आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

28.10.09

हयूज की प्रदेश ईकाई की बैठक 2 को

सिरसा(अमित सोनी)हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्ट की प्रदेश ईकाई की बैठक 2 नवंबर को चंडीगढ़ के प्रैस क्लब में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह ने बताया कि इस बैठक में हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.के राय, राष्ट्रीय महासचिव आत्म दीप सहित अनेक हसतियां शिकरत करेगीं। श्री सिंह ने बताया कि इस प्रदेश ईकाई की बैठक में अनेक मुद्दो पर विचार विमर्श किया जाएगा।

पत्रकारिता में महिलाओं की भूमिका पर कार्यक्रम 2 को

सिरसा(अमित सोनी)नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट के सहयोग से चंडीगढ जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा 2 नवंबर को चंडीगढ में पत्रकारिता में महिलाओं की भूमिका पर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हयूज के जिला महासचिव धीरज बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम का उदद्याटन केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मधु किश्वर, नौनिका सिंह, रेणूका नयैर, ननकी हंस द्वारा पत्रकारिता में महिलाओं की भूमिका पर विचार विर्मश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समापन अवसर पर पंजाब की सांसद हरसिमरत कौर बादल शिरकरत करेंगी। साथ ही पंजाब की स्वास्थय मंत्री लक्ष्मी कांता चावला भी विचार व्यक्त करेंगी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए सरसा जिला की महिला पत्रकार या वे महिलाएं जो पत्रकारिता में रूची रखती है वे सरसा यूनियन पदाधिकारियों से संपर्क कर सकती है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने नालों को ढकने की व्यवस्था करने के प्रति किया आग्रह: रमेश मेहता

सिरसा(प्रैसवार्ता)जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी सिरसा एवं श्री मारूति गौधन सेवा समिति के प्रधान रमेश मेहता ने प्रशासन को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने उन नालों को ढकने की व्यवस्था करने के प्रति आग्रह किया है जिनके कारण प्रतिदिन नगरवासी तथा गौधन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री मेहता ने बताया कि डबवाली रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा के समीप एक नाला जिसके माध्यम से सीवरेज के पानी की निकासी शहर से बाहर की जाती है, लगभग 6 महीनों से खुला पड़ा है। यह नाला बहुत-सी ऐसी दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है जिसके कारण कई शहरवासी घायल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इसी नाले में एक गाय गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई थी जिसे उनकी समिति के सदस्यों ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था तथा उस समय भी प्रशासन को इस मौत का कुँआ बन चुके नाले को ढकने की व्यवस्था करने के लिए निवेदन किया गया था लेकिन अभी तक प्रशासन नहीं चेता है जिसके चलते क्षेत्रवासियों तथा गौभक्तों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासी प्रशासन के इस नकारात्मक रवैये को देखते हुए शीघ्र ही एक बैठक कर विरोध करने के बारे में निर्णय लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि क्षेत्रवासियों और गौभक्तों का रोष फूटकर तीक्ष्ण रूप धारण कर ले, प्रशासन को चाहिए कि इस जानलेवा नाले को तुरन्त ढकने की व्यवस्थाा करे तथा लोगों के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करे।

मैरिट छात्रवृति परीक्षा का आयोजन

सिरसा(प्रैसवार्ता)8 नवम्बर को विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में राष्ट्रीय निर्धनता सह मैरिट छात्रवृति परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इसी तरह 8 नवम्बर को ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2009-10 को आयोजन होगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा किरण ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन परीक्षाओं में आठवीं में पढ़ रहे वे बच्चे बैठ सकेंगे जो अपना आवेदन 15 अक्टूबर तक जमा करवा चुके हैं।

वेबसाईट पर उपलब्ध होगा पुस्तकों का विवरण

सिरसा(प्रैसवार्ता)जिला ई लाईब्रैरी में उपलब्ध 18 हजार पुस्तकों के टाईटलों को ऑन लाईन किया जाएगा जिसमें पाठकों को लाईब्रैरी में उपलब्ध पुस्तकों का विवरण लाईब्रैरी की वेबसाईट पर उपलब्ध हो सकेगा।
लाईबै्ररीयन श्रीमती रचना दीवान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लाईबै्ररी में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी प्राप्त कर पाठक अपनी मन पसंद पुस्तक का चयन करके लाईब्रैरी से प्राप्त कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में भी 12 कम्प्यूटर सैट स्थापित है जिनके माध्यम से लाईबै्ररी के सदस्य पुस्तकों के सभी टाईटलों की आसानी से जानकारी ले सकेंगे।

युवा उत्सव का होगा आयोजन

सिरसा(प्रैसवार्ता)3 से 6 नवम्बर तक हिसार में एकांकी एवं व्याख्यान विधा में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में राज्य से 13 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के कलाकर भाग ले सकते हैं।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उत्सव में वे कलाकर भाग लेंगे जो जिला स्तरीय युवा उत्सव में एकांकी एवं मौके पर व्याख्यान विधा में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। सभी प्रतियोगी अपनी-अपनी विधा से संबंधित वेशभूषा, वाद्य यंत्रसैट साथ लेकर आएंगे।
उन्होंने बताया कि युवा कलाकारों को 3 नवम्बर 2009 को सांय 4 बजे जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी हिसार को रिपोर्ट करनी होगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कलाकार 8 से 12 जनवरी 2010 तक उड़ीसा में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता हेतु भेजा जाएगा।

युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की होगी बैठक

सिरसा(प्रैसवार्ता)30 अक्टूबर को कैम्प कार्यालय में उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक होगी। नेहरू युवा केंद्र के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों सहित लोकसभा सदस्य अशोक तंवर व जिला के विभिन्न विधानसा क्षेत्र के सभी विधायकों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है।