आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

24.10.09

इनैलो बनी बड़ी विपक्षी पार्टी

चंडीगढ़(प्रैसवार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनावों के इनैलो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है। इनैलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला ऐलनाबाद तथा उचाना कलां से विजयी घोषित किये गये हैं-जबकि उनके गृह संसदीय क्षेत्र सिरसा की 9 में से 8 सीटों पर कांग्रेस को पराजय मिली। सिरसा संसदीय क्षेत्र में इनैलो को 6, निर्दलीय 2 तथा एक पर कांग्रेस ने जीत दर्ज करवाई है। इनैलो के युवा कमांडर अजय चौटाला (डबवाली), कृष्ण कंबोज (रानियां), ज्ञान चंद ओड़ (रतिया), पृथ्वी सिंह (नरवाना), रघुबीर सिंह (बाढडा),रामेश्वर दयाल (बावल), नसीम अहमद (फिरोजपुर झिरका), नरेन्द्र सांगवान (घरौंडा), फूल सिंह (गुहला चीका), जगदीश नैय्यर (होडल), अशोक कश्पय (इन्द्री), कृष्णा पंवार (इसराना), डा. हरी चंद मिड्ढा (जींद), परमिन्द्र ढुल (जुलाना), रामपाल माजरा (कलायत), प्रदीप चौधरी (कालका), शेर सिंह (लाडवा), धर्मपाल (लोहारू), रणधीर सिंह (मुलाना), सरोज मोर (नारनौंद), मामू राम (नीलोखेड़ी), सुभाष चौधरी (पलवल), गंगा राम (पटौदी), मोहम्मद इलियास (पुन्हाना), अशोक अरोड़ा (थानेसर), दिलबाग सिंह (यमुनानगर), बिशन लाल (रादौर), कली राम (सफीदो) से विजयी घोषित हुए हैं-जबकि कालांवाली से इनैलो सहयोगी शिरोमणी अकाली दल के चरणजीत रोड़ी ने विजयी परचम लहराया है।

हरियाणा की राजनीति विशेषज्ञों की पकड़ से बाहर

चंडीगढ़(प्रैसवार्ता) राजनीतिक विशेषज्ञ हरियाणवी राजनीति को लेकर उलझन में है तथा हर संभव प्रयास उपरांत भी कुछ नहीं समझ पा रहे। हरियाणवी राजनेताओं का कब हृदय परिर्वतन हो जाये, कोई नहीं जानता और यह जानना भी कठिन है कि प्रात: पानी पी-पी कर जिसे कोसा जा रहा है, सांय उसी की प्रशंसा के पुल बांधे जा रहे हैं। ''आया राम-गया राम'' के लिए अपनी एक पहचान बना चुका हरियाणा एक बार फिर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को गड़बड़ाने में सफल रहा है। 13 अक्तूबर 2009 को हुए विधानसभा चुनावों में हरियाणवी मतदाता ने कांग्रेस को 40, इनैलो को 32, हजकां को 6, बसपा को एक, भाजपा को चार, अकाली दल को एक तथा सात निर्दलीयों को विधायक बनाकर अपना निर्णय देकर राजनीतिक समीकरणों में उबाल ला दिया है। कांग्रेस भले ही सात दिर्नलीय विधायकों का समर्थन जुटाकर सरकार बनाने की कवायद शुरू कर चुकी है, मगर अपनी ही लुटिया डुबोने वाली कांग्रेस मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार आपसी कलह से उलझ कर रह गई है। विधानसभा चुनावों से पूर्व गठबंधनों का बनना और टूटना भी किसी राजनीतिक रिकार्ड से कम नहीं आकां जा सकता।

