आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

21.10.09

8 करोड़ रूपये की प्रतिदिन शराब पी जाते हैं- पंजाबी सूरमे

बठिण्डा (प्रैसवार्ता) पंजाब प्रदेश भले ही पानी की तरह बेआब होता जा रहा है, परंतु वर्तमान में इस राज्य में शराब 6 वां दरिया बह रहा है। नशों की दलदल में डूब चूके पंजाबी वर्ष भर में तीन सौ करोड़ रुपयों की शराब और दज हजार करोड़ से अधिक के अन्य नशे करते हैं। 'प्रैसवार्ताÓ को मिली जानकारी अनुसार सरकारी आंकड़ों में यह पुष्टि है कि पंजाब में प्रतिदिन 8 करोड़ रुपयो की अंग्रेजी व देसी शराब तथा बीयर (घरेलु ढंग से शराब व तस्करी की शराब अलग)पी जाती है, जिसमें प्रतिदिन करीब 7 लाख बोतलों की बिक्री सिर्फ पंजाब में होता है। मजेदार पहलू यह है कि आधे से ज्यादा शराब का सेवन करते है, जबकि शराब के अतिरिक्त स्मैक, हीरोईन, अफीम, पोस्त, नशीले कैप्सूलों की खपत शराब से तीन गुणा ज्यादा है। गुरू नानक देव युनिवर्सिटी के एक सर्वे के मुताबिक 16 से 35 वर्ष के 75 प्रतिशत युवा नशों की गिरफ्त में है, जिनमें लड़कियां या महिलाएं भी सम्मिलित हैं। सरकार अपनी आय बढ़ाने के लिए शराब के ठेकों की संख्या में निरंतर बढ़ौत्तरी कर रही है। धार्मिक स्थानों, स्कूल-कॉलेजों, बस संस्थानों के नजदीक ठेके खोले जा रहे हैं। यदि कोई संस्था इसका विरोध भी करे तो पुलिसिया सहयोग न मिलने के कारण विरोध दम तोड़ देता है। दरअसल सरकार भी चाहती है कि युवा वर्ग नशों में ही उलझा रहे, ताकि वह अपना अधिकार मांगने के लिए सड़कों पर न उतर आये। नशों की चुंगल में फंसे युवा नशा पूर्ति के लिए चोरी, डकैती, फिरौती व हत्या जैसे अपराधों की ओर मुड़ रहे हैं। पुरूष-महिलाओं के अवैध संबंधों के कारण पंजाब में हर तीसरे दिन एक हत्या होती है। प्रदेश में शिक्षा भी मनोरथ हीन होकर रह गई है। स्कूलों में नशों के बारे में जानकारी नहीं दी जाती, शिक्षक स्वयं नशों के आदी बन गए हैं। ऐसी स्थिति में सिर्फ सामाजिक संस्थानों से ही आशा की जानी चाहिए कि वह विशेष अभियान चलाकर लोगों को नशों से दूर रहने व नशों से होने वाले नुकसान से अवगत करवाकर उन्हें जागरूक करें।

20.10.09

लो क सं घ र्ष !: भगवा आतंकवाद

मडगाँव धमाके में जिन चीजों का प्रयोग किया गया है , उसी तरीके से ठाणे, पनवल में भी हुआ थामडगांव धमाके में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री जो गोमांतक पार्टी के है , पत्नी का नाम भी रहा हैमालेगांव की घटना भी इससे जुड़ती हैसमझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट में राजस्थान पुलिस सी बी आई ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रणव मंडल समेत 4 से पूछ ताछ की हैयह संकेत देश के लिए हितकर नही है । देश में पनप रहे भगवा आतंकवाद और पाकिस्तान के तालिबानी आतंकवाद का मुख्य श्रोत्र अमेरिकन साम्राज्यवाद है और अमेरिका विरोधी मुख्य देश ईरान में रेवोलुशनरी गॉर्ड मुख्यालय पर आत्मघाती हमले में 49 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैईरान ने कहा है कि इस आत्मघाती हमले में पकिस्तान का हाथ हैपकिस्तान सरकार के पीछे अमेरिका का हाथ हैअफगानिस्तान व ईराक में अमेरिका अपनी कठपुतली सरकार चला ही रहा हैपकिस्तान में उसका वर्चश्व है ही . अमेरिकन साम्राज्यवाद चाहता यह है कि एशिया की सरकारों पर उसका नियंत्रण हो जिसके लिए वह धार्मिक उन्माद वाली शक्तियों को मदद देकर अपना अधिपत्य स्थापित करना चाहता है । दूसरी तरफ़ मुख्य बात यह है की अमेरिका भारतीय सेना को भी प्रशिक्षित कर रही है । पकिस्तान की सेना को उसने पहले प्रशिक्षित किया था तो पकिस्तान का यह हाल है । अमेरिका ही आतंकवाद का मुख्य श्रोत्र है वह सरकार के साथ भी है और आतंकवादियों के साथ भी है । भगवा आतंकवाद के बहाने अमेरिकन साम्राज्यवाद देश को अस्थिर करके अपना वर्चश्व स्थापित करके यहाँ प्राकृतिक सम्पदा व मानव सम्पदा का दोहन करना चाहता है । आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सब मिलकर विविध,सांस्कृतिक , धार्मिक एकता को मजबूत बनाये रखें ।

