11:04 pm
Mahavir Mittal

सफीदों (हरियाणा): सफीदों विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया। हलके में करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ। लोगों में इस बार वोट डालने के प्रति काफी जागरूकता दिखी। लोग अपने बुजुर्गों को भी अपनी पीठ पर बैठाकर वोट डलवाने के लिए लाए। गांवों में पोलिंग प्रतिशत अधिक रहा। पोलिंग बूथों पर लोगों को अपना मतदान करने के लिए काफी देर तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ा।...
8:02 pm
बेनामी

उचाना (हरियाणा) उचाना विधानसभा सबसे हॉट सीट होने के चलते पूरे प्रदेश की नजर उचाना पर लगी हुई थी। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही महिलाएं गीत गाती हुई मतदान के लिए भारी संख्या में टोलियों के साथ पहुंची। खेतों में फसल का सीजन होने के चलते पहले महिलाएं वोट डालने मतदान केंद्र पर जा रही थी और बाद में पुरुषों की भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी गई। समयसमय पर पोलिंग स्टेशनों पर सभी प्रत्याशी...
12:32 pm
Pardeep Dhaniya
हरियाणा : हरियाणा के विधानसभा चुनावों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुए मतदान में अब हिंसा की खबरें आ रही हैं। हरियाणा की हिंसा में कैथल में एक पोलिंग एजेंट की हत्या कर दी गई। यह घटना कैथल के गुल्हा विधानसभा क्षेत्र की है। कांग्रेसी कैंडिडेट दिल्लू राम और निर्दलीय कुलवंत बाजीगर के समर्थकों के बीच हुए झड़प में एक पोलिंग एजेंट की हत्या हो गई है। मृतक का नाम ज्योति राम(48) है। यह निर्दलीय कुलवंत का पोलिंग एजेंट था। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पक्के इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों...
6:27 pm
बेनामी
जींद (हरियाणा) डयूटी में लापरवाही बरतने तथा सरकारी फंड का दुरूपयोग करने पर आखिरकार चुनाव आयोग की गाज उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के सेटर सुपरवाइजर अधिकारी पर गिर ही गई। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद शाइन की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी तथा क्रूजर चालक के खिलाफ डयूटी में लापरवाही बरतने तथा सरकारी फंड का दुरूपयोग करने एवं जनप्रतिनिधित्व एट का मामला दर्ज किया है।
चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए नरवाना जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एसडीओ श्यामलाल मेहता को उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र...
6:18 pm
बेनामी
जींद (हरियाणा) गांव सिंगवाल में अढ़ाई माह पूर्व प्रेम विवाह प्रकरण के चलते बहुचर्चित वेदपाल हत्याकांड में आरोपी तथा अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पवनजीत भनवाला ने सदर थाना नरवाना में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। उन पर आरोप है कि उसने उन्नीस मार्च को गांव सिंगवाल में आयोजित खाप पंचायत में वेदपाल की हत्या का फरमान जारी किया था।गांव मटौर (कैथल) निवासी वेदपाल तथा गांव सिंगवाल निवासी सोनिया ने घर से भागकर सत्रह मार्च को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रेम विवाह किया था। सोनिया का घर से भाग कर पड़ोसी गांव के वेदपाल के साथ विवाह...
1:58 pm
प्रवीण शुक्ल (प्रार्थी)

बात शुरू करते है नारी शास्क्तिकरण और नारी उत्थान की (जिसकी हवा बाँध कर कुछ चंद प्रगतिवादी अपनी पद प्रतिस्ठा और अर्थ की रोटियां सेक रहे है और समाज के एक बहुत बड़े वर्ग को दिग्भर्मित किये है ),,,, आखिर नारी वादी आन्दोलन है क्या? मै तो आज तक नहीं समझ पाया .,,,, क्या नारी वादी आन्दोलन वास्तव में स्त्रियों की दशा सुधारने के लिए की जा रही कोई क्रान्ति है ?,, या फिर पश्चिम से...
7:21 pm
बेनामी
जींद (हरियाणा) चुनाव आयोग द्वारा उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी के लिए हायर की गई गाड़ी सवारियां ढोते पाए जाने पर आयोग ने कड़ा रूख अपनाया है। आयोग ने सेटर सुपरवाइजर अधिकारी से सरकारी फंड का दुरूपयोग करने पर जवाब तलब किया है। इसके अलावा गाड़ी को चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देशों पर इपाउंड कर लिया गया है।
उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक एसपी मिश्रा बृहस्पतिवार को उचाना विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। गांव बड़ौदा बस अड्डे पर चुनाव पर्यवेक्षक को आयोग द्वारा जारी प्रमाणपत्र युक्त एक क्रूजर गाड़ी सवारियां...