आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

28.10.09

मैरिट छात्रवृति परीक्षा का आयोजन

सिरसा(प्रैसवार्ता)8 नवम्बर को विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में राष्ट्रीय निर्धनता सह मैरिट छात्रवृति परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इसी तरह 8 नवम्बर को ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2009-10 को आयोजन होगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा किरण ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन परीक्षाओं में आठवीं में पढ़ रहे वे बच्चे बैठ सकेंगे जो अपना आवेदन 15 अक्टूबर तक जमा करवा चुके हैं।

वेबसाईट पर उपलब्ध होगा पुस्तकों का विवरण

सिरसा(प्रैसवार्ता)जिला ई लाईब्रैरी में उपलब्ध 18 हजार पुस्तकों के टाईटलों को ऑन लाईन किया जाएगा जिसमें पाठकों को लाईब्रैरी में उपलब्ध पुस्तकों का विवरण लाईब्रैरी की वेबसाईट पर उपलब्ध हो सकेगा।
लाईबै्ररीयन श्रीमती रचना दीवान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लाईबै्ररी में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी प्राप्त कर पाठक अपनी मन पसंद पुस्तक का चयन करके लाईब्रैरी से प्राप्त कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में भी 12 कम्प्यूटर सैट स्थापित है जिनके माध्यम से लाईबै्ररी के सदस्य पुस्तकों के सभी टाईटलों की आसानी से जानकारी ले सकेंगे।

युवा उत्सव का होगा आयोजन

सिरसा(प्रैसवार्ता)3 से 6 नवम्बर तक हिसार में एकांकी एवं व्याख्यान विधा में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में राज्य से 13 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के कलाकर भाग ले सकते हैं।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उत्सव में वे कलाकर भाग लेंगे जो जिला स्तरीय युवा उत्सव में एकांकी एवं मौके पर व्याख्यान विधा में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। सभी प्रतियोगी अपनी-अपनी विधा से संबंधित वेशभूषा, वाद्य यंत्रसैट साथ लेकर आएंगे।
उन्होंने बताया कि युवा कलाकारों को 3 नवम्बर 2009 को सांय 4 बजे जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी हिसार को रिपोर्ट करनी होगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कलाकार 8 से 12 जनवरी 2010 तक उड़ीसा में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता हेतु भेजा जाएगा।

युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की होगी बैठक

सिरसा(प्रैसवार्ता)30 अक्टूबर को कैम्प कार्यालय में उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक होगी। नेहरू युवा केंद्र के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों सहित लोकसभा सदस्य अशोक तंवर व जिला के विभिन्न विधानसा क्षेत्र के सभी विधायकों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है।

स्वामी विवेकानन्द युवा क्लब गोदिकां द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

सिरसा(प्रैसवार्ता)रक्तदान पूजा समान है। स्वैच्छिक रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। यह बात गत दिवस स्थानीय बात शिव शक्ति ब्लड बैंक के निदेशक डॉ० आर.एम. अरोड़ा ने नेहरू युवा क्लब के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द युवा क्लब द्वारा आयोजित समारोह में वक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। रक्तदान शिविर की शुरूआत क्लब प्रधान संजय महिया ने क्लब के अन्य सदस्यों अनिल महिया, गुलशन, सतीश कुमार, अनिल तनेजा, कालू राम, कृ ष्ण कुमार, संजय सहारण, दारा सिंह व मंगत राम के साथ रक्तदान करके की। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि इनेलो के जिला महासचिव गिरधारी लाल बसु ने ग्रामीणों से रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर क्लब के सदस्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान सुरक्षित रक्त की उपलब्ध्ता सुनिश्चित करता है। एक यूनिट रक्त किसी भी संकटग्रस्त जीवन को बचाने के महत्त्वपूर्ण होता है और दान द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति का जीवन बचाकर पुण्य कमाया जा सकता है। उन्होंने समारोह में उपस्थित ग्रामीण युवकों को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्त्व से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान सुरक्षित रक्तदान को सबसे अच्छा जरिया है। यदि अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदानी आगे आते हैं तो पेशेवर रक्तदानी अपने आप निरूत्साहित हो जाते हैं। यह जानकारी देते हुए शिव शक्ति ब्लड बैंक के प्रेस-प्रवक्ता व कार्यकारी अधिकारी प्रेम कटारिया ने बताया कि इस कैम्प में शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली से अनिल परिहार, गुरदीप व ग्रामवासियों ने भी भरपूर सहयोग दिया।

