8:53 am
Manmohit Grover
नींद के दौरान खर्राटे लेना एक बहुत ही आम समस्या है। हम में से बहुत से लोग इस समस्या से पीडि़त होंगे परन्तु हम सभी इसके प्रति लापरवाही दिखाते हैं और इसे गंभीरता से नहीं लेते। खर्राटे आना अच्छे स्वास्थ्य का सूचक नहीं है। लोगों में एक भ्रामक धारणा यह भी है कि खर्राटे गहरी नींद में होने के कारण आते हैं परन्तु सच तो यह है कि खर्राटों के कारण व्यक्ति ठीक से अपनी नींद पूरी नहीं कर पाता। रात में नींद में अवरोध होने के कारण खर्राटे भरने वाले दिन में सुस्त दिखाई देते हैं और रात को नींद पूरी न हो पाने के कारण दिन में सोने की इच्छा भी रखते हैं। खर्राटों के कारण रात को सोते समय श्वसन में अवरोध आ जाता है। कई बार तो सांस इतनी अवरुद्ध हो जाती है कि व्यक्ति बेचैनी एवं घुटन के कारण हड़बड़ाकर उठ बैठता है। ये सब ऑक्सीजन की कमी के कारण होता है। नींद में अवरोध के कारण व्यक्ति की एकाग्रता तथा एकाग्रचित्तता भंग हो जाती है तथा व्यक्ति की कार्यकुशलता पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। खर्राटे भरना अपने आप युवाओं तथा किशोरों में भी खर्राटे लेने की बीमारी हो सकती है। अब तो छोटे बच्चों में भी इस रोग के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। स्लीप एप्निया सांस में अवरोध की बीमारी है। यह अवरोध नींद के दौरान पैदा होता है। खर्राटों का कोई एक निश्चित कारण नहीं होता। बहुत से कारण जैसे जीभ का बड़ा होना,
पुरानी सर्दी,
नाक में मस्से होना या नाक का पर्दा सीधा न होना आदि कारणों से सांस में रुकावट पैदा हो जाती है। अधिक मोटापे के कारण भी खर्राटों की शिकायत हो सकती है। खर्राटे अधिक आने पर पालीसाइटमियो नामक रोग भी हो सकता है। इस रोग में रक्त कणों की संख्या बढऩे के कारण खून में गांठें पड़ सकती हैं। यदि ये गांठें उन रक्त वाहिनियों में पहुंच जाएं जो हृदय में रक्त ले जाती हैं तो व्यक्ति को पक्षाघात,
हार्ट अटैक तथा ब्रेन हेमरेज जैसी बीमारियां हो सकती हैं। शोधों से यह भी पता चला है कि खर्राटों के कारण दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है। अल्सर तथा एसिडिटी की शिकायत भी हो सकती है। हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ सकता है अचानक मृत्यु भी हो सकती है। डॉक्टर पहले उचित परीक्षण द्वारा खर्राटे के कारणों का निर्धारण करते हैं। यदि खर्राटे आने का कारण नाक में मस्सा होना या नाक के परदे का तिरछा होना है तो डॉक्टर आपरेशन की सलाह देते हैं। यदि खर्राटे आने के कारण कुछ और हैं तो इलाज उनके अनुसार किया जाता है। यदि व्यक्ति को मोटापे के कारण खर्राटे आते हों तो उसे नियमित व्यायाम तथा खानपान पर नियंत्रण द्वारा मोटापा कम करने तथा नशे की आदत पर अंकुश की सलाह दी जाती है। कुछ मरीजों में करवट लेकर सोने से खर्राटे नहीं आते जबकि कुछ को नॉजल ड्राप्स डालने से आराम मिलता है। कुछ मरीजों को मशीन लगाने से भी आराम मिलता है। परेशानी बढऩे पर गले का आपरेशन भी किया जाता है। यदि समस्या बहुत ज्यादा ही गंभीर हो तो गले में ट्रेकिया में छेद कर पीडि़त व्यक्ति को राहत दी जाती है। खर्राटे केवल आपके स्वास्थ्य के ही नहीं अपितु आपके आसपास सोने वालों की नींद के दुश्मन भी होते हैं अत:
समय रहते ही इनकी रोकथाम जरूरी है।
8:49 am
Manmohit Grover
युवा पीढ़ी जल्दी से जल्दीशोहरत,
धन,
आधुनिक सुख-
सुविधा पाने की चाह में ग्लैमर के कॅरियर को तेजी से अपना रही हैं। ये युवतियां नैतिकता और आदर्श के नाम पर अपने कॅरियर को दांव पर लगाने को मूर्खता समझती हैं। ऐसी ही कई ग्लैमरस युवतियों का कहना है कि आकाश की ऊंचाई तक जाने के लिए ग्लैमर की दुनिया में कदम रखना सरल मार्ग है। जब मंजिल सामने हो तो उसकी ओर कदम क्यों न बढ़ाएं?
