आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

5.1.10

बेनी प्रसाद का कांग्रेस में भविष्य

जकल उत्तर प्रदेश में फिर बेनी प्रसाद वर्मा राजनीति की सुर्ख़ियों में हैं। कांग्रेस पार्टी से गोंडा के सांसद बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने गृह जनपद बाराबंकी की राजनीति में अपना हस्तक्षेप न सिर्फ जारी रखा है बल्कि कांग्रेसी सांसद पुनिया से उनकी ठन गयी है। कारण स्थानीय निकाय के लिए विधान परिषद् सीट के चुनाव में उनका खुले आम बसपा प्रत्याशी को समर्थन का एलान करना और अपने इस निर्णय में कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह के नाम को घसीटने पर प्रदेश के कांग्रेसी इतने आग बबूला हो चुके हैं कि उनके निष्कासन की सिफारिश पी.सी.सी सदस्यों की तरफ से कांग्रेस आलाकमान को कर दी गयी है।

समाजवादी तहरीक से पोषित हो कर राजनीति में अपना कदम रखने वाले बेनी वर्मा के राजनीतिक जीवन का आगाज चरण सिंह के लोकदल से हुआ जो अपनी चौधरी चरण सिंह स्टाइल की ऐंठ व बरर के साथ राजनीति में अपनी स्वार्थ की प्रवत्ति के लिए प्रसिद्ध थे। बेनी का फिर साथ हुआ उस मुलायम सिंह से जिन्होंने अपने कर्णधार विश्वनाथ प्रताप सिंह के साथ घात करके समाजवादी पार्टी का गठन वर्ष 1989 में किया। फिर कशीराम के साथ उनका गठबंधन 1992 मनें बाबरी मस्जिद विध्वंश के बाद हुआ परन्तु वह भी मात्र डेढ़ वर्षों में ढेर हो गया।
उसके बाद बेनी प्रसाद वर्मा व मुलायम सिंह के रिश्तों में खटास समाजवादी पार्टी में अमर सिंह की आमद के बाद शुरू हुई जो अंत में 2007 के चुनाव से पूर्व बेनी के पार्टी से बागी होने के बाद पूर्णतया कड़वाहट में बदल गयी। बेनी ने अलग अपने दल का गठन समाजवादी क्रांति दल (एस.के.डी) कर के इंडियन जस्टिस पार्टी के साथ समझौता किया और पूरे प्रदेश में चुनाव लड़े परन्तु उन्हें जबरदस्त विफलता हाथ लगी यहाँ तक कि उनके गृह जनपद बाराबंकी में भी उनका सफाया हो गया उनका पुत्र एवं भूतपूर्व राज्य मंत्री राकेश कुमार वर्मा को भी अपने पिता की कर्म भूमि मसौली से शिकस्त खानी पड़ी।
राजनीति में सब कुछ लुटाने के बाद बेनी प्रसाद ने कांग्रेस की डगर पर आ कर विराम किया और कांग्रेस ने उन्हें सम्मान देते हुए गोंडा से न सिर्फ टिकट दिया बल्कि देवीपाटन की लगभग सात सीटों का टिकट उनकी सलाह ले कर दिया। बेनी वर्मा खुद भी जीते और फैजाबाद बहराइच श्रावस्ती, सुल्तानपुर और महाराजगंज पर कांग्रेस को जीत दिलाई बाराबंकी में 1984 के बाद 25 साल के लम्बे अरसे बाद कांग्रेस को सफलता पुनिया की जीत के तौर पर मिली। इसमें कोई शक नहीं कि यदि बेनी की कुर्मी बिरादरी का समर्थन पुनिया को न होता और एक बड़ा बेस वोट बैंक पुनिया के पास न होता तो फिर पुनिया की सफलता की राह आसान न होती।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सफलता का डंका भले ही बेनी वर्मा के लोग पीटते फिरें परन्तु कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस इसे राहुल का करिश्मा मानते हैं और सपा, बसपा व भाजपा से परेशान होकर ऊब चुकी जनता का पुन: कांग्रेस की ओर वापसी मान रहे हैं। उधर बेनी है कि आज भी अपने अड़ियल रवैये पर टिके हैं और उस पार्टी को आँख दिखा रहे हैं जिसके बारे में यह कहा जाता है कि वह राजनीति का महासागर है जिससे अलग होकर सभी दरिया निकले हैं चाहे वह भाजपा हो या समाजवादी, चाहे वह लोकदल हो या डी.ऍम.के , अन्ना डी ऍम.के चाहे वह तृणमूल कांग्रेस हो या राष्ट्रवादी कांग्रेस। यहाँ तक की भारतीय जनसंघ भी कांग्रेस के कोख से पैदा हुई पार्टी है. केवल कम्युनिस्ट पार्टियों को यह गौरव प्राप्त है कि उनका उदय कांग्रेस की कोख से नहीं हुआ।
जहाँ तक कांग्रेस में बेनी वर्मा के भविष्य का प्रश्न है तो वह बहुत उज्जवल नजर नहीं आता क्योंकि बेनी प्रसाद वर्मा की राजनीतिक पृष्टभूमि स्वार्थ की राजनीति और अवसरवादिता की बैसाखी पर टिकी हुई है विचारों के आधार पर कभी भी उनकी समानता कांग्रेसियों से नहीं हो सकती. कांग्रेस ने वर्ष 2007 में यदि बेनी वर्मा के कंधे पर हाथ रखा तो उसका लक्ष्य मुलायम व उनकी पार्टी सपा को कमजोर करना था सो उन्होंने सफलता के साथ वह कारनामा अंजाम दिया। अब चूँकि 2012 का आपरेशन उत्तर प्रदेश का लक्ष्य अभी कांग्रेस को प्राप्त करना है इसलिए बेनी वर्मा के बडबोलेपन को वह बर्दाश्त कर रही है परन्तु अधिक समय तक नहीं।
उधर बेनी वर्मा को भी एस.के.डी के प्रयोग के विफल हो जाने के पश्चात एक राजनीतिक छतरी की आवश्यकता थी सो वह उसके नीचे से आसानी से निकलने वाले नहीं जबतक उन्हें कोई नई छतरी न मिल जाए।
-मो॰ तारिक खान

