आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

24.12.09

कपास सेदक कीट - तेलन

यह कीट ना तो तेली की बहु अर् ना इस कीट का तेली से कोई वास्ता फ़िर भी हरियाणा में पच्चास तै ऊपर की उम्र के किसान, अंग्रेजों द्वारा ब्लिस्टर बीटल कहे जाने वाले इस कीट को तेलन कहते हैं। हरियाणा के इन किसानों को यह मालुम हैं कि इस तेलन का तेल जैसा गाढा मूत अगर हमारी खाल पर लग जाए तो फफोले पड़ जाते हैं। इन किसानों को यह भी पता हैं कि पशु-चारे के साथ इन कीटों को भी खा लेने से, हमारे पशु बीमार पड़ जाते हैं। घोडों में तो यह समस्या और भी ज्यादा थी। एक आध किसान को तो थोड़ा-बहुत यह भी याद हैं कि पुराने समय में देशी वैध इन कीटों को मारकार व सुखा कर, इनका पौडर बना लिया करते। इस पाउडर नै वे गांठ, गठिया व संधिवात जैसी बिमारियों को ठीक करने मै इस्तेमाल किया करते। इस बात में कितनी साच सै अर् कितनी झूठ - या बताने वाले किसान जानै या इस्तेमाल करने वाले वैध जी। कम से कम हमनै तो कोई जानकारी नही।
हमनै तो न्यूँ पता सै अक् या तेलन चर्वक किस्म की कीट सै। कीट वैज्ञानिक इस नै Mylabris प्रजाति की बीटल कहते हैं जिसका Meloidae नामक परिवार Coleaoptera नामक कुनबे मै का होता है। इसके शरीर में कैन्थारिडिन नामक जहरीला रसायन होता है जो इन फफोलों के लिए जिम्मेवार होता है। इस बीटल के प्रौढ़ कपास की फसल में फूलों की पंखुडियों , पुंकेसर व स्त्रीकेसर को खा कर गुजारा करते हैं। कपास के अलावा यह बीटल सोयाबीन, टमाटर, आलू, बैंगन व घिया-तोरी आदि पर भी हमला करती है जबकि इस बीटल के गर्ब मांसाहारी होते हैं। जमीन के अंदर रहते हुए इनको खाने के लिए टिड्डों, भुन्डों, मैदानी-बीटलों व् बगों के अंडे एवं बच्चे मिल जाते हैं।
जीवन चक्र:
इस बीटल का जीवन चक्र थोड़ा सा असामान्य होता है। अपने यहाँ तेलन के प्रौढ़ जून के महीने में जमीन से निकलना शुरू करते है तथा जुलाई के महीने में थोक के भावः निकलते हैं। मादा तेलन सहवास के 15-20 दिन बाद अंडे देने शुरू कराती है। मादा अपने अंडे जमीन के अंदर 5-6 जगहों पर गुच्छों में रखती है। हर गुच्छे में 50 से 300 अंडे देती है। अण्डों की संख्या मादा के भोजन, होने वाले बच्चों के लिए भोजन की उपलब्धता व मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करती है। भूमि के अंदर ही इन अण्डों से 15-20 दिन में तेलन के बच्चे निकलते है जिन्हें गर्ब कहा जाता है। पैदा होते ही ये गर्ब अपने पसंदीदा भोजन "टिड्डों के अंडे" ढुंढने के लिए इधर-उधर निकलते हैं। इस तरह से भूमि में पाए जाने वाले विभिन्न कीटों के अंडे व बच्चों को खाकर, ये तेलन के गर्ब पलते व बढते रहते है। अपने जीवन में चार कांजली उतारने के बाद, ये लार्वा भूमि के अंदर ही रहने के लिए प्रकोष्ठ बनते हैं। पाँचवीं कांजली उतारने के बाद, लार्वा इसी प्रकोष्ठ में रहता है। इस तरह से यह कीट सर्दियाँ जमीन के अंदर अपने पाँच कांजली उतार चुके लार्वा के रूप में बिताता है। यह लार्वा जमीन के अंदर तीन-चार सेंटीमीटर की गहराई पर रहता है। बसंत ऋतु में इस प्रकोष्ठ में ही इस कीट की प्युपेसन होती है। और जून में इस के प्रौढ़ निकलने शुरू हो जाते हैं।

23.12.09

जल को राष्ट्रीय सम्पदा घोषित करने की साजिश

समय में वनों को बचाए रखने के लिए वन सम्पदा को राष्ट्रीय सम्पदा घोषित किया गयावन सम्पदा को बनाये रखने के लिए विभिन्न तरह के विधियों का निर्माण किया गयाजिसका असर यह हुआ कि सरकार, उद्योगपति विभिन्न योजनाओ के नाम पर जमकर वन सम्पदा को नष्ट करने के अधिकारी हो गएवन सम्पदा से जनता वंचित हो गयीवन विभाग ने विभिन्न योजनाओ के तहत कागज पर ही पेड़ लगायेजनता ने अपनी जमीनों के ऊपर पेड़ लगाकर पर्यावरण से लेकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करनी चाहीजिसका हश्र यह हुआ कि पेड़ मालिक को जब अपने उपयोग के लिए अथवा व्यावासिक उपयोग के लिए उनको कटवाने की जरूरत होती है तो नियमो और उपनियमों का सहारा लेकर पुलिस कुल बिक्री मूल्य का 60 प्रतिशत रुपया ले लेती है10 प्रतिशत वन विभाग ले लेता है पेड़ मालिक को बिक्री मूल्य का 30 प्रतिशत ही मिलता है उसी तरह से इजारेदार कम्पनियां उद्योगपति जल को राष्ट्रीय सम्पदा घोषित करने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं। उनकी योजना यह है कि जल राष्ट्रीय सम्पदा घोषित हो जाए और आम आदमी अपने इस्तेमाल के लिए जल सोत्रों से जल बिना अनुमति के प्राप्त कर पावेजल व्यापार करने के इच्छुक बड़े-बड़े उद्योगपति शहरों की जल आपूर्ति प्राप्त करना चाहते हैं और उनका एकाधिकार हो जाने पर गरीब तबके के लोग, पशु-पक्षी पानी नहीं पा सकेंगेपानी के बगैर जीवन असंभव है जिसपर वह एकाधिकार चाहते हैंउत्तर प्रदेश में नगर निगम वाले शहरों में वाटर टैक्स वसूलने की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं और मीटर से पानी दिया जायेगा और मीटर के हिसाब से ही पानी का मूल्य वसूला जायेगाशहरों के अन्दर एक बड़ा हिस्सा पानी खरीद कर अपना जीवन बचा सकता है उस तबके का क्या होगा ? पानी के सोत्रों को गन्दा करने का काम सबसे ज्यादा उद्योगजगत करता हैआज जरूरत इस बात की है कि जल स्रोत्रों को गन्दा होने दिया जाएजल स्रोत्रों को गन्दा करने वाले उद्योगजगत को नगर नियोजकों के खिलाफ कानून बनाने की आवश्यकता है की जल को राष्ट्रीय सम्पदा घोषित करने कीमुनाफा खोर चाहते हैं की शहरों में मीटर प्रणाली के हिसाब से पानी की आपूर्ति होने लगे और आपूर्ति में असफल होने के नाम पर स्वायतशाषी संस्थाओं से जल आपूर्ति उन्हें मिल जाए
- सुमन

22.12.09

पाकिस्तान में सेना और भारत में नौकरशाही सत्ता पलट में माहिर हैं

पाकिस्तान में जब सेना को सरकार जब पसंद नहीं आती है तो वह तख्तापलट कर देती हैकिन्तु इसके विपरीत हमारे देश में यह कार्य बखूबी नौकरशाही बड़े आराम से करती रहती हैअमेरिकन साम्राज्यवाद को दुनिया में चुनौती देने वाली भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की सरकार को नौकरशाही ने अपने कारनामो से जनता से सत्ताच्युत करा दिया थाश्रीमती इंदिरा गाँधी ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम जनता के हितों के लिए लागू किया था तथा उनके पुत्र संजय गाँधी ने 5 सूत्रीय कार्यक्रम जारी किया थाउस समय की नौकरशाही शक्तिशाली प्रधानमंत्री नहीं चाहता था उसने आपातकाल के नाम पर गाँव से लेकर दिल्ली तक बेगुनाह लोगों को फर्जी मुकदमों में बंद कर दिया थानसबंदी के नाम पर जबरदस्ती अविवाहित नवजवानों की नसबंदी कर दी गयी थी और प्रेस पर तरह-तरह के आरोप लगा कर उनके भी नकेल डाल दी गयी थीजिन नवजवानों ने इन सब नौकरशाही के गलत कार्यों का विरोध किया या तो वह मार डाले गए या फर्जी मुकदमों में जेलों में निरुद्ध कर दिए गए
इस समय उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार है नौकरशाही तरह-तरह से सरकार को हमेशा के लिए सत्ताच्युत करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैप्रदेश के पूर्व महानिदेशक ने आतंकवाद के नाम पर मुस्लिम नवजवानों को या तो एन्कोउन्टर के नाम पर मरवा दिया है या कड़े कानूनों के तहत जेलों में बंद करवा दिया था पूरे प्रदेश में अफसरशाही अंतर्गत धारा 198 उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश अधिनियम के तहत चलने वाले वादों में जबरदस्ती जुर्म इकबाल करा कर या सुलह समझौते वादों में सौ प्रतिशत सजा कर तमगा जीतने की होड़ मचा रखी है जिसके उदाहरण बाराबंकी जनपद में देखने में रहा हैएक उपजिलाधिकारी के यहाँ इस धारा के अंतर्गत चलने वाले सभी वादों में सजा हो चुकी है कई मुकदमों में वादी और प्रतिवादी में सुलह हो चुकी थीसुलह के पश्चात भी सजा सुनाई गयी हैअनुसूचित जाति/ जनजाति निवारण अधिनियम के तहत कोई भी विवेचना नहीं की जा रही हैअभियुक्त घटना के दिन चाहे प्रदेश से बाहर ही क्यों हो विवेचना अधिकारी उसको घटना स्थल पर दिखाकर वाद में आरोप पत्र न्यायलयों में भेज रहे हैंइससे यह महसूस होता है की जब नौकरशाही अति उत्साह में फर्जी आंकड़ों के नाम पर जनता का भला करने लगे कानून के नाम पर जनता का उत्पीडन करने लगे तो समझ लेना चाहिए की नौकरशाही जिस दल की सरकार है उसको मौन रहकर सत्ताच्युत करना चाहती हैं
-एडवोकेट सुमन