कुछ सालों पहले तक मॉडलिंग को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता था। पर अब अच्छे सुसंस्कृति व धनाढ्य परिवारों के युवा इस ओर जा रहे हैं। आगे बढऩे तथा एक मौका पाने के लालच में युवतियां हर शर्त मानने को तैयार हो जाती हैं। कई मॉडल व अभिनेत्रियां तो खुलेआम इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि ग्लैमर की दुनिया में आने के लिए वस्त्रों के अलावा और भी कई समझौते करने पड़ते हैं। आज फैशनो का प्रचलन भी तेजी से बढ़ रहा है। टीवी पर भी फैशन शो से संबन्धित कार्यक्रमों की भरमार है। इन फैशन शोज़ में भाग लेने के लिए युवतियां भरसक प्रयत्न करती हैं। ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश के लिए यह सरल व रंगीन रास्ता दिखाई पड़ता है। गहराई से देखा जाए तो सौंदर्य प्रतियोगिता के नाम पर युवतियां स्वयं का शोषण करा रही हैं। जब कोई युवती सौंदर्य प्रतियोगिता जीत जाती है तब उसकी अर्द्धनग्न तस्वीरें पत्र-
पत्रिकाओं तथा टीवी द्वारा प्रकाशित व प्रसारित हो जाती हैं। ऐसे में युवती को शर्म महसूस हो न हो लेकिन उसके घरवालों को जरूर शर्मसार होना पड़ता है।
8:42 am
Manmohit Grover
अरावली पर्वत श्रृंखला की गोद में बसा नैसर्गिक सौंदर्य का प्रतिमान,
सैलानियों को अपनी और आकर्षित करनें में पूर्ण सक्षम,
सभी को आत्मविभोर कर देने वाला नगर माउण्ड आबू,
आबू रोड रेलवे स्टेशन से पंद्रह-
बीस किलोमीटर से अधिक दूर नहीं है। पर्वतमाला पर सर्पाकार बनी डामर की सड़क पर सवारियां ले जाती जीपें माउण्ड आबू पहुंचती हैं। सिरोही होकर बस मार्ग से भी माउण्ड आबू जाया जा सकता है। माउण्ड आबू में रोड से ही नीचे की ओर आंखें पसारकर देखने हैं तो मैदानी इलाका दिखाई देता हैं। जिसमें दूर तक खेत ही खेत दिखाई देते है। यहां की जलवायु पर्यटकों को आकर्षण के ऐसे मोहपाश में बांधती है कि पर्यटक खिंचे चले आते हैं। माउण्ट आबू के अवलोकन भ्रमण के लिए किसी जमाने में यह स्थल गुजरात में शुमार किया जाता था पर वर्तमान में राजस्थान की शोभा बढ़ा रहा है। होटल,
भोजनालय और गेस्ट हाऊस सभी स्थित हैं यहां पर। घूमने-
फिरने के लिए भरपूर संख्या में उपलब्ध टैक्सी,
कारें और जीपें। यहां का पोलो ग्राउंड और ब्रम्हाकुमारी विश्ववि़लय दूर-
दूर तक प्रसिद्ध है। नक्की झील- पोलोग्राउंड से चार फर्लांग दूरी पर स्थित है नक्की झील। पानी से लबालब नक्की झील की सतह पर जब चंद्रमा या सूरज की किरणें पड़ती हैं तो जल का कण-
कण दमकता है। झील में तैरता हुआ हाऊस बोट और डोगियां पर्यटकों को दिन भर घुमाने के लिए तैयार रहती है। झील के एक ओर हरा-
भरा उ़ान अवस्थित है। जिसमें लॉन के बीचों बीच दो आकर्षक फव्वारे सतत् चलते रहते हैं। नक्की झील की सीमा दो किलोमीटर के घेर में फैली हुई हैं। हनीमून पाइंट- नक्कीझील से साढे तीन किलोमीटर दूर है हनीमून पाइंट। यहां सड़क से थोड़ा हटकर पत्थर के जीने से नीचे की ओर उतरते हैं तो एक ऐसे स्थान का अवलोकन होता है,
जिसे हनीमून पाइंट कहते हैं। यहां युगल बैठक घंटों गॉशिप का आनंद लेते हैं। यहां पर सामने दो पहाडिय़ों आमने-
सामने खड़ी दिखाई देती हैं जिन्हें लोग स्त्री-
पुरुष की संज्ञा देते हुए आलिंगन करने को आतुर बताते हैं। पास में ही गणेश जी का प्राचीन मंदिर स्थित है। चारों ओर पहाडिय़ों से घिरे इस स्थान पर कोहरे जैसी धुंध छाई रहती है। देवलवाड़ा के जैन मंदिर:- यह मंदिर दिगम्बर जैस संप्रदाय का संगमरमर से बना आभायुक्त मंदिर है जिसके तोरण द्वार,
गुंबद शिखर और आले तथा जालियों पर खुदाई काकाम देखकर खजुराहो के जैन मंदिरों की याद आती है। इसमें आदिनाथ भगवान की 2500
वर्ष पुरानी कसौटी पर पत्थर से निर्मित श्याम वर्ग मूर्ति है। कहते हैं कि इस मूर्ति को भामाशाह ने अम्बाजी की तपस्या कर भू-
गर्भ मे प्राप्त किया था। नेमी नाथ जी का मंदिर- यह मंदिर वास्तुपाल-
तेजपाल द्वारा ई.
सन् 1231
में बारह करोड़ त्रेपन लाख रुपए की लागत से मनाया था। पूरा मंदिर संगमरमर का बना है। बेहतरीन पच्चीकारी का अनोखा संगम है। इस मंदिर में भगवान नेमीनाथ जी की अष्टाधातु की मूर्ति विराजमान है। मंदिर का निर्माण हुए 807
वर्ष व्यतीत हो चुके हैं। इस मंदिर के द्वार के दोनों ओर देवरानी-
जिठानी के मंदिर बने हुए हैं। ये देवरानी-
जिठानी वास्तुपाल-
तेजपाल की धर्मपत्नियां थीं। अवलबगढ़- जनश्रुति है कि अचलगढ़ में एक ऐसा कुंड बना था जिस पर ऋषि मुनि यज्ञ किया करते थे। कभी-
कभार तीन राक्षस उनके यज्ञ में विध्न पैदा किया करते थे। राजा भृर्तहरि को जब यह मालूम हुआ तो उन्होंने उन तीनों राक्षसों को जो भैंसा के रूप में प्रकट होकर आते थे,
मार दिया। प्रतीक के रूप में यहां राजा भृर्तहरि और तीनों राक्षसों की भैंसा के रूप में मूर्तियां बनी हुई हैं। सामने यज्ञ कुंड बना है। अर्बुद्ध देवी का मंदिर-
यह मंदिर ऊपरी पहाड़ी पर बना है। सड़क के तल से 225
सीढिय़ां चढ़कर मंदिर में प्रवेश किया जाता है। मंदिर का द्वार काफी नीचा है इस वजह से श्रद्धालु भक्तजन झुककर मां को प्रणाम करते हैं। मंदिर का भीतरी भाग संगमरमर से निर्मित है। माउण्ड आबू ने हमें इतना प्रभावित किया है कि इसकी स्मृतियों को इस जीवन में भुला पाना हमारे लिए संभव नहीं हैं। यह एक ऐसा मनोरम स्थान है जो यहां आने की मन में बार-
बार लालसा जगाता है।
7:09 pm
Manmohit Grover
सिरसा: आज जिले के गांव शाहपुरिया में शिव शक्ति ब्लड बैंक के तत्वाधान में ग्राम पंचायत शाहपुरिया व युवा कल्ब द्वारा एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कल्ब के सदस्यों व ग्रामवासियों ने बढ़-
चढ़ कर भाग लिया। शिविर में कुल 22
लोगों ने रक्त दान किया। जिसमें सरपंच धर्मपाल व ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भी रक्तदान किया। अपने सम्बोधन में सरपंच धर्मपाल ने कहा कि रक्त दान करने से कोई शरीर में कमजोरी नहीं आती तथा दिया हुआ रक्त किसी भी मरीज की जान बचा सकता है। शिव शक्ति ब्लैड बैंक टीम के साथ-
साथ डॉ.
लक्ष्मी नारायण गुप्ता तथा गांव के पटवारी सुभाष चन्द्र ने भी कैम्प को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर कल्ब के सदस्य शैलेन्द्र यादव,
राजबीर पनिहार,
प्रभु दयाल सहित अनेकों ग्रामवासी उपस्थित थे।
7:07 pm
Manmohit Grover
सिरसा: कांग्रेस पैसे के बलबुते पर पूंजीपति व्यवस्था लागू करके जनता के वोट का हक समाप्त करना चाहती है लेकिन इनेलो लगातार संघर्ष करके जनता के वोटों का हक कांग्रेस को छीनने नहीं देगी। यह बात इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने कही। वे आज जिला इनेलो कार्यालय चौधरी देवीलाल भवन में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक संबोधित कर रहे थे। बैठक में पहुंचने पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने श्री चौटाला का गर्मजोशी से फुलमालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया।
इनेलो कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी के सत्ता में न आने पर हताश नहीं होना चाहिए। इन चुनावों में जहां पार्टी का राजनैतिक कद बढ़ा हैं वहीं पर वह हरियाणा में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर उभर कर जनता के सामने आई है। उन्होंने कहा कि इनेलो का संगठनात्मक ढांचा आज पूरे देश में सबसे ज्यादा मजबूत है जिसके बलबुते पर पार्टी ने विधानसभा चुनावों में बहुत बढिय़ा प्रदर्शन किया है। श्री चौटाला ने कहा कि वर्तमान हरियाणा की कांग्रेस सरकार झूठ फरेब व पैसे के बलबुते पर गठित हुई है जो समय आने पर अपने बोझ के कारण व अपनी गलत नीतियों के कारण स्वयं गिर जाएगी। श्री चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने लोकतांत्रित मुल्यों की हत्या करके व जनता की आवाज को दबाकर अनैतिक ढंग से सरकार का गठन किया है जो कि निंदनीय है। इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज किसानों को बिजाई के लिए बीज नहीं मिल रहे है, सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं और तो और जनता को पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं है और जो सरकार जनता को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करवा सके उसे सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐलनाबाद उपचुनाव के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो एक प्रजातांत्रिक पार्टी है जो कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सर्वोपरि समझती है और कार्यकर्ता जिसे भी कहेंगे उस व्यक्ति को ऐलनाबाद से पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद का उपचुनाव प्रदेश के नए राजनैतिक समीकरण बनाएगा और प्रदेश की राजनीति में भारी फेरबदल होने की पूरी संभावना है। श्री चौटाला ने मुख्यमंत्री हुड्डा पर ऐलनाबाद के लोगों के साथ सौदेबाजी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐलनाबाद सहित सिरसा की जनता का ईमान मुख्यमंत्री खरीदने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सिरसा की जनता स्वाभिमानी है और वह किसी के बहकावे व लालच में आने वाली नहीं है।
कांग्रेस सरकार पर लोगों को बरगलाने का व विश्वासघात का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेसी नेताओं ने जनता को पीले व गुलाबी कार्ड, वृद्धा पैंशन के नाम पर सपने दिखाए लेकिन चुनावों के बाद कांग्रेसी सभी वायदे भुल गए और जनता आज मारे-मारे फिर रही है क्योंकि कांग्रेस का जनतंत्र में विश्वास नहीं है। विकास कार्यों व अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री हुड्डा पर सिरसा के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा केवल रोहतक व किलोई तक सिमट कर रह गए हैं जबकि सिरसा विकास के मामले में पिछड़ गया है और यहां पर आज तक एक भी औद्योग न लगने के कारण बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जनता के सहयोग से जब कभी भी उन्हें सत्ता में आने का मौका मिला तो वह सिरसा सहित पूरे हरियाणा में विकास की एक नई मिसाल प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को कालांवाली के विधायक चरणजीत सिंह, रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज, डबवाली के पूर्व डा. सीताराम व ऐलनाबाद के पूर्व विधायक भागीराम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला के सभी पदाधिकारी, पूर्व चेयरमैन, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