इनैलो कर रही है लोगों को गुमराह:संपत सिंह

सिरसा नलवा के विधायक प्रो0 संपत सिंह ने कहा कि ऐलनाबाद हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल भारी मतों से जीत दर्ज करेगें और विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगां। श्री सिंह ने हल्के के गांव कुम्हारियां, खेड़ी, गुसाईआना, राजपुरा साहनी, जसानिया आदि गांव में भरत सिंह बैनीवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करनें के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहें थे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणो से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की पील की। श्री सिंह ने कहा कि विपक्षी भ्रामक प्रचार कर रहा है कि इस उपुचनाव में सरकार अपने आप गिर जाएगीं, यह उनकी गलत मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में अपनी हार देखकर इनेलों नेता निराश है और ऐसा प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहें है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार के पास 53 विधायक है और कांग्रेस सरकार चटान की तरह मजबूत है। इस उपचुनाव में हार-जीत का सीधा प्रभाव सरकार पर नही पड़ेगा, यदि उपचुनाव में यहा के लोग यह सीट कांग्रेस को देते है तो इस हल्के का अलग मान-सम्मान होगा और चौ0 भूपेन्द्र सिंह हुड यहा विकास की झड़ी लगा देगें। उन्होनें कहा कि लोकदल यहा दोबारा वोट मांग रही है इससे पहले हल्के के लोगों ने चौ0 औमप्रकाश चौटाला को 16 हजार मतों से जीतवाया था और उचानां हल्के से वे मात्र 600 मतों से जीतें थे। ऐलनाबाद हल्के से इस्तीफा देकर लोकदल ने लोगों के साथ धोखा किया है और यहॉ से जीतनें के बाद हल्के का धन्यवादी दौरा तक नही किया और जब दौरा किया तो लोगों को उलाहना दिया कि मुझे कम वोट दिए, जबकि उलाहना तो उचाना हल्के वालों को देना चाहिए जिन्होंने उनको मात्र 600 वोटो से जीताया। उन्होंने कहा कि महम कांड के बाद जहॉ दड़बा हल्के के लोगों ने चौ0 औम प्रकाश चौटाला को राजनीतिक शरण दी उस हल्के को उन्होंने दोबारा मुड़कर भी नही देखा। श्री सिंह ने ऐलनाबाद हल्के के लोगों से अपील की कि आज उनके पास मौका है कि वे औम प्रकाश चौटाला को सबक सिखाए उन्होंने कहा कि भरत सिंह बैनीवाल साधारण किसान के बेटे है और लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करते है। उन्होंने कहा कि हल्कावासी इस उपचुनाव में भरत सिंह को जीतवाकर विधानसभा में भेजने का कार्य करें तो ऐलनाबाद हल्के के लोगों की सरकार में हिस्सेदारी होगी और ऐलनाबाद हल्के का विकास होगा। इस अवसर पर उनके साथ छोटूराम, परमजीत माकलीया, कालू राम बैनीवाल, सिंह के निजि सहायक नेकी राम, सुरेन्द्र सिहाग, मनोज नेहरा, हरभजन डावर, सुरेन्द्र जिन्दल, एमआर तिवाड़ी, गुरूनाम सिंह, वेद सिंगला सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है:अभय चौटाला

