फतेहाबाद। हरियाणा के गृह राज्य मन्त्री गोपाल काण्डा ने 61वें गणतन्त्र दिवस पर स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर देशवासियों के नाम अपने सम्बोधन में श्री काण्डा ने कहा कि देश के असंख्य शुरवीरों ने अपना बलिदान दे कर हमें आजादी दिलवाई। हमें समानता,सामाजिक न्याय,विचारों की अभिव्यक्ति जैसे अवसर उपलब्ध हुए। आज ही के दिन हमने एक समता पर आधारित समाजवादी गणराज्य की परिकल्पना के साथ सविंधान को अपनाया। दुनियां में भारतीय लोकतन्त्र और सविंधान श्रेष्ठ है। बलिदान की अमर गाथा लिखने वाले क्रंातिकारियों के उच्च आर्दश हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत है । युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री काण्डा ने कहा कि हरियाणाा सरकार की परिकल्पना प्रदेश को विकास की दृष्टि से देश में अग्रणी राज्य बनाना है। सरकार किसान, मजदूर,कर्मचारी,व्यापारी,कमजोर वर्ग, महिलाओं, स्वतन्त्रता सेनानियों व युवाओं के कल्याण के प्रति समर्पित है। सरकार का मामना है कि विकास का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2009 को किसान मजदूर वर्ष के रूप में मनाया। किसानों के कल्याण सम्बधी अनेक योजनाओं को लागू किया। किसान की जमीन नीलाम होने जैसे काले कानून खत्म किए। गन्ने का भाव 185 रुपए प्रति क्विंटल दिया। आगामी वर्ष के लिए गन्ने का भाव 210 रुपए प्रति क्ंिवटल पहले ही घोषित कर दिया है। फसली ऋणों पर ब्याज दर 11 से घटा कर 4 प्रतिशत कर दी है। राज्य ब्याज राहत योजना लागू की है। गृह राज्य मन्त्री ने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना 300 रुपए से बढा कर 700रुपए कर दिया है। इस मासिक भत्ते में 50 रुपए प्रति वर्ष बढोतरी भी होगी। विधवा पैंशन को बढा कर 750 रुपए कर दिया है। विज्ञान को छोड़कर अन्य विषयों के बारहवीं पास युवकों को 500 रुपये मासिक, विज्ञान विषय सहित बारहवीं पास को 750 रुपये मासिक, स्नातक को 750 रुपये मासिक तथा विज्ञान स्नातक को 1000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। बारहवीं पास लड़कियों को 900 रुपये मासिक तथा स्नातक का बेरोजगारी भत्ता 1500 रुपये मासिक किया गया है। इसी प्रकार, बेसहारा बच्चों को वित्तीय सहायता के तौर पर 200 रुपये मासिक दिया जा रहा है। हमारी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं, हैल्परों, स्वतन्त्रता सेनानियों तथा पंचायती राज संस्थाओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि बिजली का घरेलू कनैक्शन महिला के नाम होने पर पर बिल में दस पैसे प्रति यूनिट की और महिलाओं के नाम संपति के हस्तांतरण किये जाने पर स्टाम्प शुल्क में 25 से 30 प्रतिशत तक छूट दी गई है। शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत पद आरक्षित किये गये हैं। समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत नई पहल करते हुए पोषाहार दरों में बढ़ोतरी की गई है और पूरक पोषाहार महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिससे 75 हजार ग्रामीण महिलाओं को रोज़गार मिलने की संभावना है।सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की स्मृति में बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए 'इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना' शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रदेशभर में यह योजना 26 जनवरी, 2010 यानि आज से ही शुरू हो रही है। इस पर लगभग 21 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। श्री काण्डा ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर भी मुख्यमंत्री ने दो नयी योजनाएं शुरू की है। ये योजनाएं भी आज से ही प्रदेशभर में शुरू की जा रही है। इनमें 'नेहरू बाल दृष्टिï योजनाÓ और 'हरियाणा स्वास्थ्य वाहन सेवा योजना' के तहत 102 नंबर पर एम्बुलेंस सेवायें प्रदान की जाएगी। अब तक एम्बुलेंस सेवायें शहरी क्षेत्रों में ही उपलब्ध थी, परन्तु अब यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिये भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस वाहन सेवा के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में 319 एम्बुलेंस वाहन संचालित किये गये हैं और जल्द ही ऐसे 100 और एम्बुलेंस वाहन इस बेड़े में शामिल किये जायेंगे। यह एम्बुलेंस सेवा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के रोगियों, अधिसूचित मलिन बस्ति वासियों, सड़क दुर्घटनाओं के पीडि़तों, गर्भवती महिलाओं, स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवारों तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिये मुफ्त उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले के कुम्हारिया-काजलहेड़ी-गोरखपुर गांवों में परमाणु बिजली घर बनाने के लिए राष्ट्रीय परमाणु विद्युत निगम द्वारा सैद्धांतिक रूप में मंजूरी मिल गयी है। वहां पर 700-700 मेगावाट की चार इकाईयां लगाई जाएंगी। इस प्रकार से परमाणु संयंत्रों के निर्माण पर करीब 12,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इससे प्रदेश के किसानों, उद्योगपतियों, कारोबारी समुदाय और घरबारी लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी और अगले कुछ वर्षों में हरियाणा को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का सरकार का वायदा पूरा होगा। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री ने सड़कों और आधारभूत ढांचे के विकास की इस महत्वाकांक्षी योजना 'राजीव गांधी पुल सड़क एवं आधारभूत ढांचा विकास कार्यक्रमÓ के दूसरे चरण की शुरुआत 2 नवंबर, 2009 को की है। इस परियोजना के अन्तर्गत सड़कों के सुधारीकरण तथा नई सड़कें बनाने के लिए मार्च 2013 तक 5,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी। श्री काण्डा ने सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी और एकजुट हो कर विकास करने का सकंल्प दोहराया। उन्होंने प्रशंसनीय कार्य करने वाले नागरिकों, अधिकारियो,कर्मचारियों, ग्राम पंचायतों व स्वंय सेवीं संस्थाओं के प्रतिनिधिओं का सम्मानित भी किया। गणतन्त्र दिवस समारोह पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भव्य पीटी शो, डम्बल शौ, लेजियम शौ, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान डैफोडिल पब्लिक स्कूल के हरियाणवीं डांस को मिला । परेड में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने प्रथम, गर्लगाईड ने द्वितीय व डीएवी बैंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। झांकियों में प्रथम स्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र दान बारे, दूसरे स्थान पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने बारे तथा तीसरा स्थान उद्यान विभाग की औषधिय पौधो सम्बधी झांकी को मिला। गृह राज्य मन्त्री ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों को अपनी ओर से डेढ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस के उपरान्त उन्होंने स्थानीय सामान्य अस्पताल में बनाए गए आई कलैक्शन सैन्टर का उद्घाटन किया। उन्होंने मरीजों को फल भी वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन, पुलिस कप्तान जगवन्त लाम्बा, जिला सत्र एवं न्यायधीश आर एस विर्क, उपमण्डलाधीश डा. जय कृष्ण आभीर, नगराधीश सतीश जैन, उप-पुलिस अधीक्षक नृपजीत सिंह, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, गुलबहार एडवोकेट, आन्नद वीर गिल्लाखेड़ा, शरद बतरा, मुखत्यार सिंह सदर, सुशील बिश्रोई, कृष्णा पूनियां, सहित स्वतन्त्रता सेनानियों व कारगिल शहीदो के आश्रित, गणमान्य व्यक्ति व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।