आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

25.12.09

ज्ञान ज्योति आई.टी.पी. की तरफ से क्रिसमस की शुभकामनाएं

सिरसा: ज्ञान ज्योति आई.टी.पी. के कार्यालय में आज क्रिसमस-डे मनाया गया जिसमें समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक जे.एस. सिद्धू ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी धर्म शांति के रास्ते पर चलने की सीख देते है तथा प्रभु ईसा मसीह ने भी दुनिया को शांति और भाईचारे का संदेश दिया था। इस प्रकार वर्तमान युग में भी प्र्रभु ईसा मसीह की शिक्षाओं को जीवन में उतारने की जरूरत है। श्री सिद्धू ने कहा कि ज्ञान ज्योति आई.टी.पी. क्रिसमस के अवसर पर बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा के साथ इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स भी करवा रही है। इस अवसर पर हरदीप सिंह बुटर, जी.एस. एडवोकेट, जसवन्त सिंह, राजेश सेन, अशोक धुडिय़ा, पृथ्वी राज, विजय वर्मा, विष्णु दत्त व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

चुनाव आचार सहिता के पालन को लेकर अधिकारियों की बैठक

सिरसा: 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया में आदर्श चुनाव आचार संहिता का दृढता से पालन किया जाएगा। उपचुनाव में चुनाव आचार संहिता के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र को सैक्टरों में बांटकर सैक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे, जो संबंधित क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ-साथ पूरे इलाके के लिए एक कम्युनिकेशन प्लान भी तैयार किया जाएगा ताकि चुनाव आचार संहिता से संबंधित व चुनावी प्रक्रिया से संबंधित किसी भी विषय पर अधिकारियों से कोई भी आदमी संपर्क साध सके। इस कम्यूनिकेशन प्लान में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के ड्यूटी स्थान निश्चित करने के साथ-साथ टेलीफोन और मोबाइल नंबर भी दर्शाए जाएंगे जिन्हें चुनाव से जुड़े अधिकारियों के कार्यालयों में चस्पा किया जाएगा तथा मीडिया के माध्यम से भी यह कम्यूनिकेशन प्लान सार्वजनिक की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक नगरपालिका और 71 गांव पड़ते है जिनमें 142 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इन मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी के साथ-साथ विकलांगों व बुजुर्गों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रैंप आदि की सुविधा भी की जाएगी। बिजली की वैकल्पिक सुविधा रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पैट्रोमैक्स रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बूथ लैवल अधिकारी की बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि इस चुनाव में ओवर आल इंचार्ज सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त डा. जे. गणेशन को बनाया गया है जबकि रिटर्निंग ऑफिसर ऐलनाबाद के उपमंडल अधिकारी नागरिक डा. मुनीष नागपाल होंगे। उपचुनाव में ऐलनाबाद के तहसीलदार को सहायक पंजीयन अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना आगामी 26 दिसम्बर को की जाएगी। उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चुनाव आयोग द्वारा 2 जनवरी 2010 तय की गई है। आगामी 4 जनवरी तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। इसके पश्चात आगामी 6 जनवरी सांय 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आगामी 20 जनवरी को सुबह 8 से 5 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाएगा। चुनाव की मतगणना 23 जनवरी को सुबह 8 बजे शुरु हो जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे आचार संहिता का पूर्णतया पालन करे और अपनी-अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी चुनाव आचार संहिता से संबंधित तथ्यों की जानकारी दे और उन्हें शिक्षित करे। उन्होंने बताया कि कोई भी नामांकन दाखिल करने वाला व्यक्ति नामांकन पत्र के समय रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर के दायरे में तीन गाडिय़ों से अधिक का काफिला नहीं ला सकता तथा नामांकन के समय रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने वाला व्यक्ति अपने साथ केवल चार व्यक्ति ही ला सकता है।
उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को यह भी सलाह दी कि वे अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार हेतु किसी भी प्रकार के पोस्टर, पैम्पलेट्स या अन्य सामग्री न छपवाए जिससे किसी समाज या व्यक्ति विशेष का चरित्र आहत होता हो। उन्होंने बताया कि किसी भी पार्टी के उम्मीदवार व आजाद उम्मीदवारों द्वारा की जाने वाली जनसभाओं की पूर्व सूचना रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में भी देनी होगी और जनसभा की अनुमति भी प्राप्त करनी होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान संपत्ति के निरुपण एक्ट को पूरी तरह लागू किया जाएगा। इसकी अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा लाउडस्पीकर का प्रयोग, वाहनों पर झंडे इत्यादि लगाने की मामले में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा।

