आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

18.12.09

सेल्समैन यूनियन का होगा आयोजन

सिरसा: सिरसा में पहली बार बहुत जल्द सेल्समैन यूनियन का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए फिलिप्स कंपनी के सेल्समैन मनोज अरोडा ने बताया कि वे इस यूनियन के द्वारा सेल्समैनों को पूरा सहयोग देंगे ताकि आने वाले समय में उन्हें कि सी परेशानी का सामना न करना पडा। उन्होने बताया कि इस यूनियन से जुडऩे के लिए 93155-95408 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होने बताया कि वे इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जल्दी ही एक बैठक का आयोजन करने जा रहे है तथा उन्होने सभी सेल्समैनों से प्रार्थना की है कि वे आगामी बैठक में पहुंचकर उन्हे सहयोग दें। उन्होने बताया कि इस बैठक में MR तथा PESTISIDE सेल्समैन भाग नहीं ले सकते।
अधिक जानकारी के लिए मनोंज अरोड़ा,मों 93155-95408पर संपर्क किया जा सकता है।

17.12.09

संतोष कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

सिरसा: स्थानीय पंचायत भवन में आज जिला के सभी आदान व वितरण अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता खजाना एवं लेखा विभाग के कोषाधिकारी संतोष कुमार ने की। इस बैठक में श्री संतोष कुमार द्वारा नई पैंशन स्कीम के बजट नियंत्रण का पूरा वर्गीकरण व कर्मचारियों को नए ग्रेड में वेतन बारे जानकारी दी गई। इस संबंध में उपस्थितजनों द्वारा पूछे गए प्रश्रों के कोषाधिकारी संतोष द्वारा संक्षिप्त में उत्तर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि वह अपने विभाग के बजट का लेखा जोखा सही ढंग से दर्शाए ताकि खजाना अधिकारी को बजट बारे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने बजट का लेखा जोखा पूर्णतया ठीक ढंग से रखने से अधिकारियों व खजाना अधिकारी के कार्यों में पारदर्शिता के साथ आपके विभागीय कार्यों में भी त्रुटियां नहीं रहेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे नवम्बर मास का वेतन वितरण प्रोफार्मा भरकर 21 दिसम्बर तक खजाना अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए ताकि शीघ्रता से आपकी रिपोर्ट हरियाणा सरकार को भेजी जा सके जिससे आपके आने वाले बजट में किसी प्रकार की देरी होने से असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सहायक कोषाधिकारी राकेश कुमार डबवाली, कार्यवाहक कोषाधिकारी धर्मचंद कालांवाली, गोपीराम सहायक कोषाधिकारी ऐलनाबाद, भगवाना राम सहायक कोषाधिकारी रानियां सहित सिरसा के कोषाधिकारी के कर्मचारियों ने भाग लिया।

इनेलों ने बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

ऐलनाबाद: इनेलो ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस की किसान, मजदूर व गरीब विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में आलोचना की है। इनेलो के वरिष्ठ नेता व सिरसा जिला परिषद के अध्यक्ष खेल रत्न अभय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई के कारण गरीब आदमी दो वक्त परिवार सहित दाल-रोटी खाने से भी वंचित हो गया है। उन्होंने कहा कि आटा, दाल, चीनी व सब्जियों सहित सभी जरूरी चीजों के दाम कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आसमान छूने लगे हैं और गरीब लोगों को राहत देने की बजाय कांग्रेस कालाबाजारी को बढ़ावा देने में लगी हुई है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज एक तरफ जहां गरीब आदमी महंगाई की मार से जूझ रहा है वहीं हुड्डा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है और सरकारी भ्र्रष्टाचार के कारण प्रदेश दिवालियापन के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार रोजमर्रा का काम चलाने के लिए भी बाजार से कर्जा उठा रही है और प्रदेश में सभी विकास कार्य पूरी तरह से ठप होकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि नौकरियों व विकास कार्यों के मामले में हुड्डा सरकार ने प्रदेश के साथ भारी भेदभाव अपनाया है और लोगों को बिजली व पानी का गम्भीर संकट झेलना पड़ रहा है। खेल रत्न एवं जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन अभय सिंह चौटाला ने आज अपने तीन दिवसीय दौरे के प्रथम दिन ऐलनाबाद हलके के गांव कोटली, कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, हुमायुखेड़ा, शेखूपुरा, कृपालपट्टी, मौजूखेड़ा, बुढ़ीमेड़ी, प्रतापनगर, अमृतसरछोटा, अमृतसरबड़ा एवं मिर्जापुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाओं को सम्बोधित किया और लोगों को कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लम्बे समय तक कांग्रेस ने देश व प्रदेश पर शासन किया है लेकिन गांवों में वह अभी तक आधारभूत सुविधाएं देने में असफल रही है। इस अवसर पर रानिया के विधायक कृष्ण कम्बोज, पूर्व मन्त्री भागी राम, मोहन लाल झोरड़, अभय सिंह खोड़, जसबीर जस्सा व महावीर बागड़ी सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता उनके साथ थे। उन्होंने कहा कि आज खेतों में सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं है और गेहूं की बिजाई के लिए किसानों को बीज नहीं मिल रहा है जिससे किसानों के अंदर सरकार के खिलाफ स्पष्ट रूप से गुस्सा देखा जा रहा है। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर शहरों की तर्ज पर गांवों में भी सेक्टर विकसित जाएंगे और उन्हें शहरों जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अभी तक महंगाई पर काबू न पाने के लिए कांगे्रस सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आज कांग्रेसी नेताओं के बयानों से महंगाई तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश में गेहूं का व्यापक भंडार होते हुए भी विदेशों से गेहूं आयात करने की तैयारी की जा रही है और पिछले दरवाजे से खेतों में काम आने वाली खाद, बीज व कृषि यंत्र के दाम बढ़ाए जाने की योजना बनाई जा रही है लेकिन इनेलो इस प्रकार की जनविरोधी व किसान विरोधी योजनाओं को लागू नहीं होने देगी। अभय सिंह चौटाला अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार 18 दिसम्बर को गांव ठोबरिया, तलवाड़ा, मौजू की ढाणी, बेहरवाला, धोलपालिया, नीमलां, काशी का वास, ढाणी शेरां, कर्मशाना, मिठनपुरा व किशनपुरा व 19 दिसम्बर को गांव उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनी ढाब, भुर्टवाला, पोहड़का, कुमथला, मुसली, छोटी ममेरां, बड़ी ममेरां, मिठ्ठी सुरेरां, खारी सुरेरां व ढाणी लखजी में ग्रामीण जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और लोगों को कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराएंगे।

