आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

8.12.09

प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था बिलकुल पंग हो चुकी है:चौटाला

ऐलनाबाद: इनेलो गांव शहरों में पै्रक्टिस करने वाले चिकित्सकों, दवाई विक्रेताओं अन्य चिकित्सकों की समस्याओं को शीतकालीन विधानसभा सत्र में उठाएगी। फिर भी समाधान हुआ तो इन समस्याओं को इनेलो की सरकार बनने पर पूरी तरह से दूर किया जाएगा। यह बात इनेलो के प्रधान महासचि डबवाली हलके के विधायक अजय सिंह चौटाला ने आज ऐलनाबाद हलके के गांव मल्लेकां में आयोजित चिकित्सकों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस सम्मेलन में गांव शहरों में प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों, दवा विक्रेताओं आरएमपी चिकित्सकों ने भारी संख्या में भाग लिया। चिकित्सकों के समक्ष सरकार द्वारा खड़ी की जा रही समस्याओं बारे इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार इन चिकित्सकों को बिना वजह परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल नकारा हो चुकी है और गांवों में आपातकाल में चिकित्सा सहायता पहुंचाने वाले इन चिकित्सकों पर अधिकारियों के माध्यम से लगातार कहर ढाया जा रहा है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पंजीकृत, योग्य मान्यता प्राप्त डिग्री होल्डर डॉक्टरों के अधीन तीन वर्ष तक काम करने के बाद इन चिकित्सकों को सरकार द्वारा पै्रक्टिस करने अनुमति देने के मामले को इस बार विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। इसके अलावा दवा विक्रेताओं पर बार बार अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने के मामलों को भी सदन के पटल पर रखेंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रदेश सरकार को ऐसे चिकित्सकों को प्रैक्टिस करने की अनुमति प्रदान करने के लिए दबाव बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अपंजीकृत आरएमपी चिकित्सकों की समस्याओं को भली भांति समझते हैं और उन्हें हल करवाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। इससे पहले सम्मेलन के आयोजक हरियाणा चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपप्रधान डा. राजकुमार डूमरा ने अजय सिंह चौटाला अन्य अतिथियों का स्वागत किया और चिकित्सकों की मांगें रखी। कैमिस्ट एसोसिएशन की आरे से भी विजय कुमार ने दवा विक्रेताओं की परेशानियों से इनेलो नेता को अवगत करवाया। इससे पहले विधायक अजय सिंह चौटाला, विधायक कृष्ण कंबोज अन्य अतिथियों का चिकित्सकों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा. हरि सिंह भारी, डा. एसपी शर्मा, डा. संजीव गोयल, डा. सुरेश बुडानिया, डा. भूप कासनियां, डा. लक्षमण तलवाड़ा, अमनदीप, ब्रजलाल सहारण, डा. जगदीश चावला, डा. नंदलाल अग्रवाल, डा. युसूफ, डा. श्रवण, इनेलो के युवा जिला प्रधान धर्मवीर नैन, महावीर बागड़ी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हड्डियों से यहां कोठियां सजें

कृषक और मजदूर हमारे तरसें दाने-दाने को,

दिनभर खून जलाते हैं वो, रोटी, वस्त्र कमाने को,

फिर भी भूखों रहते बेचारे, अधनंगे से फिरते हैं,

भूपति और पूंजीपतियों की कठिन यातना सहते हैं,

भत्ता-वेतन सांसद और मंत्रियों के बढ़ते जाते हैं,

हम निर्धन के बालक भूखे ही सो जाते हैं।


शव निकल रहा हो और शहनाइयां बजें।

दुखियों की हड्डियों से यहां कोठियां सजें।।


-मुहम्मद शुऐब एडवोकेट

श्री गुरू तेग बहादर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में धार्मिक कीर्तन समागम का आयोजन

सिरसा: श्री गुरू तेग बहादर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक धार्मिक कीर्तन समागम स्थानीय रानियां रोड स्थित गुरूद्वारा चिल्ला साहिब में आयोजित किया गया जिसमें माता कौलां ट्रस्ट अमृतसर से भाई गुरइकबाल सिंह द्वारा शब्द कीर्त किया गया जिसमें हजारों की संख्या में दूर-दूर से आए लोगों द्वारा शब्द कीर्तन का श्रवण किया गया। इस समागम में उपमण्डल अधिकारी नागरिक श्री एस.के. सेतिया ने भाई गुरइकबाल सिंह को सिरोप भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव शंटी ग्रोवर बंटी ग्रोवर ने भा गुरइकबाल सिंह को तलवार भेंट करके सम्मानित किया। यह समागम जत्थेदार बाबा प्रीतम सिंह की अगुवाई में किया गया। समागम की समाप्ति के बाद अटूट लंगर लगाया गया साध संगत को जपजी साहिब के गुटके वितरित किए गए।

