आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

19.10.09

नाखून भी बताते हैं बहुत कुछ

आपने कभी सोचा हैं, कि आपकी उंगली और नाखून का कितना सम्बन्ध हैं? आपके नाखून आपके जीवन संबंधी बहुत कुछ बाते बताते हैं आपके नाखून सुंदर हैं, तो इनमे और भी विचार छुपे हुए हैं आपके नाखून आपकी सेहत, अमीरी-गरीबी के बारे में संकेत करते हैं एक बार आप अपने नाखुनो पर लिखे कुदरती लेख को पढ ले तो आपको बहुत कुछ पता चल जाएगा अगर किसी के नाखून बड़े हैं तो उससे पता चलता हैं कि वह सुस्त और कामचोर हैं किसी के नाखून में मैल हो तो वह किसी को धोखा नहीं दे सकता, ऐसा व्यक्ति ज्यादातर चुप रहता हैं अगर किसी व्यक्ति के नाखुनो पर लाली हो तो वह रोमांस व प्यार के मामले में किस्मत वाला होता हैं, और हर किसी से प्यार करता हैं अगर नाखून का रंग सफ़ेद हो तो पता चलता हैं कि वह बदकिस्मत और कभी कभी कंजूसी भी करता हैं गुलाबी रंग के नाखून वाले खुशदिल वाले होते हैं और इनके इरादे पक्के होते हैं अगर कोई व्यक्ति नाखून खता हैं तो वह अपनी जिंदगी को चबाता हैं और वह अपनी ज़िन्दगी के साथ-साथ नहीं चलता ऐसा व्यक्ति ज़िन्दगी में बहुत मुश्किलें पता हैं अगर व्यक्ति बात करते समय नाखून चबाता हैं तो उससे पता चलता हैं कि वह कुछ और बता रहा हैं और उसके दिल में कुछ और हैं नाखून के रंग और बनावट से कुछ बीमारियों का भी पता चलता हैं जब कभी नाखून के नीचे खून के धब्बे नज़र आने लगे तो उसे खून सम्बन्धी बीमारी होती हैं दिल के रोगी कि यह पहचान हैं कि उसके नाखून का रंग हल्का नीला होता हैं अगर नाखून का रंग सफ़ेद हो तो उसे खून की कमी होती हैं नाखून सम्बन्धी एक हैरानी वाली बात यह हैं कि वे गर्मी में ज्यादा बढ़ते हैं और सर्दी में कम अंगूठे छोटी उंगली के नाखून कम गति से बढ़ते हैं अगर किसी दुर्घटना में आपको नाखून पुरा उतर जाए तो उससे नया आने में कम से कम ६ महीने लगते हैं अगर आप ५० साल तक नाखून ना काटे तो आपकी नाखून की लम्बाई ६ फ़ुट हो जायेगी पुराने समय में चीनी औरतो में नाखून बढ़ाने का रिवाज था, वे अपने नाखून नहीं काटती थी, जिससे पता चलता था की वे काम नहीं करती थी नाखून बढ़ाने का रिवाज अब चीन में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में फ़ैल गया हैं हर गाव, शहर में लड़किया आमतोर पर नाखून बढाती हैं बहुत लोग अन्गुठे, छोटी उंगली का नाखून बढाते हैं नाखून का बढ़ाना कोई खतरा नहीं हैं, मगर नाखुनो की सफाई करना सेहत के लिए जरुरी हैं पांव के नाखुनो की सफाई भी जरुरी हैं -मनमोहित ग्रोवर(प्रैसवार्ता)

दुनिया के कुछ रोचक किस्से

बगदाद के रजा खलीफा(९००-३४) को ज़िन्दगी के अन्तिम १६ वर्ष तक भीख मांगकर गुजरा करना पड़ा गियाना(अफ्रीका) में बियूविस का राजा प्रतिदिन नए सिहांसन पर बैठकर राज करता था उसके लिए हर रोज नया सिहांसन तैयार किया जाता था स्काटलैंड के एक परिवार के १७ भाई एक ही बिस्तर पर सोते थे औरंगजेब का दरबारी अरबी कवि दझिर अपनी सेवाओ के बदली शाही खाजने में १० वर्ष तक २ मुठ्ठी हीरे लेता रहा था देवी देवताओ की कृपा पात्र बनने के लिए बडोदा(गुजरात) के शासक खंडेराव ने कबूतरों के ४२ जोडो का विवाह पर एक करोड २० लाख रुपये खर्च किए थे शिकार के समय घोडे के घायल होने पर फ्रांस के टरेसन नामक एक व्यक्ति ने १७० किलोग्राम के घोडे को अपने कंधो पर उठाकर २ किलोमीटर दूर अस्पताल पहुँचाया था अफ्रीका के अहीर देश में एक सैनिक ने बोनू प्रदेश की एक स्त्री के मटके का ढक्कन उतार लिया तो बोनू के शासक अमीर आली इर्बन इज ने १००० घुड़सवारों के साथ अहीर पर हमला कर दिया इस हमले में ढक्कन तो मिल गया, मगर ७० योद्धा मारे गए मनमोहित ग्रोवर(प्रैसवार्ता)

अवैध वाहन लगा रहे है-राजस्व चूना

डबवाली(प्रैसवार्ता) सिरसा-डबवाली राष्ट्रीय मार्ग न:10 पर अवैध वाहनों की बढती संख्या से राज्य के राजस्व विभाग को प्रतिमाह लाखों रूपयों की क्षति हो रही है और इसके साथ ही यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे अवैध वाहनों पर लगाम कसने में परिवहन पुलिस का यातायात विभाग असफ ल है, जिसके चलते अवैध संचालकों की पौ-बारह हो रही है। ऐसे अवैध वाहन न तो रोड टैक्स अदा करते है और न ही परमिट टैक्स। ''प्रैसवार्ता'' द्वारा एकत्रित की गई जानकारी मुताबिक जिला सिरसा में तीन दर्जन से ज्यादा वाहन रोजाना सवारियां ढोते है। अवैध वाहनों के कारण राज्य परिवहन निगम को क्षति उठानी पडती है, वहीं उसका खमियाजा बस परिचालकों को भुगतना पडता है, क्योंकि बुकिंग कम होने पर उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट खराब का भय बना रहता है। राज्य परिवहन में चालकों के कई पद रिक्त होने के कारण बस सेवा बाधित हुई है, जिसका अवैध वाहन भरपूर फायदा उठाते है और यात्री भी राज्य परिवहन की लचर सेवा की बजाय अवैध वाहनों को प्राथमिकता देने में लगे है।

सब्जियों में भी जहर:क्या खांए?

चंडीगढ(प्रैसवार्ता) सब्जियों में कीटनाशकों के प्रभाव के चलते जनसाधारण के जीवन में भी जहर घुल रहा है- जबकि सब्जी उत्पादक ऊंचे दाम कमाने के चक्कर में सब्जियों पर अंधाधुंध कीटनाशक छिडक रहे है। कपास तथा चावल पर छिड़की जाने वाली थिमाट का प्रयोग किया जा रहा है, जिसका गोभी पर असर डेढ मास तक रहता है। इस प्रकार गोभी के सेवन के साथ साथ थिमाट का सेवन भी हो जाता है। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय ने गोभी के लिए एंडो सल्फान तथा एमालिक्स की सिफारिश की है, मगर कुछ सब्जी उत्पादक कापर सल्फेट जैसे खतरनाक कीटनाशकों के इस्तेमाल से भी गुरेज नहीं करते। बैंगन को ज्यादा चमकीला बनाने के लिए मंडी में ले जाते समय मैथालीन में डूबो कर रखा जाता है और परिणामस्वरूप ग्राहक बैंगनों के साथ साथ गैंस, सिरदर्द, पेटदर्द जैसी बीमारियां भी लेते है। भारत में फ्रांसफॉनी लॉन 85 प्रतिशत जैसे करीब 40 कीटनाशकों पर पाबंदी है,मगर यही दवाएं डिब्बों पर कम प्रतिशत दिखाकर बेची जा रही है। एक कृषि विशेषज्ञ ने ''प्रैसवार्ता'' को बताया कि भारतवर्ष के करीब 5 प्रतिशत लोग कैमीकल,खाद और कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण बीमार होते रहते है। खेतों में कीडे और खरपतवार रोक ने के लिए जिन मनमानी दवाओं का प्रयोग होता है, इससे कैंसर जैसी भयंकर बीमारियां हो रही है। पंजाब प्रदेश के मालवा क्षेत्र में ऐसी सब्जियों के सेवन के कारण 60 प्रतिशत से अधिक लोग कैंसर की चपेट में आ गए है। कीटनाशकों के अंधाधुंध छिडकान से अनाज में जहर तो ज्यादा समय तक रहता है, मगर सब्जियों में इतनी देर तक जरूर रहता है कि मनुष्य के पेट में आसानी से पहुंच जाता है। इस कृषि विशेषज्ञ की सलाह है कि सब्जियों के सेवन से पूर्व उनकी साफ -सफाई के साथ साथ जरूर धोना चाहिये।

लो क सं घ र्ष !: अनूप जी हमारा तुम्हारा कफ़न बेच देंगे


अनूप मंडल जी,
आप ने सही बात उठाई है , हिंदुत्ववादी शक्तियां यदि किसी का पुतला जलने की ख़बर सुन ले तो उसका घर फूँक देंगी उसको जिन्दा जला देंगी, ये हिन्दुत्वादी शक्तियों का एकाधिकार हैजिसमें इन अराध्य देवो क मानने वालो का कोई बस नही हैहिन्दुत्वादी शक्तियों ने सभी देवी देवताओं को ब्रांड़ के रूप में तब्दील कर दिया है , बीडी से लेकर सभी चीजो पर ,देवी देवताओं के चित्र बना कर व्यापार कर रहे हैइनके राजनीतिक लोग मर्यादा पुरषोत्तम राम को राजनीति का ब्रांड बनाये हुए है, दुर्गा जी को ब्रांड बनाये हुए है और बाबरी मस्जिद ध्वंश करके इन लोगो ने मर्यादा पुरषोत्तम राम को अपमानित किया है, पुन: वनवास दिया हैआपके शब्दों में यह राक्षस है, दुष्ट हैपहले यह ब्रिटिश साम्राज्यवाद से पोषित होते थे और अब अमेरिकन साम्राज्यवाद से इनके तनखैया पत्रकार आए दिन अमेरिका की प्रशंसा में गीत गाते नजर आते है। आपने हमसे पूछा है कि इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही हो सकती है या नही, भारतीय दंड विधान की धारा 153 , 153 , 295 क के तहत कार्यवाही सम्भव है जिसमें 3 वर्ष की सजा है । महत्त्वपूर्ण यह नही है कि उनको सजा हो या न हो । महत्वपूर्ण यह है कि उनके दो अर्थी चरित्र को समझना चाहिए । यह सब वही लोग है जिनके मुहँ में राम बगल में छूरी। मौका मिले तो यह लोग वतन बेच देंगे , हमारा तुम्हारा कफ़न बेच देंगे

सुमन
loksangharsha.blogspot.com

18.10.09

लो क सं घ र्ष !: अमेरिकन साम्राज्यवाद का खेल

पाकिस्तान के अन्दर काफ़ी दिनों से आतंकी घटनाएँ बढ़ रही है । आतंकवादियों ने सेना मुख्यालय से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री बेजनीर भुट्टो तक की हत्या कर दी हैअब वजीरिस्तान प्रान्त पर पाकिस्तानी सेना के 40 हजार जवान युद्घ के लिए भेजे गए हैमुख्य बात यह है कि तालिबान को अमेरिकी मदद से तैयार किया गया था और उनको तैयार करने में पकिस्तान की सरकार आई एस आई के दिशा निर्देश थेइस समय तालिबान के पास 2 लाख अमेरिकी हथियार हैजिसमें के सीरीज़ की राईफलें , रॉकेट लॉचर , ग्रेनेड , एल सी लाइट मशीन गन हैसाम्राज्यवादी शक्तियों ने पहले धार्मिक कट्टरपंथियों को हथियारों से लैश किया और फ़िर ग्रह युद्घ की स्तिथि पैदा कर पूरे पकिस्तान के विकास को रोक दिया हैहमारे देश के अन्दर अमेरिकन साम्राज्यवाद और उसके पिट्ठू इजराइल का हस्तक्षेप बढ़ा हैमाले गाँव से लेकर मुंबई आतंकी घटना तक साम्राज्यवादी शक्तियों का ही हाथ रहा है । एक तरफ़ धार्मिक कट्टर समूहों को पनपाने में मद्दद देने का कार्य साम्राज्यवादी शक्तियां शुरू से कर रही है । अभी दीपावली के अवसर पर गोवा में दक्षिण पंथी हिंदू संगठन सनातन' के सदस्य स्कूटर से बम ले जा रहे थे, विस्फोट हो गया और मारे गए4 सदस्य गिरफ्तार किए गए है उक्त कट्टर हिंदू संगठन का सम्बन्ध माले गाँव आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह से हैइन लोगो कि मंशा यह थी कि दीपावली के अवसर पर भीड़ वाले इलाके में विस्फोट करा कर आतंक का माहौल कायम किया जाए साम्राज्यवादी शक्तियों की कोशिश है कि देश के अन्दर विभिन्न धार्मिक समूहो के कट्टरवादियों को उकसा कर प्रशिक्षण देकर लैश कर ग्रहयुद्ध जैसी स्तिथि कर दी जाए । साम्राज्यवादी शक्तियों का सरकार के ऊपर प्रभाव पड़ा है जैसे पकिस्तान के ऊपर शुरू से साम्राज्यवादी शक्तियों का प्रभाव रहा है और उसकी दुर्दशा हो रही है । हमारा देश ब्रिटिश, फ्रांसीसी , पुर्तगाली आदि साम्राज्यवादी शक्तियों द्वारा शासित रहा है । इन्ही शक्तियों ने देश की प्राकृतिक सम्पदा से लेकर प्रत्येक चीज का शोषण किया है । सम्रज्वादियो की समृद्धि उपनिवेशिक लूट ही होती है । आज की स्तिथियों में अमेरिकन साम्राज्यवादी शक्तियां हमारे देश को कमजोर करके अप्रत्यक्ष रूप से शासित करना चाहती है। जिस में उग्र हिंदू वादी संगठन उनके लिए मददगार साबित हो रहे है इसलिए आवश्यक है की अमेरिकन साम्राज्यवाद का मिलजुलकर मुकाबला किया जाए तभी देश की आर्थिक प्रगति, विकास सम्भव है । साम्राज्यवादी शक्तियों को बगैर परास्त किए देश का विकास सम्भव नही है।

सुमन
loksangharsha.blogspot.com

जिस समाज के बच्चे शिक्षित होंगे, वही समाज तरकी करेगाः रामप्रकाश

जीन्द(हरियाणा) : जिले भर में विश्वकर्मा दिवस रविवार को हर्षेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौकें पर विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा तथा भंडारों का आयोजन किया गया। नरवाना स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. रामप्रकाश तथा संस्था उप प्रधान दलीप सिंह हुए।
राज्यसभा सांसद डॉ. रामप्रकाश ने कहा कि जो लोग भवनों का निर्माण करते हैं, उन्हें स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए भी आगे आना चाहिए। जिस समाज के बच्चे शिक्षित होंगे वही समाज तरकी करेगा। उन्होंने विश्वकर्मा के दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि विश्वकर्मा को केवल हिंदू ही नहीं मुस्लमान और सिख भी अच्छी तरह मानते हैं। विश्वकर्मा ने सभी लोगों को हाथ से काम करने का हुनर दिया है। उन्होंने श्री विश्वकर्मा समाज के लोगों से सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें कन्या भ्रूण हत्या को लेकर भी जागरूक होना चाहिए।
उप प्रधान दलीप सिंह ने कहा कि इंसान कर्मों से छोटाबड़ा बनता है। जो लोग विश्वकर्मा के जीवन से प्ररेणा लेकर काम करते हैं ऐसे लोगों के जीवन में कभी निराशा नहीं होती। उन्होंने समाज के प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया। इससे पूर्व सुबह प्रभात फेरी निकाली गई और यज्ञ कराया गया दिन भर चले अटूट भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। उधर, वैष्णवी धाम, मिस्त्री मार्केट, रोहतक रोड स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला, नरवाना रोड स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला, अपोलो रोड, रोडवेज वर्कशॉप में भंडारे का आयोजन किया गया। सफीदों संवाददाता के अनुसार विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा जयंती पर भंडारे का आयोजन किया गया।