4:50 pm
Pardeep Dhaniya
फतेहाबादः मंगलवार को हुए मतदान के बाद भी लोगों में हार जीत को लेकर चुनाव का जादू सिर चढकर बोल रहा है। हालांकि परिणाम 22 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे, इसके बावजूद आम जनमानस परिणाम जानने के लिए मतगणना समय तक का इंतजार करने को तैयार नही है। स्थिति यह बनी हुई है कि शहर के अलावा ग्रामीण अंचल में भी सार्वजनिक स्थलों पर लोग एकत्रित होकर अपनेअपने तरीकों से आंकलन कर अलग-अलग प्रत्याशियों की जीत घोषित करने में लगे हुए हैं। परिणामों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मतदाताओं में चुनाव परिणाम को लेकर मंथन का दौर जारी है। फतेहाबाद हल्के में जहां शुरु से इनेलो व कांग्रेस में टक्कर मानी जा रही थी वहीं मतदान के बाद प्रहलाद सिंह व कांग्रेस के बीच टक्कर मानी जा रही है। कई हिस्सों में कांग्रेस व इनेलो में जोरदार टक्कर है तो कई जगहों पर प्रहलाद सिंह इनेलो के साथ टक्कर बनाए हुए है। इन्हीं के बीच चुनाव परिणाम क्या होता है यह तो आने वाली 22 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे बताएंगे लेकिन लोग दीपावली पर्व को भूलकर हार-जीत का विश्लेष्ण करने में जुटे हुए हैं।
4:44 pm
Pardeep Dhaniya
फतेहाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय पुलिस
लाईन के समीप आज दोपहर 3 बजे के लगभग एक मारुति स्विफ्ट गाड़ी पलटने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भिवानी निवासी सुरेंदर अपनी पत्नी बबीता, बेटे तुषार व बेटी मनीष के साथ भिवानी से सूरतगढ के लिए जा रहा था। पुलिस लाईन से थोड़ा पहले अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया व गाड़ी कलाबाजिया खा गई। इस घटना में बबीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि
सुरेंदर, तुषार
, मनीषा घायल हो गई।
11:04 pm
Mahavir Mittal
सफीदों (
हरियाणा):
सफीदों विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया। हलके में करीब 70
प्रतिशत मतदान हुआ। लोगों में इस बार वोट डालने के प्रति काफी जागरूकता दिखी। लोग अपने बुजुर्गों को भी अपनी पीठ पर बैठाकर वोट डलवाने के लिए लाए। गांवों में पोलिंग प्रतिशत अधिक रहा। पोलिंग बूथों पर लोगों को अपना मतदान करने के लिए काफी देर तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ा। मतदान केंद्रों पर महिलाओं की तादाद भी ज्यादा देखने को मिली। महिलाएं गीत गाती हुई पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए आई। वहीं युवाओं में भी मतदान करने के लिए व्यापक जोश देखने को मिला। पूरे विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को छुट्टी जैसा माहौल रहा। लोगों ने किसी भी प्रकार से आपसी सौहार्द को खराब नहीं होने दिया। ज्ञात रहे कि चुनाव आयोग ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र में कुल 142 पोलिंग बूथ बनाए थे। प्रशासन ने पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। चुनाव ऑब्जर्वर एस.के. सेकिया व पुलिस के आला अधिकारी पोलिंग बूथों का मुआयना कर रहे थे। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कही से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। सफीदों के एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा ने शांतिपूर्र्ण मतदान पर गहरी खुशी जताते हुए लोगों का धन्यवाद किया है।
8:02 pm
बेनामी
उचाना (हरियाणा) उचाना विधानसभा सबसे हॉट सीट होने के चलते पूरे प्रदेश की नजर उचाना पर लगी हुई थी। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही महिलाएं गीत गाती हुई मतदान के लिए भारी संख्या में टोलियों के साथ पहुंची। खेतों में फसल का सीजन होने के चलते पहले महिलाएं वोट डालने मतदान केंद्र पर जा रही थी और बाद में पुरुषों की भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी गई। समयसमय पर पोलिंग स्टेशनों पर सभी प्रत्याशी समर्थक स्थित का जायजा लेने के लिए पहुंचे।
गांव डूमरखां कलां में मतदान करने के बाद निवर्तमान वित्तमंत्री वीरेंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी जीत एवं प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला बाहरी प्रत्याशी होने के चलते बांगर के लोगों ने एक मंच पर आकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का काम किया है। आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी।
वहीं दूसरी तरफ इनेलो प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेसी अपनी हार को देख कर बौखला गए हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जाना एवं इनेलो का आना तय है। इनेलो पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
12:32 pm
Pardeep Dhaniya
हरियाणा : हरियाणा के विधानसभा चुनावों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुए मतदान में अब हिंसा की खबरें आ रही हैं। हरियाणा की हिंसा में कैथल में एक पोलिंग एजेंट की हत्या कर दी गई। यह घटना कैथल के गुल्हा विधानसभा क्षेत्र की है। कांग्रेसी कैंडिडेट दिल्लू राम और निर्दलीय कुलवंत बाजीगर के समर्थकों के बीच हुए झड़प में एक पोलिंग एजेंट की हत्या हो गई है। मृतक का नाम ज्योति राम(48) है। यह निर्दलीय कुलवंत का पोलिंग एजेंट था।
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पक्के इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियो और डिजिटल कैमरों से नजर रखी जा रही है। उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई है। उनके वादे, दावे और दलीलों का कितना असर पड़ा जनता पर हुई है वो आज तय हो जाएगा। मतदान के बाद वोटों की गिनती 22 अक्टूबर को होगी और सरकार बनाने का काम 25 अक्टूबर तक पूरा होगा।
6:27 pm
बेनामी
जींद (हरियाणा) डयूटी में लापरवाही बरतने तथा सरकारी फंड का दुरूपयोग करने पर आखिरकार चुनाव आयोग की गाज उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के सेटर सुपरवाइजर अधिकारी पर गिर ही गई। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद शाइन की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी तथा क्रूजर चालक के खिलाफ डयूटी में लापरवाही बरतने तथा सरकारी फंड का दुरूपयोग करने एवं जनप्रतिनिधित्व एट का मामला दर्ज किया है।
चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए नरवाना जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एसडीओ श्यामलाल मेहता को उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र का सेटर सुपरवाइजर नियुत किया गया था। आयोग की तरफ से सेटर सुपरवाइजर को क्रूजर गाड़ी हायर कर दी गई थी। सात अतूबर को चुनाव पर्यवेक्षक एसपी मिश्रा उचाना विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। गांव बड़ौदा बस अड्डे पर चुनाव पर्यवेक्षक ने आयोग द्वारा जारी प्रमाण पत्र युत एक क्रूजर गाड़ी सवारियां ढोते पकड़ा था। क्रूजर चालक से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था की गाड़ी उचाना विधानसभा क्षेत्र के सेटर सुपरवाइजर श्यामलाल मेहता के लिए चुनाव आयोग द्वारा हायर की गई है। लेकिन गाड़ी में सेटर सुपरवाइजर अधिकारी उनके साथ नहीं थे। चुनाव पर्यवेक्षक के आदेश पर क्रूजर गाड़ी को इपाउंड कर लिया गया था और सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी से जवाब तलब किया था। चुनाव आयोग द्वारा हायर की गई गाड़ी का दुरूपयोग किए जाने की शिकायत मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुत मोहम्मद शाइन ने मामले को गंभीरता से लिया। जिसके आधार पर उचाना थाना पुलिस ने सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी श्यामलाल मेहता तथा क्रूजर चालक के खिलाफ डयूटी में लापरवाही बरतने तथा सरकारी फंड का दुरूपयोग करने एवं जनप्रतिनिधित्व एट का मामला दर्ज किया है।
6:18 pm
बेनामी
जींद (हरियाणा) गांव सिंगवाल में अढ़ाई माह पूर्व प्रेम विवाह प्रकरण के चलते बहुचर्चित वेदपाल हत्याकांड में आरोपी तथा अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पवनजीत भनवाला ने सदर थाना नरवाना में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। उन पर आरोप है कि उसने उन्नीस मार्च को गांव सिंगवाल में आयोजित खाप पंचायत में वेदपाल की हत्या का फरमान जारी किया था।
गांव मटौर (कैथल) निवासी वेदपाल तथा गांव सिंगवाल निवासी सोनिया ने घर से भागकर सत्रह मार्च को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रेम विवाह किया था। सोनिया का घर से भाग कर पड़ोसी गांव के वेदपाल के साथ विवाह रचाना भनवाला खाप को नागवार लगा। प्रेम विवाह के विरोध में उन्नीस मार्च दो हजार नौ को गांव सिंगवाल में भनवाला खाप की पंचायत आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता खाप अध्यक्ष रामदिया तथा अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनजीत भनवाला ने की थी। खाप पंचायत में वेदपाल की हत्या का फरमान जारी किया गया था। बाइस जून को पंचायत चौधरियों के दबाव के चलते दोनों अलगअलग हो गए थे। उन्नीस जुलाई को वेदपाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने इकीस जुलाई को सूरजभान को वारंट आफिसर नियुत कर गांव सिंगवाल भेजा था। रात को वारंट आफिसर सूरजभान, वेदपाल पुलिस बल के साथ गांव सिंगवाल पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर वेदपाल की पीटपीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में सोनिया के मां बाप सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरतार कर लिया था। लेकिन मृतक वेदपाल के भाई सुरेंद्र ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्नीस मार्च को आयोजित खाप पंचायत में शामिल लोगों को भी जिमेदार ठहराते हुए गिरतारी की मांग की थी। जिस पर हाई कोर्ट ने खाप पंचायत में शामिल लोगों को गिरतार करने के आदेश जारी किए थे। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद से डॉ. पवनजीत भनवाला फरार चल रहे थे।