बहुजन समाज पार्टी की बैठक संपन्न

सिरसा: आज सुबह बहुजन समाज पार्टी जिला सिरसा की एक बैठक स्थानीय वाल्मीकि चौक के पास स्थित लव-कुश धर्मशाला में सम्पन्न हुई जिसमें बसपा के प्रदेश महासचिव मूलचन्द राठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सचिव प्रदीप कुमार कागदाना ने की। बैठक में पाटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा तथा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन मायावती के आगामी 15 जनवरी को जन्मदिवस का कार्यक्रम लव-कुश धर्मशाला में मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त इसी विषय के लिए आगामी 3 जनवरी को भी लव-कुश धर्मशाला में ही एक और जिलास्तरीय बैठक का निर्णय भी लिया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया जिसके तहत आगामी 1 जनवरी से जिला सिरसा में सदस्यता अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया। बैठक में बसपा के जिले के सभी पदाधिकारियों सहित अनेकों कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव मूलचन्द राठी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है और दिन-प्रतिदिन पर लूट-पाट की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि हो रही है। प्रदेश सरकार मजबूत नहीं बल्कि मजबूर है। इसके अतिरिक्त राठी ने जिले के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जिला में पार्टी को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में लोकसभा सचिव प्रदीप कुमार कागदाना ने कहा कि ऐलनाबाद हल्का में चुनावी कार्यक्रम पार्टी सुप्रीमो के निर्देशानुसार ही किया जाएगा। बैठक को पूर्व प्रधान स. अमरीक सिंह मौजूखेड़ा, मोनू शर्मा, धर्मपाल माखुसरानी, जिला महासचिव भूषण लाल बरोड़, ओमप्रकाश सोखल, सुभाष फगेडिय़ा, महिन्द्र, बलवीर ढाका, रिसाल सिंह बैनीवाल, हल्का प्रधान बेगू रामकुमार, राजेन्द्र डिंग मण्डी, लालचन्द, ओमप्रकाश झूरिया, राजेन्द्र राठी, लालचन्द, मांगेराम, रिशपाल सिंह, सुशील शर्मा, अमर सिंह धानक, बिल्लु, कुलदीप, सुशील शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।

क्रिसमिस ने मचा दी धूम

ईसाइयों का त्यौहार क्रिसमिस उनका बसे बड़ा त्यौहार है। इसे वे बड़ी ही धूमधाम से बनाते है। ईसाइयों के साथ साथ संपूर्ण विश्व में उनका यह त्यौहा मनाया जाता है। यूकेन में भी क्रिसमिस का जश्र बडी धूमधाम से बनाया जाता है तथा इसके साथ ही वहां नए साल की तैयारिया कर ली जाती है। स्वीडन में सबसे अलग ढग में क्रिसमिस का त्यौहार बनाया जाता है। क्रिसमिस के इस त्यौहार पर हमेशा बच्चों को उनके तोहफों का इंतजार होता है जो उन्हे सांताक्लोज देता है इसलिए वे उनका बेसब्री से इंतजार करते है। इसी तरह जर्मनी में भी क्रिसमिस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इसके लिए खास तौर पर बजारों को भी सजाया जाता है तथा फिर क्रिसमिस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसी प्रकार क्रिसमिस का त्यौहार संपूर्ण विश्व में प्रसिद्ध है तथा इसे संपूर्ण विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है।

मुझे यकीन है.. तुम आओगे ज़रूर

तुमने तमाम उम्र साथ रहने का वादा तो नहीं किया था.. लेकिन तुम मेरी ज़िंदगी में बहुत आहिस्ता से दाखिल हो गये थे.. मुझे एहसास भी नहीं हुआ. और तुमने मेरे दिल पर हुकुमत कर ली..

24.12.09

खाद्यय विभाग ने मनाया उपभोक्ता दिवस

सिरसा: खाद्यय आपूर्ति विभाग हरियाणा द्वारा 24 दिसम्बर से एक सप्ताह तक उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। आज पीआर सैन्टर में उपभोक्ता दिवस मनाने की शुरूआत की। इस दिन विभाग द्वारा ग्राहकों व आम नागरिक को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर जिला खाद्यय आपूर्ति नियंत्रक सुलतान सिंह, डीएफएसओ नत्थूराम, एएफएसओ अशोक बांसल, संजीव कुंडू के अलावा नरेंद्र सरदाना, योगेंद्र शर्मा, कश्मीरी लाल, झण्डाराम, अशोक कोचर आदि ने उपभोक्ता दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में शामिल हुए लोगों को विभाग की तरफ से जलपान करवाया गया।

विशाल कॉस्को टूर्नामैंट 27 को

सिरसा: जिला के गांव नुहियांवाली में गांव की शिव शक्ति क्लब द्वारा 27 दिसम्बर को पहला विशाल कॉस्को टूर्नामैंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामैंट का उद्घाटन इनेलो नेता भाई दिग्विजय सिंह चौटाला करेंगे व समापन समारोह में गांव के सरपंच रामकुमार नेहरा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी क्लब के प्रधान सुभाष बिजारणियां ने प्रैस के नाम जारी एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट में प्रथम ईनाम पाने वाली टीम को 7100 रुपये व ट्राफी, द्वितीय स्थान पाने वाले को 5100 रुपये व ट्राफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मैन आफ दी सीरिज रहने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपये की राशि व ट्राफी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मैच में भाग लेने वाली टीमों को 350 रुपये एन्ट्री फीस जमा करवानी होगी। टूर्नामैंट में 10-10 ओवरों के मैच होंगे। सभी मैचों में मैन आफ दी मैच दिया जाएगा व छक्कों व विकेटों की हैट्रिक पर विशेष प्रतिभा पुरस्कार दिया जाएगा। ये टूर्नामैंट गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा।