आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

15.10.09

दैवीय शक्ति के नाम पर हजारों ठगे, मामला दर्ज

जींद (हरियाणा) : गांव सिंधवी खेड़ा में एक तांत्रिक महिला ने कष्ट निवारण करने तथा दैवीय शक्ति से गायब वस्तु ढूंढ़ निकालने का झांसा देकर अपने एक अनुयायी से ग्यारह हजार रुपए ठग लिए। सदर पुलिस ने महिला तांत्रिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव सिंधवी खेड़ा निवासी बिजेंद्र ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि उसका परिवार कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है। इसी दौरान उसका संपर्क पुरखन (उत्तर प्रदेश) निवासी श्याम बाबा की पत्नी संतोष से हुआ। संतोष ने कहा कि वह अपनी दैवीय शक्ति से उसके कष्टों का निवारण कर सकती है। साथ ही लगातार हो रहे नुकसान पर भी नियंत्रण कर सकती है। कष्टों के निवारण करने तथा दैवीय शक्तियों को खुश करने के लिए अनुष्ठान करने के नाम पर एक अक्टूबर २००८ को उससे ११ हजार रुपए ऐंठ लिए, लेकिन उसकी परेशानियां दूर नहीं हुई। परेशानियां दूर होने पर जब उसने संतोष से पैसे वापस मांगे तो उसने लौटाने से साफ मना कर दिया। ठगी होने का अहसास होने पर जब उसने पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अदालत ने बिजेंद्र सिंह की याचिका पर सदर पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस ने संतोष के खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

न्याय न मिलने से निराश माँ बेटे ने की आत्महत्या

जींद(हरियाणा) : बेटे की हत्या के मामले में न्याय मिलने से निराश माँ बेटे जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले आई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के पति रामदिया ने न्याय मिलने पर पुलिस तथा प्रशासन को कसूरवार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार जीन्द की कृष्णा कालोनी निवासी रामदिया की पत्नी दयावंती, उसके बेटे संदीप ने अपने घर में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना के समय रामदिया पशुओं को चारा डालने गया हुआ था। जब रामदिया वापस लौटा तो दोनों की तबीयत खराब हो चुकी थी। आसपास के लोगों द्वारा माँ बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
महिला के पति रामदिया ने न्याय मिलने पर जिला प्रशासन पुलिस को कसूरवार ठहराया। उसने बताया कि उसके बेटा का अपहरण करके हत्या कर दी गई। उसके बेटा का शव पेटवाड़ के हांसी ब्रांच नहर में मिला था। उन्होंने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई बार धरने, प्रदर्शन किएलेकिन प्रशासन ने आज तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

जोधपुर ब्लॉगर मीट 14.11.09


जोधपुर में दिनांक 14 नवम्बर 2009 को ब्लॉगर सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है.जोधपुर की तारीफ में कुछ कहना सूरज को दीपक दिखाना होगा.आखिर यह हमारे देश का सन सिटी जो है.तो फिर कर लीजिये तैयारी घूमने का घूमना और सम्मेलन में ब्लॉगर परिवार के सदस्यों से प्रेम भरी मुलाकात.यह आयोजन IndiBlogger.in के सौजन्य से किया जा रहा है.समय पर व्यवस्था हो सके इसके लिए जरूरी है की आप तुंरत अपना पंजीकरण यहाँ करवायें.सम्मलेन की विस्तृत जानकारी अगले पोस्ट में

http://www।indiblogger.in/bloggermeet.php?id=54

अब दुविधा में मत रहिये और करा लीजिये आरक्षण - जोधपुर ब्लॉगर मीट जिंदाबाद. (चित्र गूगल से साभार )

14.10.09

चुनावों के बाद सिर चढकर बोल रहा है हार-जीत का जादू

फतेहाबादः मंगलवार को हुए मतदान के बाद भी लोगों में हार जीत को लेकर चुनाव का जादू सिर चढकर बोल रहा है। हालांकि परिणाम 22 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे, इसके बावजूद आम जनमानस परिणाम जानने के लिए मतगणना समय तक का इंतजार करने को तैयार नही है। स्थिति यह बनी हुई है कि शहर के अलावा ग्रामीण अंचल में भी सार्वजनिक स्थलों पर लोग एकत्रित होकर अपनेअपने तरीकों से आंकलन कर अलग-अलग प्रत्याशियों की जीत घोषित करने में लगे हुए हैं। परिणामों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मतदाताओं में चुनाव परिणाम को लेकर मंथन का दौर जारी है। फतेहाबाद हल्के में जहां शुरु से इनेलो व कांग्रेस में टक्कर मानी जा रही थी वहीं मतदान के बाद प्रहलाद सिंह व कांग्रेस के बीच टक्कर मानी जा रही है। कई हिस्सों में कांग्रेस व इनेलो में जोरदार टक्कर है तो कई जगहों पर प्रहलाद सिंह इनेलो के साथ टक्कर बनाए हुए है। इन्हीं के बीच चुनाव परिणाम क्या होता है यह तो आने वाली 22 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे बताएंगे लेकिन लोग दीपावली पर्व को भूलकर हार-जीत का विश्लेष्ण करने में जुटे हुए हैं।

गाड़ी पलटने से महिला की मौत

फतेहाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय पुलिस लाईन के समीप आज दोपहर 3 बजे के लगभग एक मारुति स्विफ्ट गाड़ी पलटने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भिवानी निवासी सुरेंदर अपनी पत्नी बबीता, बेटे तुषार व बेटी मनीष के साथ भिवानी से सूरतगढ के लिए जा रहा था। पुलिस लाईन से थोड़ा पहले अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया व गाड़ी कलाबाजिया खा गई। इस घटना में बबीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुरेंदर, तुषार , मनीषा घायल हो गई।

13.10.09

शांतिपूर्ण रहा सफीदों वि०स० क्षेत्र में मतदान

सफीदों (हरियाणा): सफीदों विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया। हलके में करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ। लोगों में इस बार वोट डालने के प्रति काफी जागरूकता दिखी लोग अपने बुजुर्गों को भी अपनी पीठ पर बैठाकर वोट डलवाने के लिए लाए। गांवों में पोलिंग प्रतिशत अधिक रहा। पोलिंग बूथों पर लोगों को अपना मतदान करने के लिए काफी देर तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ा। मतदान केंद्रों पर महिलाओं की तादाद भी ज्यादा देखने को मिली। महिलाएं गीत गाती हुई पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए आई। हीं युवाओं में भी मतदान करने के लिए व्याप जोश देखने को मिला। पूरे विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को छुट्टी जैसा माहौल रहा लोगों ने किसी भी प्रकार से आपसी सौहार्द को खराब नहीं होने दिया।
ज्ञात रहे कि चुनाव आयोग ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र में कुल 142 पोलिंग बूथ बनाए थे। प्रशासन ने पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। चुनाव ऑब्जर्वर एस.के. सेकिया व पुलिस के आला अधिकारी पोलिंग बूथों का मुआयना कर रहे थे। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कही से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। सफीदों के एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा ने शांतिपूर्र्ण मतदान पर गहरी खुशी जताते हुए लोगों का धन्यवाद किया है।

चौटाला एवं वीरेंदर सिंह ने किए अपनीअपनी जीत के दावे





उचाना (हरियाणा) उचाना विधानसभा सबसे हॉट सीट होने के चलते पूरे प्रदेश की नजर उचाना पर लगी हुई थी। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही महिलाएं गीत गाती हुई मतदान के लिए भारी संख्या में टोलियों के साथ पहुंची। खेतों में फसल का सीजन होने के चलते पहले महिलाएं वोट डालने मतदान केंद्र पर जा रही थी और बाद में पुरुषों की भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी गई। समयसमय पर पोलिंग स्टेशनों पर सभी प्रत्याशी समर्थक स्थित का जायजा लेने के लिए पहुंचे।
गांव डूमरखां कलां में मतदान करने के बाद निवर्तमान वित्तमंत्री वीरेंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी जीत एवं प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला बाहरी प्रत्याशी होने के चलते बांगर के लोगों ने एक मंच पर आकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का काम किया है। आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी।
वहीं दूसरी तरफ इनेलो प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेसी अपनी हार को देख कर बौखला गए हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जाना एवं इनेलो का आना तय है। इनेलो पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।