ऐलनाबाद कांग्रेस पार्टी काला बाजारी को बढ़ावा दे रही है और कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई आसमान छू रही है। यह बात इनेलो नेता व ऐलनाबाद से पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही। इनेलो नेता ने कहा कि आज चीनी 45 रूपए, आटा 22 रूपए और दाल 100 रूपए किलो हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी जरूरी वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं और गरीब आदमी पूरा दिन मेहनत करने के बाद परिवार के साथ दो वक्त खाना खाने में भी असमर्थ हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर काबू पाने और लोगों को राहत पहुंचाने की बजाए काला बाजारी को बढ़ावा देकर अपने जेबें भरने में लगी हुई है। अभय सिंह चौटाला ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने व खाने पीने की चीजें सबसिडी के आधार पर उपलब्ध करवाए जाने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनते ही न सिर्फ महंगाई पर काबू पाया जाएगा बल्कि लोगों को जरूरी वस्तुएं सबसिडी के आधार पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इनेलो नेता ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से झूठे वायदे करके लोगों के वोट हथियाना चाहती है लेकिन ऐलनाबाद की जागरूक जनता कांग्रेस के इन झूठे वायदों में आने वाली नहीं और 20 जनवरी को इनेलो के पक्ष में मतदान करके कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त करवाएगी। इनेलो नेता ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलनाबाद के विकास कार्यों का जायजा लेना तो दूर एक बार भी ऐलनाबाद नहीं आए। अब ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की संभावित हार को देखते हुए मुख्यमंत्री पिछले एक महीने के दौरान तीसरी बार ऐलनाबाद आ रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र के साथ कांग्रेस ने बिजली-पानी विकास व नौकरियों के मामले में भारी भेदभाव किया है और अब कांग्रेस नेता जब लोगों से वोट मांगने जाएंगे तो उन्हें लोगों के इन सवालों का जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता हाथ से जाती देख कांग्रेसी 20 जनवरी तक लोगों से अनेक प्रकार के झूठे व लोकलुभावने वायदे करेंगे लेकिन 20 के बाद कहीं नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने ही नेताओं पर भरोसा नहीं है और सिर्फ वोट के खातिर कांग्रेस तरह-तरह की घोषणाएं कर रही है। अभय सिंह चौटाला ने आज हजकां के जिला महासचिव रामजी लाल सहारण के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना चुनाव आयोग की जिम्मेवारी है और इनेलो हिसार मंडल के आयुक्त, सिरसा के उपायुक्त व जिला अधीक्षक के कांग्रेस एजेंट के तौर पर काम करने और अपने पद का दुरूपयोग करने की शिकायत पार्टी पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त को कर चुकी है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फूल चंद मुलाना पर भी चुनाव प्रचार के लिए नम्बर प्लेट उतारकर सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किए जाने और सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किए जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज इनेलो का हर कार्यकर्ता पूरे जी जान से पार्टी के चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है और इस उपचुनाव में इनेलो को रिकार्ड तोड़ जीत हासिल होगी। इससे पहले अभय सिंह चौटाला ने गांव मिर्जापुर थेहड़, दयासिंह थेहड़, तलवाड़ा थेहड़, ठोबरिया व तलवाड़ा खुर्द में भी चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी के लिए वोट मांगे। तलवाड़ा में इनेलो नेता ने पिछले चुनाव में ऐलनाबाद से भाजपा प्रत्याशी रहे अमीर चंद मेहता से कांगे्रस को करारी हार देने के लिए पूर्ण सहयोग और समर्थन दिए जाने का आग्रह किया। भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से कांग्रेस के खिलाफ रही है और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार सुनिश्चित करना भाजपा की प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा व पूर्वमंत्री भागीराम भी मौजूद थे। गांव ठोबरियां में दुलाराम गुर्जर व तलवाड़ा खुर्द में देशराज सरदाना व उनके साथियों ने भी इनेलो प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की। इनेलो प्रत्याशी ने शहर के प्रमुख बाजारों में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे और लोगों से सहयोग और समर्थन दिए जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री भागीराम, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, जिला इनेलो अध्यक्ष पदम जैन, सतपाल सिंह सिंधू, जगदीश राज नम्बरदार, अमीर चंद चावला, भानाराम जोशी व हंसराज सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