27.10.09

और चुनिए कांग्रेस को

कांग्रेस ने जीत का जश्न इस तरह मनाया
जीते थे कही और पर"किराया"यहाँ बढाया
लीजिये राजधानी दिल्ली में अब कही आना जाना भी महंगा हो गया एक तो मुलभुत आवश्यकताओ की वस्तुएं जैसे आटा,चावल,दाल,पेट्रोल सब्जी,फल, दूध इत्यादि पहले से मंहगे थे,अब सरकार ने किराया बढ़ा कर हम जैसे मध्यवर्गीय परिवारों वालो पर बिजली ही गिरा दी|अब तो यही लग रहा हैं की जैसे हमने इस सरकार को चुन कर बहुत बड़ी गलती कर दी|एक तरफ़ तो सरकार बड़े बड़े दावे कर रही हैं की हम दिल्ली को विश्वस्तर पर लाने का प्रयास कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ आम आदमी का दिल्ली में रह पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन भी करती जा रही हैं|पिछले छः महीनो में जिस प्रकार महंगाई बढ़ी हैं उससे तो यही लग रहा हैं |
हमने तो अब यही सोच लिया हैं की जब भी कोई हमसे महंगाई के बारे में बात करेगा हम तो यही कहेंगे की.................. और चुनिए कांग्रेस को........

लो क सं घ र्ष !: हिंदू आतंकी संगठनों की घुसपैठ

मालेगांव की आतंकी घटना में हिंदू आतंकी संगठनों के साथ सैन्य अधिकारियों का सम्बन्ध भी प्रत्यक्ष रूप से थाउसी प्रकार मडगांव (गोवा) विस्फोट में आरोपी कार्यकर्त्ता (हिंदू सनातन संस्था) ने बड़े-बड़े नेताओं, पुलिस अधिकारी सहित न्याय व्यवस्था में भी पकड़ मजबूत कर रखी हैमुख्य बात यह है कि गोवा विधि आयोग अध्यक्ष रमाकांत खलप गोवा के गृह मंत्री रवि नायक ने इस बात को बड़ी साफगोई से माना हैप्रश्न यह उठता है चाहे हिंदू आतंकी संगठन हो या अन्य आतंकी संगठन होअगर उनका प्रभाव सेना से लेकर न्याय व्यवस्था तक है और उनके अधिकारी इन संगठनों के आदेश से कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं तो देश के लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बनाये बचाए रखना मुश्किल होगासाम्राज्यवादी शक्तियां ऐसे संगठनों को मदद देकर देश को गृह युद्घ की स्थिति में झोंक देना चाहती है जिससे देश में हमेशा अशांति बनी रहेदूसरी तरफ़ पुलिस विभाग के लोग फर्जी एनकाउंटर करके जनता में वाहवाही लूटने का काम करते हैंअभी लखनऊ में एनकाउंटर विशेषज्ञयों की फायरिंग प्रक्टिस में निशाने टारगेट पर लगे ही नहीआतंकवाद का दमन करने के नाम पर बने सरकारी सशस्त्र बल भी फर्जी घटनाओ के आधार पर ही वाहवाही लूट रहे हैंपुलिस के एक क्षेत्राधिकारी ने अपने सरकारी असलहे से हाथी के ऊपर गोलियाँ चलाई थी और एक भी गोली हाथी को नही लगी थी । इससे यह साबित होता है कि यह लोग लोगों को पकड़ कर एनकाउंटर के नाम पर उनकी हत्या कर रहे हैं। आज जरूरत इस बात की है कि इन आतंकी सगठनों के ख़िलाफ़ ईमानदारी से वैचारिक स्तर से जमीनी स्तर तक संघर्ष की आवश्यकता है अन्यथा विदेशी साम्राज्यवादी शक्तियां इस देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुँचा सकती है

सुमन
loksangharsha.blogspot.com