आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

7.10.09

कार सवारों को बंधक बना नगदी तथा मोबाइल लूटे

जींद (हरियाणा) गांव ढाठरथ के निकट मंगलवार रात माइनर के पुल पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने हथियारों के बल पर कार सवारों को बंधक बनाकर नगदी, तीन मोबाइल सेट लूट ली और फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा।
गांव राहडा (कैथल) निवासी धर्मचंद अपने चार अन्य रिश्तेदारों के साथ गुड़गांव अपनी लड़की का नर्सिंग में दाखिला करवाने के लिए गया हुआ था। गुड़गांव में लड़की का दाखिला न होने पर मंगलवार रात पांचों कार से वाया पिल्लूखेड़ा होकर वापस घर लौट रहे थे। रात को जब वे गांव ढाठरथ से अलेवा की तरफ जा रहे थे तो माइनर पुल पर सड़क के बीचोंबीच खड़ी मोटरसाइकिल को देखकर उन्होंने गाड़ी को रोक दिया। इससे पूर्व धर्मचंद तथा कार में सवार व्यति कुछ समझते, उसी समय दो युवक हाथों में पिस्तौल लिए उनके पास पहुंचे और गोली मारने की धमकी देते हुए उनसे सतानवे हजार दौ सौ रुपये की नगदी, तीन मोबाइल सेट लूट लिए और फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव ढाठरथ की तरफ फरार हो गए। कार सवार व्यति वापस गांव ढाठरथ पहुंचे और ग्रामीणों तथा पुलिस को घटना के बारे में अवगत करवाया। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने धर्मचंद की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

6.10.09

नाबालिग युवती को भगाया, एक युवक नामजद

जींद (हरियाणा)
शहर थाना पुलिस ने रामनगर से नाबालिग युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने पर एक युवक के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस युवती तथा युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है। रामनगर निवासी एक व्यति ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात को उसकी बेटी पूजा (काल्पनिक नाम) खाना खाकर अपने कमरे में सोई थी। मंगलवार सुबह जब वे सोकर उठे तो पूजा अपने बिस्तर से गायब मिली। आसपास तथा रिश्तेदारी में पूछताछ करने पर भी पूजा का कोई सुराग नहीं लगा। इसी दौरान उन्हें पता चला कि पड़ोसी कुलदीप भी रात से ही घर से गायब है। उन्होंने जब कुलदीप के परिजनों से पूछताछ की तो कोई संतोष्जनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि कुलदीप उसकी बेटी पूजा को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया है। कुलदीप असर उनके घर आता जाता रहता था। इसी बात का फायदा उठाकर कुलदीप उसकी बेटी को भगा ले गया। पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

छात्रों ने जाम लगाया

नरवाना (हरियाणा)
गांव सच्चाखेड़ा बस अड्‌डे पर बसें न रूकने से क्षुध छात्रों ने मंगलवार को सुबह हिसारचंडीगढ़ एनएचपैंसठ पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और गांव के सरपंच के सहयोग से बस अड्‌डे पर बसों के ठहराव का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग एक घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार सुबह गांव सच्चाखेड़ा के अनेक छात्र शिक्षण संस्थानों में जाने के लिए अपने गांव के बस अड्‌डे पर पहुंचें। लेकिन काफी देर तक गांव के बस अड्‌डे पर बस चालकों ने एक भी बस को नहीं रोका। बस न रोकने के कारण सभी छात्र को शिक्षण संस्थानों में पहुंचने के लिए देरी होने लगी। इसी को लेकर छात्रों ने पहले रोड़ के बीच में खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इसके बाद छात्रों ने हिसारचंडीगढ़ एनएचपैंसठ पर अवरोधक डालकर रोड़ पर जाम लगा दिया। छात्रों ने बताया कि वे सुबह से बस स्टेंड पर खड़े हुए लेकिन एक भी बस बस स्टेंड पर नहीं रूकी। जिससे उनको शिक्षण संस्थानों में देरी हो रही है। छात्रों ने बताया कि हर रोज बस चालकों द्वारा इस प्रकार की मनमर्जी की जा रही है। समस्या के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने आज तक बसों का ठहराव निश्चित नहीं किया गया है। जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि बुधवार से गांव सच्चाखेड़ा बस अड्‌डे पर बसों का ठहराव सुनिश्चित कर दिया जाएगा। जिस पर छात्र जाम खोलने को राजी हो गए। जाम लगाने से वाहनों की लंबीलंबी कतारें लग गई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

5.10.09

अब महिलायें मर्दों से...