ऐलनाबाद का उपचुनाव सिरसा के लोंगों की इज्जत का चुनाव है:अजय चौटाला

ऐलनाबाद: ऐलनाबाद का उपचुनाव किसी भी समय घोषित हो सकता है, कार्यकर्ता व हलके की जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार रहें। कांग्रेस ने झूठ बोलकर व विधायकों की रखीद फरोख्त कर जो दलबदलू सरकार बनाई है वह ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खरीदोफरोख्त से बनाई गई जुगाड़ सरकार का मुंहतोड़ जवाब देने का एक सुनहरी मौका फिर से आपके हाथ आया है, इसे हाथ से न जाने दें। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को ऐलनाबाद हलके के दौरे के दौरान गांव नाथुसरी चोपटा सहित करीब एक दर्जन गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि यह उपचुनाव सिरसा के लोगों की प्रतिष्ठा व इज्जत का चुनाव है। इस चुनाव में इनेलो प्रत्याशी को रिकार्डतोड़ मतों से विजयी बना कर कांग्रेस को बताएं कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को दलबदल के जरिए सरकार बनाने और सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि 50 सीटों पर पराजित कर विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायकों को लोभ-लालच देकर जुगाड़ की सरकार बना ली है। उन्होंने कहा कि यह बात मैं ही नहीं, पूरे प्रदेश की जनता कह रही है कि हुड्डा ने बेशक सरकार बना ली हो परन्तु यह ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रख कर हजकां के पांच विधायकों को कांग्रेस में शामिल होने का ढिढोंरा पीटा जा रहा है, दरअसल यह कांग्रेस के गले की फांस बनने जा रही है और दलबदल कानून के तहत इन पांचों विधायकों का सदस्यता समाप्त होनी तय है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने निर्दलीय विधायकों को जो सुनहरी सपने दिखाकर समर्थन हासिल किया है और नियमों के विपरीत जो मुख्य संसदीय सचिव बनाए गए हैं, वह भी पूरी तरह से असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि इन मुख्य संसदीय सचिवों के खिलाफ भी इनेलो ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जो कि अदालत द्वारा विचारार्थ स्वीकार की जा चुकी है और अदालती फैसला आते ही असंवैधानिक तरीके से नियुक्त किए गए मुख्य संसदीय सचिवों की छुट्टी होना तय माना जा रहा है। विधायक अजय सिंह ने कहा कि सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनाप-शनाप खर्चा कर खुशहाल प्रदेश को हजारों रूपये के कर्ज में डूबो दिया है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री की नीति व नीयत सही होती तो आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति खस्ता नहीं होती। आज अजय चौटाला नेे गांव नाथूसरी चौपटा, तरकांवाली, शाहपुरिया, शकर मंदौरी, रूपाणा बिश्रोईयान, रूपाणा जाटान, जोगीवाला, चाहरवाला, रामपुरा, कागदाना, जसानियां व गिगोरानी आदि गांवों का दौरा किया। दौरे में उनके साथ विनोद बैनिवाल, विजय कागदाना, धर्मवीर नैन, डा. राधेश्याम शर्मा, सुभाष, महेंद्र बाना, सुरेंद्र बैनिवाल, रणधीर जोधकां, नंदलाल जमाल, सुभाष जोगीवाला सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