25 दिसंबर को होगा बहुजन समाज पार्टी की बैठक का आयोजन

सिरसा: जिला सिरसा में बहुजन समाज पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने के लिए आगामी 25 दिसम्बर (शुक्रवार) को बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक स्थानीय शिव चौक पर बीकानेर नर्सिंग होम के पास स्थित लव-कुश धर्मशाला में बुलाई गई है जिसमें प्रदेश महासचिव मूलचन्द राठी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस बैठक में बसपा के जिले भर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक में जिला इकाई द्वारा पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती के आगामी 15 जनवरी को जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके अतिरिक्त बैठक में आगामी दिनों में ऐलनाबाद में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में भी योजना बनाई जाएगी। यह जानकारी बसपा के जिला महासचिव भूषण लाल बरोड़ ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

क्रिसमिस-डे के अवसर पर सैंट जेवियर संस्था को 51 हजार देने की घोषणा:गोबिंद कांडा

सिरसा: प्रमुख समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता श्री गोबिंद कांडा आज स्थानीय सैंट जेवियर स्कूल में क्रिसमस-डे के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने पहुंचे। श्री कांडा ने स्कूल के स्टाफ और पढऩे वाले विद्यार्थियों को क्रिसमस-डे की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी धर्म मानवता को शांति के रास्ते पर चलने की सीख देते है। अत: हम सबने मिलजुल कर देश और समाज के विकास के बारे में सोचना होगा तभी देश आगे बढ़ पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने भी दुनिया को शांति और भाईचारे का संदेश दिया था। इसके साथ-साथ प्रभु ईसा मसीह ने सत्य के रास्ते पर चलकर समाज को नई दिशा दी थी। वर्तमान युग में प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाओं को जीवन में उतारने की जरुरत है। इस समारोह में श्री गोबिंद कांडा ने सैंट जेवियर संस्था को 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की और कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए किसी भी प्रकार से धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ महावीर मोदी, सुरेंद्र मिचनाबाद, अमन सर्राफ, अंजनी गोयल सहित सैंट जेवियर स्कूल के स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

गोबिंद कांडा ने सरकार द्वारा व्यापारियों एवं किसानों के हित में लिये गये निर्णयों का स्वागत किया

सिरसा: सुप्रसिद्ध समाजसेवी और कांग्रेस नेता श्री गोबिंद कांडा ने सरकार द्वारा व्यापारियों एवं किसानों के हित में लिए गए निर्णयों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली यह पहली सरकार है जिसमें प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रखा है। ज्ञात रहे कि गत दिनों राज्य सरकार द्वारा कृषि सामग्री पर वैट से राहत दिलवाने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा को गेहूं व धान जैसे खाद्यान्नों पर लगाए गए खरीद कर के कारण हुए 600 करोड़ रुपए के राजस्व घाटे की भरपाई करने और उर्वरकों व कीटनाशकों जैसे कृषि इनपुट पर वैट लगाने के लिए हरियाणा को छूट दिए जाने की सिफारिश की है। प्रदेश सरकार इन करों से राहत मिलने की बात प्रदेश के व्यापारी और किसान वर्ग को करोड़ों रुपए का लाभ होगा और सरकार के खजाने में भी राजस्व की वृद्धि होगी। कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा ने सरकार के उस निर्णय का भी स्वागत किया है जिसमें सरकार द्वारा ग्रामीण दस्तकारों और छोटे दुकानदारों की ऋण सीमा को 35 हजार रुपए तक बढ़ाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छोटे एवं बड़े व्यापारियों के हित में अनेक ऐसे निर्णय लिए गए है जिन से हरियाणा के छोटे व्यापारी वर्ग को विशेष लाभ अर्जित हुआ है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक यूनिटों को अनावश्यक निरीक्षण से छुटकारा दिलवाने के लिए स्व-प्रमाणीकरण प्रणाली लागू की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा भी कर से मुक्ती दी गई है जिससे होटल व्यवसाय में छोटे व्यापारी वर्ग को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में जो भी विकास निर्माण कार्य होंगे उन सब में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शहर में गलियों के निर्माण कार्यों में निरन्तर निरीक्षण किया जाएगा। सड़क निर्माण के कार्य में किसी प्रकार की ठेकेदारों व अन्य एजेंसियों की कोताही सहन नहीं की जाएगी। शीघ्र ही सिरसावासियों को छोटे व बड़े निर्माण के कार्यों में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे और विकास में सिरसा शहर एक मॉडल शहर होगा।