7:05 pm
Manmohit Grover
सिरसा: अधिकारी विकास कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए निर्धारित समय अवधि में कार्य को पूरा करवाए। कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफकार्यवाही की जाएगी। यह बात गृह,
उद्योग,
खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय पंचायत भवन में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास के मामले में नई बुलंदियों को छुआ है। विकास की इस गति को हम सबने मिलकर बरकरार रखना है। जो विकास कार्य जारी है उन्हें अधिकारी निर्धारित अवधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करे ताकि नए कार्यों के मंजूरी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखना है और पारदर्शिता भी रखनी है। उनका प्रयास होगा कि प्रदेश सरकार से सिरसा जिला के विकास के लिए अधिक से अधिक धनराशि लाऊं ताकि जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। श्री गोपाल कांडा ने कहा कि प्रदेश को विकास के मामले में नंबर वन बनाना है इस कार्य में छोटे से लेकर बड़े स्तर के अधिकारियों ने मिलकर प्रयास करने है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके कार्यालय में आए उनकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करे। किसी की साथ भेदभाव न करे और निष्पक्ष रहते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली,
पानी,
बस सेवा,
पीले व गुलाबी कार्डों के कार्य को प्राथमिकता दे। उन्होंने कहा कि जिला के सौंदर्यकरण की एक विस्तृत योजना बनाई जाए। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव में पीने के स्वच्छ पेयजल,
गलियों में सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री कांडा ने कहा कि वे आमजन को मिलने वाली सुविधा उपलबध करवाए और समय-
समय पर चैकअप अभियान भी जारी रखे। उन्होंने नगरपरिषद व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यक्षेत्र में आने वाली स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था को ठीक करे व सुलभ शौचालयों का निर्माण करे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए पार्कों की देखभाल करे। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि अधिकारियों की कार्यशैली से ही सरकार की छवि का निर्माण होता है इसलिए अधिकारी ईमानदारी से अपना कार्य करे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे रात्रि गश्त बढ़ाए और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने हेतु चौराहों पर सिपाही तैनात करे जिससे यातायात व्यवस्था सढृढ़ हो। इस अवसर गृह,
राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए अतिरिक्त जिला उपायुक्त जे.
गणेशन ने कहा कि हम सभी ने मिल कर कार्य करना है और विकास कार्यों को जल्दी से पूरा करवाना है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी अधिकारी ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे तथा जनसमस्याओं का निपटान भी समय पर किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव,
उपमंडलाधीश सिरसा एस.
के सेतिया,
एसडीएम ऐलनाबाद मनजीत सिंह,
नगराधीश बलराज जाखड़,
रोडवेज महाप्रबंधक जोगेंद्र सिंह व गोबिंद कांडा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व अधिकारी उपस्थित थे।
7:02 pm
Manmohit Grover
सिरसा: सिरसा के उपमंडलाधीश एसके सेतिया ने आज नेहरु पार्क से यूथ वेलफयर फैडरेशन के तत्वावधान में आयोजित वेश्यावृति व समलैंगिगता के खिलाफ तथा किन्नरो के पूर्नउत्थान के लिए निकाली गई जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सेतिया ने कहा कि वेश्याएं व किन्नर समाज का ही एक अभिन्न अंग है। हमें समाज में रह रहे इन लोगों को हीन भावना की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूथ वैलफेयर फैडरेशन ने जागरुकता रैली निकालकर एक अच्छी पहल की है जिससे लोगों में जागरुकता आएगी और ये लोग समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे। श्री सेतिया ने कहा कि प्रशासन भी उनका हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस अवसर पर यूथ वेलफेयर फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कलेर,
व्यापार मंडल के प्रधान हीरालाल शर्मा,
फैडरेशन के राज्य प्रतिनिधि सुखदेव सिंह,
मनोहर लाल,
आंनद बियानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।