भाई यह आधुनिक युग है, मर्द और औरत की समानता का युग ! आज के इस दौर में महिलायें अपराध की दुनिया में भी मर्दों से पीछे नहीं रह गईं हैं. इन औरतों ने इंटरपोल को परेशान करके रख दिया है. जहाँ तक भारत की बात है तो इंटरपोल ने ऎसी दो दर्ज़न भारतीय "गोडमदरों" को खोजने हेतु दुनियाभर में नोटिस जारी कर रखे हैं. इनके ऊपर जालसाजी और धोखाधडी से अपहरण तक की अनेक वारदातों में ग्लोबल सर्च जारी है.
फेमिनिस्ट आन्दोलनों के संचालकों व इसके हिमायती लोगों को तो खुश ही होना चाहिए कि अब किसी भी क्षेत्र में महिलायें पुरुषों से पीछे नहीं रह गईं हैं. बच्चे को स्तनपान कराने के लिए भी अब महिलायें बाध्य नही, मेडिकल साईंस ने वें तरीके खोज लिए हैं, जिनसे अब पुरुष भी स्तनपान करवा सकते हैं. पुरुषों द्वारा बच्चे को जन्म देने बारे भी विज्ञानिक खोज कर रहे हैं. जहाँ तक विवाह की बात है तो महिला अब बाध्य नही कि पुरुष से ही विवाह करे.
क्या राय है आपकी, अगर आप पुरुष-महिला बराबरी के हिमायती हैं और अगर आप इसके समर्थक नहीं भी हैं, तब भी अपनी राय अवश्य दीजिये! धन्यवाद !!!

4.10.09

महिला से बलात्कार के आरोपी को जेल भेजा

जींद (हरियाणा)
सफीदों पुलिस ने गांव हाट में चार दिन पूर्व महिला के साथ बलात्कार कर फरार हुए आरोपी को शनिवार रात गिरतार कर लिया। रविवार को गिरतार आरोपी को डयूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गांव हाट निवासी एक महिला ने सफीदों थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक सितंबर रात को उसका पति कार्यवश बाहर गया हुआ था। वह अपने कमरे में अकेली थी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे। लगभग मध्य रात्रि पड़ोसी माला उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इस दौरान माला ने शोर मचाने तथा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह माला के चुंगल से आजाद होने में कामयाब हो गई और शोर मचाया। जब तक परिवार के सदस्य मौकेपर पहुंचते तब तक माला दीवार फांद कर फरार हो चुका था। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया। जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर माला के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था। रविवार रात पुलिस ने माला के ठिकाने पर छापा मारकर गिरतार कर लिया।

3.10.09

विवाहिता को जहर देकर मारने का प्रयास, पति व बुआ नामजद

जींद (हरियाणा)
शहर थाना पुलिस ने विवाहिता को जहर देकर मारने का प्रयास करने पर पति तथा बुआ के खिलाफ जहर देने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
संत नगर निवासी रेविका ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी संत नगर निवासी अनिल के साथ हुई थी। शादी से पहले अनिल का दिल्ली में किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा था। अनिल के अफेयर में उसकी बुआ दिल्ली निवासी सोनिया उर्फ सन्नू भी शामिल थी। शादी के समय सन्नू तथा अनिल ने महिला के साथ चल रहे अफेयर के बारे में उसे अंधेरे में रखा। आरोप है कि शादी के बाद भी अनिल का उस महिला के साथ अफेयर जारी रहा। जब उसने विरोध किया तो उनाीस सितंबर की रात को अनिल तथा उसकी बुआ सन्नू ने ष्ड़यंत्र के तहत उसे खाने में जहर दे दिया।
शिकायत में बताया गया है कि जहर भरा खाने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। बचाव में शोर मचाए जाने पर पड़ोसी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने रेविका की शिकायत पर पति अनिल तथा बुआ सन्नू के खिलाफ जहर देने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।

छात्रों ने इंस्टीच्यूट संचालक के खिलाफ खोला मोर्चा

जींद (हरियाणा) स्कीम संチया पांच स्थित एक निजी कंप्यूटर इंस्टीच्यूट के छात्रों ने शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक सतीश बालन से मिलकर कंप्यूटर सेंटर संचालक पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं। छात्रों ने मांग की कि या तो उनका कोर्स पूरा करवाया जाए या फिर कंप्यूटर सेंटर संचालक द्वारा वसूली गई चौबीस हजार रुपये की फीस वापस दिलाई जाए और कंप्यूटर संचालक केखिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच इकोनोमिक सेल को सौंप दी है।
स्कीम संチया पांच स्थित गेट वे कंप्यूटर इंस्टीच्यूट के छात्र पवन, नसीब, कृष्ण, अजमेर, सतपाल, राजकुमार, आशा, सीमा सहित कई अन्य छात्रों ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वेगेट वे कंप्यूटर इंस्टीच्यूट में वैब डिजानिंग के छात्र हैं। दाखिला लेते समय कंप्यूटर संचालक ने उन्हें बताया था कि उनके इंस्टीच्यूट का दिल्ली स्थित पलविदा आईटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार है। एक साल का कोर्स करने के बाद छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब की गारंटी दी गई थी और उनसे फीस की एवज में चौबीस हजार रुपये वसूले गए थे। गेटवे इंस्टीच्यूट तथा पलविदा आईटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए करार के अनुसार आईटी सोल्यूशन द्वारा हर माह इंस्टीच्यूट को पच्चीस हजार रुपये रॉयलटी दी जानी थी। लेकिन सात माह के बाद दोनों का करार टूट गया।
छात्रों ने बताया कि न तो इंस्टीच्यूट संचालक उनकी कक्षाएं लगा रहा है और न ही उनकी फीस वापस लौटा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंस्टीच्यूट संचालक की लापरवाही के चलते उनका भविष्य चौपट हो गया है। इसके अलावा उनका सात माह का कीमती समय तथा उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। उन्होंने मांग की कि उनकी फीस के रूप में लिए गए चौबीस हजार रुपये वापस दिलाए जाएं तथा सेंटर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए।