18 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) यूथ वेल्फेयर फैडरेशन की महिला विंग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, नशों, वेश्यावृत्ति जैसी सामाजिक बुराईयों के खात्मे व किन्नर उत्थान के लिए चलाई गई मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला के गांव-गांव में निकाली जा रही जागरूकता रैलियों की श्रृंखला में आज रोड़ी क्षेत्र के मत्तड़, लहंगेवाला और रंगा गांव में विशाल रैलियां निकाली गई। रैलियों में शामिल सैकड़ों महिलाओं ने गांव की गली-गली में जाकर लोगों को बुराईयां त्यागने का संदेश दिया। सोमवार प्रात: यूथ वेल्फेयर फैडरेशन की महिला विंग द्वारा मत्तड़ गांव में निकाली गई जागरूकता रैली को गांव के सरपंच हरदेव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच शेर सिंह व अन्य पंचायत सदस्य उपस्थित थे। इसके पश्चात विंग द्वारा गांव लहंगेवाला में निकाली गई जागरूकता रैली को सरपंच गुरजंट सिंह ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर हरीचंद बप्पां, ओमप्रकाश, जगसीर रोहन, जगतपाल, गुरचरण सिंह, सेवा सिंह, करतार सिंह, यूथ वेल्फेयर फैडरेशन की महिला विंग की जिला प्रधान स्वीटी, शमन, रविन्द्र, निंदर, कमलेश, ऊषा, आशा व अन्य महिलाएं उपस्थित थी। रैलियों को हरी झंडी दिखाते समय उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं द्वारा चलाए गए इस जागरूकता अभियान कीसराहना की तथा उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर फैडरेशन की जिला प्रधान स्वीटी ने कहा कि नशों के कारण सर्वाधिक घर बर्बाद हो रहे हैं तथा सभी बुराईयों की जड़ नशे हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशों की दलदल में धंसती चली जा रही है, इसे बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।