फूल चन्द मुलाना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

सिरसा। ऐलनाबाद उपचुनाव के संदर्भ में सिरसा के सांसद अशोक तंवर के निवास स्थान पर गत् रात्रि एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चन्द मुलाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें चुनाव संचालन को लेकर विचार विर्मश किया गया और सभी प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां निर्धारित की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सांसद अशोक तंवर, विधायक सपंत सिंह, डा0 के0वी0 सिंह, जगदीश नेहरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, पूर्व विधायक दुड़ा राम, पूर्व सांसद सुशील इन्दौरा, पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, पूर्व विधायक लाल चन्द खोड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल सेतियां, औम प्रकाश केहरवाला, भूपेश मेहत्ता, मोहन खत्री, मलकीत सिंह खोसा, करनैल सिंह, अनिल खोड़, कमलेश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, हरीश सोनी, विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, नवीन केडिय़ा सहित सभी प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस सम्बन्ध में कांग्रेस भवन में बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप शर्मा ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव का संचालन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी करेगीं और मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऐलनाबाद उपचुनाव की जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के सभी मतदाताओं से सीधा सम्पर्क करेगें। कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमन्त्री हुड ऐलनाबाद क्षेत्र के प्रत्येक गांव व शहर के प्रत्येक वार्ड में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें और सांसद दीपेन्द्र हुड तीन दिन तक लगातार इस क्षेत्र में मतदाताओं से सम्पर्क साधेगें। कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव में सफलता हासिल करने के लिए सभी नेताओं ने एकजुट होकर जीतनेें की नीति बनाई है और इसी के तहत प्रदेश के सभी कांग्रेस सांसद, मन्त्रियों व विधायाकों सहित सभी प्रमुख नेताओं की जोन स्तर पर तैनाती की गई है और हर जोन में मन्त्री व विधायक सभी स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्य करेगें। शर्मा ने बताया कि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड व केन्द्रीय मन्त्री तथा हरियाणा के प्रभारी पृथ्वीराज चौहान कल 6 जनवरी को नाथूसरी चौपटा में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करके ऐलनाबाद उपचुनाव के चुनाव अभियान का श्रीगणेश करेगें। विधायक कुलदीप शर्मा ने बताया कि मुख्यमन्त्री हुड की कार्यशैल, शालीन व्यक्तित्व व उनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश में हुआ विकास चुनावी मुद होगा और इस क्षेत्र की जनता का सहयोग पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस इस उपचुनाव में शानदार जीत प्राप्त करेगीं।

4.1.10

फास्ट ट्रैक कोर्ट पर विचरण का एक दृश्य

फास्ट ट्रैक कोर्ट पर अपराधिक वादों का विचारण सम्पूर्ण विधि व्यवस्था के लिए चुनौती पूर्ण कार्य है प्रतिमाह माननीय न्यायधीश महोदय को 14 वादों का निर्णय करने के ठेके के साथ नियुक्त मिली है या यूँ समझो कि ऍफ़.टी.सी न्यायधीश को 14 वाद का निस्तारण प्रति माह करना आवश्यक है। जिसके कारण विचारण में पेशकार गवाह की गवाही लिख रहे होते हैं उसी समय अहलमद भी गवाही लिख रहे होते हैं , न्यायधीश महोदय भी गवाही लिख रहे होते हैं । जबकि नियम यह है एक समय में एक ही वाद का विचारण हो सकता है इसके विपरीत एक समय में एक ही न्यायलय में 6-6 मुकदमो का विचारण हो रहा होता है . स्टेनो गवाही के उपरांत होने वाले जजमेंट को टाइप कर रहे होते हैं न्यायलयों में होने वाले जजमेंट भी स्टेनो टाइप कर डालते हैं। बचाव पक्ष के अधिवक्ता के समक्ष सजा के पक्ष को सुनकर सजा लिखी जाती है। इस तरह पूरी प्रक्रिया विधि के अनुरूप न होकर व अपराधिक वादों को निर्णीत करने का काम जारी है जिससे गुण दोष के आधार पर वादों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। एक माह में 14 वादों का निस्तारण किसी भी कीमत पर नहीं हो सकता है प्रतिदिन एक वाद का निस्तारण आवश्यक है छुटियाँ आदि छोड़ कर 22-23 दिन से ज्यादा न्यायालयों की कारवाई नहीं होती है . इस प्रक्रिया के चलते माननीय उच्च न्यायलयों में अपीलों का ढेर लग गया है जेलें ठसा-ठस भरी हुई हैं बहुत सारी चीजें लिखी नहीं जा सकती हैं । न्यायलयों की अवमानना हो जाएगी यह भी लिखने का साहस नहीं हो रहा है क्षमा याचना के साथ एक छोटा सा दृश्य लिखा जा रहा है। अक्सर ब्लॉगर साथी अनुरोध करते हैं कि न्यायपालिका भ्रष्टाचारों के बारे में जनता के बीच में जानकारी आनी चाहिए । अगर वह सब लिख दिया जायेगा तो निश्चित रूप से मेरी जगह मेरे घर न होकर कारागार में होगी और मेरा परिवार भुखमरी की तरफ बढ़ने लगेगा । बड़ी हिम्मत के साथ और क्षमा मांगते हुए यह लिखा जा रहा है।

गुरू गोबिंद सिंह जी के 344वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

सिरसा आज गुरूगोबिन्द सिंह के 344वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर शहर में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा की अगुवाई गुरू के 5 प्यारे कर रहे थे तथा गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी साहिब को फूलों की मालाओं द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था। शोभा यात्रा का नगर के विभिन्न बाजारों में भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए युवा कांगे्रस के प्रदेश संगठन सचिव शंटी ग्रोवर ने बताया कि यह शोभा यात्रा गुरूद्वारा साहिब 10वीं पातशाही से आरम्भ होकर नगर के विभिन्न बाजारों में से होते हुए शाम के करीब 7 बजे गुरूद्वारा साहिब पातशाही में समाप्त होगी। इस अवसर पर शोभा यात्रा में पहुंचे हुए हजारों श्रद्धालुओं को गुरूद्वारा साहिब में अटूट लंगर छकाया गया। शंटी ग्रोवर ने सभी नगरवासियों को इस उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में बंटी ग्रोवर ने कहा कि आज के इस घोर कलियुग में हमें गुरू गोबिन्द सिंह जी द्वारा बताए गए मार्ग मानस की जात सबै एको पहचानबो पर चलते हुए हमें जात-पात व गरीब-अमीर को एक समान समझते हुए गरीबों व दीन-दुखियों की सेवा करनी चाहिए। इस प्रकार गुरू जी ने हमें सन्देश दिया है हमें समाज में रहते हुए गरीब व दीन-दुखियों पर जुल्म नहीं करना चाहिए तथा न ही जुल्म को सहना चाहिए क्योंकि जुल्म सहने वाला जुल्म करने वाले से भी बड़ा दोषी होता है। गुरू जी अपने कथन सुरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत को सच करते हुए अपना व अपने पूरे परिवार को बलिदान देश एवं हिन्दू धर्म की रक्षा करते हुए कर दिया। अंत में सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी हरियाणा के जिला प्रधान बंटी ग्रोवर ने शहरवासियों को लख-लख बधाई दी है।

