आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

11.12.09

शादी में उमडे नेता व अफसर

सिरसा: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा की पुत्री की शादी में कल रात सुरखाब टूरिस्ट कांप्लेक्स में विभिन्न राजनेताओं सहित लगभग सभी विभागों के आलाधिकारी व व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित हुए। श्री शर्मा की पुत्री हेमा की कल रात्रि सुरखाब कांप्लेक्स में शादी थी जिसमें कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक केवी रमणा, सिरसा के पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव, कान्फेड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग, पूर्व विधायक दूड़ाराम, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक नरेश यादव, बिजली निगम के एक्सईएन आरके जैन, जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ के डायरेक्टर जनरल एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप सिंह ढींढ़सा, समाजसेवी गोविंद कांडा, अनेक प्रोफेसर, चिकित्सक, अधिवक्ता, पत्रकारों सहित अनेक गणमान्य लोगों सहित व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस भव्य विवाह समारोह में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा व केदार पाहवा ने अतिथियों की अगवानी की। सिरसा के सांसद अशोक तंवर, उनकी पत्नी अवंतिका तंवर, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. केसी भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य लोगों ने हीरालाल शर्मा को उनकी पुत्री के विवाहोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं।

कांग्रेस शासन में व्यापारी लाभान्वित : गर्ग

सिरसा: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष एवं कान्फेड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में व्यापारियों को सर्वाधिक लाभ पहुंचा है और राज्य सरकार की नई उद्योग नीति के फलस्वरूप व्यापारी वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। श्री गर्ग कल देर शाम होटल आरसी रीजेंसी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अनेक प्रकार की कर रियायतें मौजूदा शासनकाल में मिली हैं। हजकां सुप्रीमो एवं आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए श्री गर्ग ने कहा कि हजकां की दुकान बंद हो चुकी है और कुलदीप बिश्नोई का लालच जनता के समक्ष चुका है। कुलदीप बिश्नोई ने अपने 5 विधायकों के नाम पर कांग्रेस के साथ सौदेबाजी करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस की ऐसी संस्कृति नहीं है। श्री गर्ग ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है विपक्षी नेताओं को उसका सम्मान करना चाहिए और विपक्ष की अच्छी भूमिका निभानी चाहिए ताकि लोकतंत्र और समृद्ध हो सके। व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि 27 दिसंबर को अंबाला सिटी के पंचायत भवन में व्यापारियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर के व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करके उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और राज्य सरकार तक उनकी बात पहुंचाई जाएगी। सम्मेलन में व्यापारियों से प्रदेश में व्यापार को बढ़ावा देने संबंधी सुझाव भी मांगे जाएंगे ताकि उन्हें और उन्नत बनाया जा सके। श्री गर्ग ने कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार की हर मदद करता है और प्रदेश का राजकाज भी व्यापारियों के सहयोग से ही चलता है इसलिए वर्तमान सरकार ने व्यापारी हितैषी नीतियां बनाकर व्यापारियों को समृद्ध करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले के गांव कुम्हारिया में लगने वाले परमाणु बिजली संयंत्र से केवल प्रदेश में बिजली संकट दूर होगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा और इससे किसी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। श्री गर्ग ने केंद्र सरकार से मांग की कि हिमाचल उत्तरांचल की तर्ज पर हरियाणा में एक्साइज इंकम टैक्स में रियायतें दी जाएं ताकि प्रदेश में व्यापार को और बढ़ावा दिया जा सके। ऐलनाबाद उपचुनाव के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री गर्ग ने कहा कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल इन चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार की खुले तौर पर मदद करेगा। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के महामंत्री भीमसेन बवेजा, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष आनंद बियाणी, हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के महामंत्री नवीन केडिया, नगरपरिषद के चेयरमैन पवन डिंगवाला, मा. रोशन लाल गोयल, केदार पाहवा सहित अनेक व्यापारी नेता मौजूद थे।

विवाह संबंधों में बासीपन न आने दें

मारे समाज में सामान्य रूप से एक ही जीवनसाथी और एक ही विवाह के प्रावधान है। ये नियमऔर कानून समाज में मर्यादा बनाए रखने के उद्देश्य से बनाए गए है, जो बेहद जरूरी भी है। हमारेयहां विवाह एक पवित्र स्थायी संस्था है, जो जीवनभर चलती रहे, यही इच्छा रहती है। विवाह मेंसेक्स बुनियाद आवश्यकता भी माना जाता है।यहां यह सुखद आनंद का पर्याप्य भी है। आनंद कीतृप्ति के उद्देश्य से विवाह ही जीवन की प्राथमिकताआवश्यकता माना गया है। वैवाहिक यौन संबंधहमारे देश में सम्मान की दृष्टि से महसूस किएजाते हैं, जबकि गैर वैवाहिक यौन संबंध अवैध औरअनेतिक समझे जाते हैं। विवाह के पश्चात कुदबेहद आनंदायक और सुखद होते हैं, पर सामान्यगति से एक रास्ता लिए चलने वाले जीवन में रोमांच कम हो जाता है। पारिवारिक जवाबदारियांबढने लगती हैं और एक बासीपन समा जाता है। साथ चलने के बावजूद पति-पत्नी में कशिश औरचाहत कम और खीझ एवं झल्लाहट ज्यादा आने लगती है। इस तरह का बेरूखा जीवन नीरसतापैदा करता है। शर्मीला का कहना है, कि दिन भर बच्चों सक चक चक के घर के थका देने वालेकाम और पति का इंतजार फिर वही उबाऊ संबंध बेहद बोझिल, बेकार और बेमानी लगते थे। मैंजीवन में बदलाव चाहती थी। हमारे संबंधों में उष्णता कम और ठंडापन ज्यादा आ गया था, फिरहमने स्वेच्छा से कुछ दिन अलग रहना चाहा। मैं कुछ दिन के लिए बच्चों के साथ अपनी सास केपास ससुराल रहने चली गई। वहां दिनचर्या बदल गई थी। सारा दिन हम सास बहू यहां वहां कीबातें करते, रिश्तेदारों के घर-व्यवहार निभाने जाते, नए-नए व्यंजन सीखते बनाते, हंसना, खेलना पिकनिक मेरे जीवन में फिर बदलाव आ गया। पंद्रह दिन कब कहा बीत गए, पता ही नहींचला। जब पति लेने आए तो सास ने मेरी बढ़-चढ़ कर प्रशंसा की, मेरे गुणों का जोर देखकर ब्खानकिया। बस फिर क्या था पति के साथ घर पहुंचते ही प्यार फिर परवान चढा और एक दूसरे कोपाने की चाहत बेतहाश बलवती हुई रश्मि अपने जीवन के बासीपन से परेशान थी, न कोईचहलबाजी, ना रोमांस, बोर उबाउ संबंध कब तक साथ देते। इसलिए पति-पत्नी बच्चों को नानी केपास छोड़कर (हनीमून) की याद ताजा करने के लिए शिमला चले गए। साथ-साथ घूमना, रेस्तराके स्वाद, एक दूसरे के लिए शॉपिंग करने में बड़ा मजा आने लगा और नवविवाहितों की तरह एकदूसरे को प्यार करने लगे, जब घर आए तो बदलाव ने तरोताजा कर दिया था। दाम्पत्य में ऐसीस्थिति सबके साथ आती है। चलते फिरते प्यार भरी नजरों से निहारना, एक दूसरे का क्षण भरका स्पर्श, मात्र भी नयापन देता है, उतेजना लाता है।

कैसा है राष्ट्रपति भवन

हम दिल्ली स्थित जिस भवन को 'राष्ट्रपति भवन' के नाम से पुकारते हैं। वही भवन अंग्रेजों के जमाने में वायसराय हाउस केनाम से जाना जाता था यह भवन 1914 मेंबनकर तैयार हुआ था और इसे बनाने में पूरेवर्ष लगे थे, इस भवन पर उन दिनों तकएक करोड़ 45 लाख रुपए खर्च हुए थे, इसभवन में 340 कमरे हैं, तीन बड़े हाल, इनसेअलग है। उनके नाम है दरबार हाल, अशोकहाल और बैक्वैन्अ हाल सभी प्रमुख समारोह दरबार हाल में आयोजित किये जाते हैं।बैक्वैंट हाल में मेहमानों के भोजन की व्यवस्था की जाती है। अशोक हाल में शपथसमारोह तथा अन्य कार्यक्रम होते हैं। राष्ट्रपति भवन के निर्माण में उस समय 7600 टनसीमेंट 14 लाख 50 हजार घनफुट लाल पत्थर और एक करोड़ 66 लाख ईंटें लगी थी।इसकी निर्माण सामग्री देश के विभिन्न भागों से लाई गयी थी। लाल पत्थर और सफेदपत्थर धोलपुर से सफेद पत्थर संगमरमर जोधपुर से, काला संगमरमर पटियाला से पीलासंगमरमर जैसलमेर से और हरा संगमरमर बड़ौदा से मंगवाया था। केवल चाकलेटीसंगमरमर विदेश से मंगवाया था। फर्नीचर के लिए सागोन, शीशम, चंदन और देवदारआदि लकडिय़ां भी कशमीर तथा देश के अन्य भागों से मंगवाई थी। इस प्रकार यदिचाकलेटी संगमरमर को छोड़ दे, तो यह भवन पूर्णत: स्वदेशी वस्तुओं से बना है। राष्ट्रपतिभवन का एक मुख्य आकर्षण है, मुगल गार्डन। यह बाग कशमीर के शालीमार बाग कीनकल पर लेडी हार्डिंग के जैसी है। कुछ कारे केवल विदेशी मेहमानों के लिये है। भवन मेंएक विभाग घोड़ों का भी है। जिससे अनेक प्रकार के घोड़े है। स्वदेशी के कट्टर समर्थकऔर सादगी के प्रतीक तथा देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेनद्र प्रसाद ने इस भवन कीअंग्रेजीयत को काफी कम करके इसे स्वदेशी स्वरूप देने का प्रयत्न किया था, फिर भी यहभवन अंग्रेजीयत के रंग से अब तक भी पूरी तरह मुक्त नहीं हो पाया है।

जहां सात पीढिय़ों से नहीं पी जाती शराब

चंडीगढ़: दक्षिणी हरियाणा के नांगल चैधरी के ग्राम मौरूढ़ में ग्राम वासियों ने सात पीढिय़ों से शराब को हाथ तक नहीं लगाया है और शराब को छूना भी पाप समझा जाता है। वर्तमान में जब शराब का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, मगर गुर्जर बाहुल्य के 3200 आबादी वाले इस ग्राम में लगभग सभी बिरादरी के लोग होते हुए भी इस ग्राम में जन्म लेने वाला कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कहीं नौकरी कर रहा है या फिर बड़े पद पर कार्यरत है, शराब का सेवन नहीं करता। ग्राम वासी प्रहलाद सिंह ने ''प्रैसवार्ता'' को बताया कि प्राचीन समय में इस ग्राम में आत्मा राम महाराज रहते थे और उनकी प्रेरणा का प्रभाव है कि उनके वचन मुताबिक उस समय से ही शराब न पीने की प्रथा चली आ रही है। विवाह षादी इत्यादि समारोहों में इस ग्राम में जन्मे लोग भिन्न-2 समुदायों के होने के बावजूद भी ग्राम में बनी महाराज आत्मा राम की समाधि पर सारी रस्में रिवाज करते हैं। प्रहलाद सिंह के मुताबिक ग्राम में आने वाले मेहमानों को दूध व खीर खिलाई जाती है।

10.12.09

वेश्यावृति व समलैंगिकता विरोधी जागरुकता रैली निकाली

सिरसा: यूथ वेल्फेयर फेडरेशन के तत्वावधान में आज रानियां में वेश्यावृति व समलैंगिकता विरोधी व किन्नरों के उत्थान के लिए जागरुकता रैली निकाली। इस रैली में सैंकड़ों की तदाद में डेरा प्रेमियों ने भाग लिया। इस जागरुकता रैली को रानियां के नायब तहसीलदार बीएम नागर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री नागर ने यूथ वेल्फेयर फेडरेशन द्वारा आरंभ किया गया वेश्यावृति, समलैंगिकता व कन्या भ्रुण हत्या विरोधी अभियान को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि देशभर में कन्या भ्रुण हत्या की लगातार बढ़ती घटनाओं और युवाओं में नशीले पदार्थों के बढ़ते सेवन के समूल नाश का यूथ फेडरेशन की तरह अन्य संस्थाए भी संकल्प लें तो निश्चित तौर पर समाज के माथे पर लगा यह कलंक धुल सकता है। यह रैली नगर के सच्चा सौदा डेरा आरंभ हुई तथा बीडीपीओ कार्यालय रोड़, मेन बाजार, नकोड़ा बाजार, पुराना बस स्टेंड, हनुमान मंदिर वाली गली सहित नगर की विभिन्न प्रमुख गलियों से होती हुई डेरा सच्चा सौदा पर ही जाकर समाप्त हुई। रैली में शामिल लोगों ने बड़े बड़े बैनर जिन पर विभिन्न संकल्प अंकित थे उठाए हुए थे। इस अवसर पर मोना राम, पूर्ण चंद इंसा, सतपाल इंसा, जंग सिंह, सतदेव चक्कां, नामदेव, जीत इंसा, राज कुमार इंसा, दलबी इंसा, भजन लाल, सतीश मेहता मंगालिया, रामजी, शंटी, हंसराज, डा. मदन खारियां, देसराज बाबा, प्यारे लाल, अशोक कुमार, जसदेव, अशोक कुमार, प्रेम सेठ संतनगर, हीरा सिंह, रमन, नंदपाल नरुला, बंसराज गुप्ता, राजेंद्र गाबा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

हजंका का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है:चौटाला

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा ही सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीदोफरोख्त दल-बदल जैसे गैर कानूनी और अलोकतान्त्रिक हथकंडे अपनाए हैं जबकि इनेलो लोकतांत्रिक परंपराओं और मान्यताओं में विश्वास रखने वाली पार्टी है। कैथल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनेलो प्रमुख ने कहा कि हजकां के पांच विधायकों का अब कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है और उनकी सदस्यता रद्द होना तय है। विधायकों को प्रलोभन देकर दल-बदल करवाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार लंबे समय तक चलने वाली नहीं है। विधायकों की खरीद-फरोख्त व जनभावनाओं के विपरीत गठित यह सरकार जल्द अपने ही बोझ से गिर जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा हजकां विधायकों की सदस्यता रद्द करने सम्बन्धी कि अब मामला विधानसभा अध्यक्ष के पास है। उन्होंने कहा कि स्पीकर जल्द से जल्द हजकां के विधायकों द्वारा किए गए दल-बदल की कार्रवाई को असंवैधानिक करार देते हुए तटस्थतापूर्वक अपने संवैधानिक दायित्व को निभाएं। उन्होंने कहा कि 9 मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति भी पूरी तरह से गैर कानूनी है। सरकार के पास ये पद स्वीकृत ही नहीं हैं तो फिर ये नियुक्तियां कैसे हो सकती है। महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए श्री चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियां जनविरोधी हैं और पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ावा देने वाली है। यही कारण है कि कालाबाजारी से देश में महंगाई तभी बढ़ती है जब कांग्रेस सत्ता में आती है। कांग्रेस की इन गलत नीतियों के कारण आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए भी लाले पड़ गए हैं। ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर चल रही चर्चाओं पर टिप्पणी करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि सौ प्रतिशत हमारा उम्मीदवार यह सीट जीतेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ऐलनाबाद की जनता को अपमानित का आरोप लगाते हुए श्री चौटाला ने कहा कि उपचुनाव से पूर्व सरकार मतदाताओं को झूठे वायदों के जरिए ठगना चाहती है लेकिन वहां के जागरूक मतदाता कांग्रेस के किसी छलावे में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता कांग्रेस के खिलाफ है क्योंकि कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों की हर मामले में उपेक्षा की है और इस उपेक्षा का बदला लोग इनेलो के पक्ष में मतदान करके लेंगे। पार्टी गतिविधियों की चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठनात्मक रूप से पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए पहली जनवरी से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और उसके बाद निष्ठावान व परिश्रमी पार्टी कार्यकत्र्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ विधायक रामपाल माजरा, कानूनी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणवीर पाराशर एडवोकेट सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।