मुख्यमंत्री को लेकर हरियाणा में बढ़ी सरगर्मियां

चंडीगढ़ (प्रैसवार्ता) 13 अक्तूबर को हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणामों ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेनद्र सिंह हुड्डा के भविष्य पर कई प्रश्र चिन्ह अंकित कर दिये हैं। 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस को 40 स्थानों पर सफलता मिली है-जबकि सात निर्दलीयों का साथ जुटा कर कांग्रेसी शासन के गठन की कवायद शुरू हो गई है, मगर मुख्यमंत्री पद को लेकर बगावती स्वर गूंज रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, किरण चौधरी, वीरेन्द्र सिंह समर्थक विधायकों को कांग्रेस विधायक दल नेता चुनाव में अनुपस्थिति श्री हुड्डा के लिए शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता। ''प्रैसवार्ता'' को मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस टिकट के आबंटन के समय श्री हुड्डा करीब 70 क्षेत्रों में अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने में सफल हो गये थे, जिनमें से करीब 40 कांग्रेस प्रत्याशी बागी उम्मीदवारों तथा कांग्रेसी भीतरघात के चलते विधानसभा में पहुंचने में वंचित रह गये। कांग्रेस की चंडीगढ़ बैठक से एक दर्जन विधायकों की अनुपस्थिति श्री हुड्डा का राजनीतिक समीकरण गड़बड़ा सकती है, वहीं सात निर्दलीयों का समर्थन उन्हें लाभ भी पहुंचा सकते हैं। मुख्यमंत्री कुर्सी को लेकर कांग्रेसियों में छिड़ी जंग से कांग्रेस सरकार बनने पर ज्यादा टिका रहना संदेह के दायरे में है। मुख्यमंत्री पद की दावेदार किरण चौधरी की भिवानी जनपद में विधानसभा चुनावों के दौरान रही भूमिका उसके पक्ष में नजर नहीं आती, जबकि केन्द्रीय मंत्री शैलजा पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री की कुर्सी प्राप्ति के लिए प्रयासरत् है, परन्तु इस बार उन्हें सफलता मिलती दिखाई देती है। कांग्रेस का जीन्द जिला से पूर्णतया सफाया और मुख्यमंत्री पद के दावेदार वीरेन्द्र सिंह की पराजय को कांग्रेस आलाकमान काफी गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि हरियाणा की राजनीति में जींद जिले की भूमिका को काफी महत्व दिया जाता है।

कांग्रेसियों को लगे राजनीतिक झटके

चंडीगढ़ (प्रैसवार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनावों में राज्य के मतदाताओं ने हुड्डा सरकार में मंत्री पद पर रहे वीरेन्द्र सिंह, मांगे राम गुप्ता, लछमण दास अरोड़ा, ऐ.सी. चौधरी, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी डॉ. कर्मवीर सिंह, योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, संसदीय सचिव दूडा राम व दिल्लू राम बाजीगर को विधानसभा तक नहीं पहुंचने दिया-जबकि विधायक रहे रमेशगुप्ता, बचन सिंह आर्य, भरत सिंह बैनीवाल, शिव शंकर, निर्मल सिंह, तेजिन्द्र मान, राम कुमार गौत्तम, राधेश्याम, उदयभान, करण दलाल, शकुन्तला भगवाडिया, छत्रपाल, फूलचंद मुलाना, दिनेश कौशिक, गीता मंडल, भीम सैन मेहता, अनिल ठक्कर, सोमवीर, शेर सिंह, रणवीर महेन्द्रा, धर्मवीर गाबा इत्यादि के भी विधानसभा भवन तक पहुंचने पर रोक लगा दी। ''प्रैसवार्ता'' द्वारा जुटाये गये तथ्यों तथा चुनावी समीकरणों के अनुसार ज्यादातर कांग्रेस प्रत्याशियों को कांग्रेसी विधायक बनने से रोकने में कांग्रेसी दिग्गजों ने अह्म भूमिका निभाई है। इनैलो छोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी दंगल में उतरे प्रो. संपत सिंह, सुशील इंदौरा और कैलाशो सैनी में से प्रो. सम्पत सिंह को छोड़कर कोई भी सफल नहीं हो सका।