रंगौली फैशन शौरूम का उद्घाटन

सिरसा: गत दिवस गली पंजाब नैशनल वाली में सिले-सिलाए वस्त्रों के भव्य शौरूम रंगोली फैशन का उदघाटन खेलरत्न भाई अभय सिंह चौटाला के सुपुत्र अर्जुन चौटाला ने अपने कर कमलों द्वारा रिबन काट कर किया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे। शोरूम के मालिक हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गंगाराम बजाज के सुपुत्र विकास बजाज ने बताया कि रंगोली फैशन के इस वस्त्र के शौरूम में बच्चों, पुरूषों व महिलाओं के सीले-सिलाए सभी प्रसिद्ध कम्पनियों के वस्त्र एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे जिससे शहर वासियों को दूसरे स्थान पर खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करते सिरसा के पशु हस्पताल के अधिकारी एवं चिकित्सक

सिरसा: गत सप्ताह स्थानीय बरनाला रोड स्थित न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में दो माह के गाय के बछड़े के पीछे चार-पांच आवारा कुत्ते उसे दौड़ा-दौड़ा कर उसकी जगह-जगह से बोटियां नोच रहे थे। बछड़े को इस हालत में जब श्री मारूति गौधन सेवा समिति के रिक्शाचालक चन्द्रशेखर ने देखा तो उसने इस हृदयविदारक दृश्य की जानकारी जीव जन्तु कल्याण अधिकारी एवं श्री मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता को दी। यह जानकारी देते हुए रमेश मेहता ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में जानकारी मिली तो वे तुरन्त मौके पर पहुंचे तथा उक्त खून से लथपथ तथा बेहोशी की हालत में बछड़े को समिति के रिक्शा में डालकर खैरपुर स्थित सरकारी पशु चिकित्सालय में पहुंचे तो वहां उन्होंने पाया कि उक्त हस्पताल में कोई भी कर्मचारी चिकित्सक नहीं था। इस पर उन्होंने पशु चिकित्सालय के इंचार्ज डा० विद्याधर बांसल से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया जिस पर डा० बांसल ने बताया कि वे कहीं बाहर गए हुए हैं तो आप हस्पताल के अन्य कर्मचारी बलवन्त से सम्पर्क करें। श्री मेहता ने जब उक्त कर्मचारी बलवन्त से मोबाईल द्वारा सम्पर्क किया तो उनका स्विच ऑफ था। जब इसकी जानकारी देते हुए श्री मेहता ने डा० बांसल को बताया तथा कहा कि बछड़े की हालत अति गम्भीर है तो डा० बांसल ने कहा कि आप उक्त घायल बछड़े को कर्मचारी बलवन्त के घर पर ले जाएं। तो श्री मेहता घायल बछड़े को डालकर कर्मचारी के घर पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था। उल्लेखनीय है कि मई-2005 में प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के सभी ब्लॉक एवं जिला स्तर के हस्पतालों को बेसहारा तथा पालतू पशुओं की चिकित्सा हेतु 24 घंटे एमरजैंसी के निर्देश दिए थे। जब मुख्यमंत्री इस घोषणा की जानकारी श्री मेहता ने डा० बांसल को दी तो वे बिफर गए। इस प्रकार डॉ० विद्याधर बांसल की टालमटोल नीति से कुल 3 घंटे तक बछड़ा तडफ़ता रहा तथा आखिरकर उसकी मौत हो गई। श्री मेहता ने जिला प्रशासन की जानकारी में यह घटना लाते हुए कहा कि बेगू रोड स्थित पशु हस्पताल में अस्थाई कर्मचारियों की फौज भर्ती की हुई है जो कि अधिकारियों के घरों पर काम कर रहे हैं तथा अधिकारियों की सेवा में हर समय उपस्थित रहते हैं। परन्तु उक्त कर्मचारी अपने क्षेत्र में किसी भी पशु के साथ हुई दुर्घटना पर मौके पर नहीं पहुंचे हैं। इस प्रकार सरकार द्वारा इन हस्पतालों में व्यर्थ ही दवाईयां तथा कर्मचारियों को वेतन वितरित किया जा रहा है। श्री मेहता ने कहा कि नियमानुसार एक नगरपरिषद् क्षेत्र में दो पशु चिकित्सालय नहीं हो सकते। इस प्रकार इस एक सरप्लस हस्पताल को अन्यत्र कहीं स्थापित किया जाए जहां पर बेसहारा पशुओं को तुरन्त ईलाज मिल सके। बछड़े की मौत से दुखी जीव जन्तु कल्याण अधिकारी श्री मेहता ने बताया कि वे शीघ्र ही डा० बांसल पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तथा मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगे एवं इसकी जानकारी मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा जीव जन्तु कल्याण बोर्ड को देंगे।

ओमप्रकाश चौटाला के आरोपों में नहीं है दम:गोपाल कांडा

सिरसा: गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के आरोपों में दम नहीं है। चौटाला द्वारा राज्य सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह राज्यमंत्री ने कहा कि जनमत और बहुमत सरकार के साथ है। ऐसे में जनता द्वारा नकारे जा चुके नेताओं को ऊल-जलूल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। अपने कार्यालय में जन परिवाद सुन रहे गृहराज्यमंत्री गोपालकांडा ने कहा कि ऐलनाबाद का उप-चुनाव एक बार फिर बता देगा कि जनता किसके साथ है। उन्होंने कहा कि इनेलों नेताओं ने सिरसा का शोषण किया व विकास का कोई कार्य नहीं करवाया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आज सिरसा की जनता साधुवाद देती है क्योंकि उन्होंने सिरसा के विकास के लिए अनेक परियोजनाएं शुरु कर रखी है। सोच के धनी मुख्यमंत्री हुड्डा ने तीन बार अपने सामने चुनाव लड़ चुके चौ. देवीलाल के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय को करोड़ों रुपए दिए। इतना ही नहीं यूजीसी की मान्यता भी विश्वविद्यालय को दिलवाने का कार्य किया। गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा की जनता ने चौटाला परिवार को पीएम और सीएम तक बनवाया। लेकिन इस परिवार ने सिरसा के विकास के लिए कुछ नहीं किया। बेरोजगारों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई। सिरसा शहर की प्रमुख समस्याओं का समाधान नहीं किया। उन्होंने कहा कि सिरसा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुरु करवाया। लड़कियों के लिए अलग से महिला विंग की स्थापना करवाई। प्रदेश की सबसे बड़ी ओटू झील 65 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है। यह भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ही देन है। गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा चंद सालों में ही विकास के मामले में नंबर वन बन जाएगा और यह सब कुछ कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सोच का ही कमाल होगा। गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री ने कहा कि ऐलनाबाद सीट छोड़कर इनेलो प्रमुख ने जनभावनाओं पर कुठाराघात किया है। केवल 600 वोटों से जीती गई उचाना कलां सीट पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को प्यारी लगी और 16 हजार वोटों से जीती गई ऐलनाबाद सीट ठुकरा दी। ऐलनाबाद की जनता ने चौटाला परिवार का सदा साथ दिया लेकिन ओमप्रकाश चौटाला ने ऐलनाबाद को अशुभ माना। अपना काम निकाला और फिर ऐलनाबाद को ठुकरा दिया। इस क्षेत्र की जनता भी उपचुनाव में अपने अपमान का बदला लेगी और बूथ पर जाकर एक-एक वोट कांग्रेस को देगी। उन्होंने कहा कि इस बार ऐलनाबाद की जनता ने 5 साल की सरकार में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी डाली है। यह अवसर ऐलनाबाद की जनता को खोना नहीं चाहिए। गोपाल कांडा ने कहा कि विकास के नाम पर जो लोग अब तक हरियाणा प्रदेश और सिरसा जिला की जनता को बरगलाते रहे है उनकी दाल नहीं गलेगी। कभी स्वयं को राजस्थान और कभी हरियाणा का तो कभी सिरसा का बताने वाले यह लोग वास्तव में किसी के नहीं है। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सहित कई अन्य परियोजनाएं, योजनाएं है जिनकी स्थापना तो कर दी गई लेकिन उनका विकास मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में हुआ है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विकासात्मक नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही निर्णय देती है। श्री कांडा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है। जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हुड्डा के नेतृत्व में विश्वास जताया और हरियाणा की धरती पर इतिहास रचा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सिरसा जिला के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं हो रहा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने की सोच रखते है और इसी सोच को सिंचित करते हुए वे पूरे प्रदेश के सभी जिलों का एक समान विकास करवा रहे है। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने स्पष्ट किया कि अब तक सिरसा की जनता के साथ छल हुआ है लेकिन अब छीनने और छलने की संस्कृति खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि जनता ने स्वयं छीनने और छलने की राजनीति करने वालों को घर बैठा दिया है। समाज हितैषी सोच रखने वाले लोगों को जनता आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर श्री कांडा ने सिरसा जिला के विभिन्न गांवों और कस्बों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निपटारा किया। श्री कांडा ने कहा कि उनके दरवाजे जनता के लिए सदैव खुले है। वे सर्वागीण विकास में विश्वास रखते है। जनता के सहयोग से ही सिरसा की धरती पर विकास का एक नया अध्याय शुरु किया गया है। केंद्रीय योजनाओं के साथ-साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से पर्याप्त धन सिरसा के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। लूट खसूट की राजनीति नहीं चलने दी जाएगी।

