गायें। बोलो देश..........
फर्जी मुठभेड़ों में जिनके, प्रिय जन स्वर्ग...
2:38 pm
Manmohit Grover
फतेहाबाद। हरियाणा के गृह राज्य मन्त्री गोपाल काण्डा ने 61वें गणतन्त्र दिवस पर स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर देशवासियों के नाम अपने सम्बोधन में श्री काण्डा ने कहा कि देश के असंख्य शुरवीरों ने अपना बलिदान दे कर हमें आजादी दिलवाई। हमें समानता,सामाजिक न्याय,विचारों की अभिव्यक्ति जैसे अवसर उपलब्ध हुए।...
7:05 pm
Manmohit Grover
पूज्य गुरू जी की पावन उपस्थिति व लाखों की साध संगत की उपस्थिति में विवाह बंधन में बंधी 5 'शुभदेवियां'सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन संत परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का पावन जन्मदिवस डेरा सच्चा सौदा में धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर देश विदेश से करीब एक करोड़ की संख्या में साध संगत ने शिरकत की तथा पूजनीय संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों...