आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

11.12.09

शादी में उमडे नेता व अफसर

सिरसा: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा की पुत्री की शादी में कल रात सुरखाब टूरिस्ट कांप्लेक्स में विभिन्न राजनेताओं सहित लगभग सभी विभागों के आलाधिकारी व व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित हुए। श्री शर्मा की पुत्री हेमा की कल रात्रि सुरखाब कांप्लेक्स में शादी थी जिसमें कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक केवी रमणा, सिरसा के पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव, कान्फेड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग, पूर्व विधायक दूड़ाराम, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक नरेश यादव, बिजली निगम के एक्सईएन आरके जैन, जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ के डायरेक्टर जनरल...

कांग्रेस शासन में व्यापारी लाभान्वित : गर्ग

सिरसा: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष एवं कान्फेड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में व्यापारियों को सर्वाधिक लाभ पहुंचा है और राज्य सरकार की नई उद्योग नीति के फलस्वरूप व्यापारी वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। श्री गर्ग कल देर शाम होटल आरसी रीजेंसी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अनेक प्रकार...

विवाह संबंधों में बासीपन न आने दें

हमारे समाज में सामान्य रूप से एक ही जीवनसाथी और एक ही विवाह के प्रावधान है। ये नियमऔर कानून समाज में मर्यादा बनाए रखने के उद्देश्य से बनाए गए है, जो बेहद जरूरी भी है। हमारेयहां विवाह एक पवित्र स्थायी संस्था है, जो जीवनभर चलती रहे, यही इच्छा रहती है। विवाह मेंसेक्स बुनियाद आवश्यकता भी माना जाता है।यहां यह सुखद आनंद का पर्याप्य भी है। आनंद कीतृप्ति के उद्देश्य से विवाह ही जीवन की प्राथमिकताआवश्यकता माना गया है। वैवाहिक यौन संबंधहमारे देश में सम्मान की दृष्टि से महसूस किएजाते हैं, जबकि गैर वैवाहिक यौन संबंध अवैध औरअनेतिक समझे जाते हैं। विवाह के पश्चात...

कैसा है राष्ट्रपति भवन

आज हम दिल्ली स्थित जिस भवन को 'राष्ट्रपति भवन' के नाम से पुकारते हैं। वही भवन अंग्रेजों के जमाने में वायसराय हाउस केनाम से जाना जाता था यह भवन 1914 मेंबनकर तैयार हुआ था और इसे बनाने में पूरेवर्ष लगे थे, इस भवन पर उन दिनों तकएक करोड़ 45 लाख रुपए खर्च हुए थे, इसभवन में 340 कमरे हैं, तीन बड़े हाल, इनसेअलग है। उनके नाम है दरबार हाल, अशोकहाल और बैक्वैन्अ हाल सभी प्रमुख समारोह दरबार हाल में आयोजित किये जाते हैं।बैक्वैंट हाल में मेहमानों के भोजन की व्यवस्था की जाती है। अशोक हाल में शपथसमारोह तथा अन्य कार्यक्रम होते हैं। राष्ट्रपति भवन के निर्माण में उस...

जहां सात पीढिय़ों से नहीं पी जाती शराब

चंडीगढ़: दक्षिणी हरियाणा के नांगल चैधरी के ग्राम मौरूढ़ में ग्राम वासियों ने सात पीढिय़ों से शराब को हाथ तक नहीं लगाया है और शराब को छूना भी पाप समझा जाता है। वर्तमान में जब शराब का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, मगर गुर्जर बाहुल्य के 3200 आबादी वाले इस ग्राम में लगभग सभी बिरादरी के लोग होते हुए भी इस ग्राम में जन्म लेने वाला कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कहीं नौकरी कर रहा है या फिर बड़े पद पर कार्यरत है, शराब का सेवन नहीं करता। ग्राम वासी प्रहलाद सिंह ने ''प्रैसवार्ता'' को बताया कि प्राचीन समय में इस ग्राम में आत्मा राम महाराज रहते थे और उनकी प्रेरणा का...

10.12.09

वेश्यावृति व समलैंगिकता विरोधी जागरुकता रैली निकाली

सिरसा: यूथ वेल्फेयर फेडरेशन के तत्वावधान में आज रानियां में वेश्यावृति व समलैंगिकता विरोधी व किन्नरों के उत्थान के लिए जागरुकता रैली निकाली। इस रैली में सैंकड़ों की तदाद में डेरा प्रेमियों ने भाग लिया। इस जागरुकता रैली को रानियां के नायब तहसीलदार बीएम नागर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री नागर ने यूथ वेल्फेयर फेडरेशन द्वारा आरंभ किया गया वेश्यावृति,...

हजंका का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है:चौटाला

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा ही सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीदोफरोख्त दल-बदल जैसे गैर कानूनी और अलोकतान्त्रिक हथकंडे अपनाए हैं जबकि इनेलो लोकतांत्रिक परंपराओं और मान्यताओं में विश्वास रखने वाली पार्टी है। कैथल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनेलो प्रमुख ने कहा कि हजकां के पांच विधायकों का अब कोई...