राज्य सरकार ने किया कृषि के मामले में यूनाईटेड ब्रेवरीज लिमिटिड कंपनी से समझौता

सिरसा: प्रदेश में कॉन्टे्रक्ट खेती को बढ़ावा देने और कृषि में और अधिक व्यावसायिकता लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जौ की खेती के लिए इस बार यूनाईटेड ब्रेवरीज लिमिटिड कंपनी के साथ समझौता किया गया है। इस कंपनी के साथ यह समझौता सिरसा सहित फतेहाबाद व गुडग़ांवों जिलो के लिए किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि अनुबंध के तहत उपरोक्त तीन जिलों के किसानों की जौ की पैदावार यूनाईटिड ब्रेवरीज लिमिटिड कंपनी द्वारा सरकारी समर्थन मूल्य से 200 रुपए अधिक यानी 950 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी। जौ का सरकारी समर्थन मूल्य 750 रुपए प्रति क्विंटल है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी जिलों में जौ फसल की कास्त करने का लक्ष्य रखा गया है सिरसा जिला में इस बार 5 हजार एकड़ भूमि पर जौ फसल कास्त करने का लक्ष्य रखा गया है अभी तक जिला में 3 हजार से भी अधिक एकड़ भूमि पर जौ बिजाई की जा चुकी है। श्री ख्यालिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कॉन्ट्रेक्ट खेती का यह अनुबंध हैफेड एजेंसी के माध्यम से किया गया है। उन्होंने बताया कि जौ का उत्पादन जो बीयर बनाने के काम में किया जाता है पिछले कुछ दिनों में जौ के उत्पादन में निरन्तर गिरावट आ रही थी इसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए अनुबंध के तहत किसानों को विशेष प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। हैफेड के जिला प्रबंधक श्री जोगेंद्र सिंह ने और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की जौ फसल का बीमा करने पर भी एक बीमा कंपनी से बातचीत चल रही है। विभाग द्वारा निर्धारित पाला, फोग व अन्य मौसमी गतिविधियों में असंतुलन आता है तो किसानों को जौ फसल का बीमा भी दिया जाएगा। बीमा राशि पर किसी प्रकार के उत्पादन को नहीं आंका जाएगा। उत्पादन अधिक हो तब भी बीमे की राशि दी जा सकती है। गत वर्ष सिरसा व फतेहाबाद जिलों में जौ उत्पादक शत् प्रतिशत यानी 132 किसानों को छह लाख रुपए की राशि बीमा के रुप में मुहैया करवाई गई। जौ फसल के बीमे के लिए 575 रुपए प्रति एकड़ प्रीमियम लिया जाएगा जिसमें से किसान को मात्र 185 रुपए देने को होंगे। श्री जोगेंद्र सिंह ने बताया कि यूनाइटिड ब्र्रेवरीज कंपनी द्वारा जौ उत्पादन किसानों को बीज व दवाईयां खरीदने पर भी सब्सिडी मुहैया करवाई जाएगी। जब किसान की फसल तैयार होगी तो यह हैफेड की कॉप्रेटिव सोसाइटी द्वारा यूनाइटिड बैवरीज कंपनी को 950 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेची जाएगी। इस प्रकार से जौ उत्पादक किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि अगर बाजार में इससे अधिक दाम बढ़ता है तो उसके अनुरुप किसानों को जौ का भाव दिलवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जो भी किसान जिला में जौ फसल की बिजाई करते हुए उन्हें कृषि विशेषज्ञों की सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। यानी समय-समय पर कृषि विशेषज्ञ उनके खेत में जाकर फसल में मौसम से होने वाले फसल प्रभावित गतिविधियों की जानकारी देंगे। उन्होंने किसानों से अपील कि जौ फसल की अधिक से अधिक बिजाई करे जिसमें सिंचाई के लिए पानी की भी कम आवश्यकता पड़ती है। इस प्रकार से किसानों को फसल उत्पादन की लागम में इजाफा होगा और फसल बिक्री में भी इजाफा होगा।