फिर बढ़ेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम

नई दिल्ली। सरकार सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर सकती है। इसकी वजह है सरकार की ओर से डीलरों को बढ़ाया जाने वाला कमिशन। प्रति किलोलीटर पेट्रोल पर कमिशन 1028 रुपये से बढ़ाकर 1098 रुपये और प्रति किलोलीटर डीजल पर 630 से बढ़ाकर 670 रुपये कर दिया गया है। इसकी वजह से पेट्रोल 7 पैसे और डीजल 4 पैसे महंगे हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक सरकार यह खर्चा उपभोक्ताओं पर डालने का मन बना चुकी है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। इससे देश की सार्वजनिक तेल मार्केटिंग कंपनियों पर बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से सरकार के साथ-साथ कंपनियों को भी कुछ हद तक राहत जरूर मिली है, लेकिन अगर ग्लोबल बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी का रुख बना रहा तो सरकार के लिए पेट्रो मूल्यों को मौजूदा स्तर पर अधिक दिन तक स्थिर रखना संभव नहीं हो पाएगा। पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इतना तय है कि अगर पेट्रो उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी ज्यादा नहीं होगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक से डेढ़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होने के आसार कम हैं। इसके साथ-साथ इस बार घरलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी किए जाने की आशंका है, जिसे पिछली बार नहीं बढ़ाया गया था।

मन्नाडे को दादासाहब फाल्के

२००७ के राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में सर्वोच्च पुरस्कार "दादासाहब फाल्के" पुरस्कार हिन्दी फिल्मो के बेहतरीन महान गायक "मन्नाडे" को दिया गया हैं जिसे देखकर सुनकर बेहद खुशी की अनुभूति हुई ऐसा लगा की देर से ही सही आख़िर हमारे भारत वर्ष को मन्नाडे जैसे महान गायक की प्रतिभा का भान तो हुआ,उनके भारतीय सिनेमा को दिए गए योगदान के लिए उम्र के इस पडाव में उन्हें इस सम्मान से नवाज कर भारतीय सरकार ने यह तो जता ही दिया की उन्हें ऐसे महान लोगो की बहुत परवाह ज़रूरत हैं|

मन्नाडे जैसी शख्सियत कई सालो में एक बार ही धरा पर जन्म लेती हैं| यह भी बड़े गर्व की बात हैं की उन्होंने हमारे भारत जैसे देश में जन्म लिया जहाँ उनकी बेहतरीन प्रतिभा का पूर्ण जलवा देखने को मिला तथा इस प्रतिभा के चलते उन्हें अब उचित सम्मान भी दिया गया हैं|बहुत कम लोग ही जानते हैं की मन्नाडे ने अपनी संगीत यात्रा की शुरुआत बतौर संगीत निर्देशक की थी परन्तु बाद में उन्हें बतौर गायक प्रसिद्दी अधिक मिली,उन्होंने लगभग३५०० से अधिक गीत देश की विभिन्न भाषाओ में गाये हैं|मन्नाडे की गायकी विश्वस्तरीय कलाकारों के समान हैं,शुरू शुरू में इन्हे मुख्यतया:शास्त्रीय गायन से सम्बंधित ही गाने ज्यादा गाने को दिए गए जिन्हें इन्होने बखूबी से गाकर अपना लोहा उस ज़माने के बड़े बड़े गायक दिग्गजों से भी मनवाया|अपने ज़माने के मशहूर शोमेन राजकपूर जी के साथ इनकी जबरदस्त ट्यूनिंग जमी जिससे इस जोड़ी ने एक से बढकर एक सुपरहिट गीत दिए जो आज भी बेहद लोकप्रिय हैं|