सुमन
loksangharsha.blogspot.com

दहेज हत्यारोपी पति तथा देवर को जेल भेजा

जींद, (हरियाणा) अलेवा थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी पति तथा देवर को गिरतार किया है। गिरतार किए गए दोनों आरोपियों को इलाक ा मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से मजिस्ट्रेट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
भिवानी निवासी प्रवीण ने क्फ् अतूबर को अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन सुदेश की शादी लगभग सात वर्ष् पूर्व गांव दुडाना निवासी इंद्रवेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से सुसरालीजन सुदेश को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। हर रोज की प्रताड़ना से तंग आकर क्फ् अतूबर शाम को सुदेश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति इंद्रवेश, देवर सतपाल, सास प्रेम देवी, ससुर गंगाराम के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। सोमवार रात को पुलिस ने पति इंद्रवेश तथा देवर सतपाल को गिरतार किया है।

जामा मस्जिद मदरसा में जबरदस्त बलास्ट, कोई हताहत नहीं



जींद, २० अतूबर
हांसी ब्रांच नहर के निकट मीट मार्केट के पिछवाड़े जामा मस्जिद में सोमवार रात को हुए धमाके से हड़कंप मच गया। धमाके से मस्जिद में मौजूद मदरसे में पढ़ रहे चालीस छात्रों सहित लगभग साठ लोग बालबाल बच गए। धमाके से मदरसे की इमारत को काफी नुकसान हुआ है। धमाके की सूचना पाकर उपायुत मोहमद शाइन तथा पुलिस अधीक्षक सतीश बालन दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। बाद में पुलिस अधीक्षक सतीश बालन ने प्रेस वार्ता कर आशंका जताई की मदरसे के स्टोर के नीचे पुराना सेटी टैंक बना हुआ था। जिसमें गैस बनने के कारण यह बलास्ट हुआ है। जांच टीमों ने घटनास्थल से सबूतों को जुटाया है। लेकिन घटनास्थल से प्रथम दृष्टि में ऐसा कोई विस्फोटक पदार्थ का सबूत नहीं मिला। फिर भी पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। जांच टीमों की रिपोर्ट पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। धमाक ा इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज छह किलोमीटर तक सुनाई दी और पूरी जमीन थर्रा उठी। बलास्ट से हड़बड़ाए लोग मकानों से बाहर निकल आए और लगभग मध्य रात्रि के बाद स्थिति सामान्य हो पाई। मस्जिद में बलास्ट की सूचना पाकर उपायुत मोहमद शाइन तथा पुलिस अधीक्षक सतीश बालन दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। बाद में डॉग स्कवायड, एसएफएल टीम, पास्ट बलास्ट एग्जाम टीम ने मौके से साक्ष्यों को जुटाया।
हांसी ब्रांच नहर के निकट जामा मस्जिद स्थित मदरसे में रात्रि लगभग पौने दस बजे शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र सोने की तैयारी कर रहे थे। मस्जिद के इमाम दीन मोहमद कार्यालय में बैठे काम को निपटा रहे थे। उसी समय मदरसे और कार्यालय के बीच बने स्टोर में जबरदस्त बलास्ट हुआ। जिसमें स्टोर की दीवार तथा बाहरी दीवार के परखच्चे उड़ गए जबकि मदरसे के पांच कमरों की मुंडेरें तथा छज्जे उखड़ गए। मदरसे के कार्यालय सहित पांच कमरों की खिड़कियां पूरी तरह ध्वस्त हो गई और कमरों में रखे सामान को नुकसान पहुंचा। यहां तक की कार्यालय में कामकाज कर रहे इमाम चारपाई से जमीन पर गिर गए। बलास्ट के बाद क्षतिग्रस्त हुए स्टोर का मलबा लगभग स्त्र०त्त्० फुट दूर तक बिखर गया। बलास्ट से कोई हताहत नहीं हुआ।
बलास्ट की सूचना मिलते ही उपायुत तथा पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए और मस्जिद तथा घटनास्थल का मुआयना कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। बलास्ट की सूचना पाकर हिसार से पास्ट बलास्ट एग्जाम टीम, मधुबन से एसएफएल टीम, डॉग स्कवायड मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल से साक्ष्यों को जुटाया।

22 साल के युवा ने 60 साल की विधवा से की शादी

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक 22 साल के युवक ने 60 साल की बुजुर्ग महिला से शादी करके यह साबित कर दिया है कि प्यार में उम्र कोई बंधन नहीं होता। घटना जिले के सकरन गांव की है, जहां सोमवार शाम को महावीर कुमार ने गांव की ही 60 वर्षीय विधवा जानकी से ग्रामीणों के सामने शादी करके सबको चौंका दिया। ग्रामीण शिव बहादुर ने बताया कि महावीर ने जानकी को गांव के पास के मंदिर में ले जाकर सबके सामने शादी की। दोनों ने एक दूसरे के गले में जयमाल डाली और फिर महावीर ने अपनी हथेली काटकर खून से जानकी की मांग भरी।
बहादुर के मुताबिक जानकी के पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उसके 4 बेटे उससे जबरन मजदूरी करवाते थे। कुछ समय पहले महावीर उसके संपर्क में आया। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से अपनी परेशानियां बांटने लगे। महावीर आर्थिक रूप से उसकी मदद भी करने लगा। ग्रामीण चितरंजन ने बताया कि सोमवार शाम को जब जानकी के बेटे उसे घर से निकाल रहे थे तभी महावीर उसकी मदद के लिए वहां पहुंचा और सार्वजनिक रूप से जानकी से शादी करने का ऐलान कर दिया। विवाह के बाद दोनों के परिजन उन्हें धमका रहे हैं, जिसे देखते हुए उन्होंने पुलिस से मदद मांगी है। स्थानीय थाना-प्रभारी इश्तियाक अहमद ने मंगलवार को कहा कि उनके विवाह को कानूनी रूप से कोई चुनौती नहीं दे सकता। पुलिस की तरफ से उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। अहमद ने कहा कि फिलहाल महावीर जानकी को लेकर अपने एक मित्र के यहां रह रहा है।

मजदूर की मौत पर बवाल, कंपनी पर पथराव

गुड़गांव। गुड़गांव की ऑटोमोबाइल कंपनी रीको में एक श्रमिक की मौत पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। मुआवजे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के आह्वान पर करीब 60 कंपनियों के 80 हजार कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। रीको मैनिजमंट के खिलाफ ऐक्शन को लेकर मजदूरों ने मंगलवार सुबह एनएच 8 को भी कुछ देर के लिए जाम किया। इसके बाद मजदूरों ने रिको फैक्ट्री पर पथराव भी किया। हालात बिगड़ते देख गुड़गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, मजदूरों के तेवरों को देख रेवाड़ी, बावल, उद्योग विहार, मानेसर खांडसा की कई फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं। सभी कर्मचारी अपनी कंपनियों के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। गौरतलब है कि बहरामपुर-खांडसा रोड स्थित ऑटो रीको ऑटो पार्ट नामक इस ऑटोमोबाइल कंपनी के गेट पर रविवार रात को मजदूरों के झगड़े में श्रमिक की मौत हो गई थी। श्रमिकों का आरोप है कि बाउंसरों की पिटाई और फायरिंग से वर्कर अजीत यादव की जान गई। इसके खिलाफ कंपनी के कर्मचारियों ने पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर लाल झंडों और डंडों से लैस होकर प्रदर्शन किया था। लेबर यूनियन की मांग है कि कंपनी के मालिक अरविंद कपूर और वाइस प्रेजिडेंट के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

प्रथम पुरस्कार तथा अलंकरण

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रतिवर्ष फिलीपींस के भूतपूर्व राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान किया जाता है। परमवीर चक्र: पराक्रम के लिए यह भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है। यह जल, थल या नभ में दुश्मन के सामने उच्चकोटि का साहस, पराक्रम और आत्म बलिदान के कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। महावीर चक्र, वीर चक्र आदि भी पराक्रम पुरस्कार है। भटनागर पुरस्कार: सुप्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक डा. शांति स्वरूप भटनागर की स्मृति में 1967 ई. से भारतीय औद्योगिक तथा वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद द्वारा दिया जाता है। भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार: यह पुरस्कार भारतीय भाषाओं में उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए प्रदान किया जाता है। सर्वप्रथम 1965 ई. में इसे जी. शंकर कुरूप को प्रदान किया गया। आशापूर्ण देवी इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली प्रथम महिला है। हिंदी में इसे सर्वप्रथम सुमित्रानंदन पंत को उनकी कृति 'चिदम्बरा' के लिए सन् 1968 में प्रदान किया गया। मूर्तिदेवी पुरस्कार: यह पुरस्कार भी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ण योगदान करने वालों को दिया जाता है। बोरलॉग पुरस्कार: यह पुरस्कार विश्वविख्यात कृषि वैज्ञानिक डा. नामन बोरलॉग के सम्मान में दिया जाता है। इसे कृषि की पैदावार में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिवर्ष भारतवर्ष वैज्ञानिकों को दिया जाता है। कालिंग पुरस्कार: यह विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है। नेहरू पुरस्कार: भारत सरकार द्वारा संस्थापित यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है, जो विश्व के लोगों के बीच सद्भावना और मित्रता को बढ़ावा देने हेतु विशिष्ट भूमिका निभाता है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार: यह फिल्म जगत का सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार है। इस पुरस्कार को प्राप्त करने वालों में अभिनेता राजकपूर, दिलीप कुमार व पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर तथा देवानंद प्रमुख हैं। -मनमोहित ग्रोवर, प्रैसवार्ता