कई बीमारियों को न्यौता दे सकते है आपके खर्राटे

नीं के दौरान खर्राटे लेना एक बहुत ही आम समस्या है। हम में से बहुत से लोग इस समस्या से पीडि़त होंगे परन्तु हम सभी इसके प्रति लापरवाही दिखाते हैं और इसे गंभीरता से नहीं लेते। खर्राटे आना अच्छे स्वास्थ्य का सूचक नहीं है। लोगों में एक भ्रामक धारणा यह भी है कि खर्राटे गहरी नींद में होने के कारण आते हैं परन्तु सच तो यह है कि खर्राटों के कारण व्यक्ति ठीक से अपनी नींद पूरी नहीं कर पाता। रात में नींद में अवरोध होने के कारण खर्राटे भरने वाले दिन में सुस्त दिखाई देते हैं और रात को नींद पूरी हो पाने के कारण दिन में सोने की इच्छा भी रखते हैं। खर्राटों के कारण रात को सोते समय श्वसन में अवरोध जाता है। कई बार तो सांस इतनी अवरुद्ध हो जाती है कि व्यक्ति बेचैनी एवं घुटन के कारण हड़बड़ाकर उठ बैठता है। ये सब ऑक्सीजन की कमी के कारण होता है। नींद में अवरोध के कारण व्यक्ति की एकाग्रता तथा एकाग्रचित्तता भंग हो जाती है तथा व्यक्ति की कार्यकुशलता पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। खर्राटे भरना अपने आप युवाओं तथा किशोरों में भी खर्राटे लेने की बीमारी हो सकती है। अब तो छोटे बच्चों में भी इस रोग के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। स्लीप एप्निया सांस में अवरोध की बीमारी है। यह अवरोध नींद के दौरान पैदा होता है। खर्राटों का कोई एक निश्चित कारण नहीं होता। बहुत से कारण जैसे जीभ का बड़ा होना, पुरानी सर्दी, नाक में मस्से होना या नाक का पर्दा सीधा होना आदि कारणों से सांस में रुकावट पैदा हो जाती है। अधिक मोटापे के कारण भी खर्राटों की शिकायत हो सकती है। खर्राटे अधिक आने पर पालीसाइटमियो नामक रोग भी हो सकता है। इस रोग में रक्त कणों की संख्या बढऩे के कारण खून में गांठें पड़ सकती हैं। यदि ये गांठें उन रक्त वाहिनियों में पहुंच जाएं जो हृदय में रक्त ले जाती हैं तो व्यक्ति को पक्षाघात, हार्ट अटैक तथा ब्रेन हेमरेज जैसी बीमारियां हो सकती हैं। शोधों से यह भी पता चला है कि खर्राटों के कारण दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है। अल्सर तथा एसिडिटी की शिकायत भी हो सकती है। हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ सकता है अचानक मृत्यु भी हो सकती है। डॉक्टर पहले उचित परीक्षण द्वारा खर्राटे के कारणों का निर्धारण करते हैं। यदि खर्राटे आने का कारण नाक में मस्सा होना या नाक के परदे का तिरछा होना है तो डॉक्टर आपरेशन की सलाह देते हैं। यदि खर्राटे आने के कारण कुछ और हैं तो इलाज उनके अनुसार किया जाता है। यदि व्यक्ति को मोटापे के कारण खर्राटे आते हों तो उसे नियमित व्यायाम तथा खानपान पर नियंत्रण द्वारा मोटापा कम करने तथा नशे की आदत पर अंकुश की सलाह दी जाती है। कुछ मरीजों में करवट लेकर सोने से खर्राटे नहीं आते जबकि कुछ को नॉजल ड्राप्स डालने से आराम मिलता है। कुछ मरीजों को मशीन लगाने से भी आराम मिलता है। परेशानी बढऩे पर गले का आपरेशन भी किया जाता है। यदि समस्या बहुत ज्यादा ही गंभीर हो तो गले में ट्रेकिया में छेद कर पीडि़त व्यक्ति को राहत दी जाती है। खर्राटे केवल आपके स्वास्थ्य के ही नहीं अपितु आपके आसपास सोने वालों की नींद के दुश्मन भी होते हैं अत: समय रहते ही इनकी रोकथाम जरूरी है।