आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

19.10.09

जहां नीम हकीम की हर भरमार नशे का कारोबार

कालांवाली (प्रैसवार्ता) केन्द्रीय भारतीय चिकित्सा अधिनियम 1970, केन्द्रीय होम्योपैथी अधिनियम 1973 तथा ड्रग एवं कास्मैटिक एक्ट 1940 की धज्जियां उड़ाते हुए कालांवाली कस्बे तथा आसपास के ग्रामों में अनगिनत नीम-हकीम, झोला छाप चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग, आयुवैदिक बोर्ड इससे बेखबर है या है या फिर भ्रष्ट तंत्र की सांठ-गांठ है। फर्जी चिकित्सकों, वैद्यों के हौंसले इस कद्र बुलंद हैं, कि समाचार पत्रों में बड़े-बड़े विज्ञापन,शहर-कस्बों में बड़े-बड़े होडिंग्स लगाकर न सिर्फ लोगों को गुमराह करके न उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं, बल्कि नशीली वस्तुएं (अफीम, भुक्की,...

नाखून भी बताते हैं बहुत कुछ

आपने कभी सोचा हैं, कि आपकी उंगली और नाखून का कितना सम्बन्ध हैं? आपके नाखून आपके जीवन संबंधी बहुत कुछ बाते बताते हैं आपके नाखून सुंदर हैं, तो इनमे और भी विचार छुपे हुए हैं आपके नाखून आपकी सेहत, अमीरी-गरीबी के बारे में संकेत करते हैं एक बार आप अपने नाखुनो पर लिखे कुदरती लेख को पढ ले तो आपको बहुत कुछ पता चल जाएगा अगर किसी के नाखून बड़े हैं तो उससे पता चलता हैं कि वह सुस्त और कामचोर हैं किसी के नाखून में मैल हो तो वह किसी को धोखा नहीं दे सकता, ऐसा व्यक्ति ज्यादातर चुप रहता हैं अगर किसी व्यक्ति के नाखुनो पर लाली हो तो वह रोमांस व प्यार के मामले में...

दुनिया के कुछ रोचक किस्से

बगदाद के रजा खलीफा(९००-३४) को ज़िन्दगी के अन्तिम १६ वर्ष तक भीख मांगकर गुजरा करना पड़ा गियाना(अफ्रीका) में बियूविस का राजा प्रतिदिन नए सिहांसन पर बैठकर राज करता था उसके लिए हर रोज नया सिहांसन तैयार किया जाता था स्काटलैंड के एक परिवार के १७ भाई एक ही बिस्तर पर सोते थे औरंगजेब का दरबारी अरबी कवि दझिर अपनी सेवाओ के बदली शाही खाजने में १० वर्ष तक २ मुठ्ठी हीरे लेता रहा था देवी देवताओ की कृपा पात्र बनने के लिए बडोदा(गुजरात) के शासक खंडेराव ने कबूतरों के ४२ जोडो का विवाह पर एक करोड २० लाख रुपये खर्च किए थे शिकार के समय घोडे के घायल होने पर फ्रांस के टरेसन...

अवैध वाहन लगा रहे है-राजस्व चूना

डबवाली(प्रैसवार्ता) सिरसा-डबवाली राष्ट्रीय मार्ग न:10 पर अवैध वाहनों की बढती संख्या से राज्य के राजस्व विभाग को प्रतिमाह लाखों रूपयों की क्षति हो रही है और इसके साथ ही यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे अवैध वाहनों पर लगाम कसने में परिवहन पुलिस का यातायात विभाग असफ ल है, जिसके चलते अवैध संचालकों की पौ-बारह हो रही है। ऐसे अवैध वाहन न तो रोड टैक्स अदा करते है और न ही परमिट टैक्स। ''प्रैसवार्ता'' द्वारा एकत्रित की गई जानकारी मुताबिक जिला सिरसा में तीन दर्जन से ज्यादा वाहन रोजाना सवारियां ढोते है। अवैध वाहनों के कारण राज्य परिवहन निगम को क्षति उठानी...

सब्जियों में भी जहर:क्या खांए?

चंडीगढ(प्रैसवार्ता) सब्जियों में कीटनाशकों के प्रभाव के चलते जनसाधारण के जीवन में भी जहर घुल रहा है- जबकि सब्जी उत्पादक ऊंचे दाम कमाने के चक्कर में सब्जियों पर अंधाधुंध कीटनाशक छिडक रहे है। कपास तथा चावल पर छिड़की जाने वाली थिमाट का प्रयोग किया जा रहा है, जिसका गोभी पर असर डेढ मास तक रहता है। इस प्रकार गोभी के सेवन के साथ साथ थिमाट का सेवन भी हो जाता है। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय ने गोभी के लिए एंडो सल्फान तथा एमालिक्स की सिफारिश की है, मगर कुछ सब्जी उत्पादक कापर सल्फेट जैसे खतरनाक कीटनाशकों के इस्तेमाल से भी गुरेज नहीं करते। बैंगन को ज्यादा चमकीला...

लो क सं घ र्ष !: अनूप जी हमारा तुम्हारा कफ़न बेच देंगे

अनूप मंडल जी, आप ने सही बात उठाई है , हिंदुत्ववादी शक्तियां यदि किसी का पुतला जलने की ख़बर सुन ले तो उसका घर फूँक देंगी उसको जिन्दा जला देंगी, ये हिन्दुत्वादी शक्तियों का एकाधिकार है । जिसमें इन अराध्य देवो क मानने वालो का कोई बस नही है । हिन्दुत्वादी शक्तियों ने सभी देवी देवताओं को ब्रांड़ के रूप में तब्दील कर दिया है , बीडी से लेकर सभी चीजो पर ,देवी देवताओं...

18.10.09

लो क सं घ र्ष !: अमेरिकन साम्राज्यवाद का खेल

पाकिस्तान के अन्दर काफ़ी दिनों से आतंकी घटनाएँ बढ़ रही है । आतंकवादियों ने सेना मुख्यालय से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री बेजनीर भुट्टो तक की हत्या कर दी है । अब वजीरिस्तान प्रान्त पर पाकिस्तानी सेना के 40 हजार जवान युद्घ के लिए भेजे गए है । मुख्य बात यह है कि तालिबान को अमेरिकी मदद से तैयार किया गया था और उनको तैयार करने में पकिस्तान की सरकार व आई एस आई के दिशा निर्देश थे । इस समय तालिबान के पास 2 लाख अमेरिकी हथियार है । जिसमें ए के सीरीज़ की राईफलें , रॉकेट लॉचर , ग्रेनेड , ई एल सी लाइट मशीन गन है । साम्राज्यवादी शक्तियों ने पहले धार्मिक कट्टरपंथियों...