4:11 pm
Manmohit Grover
सिरसा: सिरसा में श्री पार्शव नाथ स्पोकन सैंटर द्वारा टाटा इन्फोटेक तथा कीर्ति नगर स्थित मोडरन सैंटर में अंग्रेजी की महत्वत्ता पर सैमिनार आयोजित किया गया जिसमें श्री पार्शव नाथ स्पोकन सैंटर के ड्रायरेक्टर वंश जैन ने बोलते हुए कहा कि अंग्रेजी भाषा चूंकि अंतरराष्ट्रीय भाषा है, इसलिए इसका ज्ञान अत्याधिक आवश्यक है। उन्होने कहा कि हमारे द्वारा करवाये गए कोर्स में आप 15 से 20 दिन में अंग्रेजी सरलता से बोल सकते है। उन्होने कहां कि भारत वर्ष के विभन्न-विभिन्न राज्यों में विभिन्न-विभिन्न भाषाएं बोली जाती है, मगर अंग्रेजी भाषा का उन राज्यो में भी प्रयोग होता है जहां के लोग स्वंय की भाषा बोलने व समझने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने बताया कि आज के समय में लगभग सभी छात्र विदेशों में अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते है, मगर अधिकतर छात्र
जाने में असफल रहे है, इसका कारण उनकी अंग्रेजी की रूकावट है। इसलिए अंग्रेजी का अत्याधिक महत्व है। इस मौके पर उनके साथ हरिश सचदेवा, रीमा सिंह, अंकुश मिड्डा, मनमोहित ग्रोवर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
अधिक जानेकारी के लिए श्री पार्शव नाथ स्पोकन सैंटर के ड्रायरेक्टर वंश जैन मों 099920-02111 पर संपर्क किया जा सकता है।
4:09 pm
Manmohit Grover
सिरसा: देश में ऊर्जा की मांग व उपलब्धता के अंतर को कम करने के लिए ऊर्जा संरक्षण एक सस्ता व आसान तरीका है, जिससे देश की आर्थिक उन्नति संभव है। ऊर्जा संरक्षण ए
क सशक्त आंदोलन है और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह इस आंदोलन में भाग लेकर ऊर्जा बचत के अभियान को कामयाब बनाने में अपना सहयोग दे। उक्त उद्गार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री टी. के धींगड़ा ने आज तीन दिवसीय मेले के समापन अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन प्राकृतिक संसाधानों का कम होना तथा ऊर्जा की मांग में अत्याधिक वृद्धि होने के कारण ऊर्जा की बचत करना बहुत ही जरुरी है। उन्होंने कहा कि घरों में 100 वाट के बल्ब की बजाय 25 वाट की सीएफएल प्रयोग में लाकर 75 वाट या 75 प्रतिशत बिजली की बचत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्रीयों में 13 वाट, 40 वाट, 200 वाट के बल्ब/ ट्यूब लाईट के स्थान पर 9 वाट, 36 वाट, 160 वाट की सीएफएल ट्यूब प्रयोग में लाकर 10 से 30 प्रतिशत तक बिजली बचाई जा सकती है। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्रों में 250 वाट व 400 वाट की मर्करी वेपर लाईट की बजाय 150 व 250 वाट की सोडियम वेपर लाईट प्रयोग में लाकर 35 प्रतिशत बिजली की बचत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि बिजली की खपत के साथ-साथ सौर ऊर्जा का प्रयोग करके भी बिजली की बचत की जा सकती है। आज के आधूनिक युग में सौर ऊर्जा का बहुत ही महत्व है। उन्होंने बताया कि गीजर के बदले सोलर वाटर हीटर का उपयोग करके प्रतिवर्ष 1500 यूनिट बिजली से 5500 रूपये तक की बचत की जा सकती है। समापन समारोह के अवसर पर ऊर्जा संरक्षण व सौर ऊर्जा के तौर-तरीको से आमजन को अवगत करवाने हेतु क्षेत्रीय तथा राजस्थान की टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की भाषण, डाईंग, सलोग्र, लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता आर.के सहगल, आर.के जैन, आर.के सोडा, आर.के वर्मा, एसडीओ ओ.पी बिश्रोई, मदन लाल, ज्योति प्रकाश गुप्ता, गुलशन वधवा, शिवराज सिंह, ओ.पी भारद्वाज, भागीरथ, विकास ठुकराल, संदीप गोदारा, डी.आर वर्मा, सुखबीर सिंह कंबोज, के.एल लांबा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
4:08 pm
Manmohit Grover
सिरसा: अतिरिक्त जिलाधीश डा.जे.गणेशन ने आज यहां जारी आदेश में कहा कि 19 दिसम्बर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी गई है और कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चल सकता। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकाने भी बंद रहेगी।
3:58 pm
Manmohit Grover
चंडीगढ़: इनेलो ने मधुबन सैक्स स्कैंडल की जांच सीबीआई से करवाने, प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेतपत्र जारी करने, कर्मचारियों के वेतन भत्तों की बकाया राशि एकमुश्त दिए जाने और आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए महंगाई पर तुरन्त रोक लगाए जाने की मांग की है। इनेलो के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इनेलो विधायकों का एक प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश के राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा से मुलाकात कर मधुबन काण्ड की सीबीआई जांच करवाए जाने की मांग करेगा। इस अवसर पर घरौंडा के विधायक नरेंद्र सांगवान भी उनके साथ मौजूद थे। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की आर्थिक हालत बेहद खराब है और सरकार को अपना रोजमर्रा का कामकाज चलाने के लिए भी कर्जा लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने 2005 में जब सरकार कांग्रेस को सौंपी थी उस समय प्रदेश के खजाने में 1750 करोड़ रूपए सरप्लस थे। आज हुड्डा सरकार पर 13 हजार करोड़ रूपए का अतिरिक्त कर्जा हो गया है। अभी पिछले हफ्ते 8 दिसम्बर को बाजार से 1 हजार करोड़ का और कर्जा लिया गया है। यह कर्जा कोई विकास कार्यों के लिए नहीं बल्कि सरकार के रोजमर्रा के काम चलाने के लिए लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश सरकार दिवालिएपन के कगार पर खड़ी है। कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की 60 फीसदी बकाया राशि जो इस साल अदा करनी थी वह भी अब दौ हिस्सो में फरवरी 2011 तक देने की बात कही जा रही है। सरकार को प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर तुरंत श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। आज प्रदेश में कही कोई विकास कार्य नहीं चल रहे। सारे कार्य पूरी तरह से ठप्प हैं। हुड्डा सरकार ने सभी बुजुर्गों को एकसमान 700 रुपए पेंशन देने व पेंशन में हर साल 100 रुपए की बढ़ोतरी करने व कर्जा माफ करने सहित अनेक वायदे किए थे लेकिन इनमें से एक भी वायदा अभी तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है आए दिन लूटपाट, हत्या, बलात्कार, डकैती, अपहरण की घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है। हर कोई अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। हरियाणा के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर मधुबन सैक्स स्कैंडल को लेकर गंभीर आरोप लग रहे हैं। मधुबन में ट्रेनिंग के दौरान महिला पुलिस कर्मचारियों का शोषण करने सहित उन पर गंभीर आरोप हैं। यह मामला अखबारों में प्रमुखता से छपता रहा इसके बावजूद मुख्यमन्त्री व प्रदेश सरकार के इस मामले में चुप्पी बेहद शर्मनाक और निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि मामले की गम्भीरता व पुलिस विभाग के गिरते मनोबल को देखते हुए सरकार को चाहिए कि इस मामले में पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और मामले में दो बड़े आईपीएस अधिकारियों के नाम आने के कारण मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। डबवाली से इनेलो विधायक ने कहा कि प्रदेश का जनादेश कांग्रेस के खिलाफ था और कांग्रेस के खिलाफ लोगों ने 50 विधायक जिताए थे लेकिन कांग्रेस सारी नैतिक व लोकतान्त्रिक मर्यादाओं का हनन करते हुए न सिर्फ दलबदल के सहारे सत्ता पर काबिज हुई है बल्कि एक बात पूरी तरह से साफ हो गई है कि हजकां के पांच विधायक जो कांग्रेस में शामिल हुए हैं वह पूरी तरह से असंवैधानिक है और उन 5 विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द होना तय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो 9 मुख्य संसदीय सचिव बनाए गए हैं वे भी पूरी तरह से गैरकानूनी हैं। जिस तरह से हिमाचल हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद वीरभद्र सिंह सरकार को अपने सभी मुख्य संसदीय सचिव व संसदीय सचिव हटाने पड़े थे उसी तरह इन 9 मुख्य संसदीय सचिवों को भी निश्चित तौर पर हटाना पड़ेगा। कानून के अनुसार 15 फीसदी से ज्यादा यानि 13 से ज्यादा मंत्री नहीं बन सकते और इन मुख्य संसदीय सचिवों को भी मंत्रियों वाली सभी सुविधाएं गाड़ी, कोठी से लेकर स्टाफ, दफ्तर व विभाग तक दिए गए हैं। यह पूरी तरह से गैर कानूनी हैं और इनेलो के तीन विधायकों ने इन मुख्य संसदीय सचिवों के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की है जो कि एडमिट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री व उनके मन्त्रियों और विधायकों की एकमात्र सोच प्रदेश को दोनों हाथों से लूटने की रही है। पांच साल पहले मुख्यमंत्री कहते थे कि तीन साल में प्रदेश को पूरी बिजली मिलने लगेगी। आज फिर कह रहे हैं कि तीन साल बाद पूरी बिजली मिलेगी। तीन साल कब से शुरू होंगे यह नहीं बता रहे। हुड्डा सरकार को एकमात्र ध्येय प्रदेश को दोनों हाथों से लूटने का है। अब गुडगांव व पानीपत में बिजली सप्लाई प्राइवेट हाथों में देने की बात कही जा रही है और साथ में तर्क यह दिया जा रहा है कि इससे रिकवरी बढ़ेगी और लाइन लोस घटेगे। असल में हुड्डा सरकार अपनी निजी जेबें भरने के लिए और कुछ बड़े बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब कुछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज गुडग़ांव व पानीपत के बिजली सर्कल की रिकवरी सबसे अच्छी है और लाइन लोस सबसे कम हैं। अगर लाइन लोस व रिकवरी के आधार पर ही कोई सर्कल प्राइवेट हाथों में देने हैं तो सबसे ज्यादा लाईन लोस रोहतक व फरीदाबाद सर्कल में हैं जहां 55 फीसदी के आस-पास लाईन लोस हैं तो सबसे पहले रोहतक में यह प्रयोग करना चाहिए। लेकिन प्रदेश के सबसे ज्यादा राजस्व अर्जित करने वाले गुडग़ांव व पानीपत सर्कल को प्राइवेट हाथों में देने का मतलब हुड्डा सरकार द्वारा अपनी जेबें भरना और प्राईवेट लोगों को फायदा पहुंचाना है। पिछले पांच सालों में जमीनों के मामलों में भी हुड्डा सरकार सिर्फ यही काम करती रही है। आज महंगाई आसमान छू रही है। आटा, चीनी, दाल व जरूरत की हर चीज के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है और लोगों को राहत देने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। सरकार को चाहिए कि एक तरफ जहां महंगाई पर रोक लगाए वहीं गरीब आदमी को खाने के लिए चीजें सब्सिडी देकर सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाई जाए। ऐलनाबाद उप-चुनाव पर उन्होंने कहा कि चुनाव घोषित होते ही पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हुड्डा सरकार स्वाइन फ्लू को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है और सरकार खुद मान रही है कि अब तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू के करीब 1200 मामले सामने आ चुके हैं और एक दर्जन से ज्यादा लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। वास्तविक आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हैं। सरकार इस मामले को गम्भीरता से नहीं ले रही और प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामलों में निरन्तर बढ़ोतरी हो रही है। लोगों की जानमाल की रक्षा करने में सरकार पूरी तरह से विफल है और उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक व लोकतान्त्रिक अधिकार नहीं रह गया। इनेलो विधायक ने कहा कि कि हुड्डा सरकार द्वारा नौकरियों के नाम पर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और जिन पदों पर चार साल पहले विज्ञापन दिए गए थे उन पदों को लेकर भी अभी तक सौदेबाजी चल रही है। पिछली सरकार में जो मन्त्री व विधायक थे उन्होंने नौकरियों के नाम पर युवकों से पैसे ले लिए अब हुड्डा सरकार के नए मन्त्री व कांग्रेसी विधायक उन्हीं पोस्टों के लिए पैसे इक_े करने में लगे हुए हैं। नौकरियां सरेआम नीलाम हो रही हैं और मुख्यमन्त्री का करीबी रिश्तेदार इस पूरे घोटाले का मुख्य केन्द्र बिन्दु है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल हरियाणा की जीवनरेखा है। एसवाईएल के जरिए हरियाणा को उसके हिस्से का पूरा पानी मिल सकता है जो आज व्यर्थ में बहकर पाकिस्तान जा रहा है। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के प्रयासों से एसवाईएल के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने संबंधी सर्वोच्च न्यायालय का फैसला हरियाणा के पक्ष में आ चुका है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले अनुसार एसवाईएल के अधूरे निर्माण को केन्द्र सरकार ने अपनी किसी एजेंसी के माध्यम से पूरा करवाना है। आज सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर किसी अदालत का कोई स्थगन आदेश नहीं है। यानी अदालती आदेश लागू करने में कहीं कोई अड़चन नहीं है।
3:57 pm
Manmohit Grover
सिरसा:
नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लायन्ज क्लब सिरसा प्राईड के संयुक्त तत्वाधान में आज मोबाईल वस्त्र बैंक की विशेष रिक्शा ट्रालियों को पंजाब केसरी के ब्यूरो प्रमुख नवदीप सेतिया ने झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एवं जिला पार्षद सुरेश मेहता ने की जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंजाबी सत्कार सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा एवं बलवीर सिंह नम्बरदार खैरपुर व जसपाल संधु एडवोकेट थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पत्रकार नवदीप सेतिया ने कहा कि इन दोनों संस्थाओं ने जिस प्रकार से जरूरतमंदों तक गर्म वस्त्र व अन्य अनुपयोगी वस्तुएं पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया है वह वास्तव में बहुत ही सराहनीय कदम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेश मेहता ने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं को इस प्रकार के कार्यों पर सर्वाधिक ध्यान देना चाहिए ताकि वंचितों का जीवन सुगम हो सके। पंजाबी सत्कार सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा ने कहा कि किसी एक के लिए गैर-
जरूरी वस्तु किस प्रकार दूसरे के लिए बहुउपयोगी हो सकती है,
हमें इन संस्थाओं को सहयोग कर इस कथन को अमली जामा पहनाना चाहिए। इस अवसर पर बलवीर सिंह नम्बरदार ने कहा कि सभी शहरवासियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए इन मोबाईल ट्रालियों को अधिक से अधिक वस्त्र एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं व खिलौने प्रदान करने चाहिएं। इस अवसर पर लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड के पूर्व प्रधान अशोक कम्बोज,
सचिव विजय कम्बोज,
कोषाध्यक्ष राजीव बांसल,
ट्रस्टी पृथ्वी सिंह जे.
ई.,
संदीप गोदारा,
रूपेश सिडाना,
लॉयन नवल मुंदड़ा,
लॉयन मुकुल तनेजा,
रमन मेहता नम्बरदार आदि भी उपस्थित थे। अंत में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए दोनों संस्थाओं के प्रधान रमेश मेहता ने नगरवासियों विशेषकर महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने घरों में प्रयोग में न लाए जा रहे वस्त्र,
जूते,
जुराबें,
खिलौने एवं अन्य अनुपयोगी वस्तुएं एकत्रित करके रखें और संस्था की रिक्शा ट्राली उनके यहां आने पर देकर इस अभियान को सफल बनाएं एवं पुण्य के भागी बनें।
1:54 pm
Manmohit Grover
सिरसा: सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि युवा इस देश की ताकत है और समाज की दिशा और दशा बदलने में युवाओं का आज अहम रोल है। श्री तंवर चौ0 देवी लाल विश्व
विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदेशस्तरीय युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान का शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहें थे। श्री तंवर ने कहा कि इस युवा सदस्यता अभियान को लेकर पूरे हरियाणा के युवाओं में काफी उत्साह है व इस अभियान में ओर अधिक तेजी लाने के लिए विशेष प्रचार वाहन इन दिनों शहर व गावों में प्रचार कर रहें है। उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान का मुख्य उदे्श्य युवाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करना है और नए चेहरों को आगे लाना है। श्री तंवर ने कहा कि हरियाणा से पहले तमिलनाडू, पंजाब, राजस्थान, उतरप्रदेश आदि राज्यों में सदस्यता अभियान चलाया गया था, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आए है यह सब यूपीए अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व राहुल गांधी की नीतियों का ही नतीजा है। श्री तंवर ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में चलाए जा रहें इस सदस्यता अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी भी हरियाणा प्रदेश का दौरा करेगें व युवाओं का उत्साह बढाएगें। उन्होंने कहा कि इस युवा सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर रखी गई है। श्री तंवर ने ऐलनाबाद उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐलनाबाद के लोगो में कांग्रेस के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है और निश्चित रूप से यह सीट कांग्रेस की झोली में आएगी। इस सदस्यता अभियान के तहत सैकडो युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस की नीतियों में विश्वास जताते हुए श्री तवंर को अपने सदस्यता फार्म सौपें। इस अवसर पर पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, जिला प्रधान होशियारी लाल शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव नवीन केडिय़ा, महेंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, राजेश शर्मा, हरियाणा व्यापार मण्डल के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तिलकराज चन्देल, सुशील झूथरा, राजकुमार साहूवाला, जिला कांग्रेस मीडिया सैल के अध्यक्ष मोहन खत्री, मास्टर सुबे सिंह चाहरवाला, क्षेत्रीय एलआरओं चमन लाल, गुरप्रीत राजा, सांसद के निजी सचिव परमवीर, हंसराज सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।
1:52 pm
Manmohit Grover
सिरसा: नगर के प्रमुख कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान सर्वोदय इन्फोटेक द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के क्रम में कम्प्यूटर शिक्षा जागृति अभियान के तहत थ्री डी एनीमेशन व नेटवर्किंग की एक सप्ताह की फ्री ट्रायल कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक गगन साहनी ने बताया कि उपरोक्त कक्षाओं हेतु 14 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक संस्थान में ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इन कक्षाओं में थ्री डी एनीमेशन, फोटोशॉप, कार्टून मेकिंग, फि ल्म प्रोडक्शन, आफटर इफेक्टस, वीडियो इफेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार नेटवर्किंग में भी लैन, वैन, सर्वर इन्स्टालेशन, वाई-फाई, नेटवर्क सिक्योरिटी आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साहनी ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी उनके टाऊन पार्क के नजदीक स्थित हुड्डा काम्पलैक्स में सम्पर्क कर सकते हैं।