5:26 pm
Randhir Singh Suman
जब कभी आप किसी सच्चाई की तलाश करना चाहते है तो यह जरूरी है कि आप उसके प्रचलित और लोकप्रिय अर्थ से हटकर सोचने की कोशिश करें । साम्प्रदायिकता की परिभाषा आज नए सिरे से करने की जरूरत है। समाज का एक वर्ग जब किसी चीज की परिभाषा एक तरह से करना शुरू कर देता है तब हम उसी दिशा में सोचने लगते है । अगर दस-पाँच पीढियों से हमारा परिवार हिन्दुस्तान में रह रहा है तो मैं उतना ही राष्ट्रीय हूँ जितने की आप। फिर क्या जरूरी है कि आप मुझे अपनाएंगे जब मैं आपके कानो में राष्ट्रीयता का झुनझुना बजाऊं । यदि मैं सांप्रदायिक हूँ तो आप मुझसे ज्यादा सांप्रदायिक हैं, जिन्होंने मुझे सांप्रदायिक बनाया ।
-
गुलशेरखान शानी विनोद दास की 'बतरस' से साभार
सुमन
loksangharsha.blogspot.com
1:36 pm
manmohit grover
सिरसा (प्रैसवार्ता) स्वास्थय तथा पुलिस विभाग की अनदेखी और कानून के ढीलापन के चलते प्रदेश भर में नशा छोडऩे वाले स्वयंभू डाक्टर/वैधों की बाढ़ आ गई है, जो नशा छुड़ाने के अतिरिक्त मोटा-पतला, यौवन शक्ति सहित अन्य रोगों के उपचार का दावा करते है। केवल इतना ही नहीं, ऐसे लोग शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की दीवारों के साथ-साथ समाचार पत्रों में विज्ञापन आदि की सहायता लेकर लोगों को झांसे में रखकर अपना शिकार बनाते है और बाद में अपनी चंगुल में फंसा कर नशे का गुलाम बना देते है। ज्यादातर ऐसे लोग इन स्वयंभू डाक्टरों/वैधों के चक्कर में फंस न सिर्फ अपना आर्थिक शोषण करवाते है, बल्कि शारीरिक शोषण भी। स्वास्थ्य विभाग और पुलिसिया तंत्र इसलिए चुप्पी साधे बैठा है क्योंकि उन्हें मंथली मिल जाती है।
1:35 pm
manmohit grover
अमृतसर (प्रैसवार्ता) डी.ऐ.वी. कालेज अमृतसर के स्पोटर्स विभाग के प्रोफैसर डा० बी.वी.यादव तथा इतिहास के प्रोफैसर योगेश स्नेही द्वारा संयुक्त रूप से किये गये शोध से खुलासा हुआ है कि पंजाब राज्य की शहरी मुटियारों की लंबाई पर ग्रहण लग गया है, जिसका कारण खेलो में कम भागीदारी तथा जंक फूड का अधिक प्रयोग माना जा रहा है। पिछले तीन दशक में शहरी मुटियारों की लम्बाई ३ से ५ इंच तक कम हुई है। जबकि शहरी मुटियारों का रूझान मैदानों में खेलने की जगह कम्प्यूटर पर गेम खेलने, चैटिंग करने या इंटरनेट पर इलैक्ट्रिक गेम की तरफ बढ़ा है। लुधियाना, जालन्धर तथा अमृतसर शहरों में किये शोध से पता चलता है कि पिछले एक दशक में बालीवाल, बास्केटवाल, खो-खो, फुटवाल तथा एथलेटिक्स आदि की भागीदारी में 50 प्रतिशत मुटियारों की कमी आई है। पिछले तीन वर्षों में तो राज्य के दर्जनों कालेजों में विभिन्न-2 खेलों के लिए लड़कियों की टीम तैयार करना मुसीबत बन गई है। लड़कियों की लंबाई कम होने के कारण राज्यकी डेढ दर्जन बालीवाल की टीमें समाप्त हो गई है। शोध के दौरान यह भी सामने आया है कि पहले आऊटडोर खेलों में लड़कियों की भागीदारी 65 प्रतिशत से कम होकर 30 प्रतिशत रह गई है। राज्य के करीब एक दर्जन कालेजों में पहले महिला हॉकी टीमें थी, अब मात्र चार-पांच कालेज में ही है। बड़े शहरों में वालसिटी के अन्दर करीब 800 कालेज छात्राओं में से 80 ने ही मैदान में आकर खेलों में हिस्सा लेने की प्रतिक्रिया दिखाई, जबकि 95 का झुकाव इन्डोर खेलों में दिखा। मात्र साढ़े पांच प्रतिशत लड़कियों ने ही शिक्षा के साथ-साथ खेलों को अपनाने की तरफ रूझान दिखाये, जबकि 2 प्रतिशत ही खेलों को कैरियर बनाने के प्रति गंभीर थी। लड़कियों ने परंपरागत खेल कोटला ......., खो-खो, स्टापू, योगा, व जिमनास्टिक, छोटी रेस, रस्सी कूदना आदि खेलों को भूलाते हुए उपरोक्त खेलों से दूरी बना ली है। शहरी लड़कियां पौष्टिक भोजन से भी परहेज कर रही है। 74 प्रतिशत लड़किया़ फास्टफूड, न्यूडल, बर्गर, डोसा, इडली, सैंडविच ब्रैड आदि का प्रयोग कर रही है। 69 प्रतिशत दूध तथा 94 प्रतिशत देसी घी से परहेज करती है। परिणाम है कि लड़कियों की लंबाई औसतन 5 फुट से ज्यादा नहीं हो रही। शोध में सौ लड़कियों में से सिर्फ 22 ही ऐसी सामने आई, जिनकी लम्बाई 5 फु ट 4 इंच से ज्यादा थी।
1:34 pm
manmohit grover
सिरसा(सिटीकिंग) पब्लिक हैल्थ सिरसा की उपमंडल न:(5) में लाखों रूपये का एल.पी.ऐ घोटाला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी अनुसार इस उपमंडल में सभी प्रकार बेगार, समस्त खर्चों की पूर्ति तथा विभागीय भ्रष्ट तंत्र की जेब भरने के लिए एल.पी.ऐ यानि लोकल परचेज के फर्जी व बोगस बिलो का सहारा लिया जाता है और यह ठॅगी-ठोरी पिछले काफी समय से चल रही है। नाम न छापने की शर्त पर एक विभागीय ठेकदार ने बताया कि कुछ दुकानदार सामान न देकर केवल बिल देते है और बिल ऐवज में दस प्रतिशत तक लेते हैं। यदि पिछले तीन वर्षों का इस उपमंडल की एल.पी.ऐ और संबंधित दुकानदारों के रिकार्ड का मिलान, तथा एल. पी. ऐ में दिखाये गये सामान व पुराने सामान इत्यादि की गंभीरता से जांच की जाये, तो लाखों रुपयों के घपलों से पर्दा उठ सकता है।
1:33 pm
manmohit grover
बठिण्डा (प्रैसवार्ता) पंजाब प्रदेश भले ही पानी की तरह बेआब होता जा रहा है, परंतु वर्तमान में इस राज्य में शराब 6 वां दरिया बह रहा है। नशों की दलदल में डूब चूके पंजाबी वर्ष भर में तीन सौ करोड़ रुपयों की शराब और दज हजार करोड़ से अधिक के अन्य नशे करते हैं। 'प्रैसवार्ताÓ को मिली जानकारी अनुसार सरकारी आंकड़ों में यह पुष्टि है कि पंजाब में प्रतिदिन 8 करोड़ रुपयो की अंग्रेजी व देसी शराब तथा बीयर (घरेलु ढंग से शराब व तस्करी की शराब अलग)पी जाती है, जिसमें प्रतिदिन करीब 7 लाख बोतलों की बिक्री सिर्फ पंजाब में होता है। मजेदार पहलू यह है कि आधे से ज्यादा शराब का सेवन करते है, जबकि शराब के अतिरिक्त स्मैक, हीरोईन, अफीम, पोस्त, नशीले कैप्सूलों की खपत शराब से तीन गुणा ज्यादा है। गुरू नानक देव युनिवर्सिटी के एक सर्वे के मुताबिक 16 से 35 वर्ष के 75 प्रतिशत युवा नशों की गिरफ्त में है, जिनमें लड़कियां या महिलाएं भी सम्मिलित हैं। सरकार अपनी आय बढ़ाने के लिए शराब के ठेकों की संख्या में निरंतर बढ़ौत्तरी कर रही है। धार्मिक स्थानों, स्कूल-कॉलेजों, बस संस्थानों के नजदीक ठेके खोले जा रहे हैं। यदि कोई संस्था इसका विरोध भी करे तो पुलिसिया सहयोग न मिलने के कारण विरोध दम तोड़ देता है। दरअसल सरकार भी चाहती है कि युवा वर्ग नशों में ही उलझा रहे, ताकि वह अपना अधिकार मांगने के लिए सड़कों पर न उतर आये। नशों की चुंगल में फंसे युवा नशा पूर्ति के लिए चोरी, डकैती, फिरौती व हत्या जैसे अपराधों की ओर मुड़ रहे हैं। पुरूष-महिलाओं के अवैध संबंधों के कारण पंजाब में हर तीसरे दिन एक हत्या होती है। प्रदेश में शिक्षा भी मनोरथ हीन होकर रह गई है। स्कूलों में नशों के बारे में जानकारी नहीं दी जाती, शिक्षक स्वयं नशों के आदी बन गए हैं। ऐसी स्थिति में सिर्फ सामाजिक संस्थानों से ही आशा की जानी चाहिए कि वह विशेष अभियान चलाकर लोगों को नशों से दूर रहने व नशों से होने वाले नुकसान से अवगत करवाकर उन्हें जागरूक करें।
8:41 pm
Randhir Singh Suman
मडगाँव धमाके में जिन चीजों का प्रयोग किया गया है ,
उसी तरीके से ठाणे,
पनवल में भी हुआ था ।
मडगांव धमाके में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री जो गोमांतक पार्टी के है ,
पत्नी का नाम भी आ रहा है ।
मालेगांव की घटना भी इससे जुड़ती है ।
समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट में राजस्थान पुलिस व सी बी आई ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के
प्रणव मंडल समेत 4 से पूछ ताछ की है।
यह संकेत देश के लिए हितकर नही है । देश में पनप रहे
भगवा आतंकवाद और
पाकिस्तान के तालिबानी आतंकवाद का मुख्य श्रोत्र अमेरिकन साम्राज्यवाद है और अमेरिका विरोधी मुख्य देश ईरान में रेवोलुशनरी गॉर्ड मुख्यालय पर आत्मघाती हमले में 49 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।
ईरान ने कहा है कि इस आत्मघाती हमले में पकिस्तान का हाथ है ।
पकिस्तान सरकार के पीछे अमेरिका का हाथ है।
अफगानिस्तान व ईराक
में अमेरिका अपनी कठपुतली सरकार चला ही रहा है ।
पकिस्तान में उसका वर्चश्व है ही .
अमेरिकन साम्राज्यवाद चाहता यह है कि एशिया की सरकारों पर उसका नियंत्रण हो जिसके लिए वह धार्मिक उन्माद वाली शक्तियों को मदद देकर अपना अधिपत्य स्थापित करना चाहता है । दूसरी तरफ़ मुख्य बात यह है की अमेरिका भारतीय सेना को भी प्रशिक्षित कर रही है । पकिस्तान की सेना को उसने पहले प्रशिक्षित किया था तो पकिस्तान का यह हाल है । अमेरिका ही आतंकवाद का मुख्य श्रोत्र है वह सरकार के साथ भी है और आतंकवादियों के साथ भी है । भगवा आतंकवाद के बहाने अमेरिकन साम्राज्यवाद देश को अस्थिर करके अपना वर्चश्व स्थापित करके यहाँ प्राकृतिक सम्पदा व मानव सम्पदा का दोहन करना चाहता है । आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सब मिलकर विविध,सांस्कृतिक , धार्मिक एकता को मजबूत बनाये रखें ।
सुमन
loksangharsha.blogspot.com
6:36 pm
बेनामी
जींद, (हरियाणा) अलेवा थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी पति तथा देवर को गिरतार किया है। गिरतार किए गए दोनों आरोपियों को इलाक ा मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से मजिस्ट्रेट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
भिवानी निवासी प्रवीण ने क्फ् अतूबर को अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन सुदेश की शादी लगभग सात वर्ष् पूर्व गांव दुडाना निवासी इंद्रवेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से सुसरालीजन सुदेश को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। हर रोज की प्रताड़ना से तंग आकर क्फ् अतूबर शाम को सुदेश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति इंद्रवेश, देवर सतपाल, सास प्रेम देवी, ससुर गंगाराम के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। सोमवार रात को पुलिस ने पति इंद्रवेश तथा देवर सतपाल को गिरतार किया है।