मन्नाडे के गाए हुए गीतों में दिल का हाल सुने दिल वाला, भाई ज़रा देख के चलो,लागा चुनरी में दाग छुपाऊ कैसे,पूंछो कैसे मैंने रैन बिताई,हर तरफ़ अब यही अफसाने हैं,ये दोस्ती हम नही छोडेंगे,यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी,कस्मे वादे प्यार वफ़ा सब वादे हैं वादों का क्या,मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा,तू प्यार का सागर हैं
आदि गीत आज भी भुलाये नही भूलते|
बहुत कम लोग ही जानते हैं की श्री मन्नाडे ने श्री हरिवंश राय बच्चन के काव्य "मधुशाला" को भी अपनी आवाज़ दी हैं|इसी उम्मीद के साथ की मन्नाडे जैसी शख्शियत आगे भी बतौर धरोहर हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी| उन्हीके गाये गीत की कुछ पंक्तिया.......................... आयो कहाँ से घनश्याम से मैं यह लेख समाप्त कर रहा हूँ |

23.10.09

नया साल नया कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा(प्रैसवार्ता) हरियाणा स्टेट ब्लड ट्रांसफूजन कौंसिल और इण्डियन रैडक्रास सोसाइटी द्वारा 24 व 25 अक्टूबर को स्थानीय सी एम के नैशनल गल्र्ज कॉलेज में नया साल नया सवेरा कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा जिसमें रक्तदान की प्ररेणा को लेकर प्रशिक्षण कैम्प एवं हेमकोन 09 विषय पर सेमिनार का आयोजन करवाया जाएगा। सेमिनार में पहुंचने वाले व्यक्तियों का रजिस्टै्रशन करके ब्लड ग्रुप की पहचान भी की जाएगी।
इण्डियन रैडक्रास सोसाइटी जिला सिरसा ब्रांच के पै्रजिडेंट एवं उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं है और सिरसा जिला रक्तदान में अपनी अलग ही पहचान रखता है। जिला में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम को एक पर्व की भांति मनाया जा रहा है और इस सेमीनार में प्रदेश भर से सैकड़ों रक्तदान प्ररेक शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद रक्त के बिना न रहे और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लोगों को खास कर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
श्री ख्यालिया ने आज की तैयारियों को जायजा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर बिजली, पानी, सफाई, भोजन आदि की पूरी व्यवस्था होगी और शहर के विभिन्न प्रवेश मार्गों पर स्वागत व साईन बोर्ड लगाएं जाए ताकि कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर जिला के लोगों खास कर समाज सेवी संस्थाओं में काफी उत्साह है और वे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव सहायता कर रहे हैं। रक्क्तदान हो लेकर आयोजित किए जाने वाले इस दो दिवसीय समारोह के दौरान मुख्य मार्गों व सी एम के कॉलेज में भी पुलिस द्वारा सुरक्षा के खास इंतजात किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व कॉलेज प्रशासन को समारोह में आने वाले व्यक्तियों का रजिस्ट्रैशन किए जाने की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। रजिस्ट्रैशन करने के लिए कॉलेज परिसर में 20 कॉऊंटर स्थापित किए जाएंगे। रजिस्ट्रैशन करते समय ऐसे लोगों के ब्लड ग्रुपिंग की पहचान भी की जाएगी जिन्होंने अपने ब्लड ग्रुप की जांच अभी तक नहीं करवाई है। रजिस्टै्रशन के समय डिजीटल कैमरों की व्यवस्था होगी जिनके माध्यम से ब्लड ग्रुपिंग के सारे रिकॉर्ड को कम्प्यूटरीकृत किया जा जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज 24 व 25 अक्टूबर को कॉलेज में बने एस एन गंड़ा आडिटोरियम के अतिरिक्त 25 अक्टूबर को कॉलेज में बने अन्य कांफैं्रस हॉल में हेमकोन विषय पर विचार गोष्ठी होगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में 10 कमरों में अलग-अलग जोन बनाए गए है जहां रक्तदान विषय पर विचार-विमर्श कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को कार्यक्रम दो चरणों में बांटा गया है पहला चरण 10 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 2 से सांय 5 बजे तक चलेगा।
इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी नागरिक एस. के. सेतिया, सी एम ओ प्रताप सिंह धवन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित शहर के समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।