करोड़ों के स्वामी हैं इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला

ऐलनाबाद। ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर अब तक कुल 25 प्रत्याशी अपना नामांकन भर चुके हैं। गत दिवस इंडियन नैशनल लोकदल की ओर से अभय सिंह चौटाला ने नामांकन भरते समय अपनी चल व अचल संपत्ति का ब्यौरा भी पेश किया, जिससे साफ पता चलता है कि वे न सिर्फ खरे करोड़पति हैं, बल्कि उनकी पत्नी कांता चौटाला व पुत्र भी बड़ी संपत्ति के मालिक हैं। बीए तक शिक्षा ग्रहण करने वाले अभय सिंह चौटाला के पास नकदी के रूप में 9 लाख 95 हजार रुपये हैं, जबकि बैंक में बचत खाते के रूप में 2 करोड़ 22 लाख 2 हजार 5 सौ 11 रुपये की राशि के अलावा 16 लाख 83 हजार 5 सौ 22 रुपये की राशि सावधि के रूप में जमा है। इसके अतिरिक्त उनके पास 2 करोड़ 5 लाख 43 हजार 3 सौ 47 रुपये के बांड है तथा 16 लाख 6 हजार 4 सौ 82 रुपये की राशि की एलआईसी है। इसके साथ-साथ उनके पास 60 हजार रुपये की कीमत की दो जीपें, 1 लाख रुपये कीमत की 1996 माडल फोर्ड एस्कार्ट कार तथा साढ़े तीन लाख रुपए कीमत का 2008 मॉडल टैफे ट्रैक्टर है। उनके स्वयं के पास 5,20,000 हजार रुपये कीमत के जवाहरात युक्त, 280 ग्राम स्वर्ण आभूषण तथा 1, 57,69,088 रुपये के अन्य निवेश हैं। इनैलो प्रत्याशी अभय के पास गांव लंबी में 90 लाख रुपये कीमत की 145 कनाल 12 रुपये मूल्य की 6 कनाल 4 मरला तथा मंडी डबवाली में 14 लाख रुपये मूल्य की 30 कनाल 9 मरला कृषि भूमि है। उनके पास सिरसा की अनाजमंडी में 90 लाख रुपये की कीमत की, डबवाली की अनाजमंडी में 50 लाख रुपये कीमत की दुकानें हैं, जबकि डबवाली रोड सिरसा में स्थित स्टेट बैंक भवन भी हैं जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई गई है। अभय सिंह चौटाला के पास डबवाली तहसील के गांव तेजाखेड़ा में करीब 57,45,000 कीमत का रिहायशी घर है जिसमें उनका आधा भाग है। वहीं गुडग़ांव के सेक्टर-28 में डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का एक फ्लैट तथा जयपुर की सुशांत सिटी में 500 गज का एक रिहायशी प्लाट है जिसके लिए उन्होंने अभी तक 5 लाख रुपये अदा किए हैं। उन्होंने 9, 96,000 रुपये के अन्य विनिवेश तथा डबवाली में 90 लाख रुपय कीमत की 8 कनाल और 4 मरला कृषि भूमि पैतृक संपत्ति के रूप में प्राप्त हुई। अभय सिंह पर भारतीय स्टेट बैंक का 11, 62,726 रुपये का ऋण बकाया है। अभय सिंह की धर्मपत्नी कांता चौटाला भी संपत्ति के मामले में कहीं कम नहीं हैं। उनके पास साढ़े चार लाख रुपये नगद, 5, 12,992 रुपये बचत खाते में तथा 1,85,000 रुपये की सावधि जमा है। उनके पास 12,56,482 रुपये की जीवन बीमा पालिसी हैं। कांता चौटाला के पास 30,95,000 रुपये कीमत के जवाहरात जडि़त 1930 ग्राम स्वर्णभूषण तथा 84,000 रुपये कीमत की 3 किलोग्राम चांदी है। उनके नाम पर जिला के गांव शेरगढ़ में 15 लाख रुपये कीमत की 13 कनाल 10 मरला कृषि भूमि भी है। वहीं जयपुर के सुशांत सिटी में उन्होंने भी 500 गज प्लॉट के लिए अब तक 5 लाख किश्त के रूप में जमा करवाये हैं। जबकि उनके पुत्र अर्जुन चौटाला के पास नगदी के नाम पर कुछ नहीं है। उनके बचत खाते में 4,20,000 रुपये तथा 4,87,274 रुपये की सावधि जमा हैं। वहीं 1,35,000 रुपये कीमत के स्वर्णभूषण भी हैं। अर्जुन के नाम गांव चौटाला में 4 लाख रुपये कीमत की 4 कनाल 2 मरला कृषि भूमि है। करोल बाग, नई दिल्ली में उनके नाम पर 25 लाख रुपये कीमत का एक प्लाट तथा वहीं की बस्ती रेहगर में 45 लाख रुपये कीमत का एक मकान है जिसमें उनका एक चौथाई हिस्सा है। नोमीनेशन के दौरान दर्शाई गई उक्त संपत्ति से साफजाहिर है कि अभय सिंह चौटाला किसी राजपुत्र से कम नहीं हैं।