तस्वीरें कुछ कहना चाहती हैं......!!































































































































































कश्मीर का कहवा कानपुर में


लज्जत कश्मीरी वाज़वान की लज्जतभरी दुकान


 
































ये है जनाब मोहम्मद साहबान साहब जो हमें कहवा का रसपान करने वाले है


























































ब्रजेन्द्र स्वरुप पार्क में चल रहा है हस्तशिल्प मेला, वहीँ पे मिलेगा आपको कश्मीरी कहवा.



























































कहवा को गौर से देखिए इसमें कश्मीर का केसर तैर रहा है.........
  
प्रबल प्रताप सिंह 



लो क सं घ र्ष !: आधुनिक राजा - महाराजा

महंगाई जिससे 90 करोड़ से अधिक लोगो का जीवन त्रस्त हो गया है लोग भूखो मर रहे हैंउसकी चर्चा हमारे देश की संसद में हुई तब जब जमाखोरों, मिलावटखोरों ने अथाह मुनाफा कम लियासंसद नहीं बोली क्योंकि वह चाहती थी कि जिनके चंदे से उनकी पार्टियां चल राही हैं वह मुनाफा कम लें और जनता में भी उनकी छवि थोड़ी-बहुत ठीक रहे तो महंगाई पर चर्चा कर लीदोनों हाथों में लड्डू होने चाहिएमाननीय सांसदों ने यही कियासंसद में लगभग 300 सदस्य उद्योगपति हैं या आर्थिक आधार पर अरबपति से ज्यादा मजबूत स्तिथि वाले लोग हैंउनको महंगाई की पीड़ा से कोई लेना देना नहीं हैसंसद में मेहनतकश तबको का प्रतिनिधित्व कम हैउनकी आवाज का कोई भी अर्थ वहां नहीं रह जाता हैशशि थरूर से लेकर तृणमूल कांग्रेस के संसद को 5 स्टार बिलों को देखकर यह लगता है कि ब्रिटिश साम्राज्यवाद के ज़माने से राजा महाराजाओं कि शानो शौकत इनके आगे फीकी हैजनता को अपना प्रतिनिधि चुनते समाये विभिन्न तरीके से बरगलाने में यही लोग सक्षम होते हैं

सुमन
loksangharsha.blogspot.com

अभय चौटाला के तीन दिवसीय दौरे का प्रथम दिन

सिरसा: खेल रत्न एवं जिला परिषद के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज अपने तीन दिवसीय दौरे के प्रथम दिन के दौरान ऐलनाबाद हलके के गांव कोटली, कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, हुमायुखेड़ा, शेखूपुरा, कृपालपट्टी, मौजूखेड़ा, बुढ़ीमेड़ी, प्रतापनगर, अमृतसरछोटा, अमृतसरबड़ा एवं मिर्जापुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जाकर मतदाताओं से सम्पर्क साधा और उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री चौटाला ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लम्बे समय तक कांग्रेस ने देश व प्रदेश पर शासन किया है लेकिन गांवों में वह अभी तक आधारभूत सुविधाएं देने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि खेतों में सिंचाई करने के लिए नहरों में पानी नहीं है, कनक की बिजाई के लिए किसानों को बीज नहीं मिल रहा है जिससे किसानों के अंदर स्पष्ट रूप से चिंता देखी जा रही है। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर शहरों की तर्ज पर गांवों में सैक्टर बनाए जाएंगे और उन्हें शहरों जैसी आधारभूत सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। अभी तक महंगाई पर काबू न पाने के लिए कांगे्रस सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आज कांग्रेसी नेताओं के बयानों से महंगाई तेजी से बढ़ रही है, कनक का व्यापक भंडार होते हुए भी विदेशों से गेहूं आयात करने की तैयारी की जा रही है और पिछले दरवाजे से खेतों में काम आने वाली खाद, बीज व कृषि यंत्र के दाम बढ़ाए जाने की योजना बनाइ जा रही है लेकिन इनेलो इस प्रकार की जनविरोधी व किसान विरोधी योजनाओं को लागू नहीं होने देगी। श्री अभय सिंह चौटाला अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन 18 दिसम्बर को गांव ठोबरिया, तलवाड़ा, मौजू की ढाणी, बेहरवाला, धोलपालिया, नीमलां, काशी का वास, ढाणी शेरां, कर्मशाना, मिठनपुरा व किशनपुरा व 19 दिसम्बर को गांव उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनी ढाब, भुर्टवाला, पोहड़का, कुमथला, मुसली, छोटी ममेरां, बड़ी ममेरां, मिठ्ठी सुरेरां, खारी सुरेरां व ढाणी लखजी में जाकर मतदाताओं से सम्पर्क साधेगें और उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निपटारा करेंगे।