आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

3.10.09

छात्रों ने इंस्टीच्यूट संचालक के खिलाफ खोला मोर्चा

जींद (हरियाणा) स्कीम संチया पांच स्थित एक निजी कंप्यूटर इंस्टीच्यूट के छात्रों ने शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक सतीश बालन से मिलकर कंप्यूटर सेंटर संचालक पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं। छात्रों ने मांग की कि या तो उनका कोर्स पूरा करवाया जाए या फिर कंप्यूटर सेंटर संचालक द्वारा वसूली गई चौबीस हजार रुपये की फीस वापस दिलाई जाए और कंप्यूटर संचालक केखिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच इकोनोमिक सेल को सौंप दी है।
स्कीम संチया पांच स्थित गेट वे कंप्यूटर इंस्टीच्यूट के छात्र पवन, नसीब, कृष्ण, अजमेर, सतपाल, राजकुमार, आशा, सीमा सहित कई अन्य छात्रों ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वेगेट वे कंप्यूटर इंस्टीच्यूट में वैब डिजानिंग के छात्र हैं। दाखिला लेते समय कंप्यूटर संचालक ने उन्हें बताया था कि उनके इंस्टीच्यूट का दिल्ली स्थित पलविदा आईटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार है। एक साल का कोर्स करने के बाद छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब की गारंटी दी गई थी और उनसे फीस की एवज में चौबीस हजार रुपये वसूले गए थे। गेटवे इंस्टीच्यूट तथा पलविदा आईटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए करार के अनुसार आईटी सोल्यूशन द्वारा हर माह इंस्टीच्यूट को पच्चीस हजार रुपये रॉयलटी दी जानी थी। लेकिन सात माह के बाद दोनों का करार टूट गया।
छात्रों ने बताया कि न तो इंस्टीच्यूट संचालक उनकी कक्षाएं लगा रहा है और न ही उनकी फीस वापस लौटा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंस्टीच्यूट संचालक की लापरवाही के चलते उनका भविष्य चौपट हो गया है। इसके अलावा उनका सात माह का कीमती समय तथा उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। उन्होंने मांग की कि उनकी फीस के रूप में लिए गए चौबीस हजार रुपये वापस दिलाए जाएं तथा सेंटर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए।

जिला जींद में किसान हितेषी - हथजोडा

राम का घोड़ा! ना.. बाबा.. ना। यू तो नेता जी सै, पाछले जन्म की हाथ जोड़न की बाण कौन गई -हथजोडे.की। यू जो भी सै, सै पक्का मांस खाणा या न्यू कहल्यो मांसाहारी कीट। फेर तो यू ना राम का घोड़ा अर ना हथजोडा। यू तो होया नमस्ते करकै मारणिया - नमन्तु या जयन्तु । अंग्रेज तो इसनै प्रेइंग मेँटिस कह्या करे। कहण का के सै। कहण नै तो म्हारे बडे-बूढे भी इसकी अंडथैली नै गादड़ की सुंडी कह्या करै। पाड़ लो नै पुन्ज़ड । छोडो नाम ,नाम में के धरया सै। इसका काम बताओ? काम तो इसका एक्के सै। मांस खाणा अर बालक जामणा। मकडी, मक्खी, मच्छर, अल, तेला, चुरडा, तितली, पतंगा, भंवरा और सुंडी आदि। कुछ फंस ज्याओ , उसे नै रगड़ दे सै। और तो और आगै की होंदे ही अपने मर्द नै भी खा जा सै। सै सही खसमखाणी। खसमखाणी बेशक हो, पर बालक इसने भी बहुत प्यारे लागै सै। इसीलिए तो या रांड अपनी मजबूत अन्डथैली को झाड, कीकर, कैर तथा जांडी आदि कंटीले पौधों की टहनियों पर ही चिपकाया करती है । पर यह क्या ? अबकी बार तो इस नै अन्डथैली कांग्रेस घास की टहनियों पर चिपकाई सै। पता सै क्यूँ ? क्योंकि अन्डथैली से निकलते ही इसके नवजात शिशुओं को कांग्रेस घास पर मिलीबग व उसके बच्चे खाणे को मिलेंगे। अर वो भी भरपेट !!





क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों के लाखों रूपये ठगे

जींद : उचाना मण्डी से एक ठग द्वारा क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर दर्जनों लोगों के लाखों रुपये ठगकर भागने का मामला सामने आया है। इस मामले में लोगों ने पुलिस को शिकायत कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एक व्यति पिछले तीन माह से पुलिस स्टेशन से मात्र 2०० मीटर की दूरी पर यह एक किराए के मकान में रह रहा था। उसने अपनी पहचान यमुनानगर निवासी मोमन राम बताई तथा अपने आपको क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी बताया। उक्त व्यति ने काफी सूझबूझ से ऐसी चाल चली कि उसमें लोग फंसते गए। जब तक लोगों की आँख खुलती तब तक वह अपने लाखों रुपये गंवा चुके थे। 
बताया जाता है कि  उक्त व्यति ने अलीपुरा निवासी रामनारायण पुत्र गुगन राम,  सफाखेडी निवासी रामकुमार , उचाना निवासी राजा, पालवां गांव निवासी विनोद, कसहून निवासी संजू, उचाना मंडी निवासी कृष्ण और उचाना मंडी निवासी साधुराम आदि से कईं लाख रूपये ठग लिए. 
बताया जाता है कि ठगी के शिकार बने ये लोग स्पेयर पार्ट्‌स, करियाना, ज्वैलर्स, रेडीमेड, ड्राइविंग आदि कामों में लगे हुए हैं। इन लोगों ने बातचीत में बताया कि उक्त व्यक्ति तीन महीने पहले यह एक पेट्रोल पप पर खड़ा होकर लोगों से किराए के मकान हेतु बातचीत कर रहा था। क्राइम ब्रांच के अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बताने पर आसपास के लोगों को इस पर विश्र्वास हो गया तथा सतपाल के घर पर यह किराए पर रहने लगा। इसके साथ इसका परिवार भी था, जिसमें कथित रूप से एक लडक़ा, लड़की व इसकी पत्नी शामिल थी।

बचन सिंह आर्य की रैली में विशाल जन-सैलाब

पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी बनी गुलाबी नगरीI पिल्लूखेड़ा रैली में उमड़ी भीड़ ने बचन सिंह आर्य की जीत की संभावनाएं बढ़ाईI जनता की सेवा के लिए राजनीति कर रहा हुं : बचन सिंह आर्य
पिल्लूखेड़ा(हरियाणा) : सफीदों विधानसभा क्षेत्र से पंचायती उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधा बचन सिंह आर्य ने वीरवार को पिल्लूखेड़ा की नई अनाज मंडी में एक बड़ी रैली करके विरोधियों को परेशान कर दिया है। रैली में उमड़ी भीड़ से लगने लगा है कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र से बचन सिंह आर्य की जीत संभावित है। पिल्लुखेडा अनाज मंडी में इतनी भीड़ उमड़ी कि अनाज मंडी में पांव रखने तक की जगह नहीं थी। लोग सुबह ही सभा स्थल तक पहुंचना शुरू हो गए थे तथा यह सिलसिला लगातार जारी था। कार्यकर्त्ता हाथों में गुलाबी झंड़े तथा सिर पर गुलाबी पगड़ी पहनकर ढ़ोलनगाड़ों की थाप पर रैली में पहुंचे। आर्य के दोनों पुत्र रणबीर आर्य अशोक आर्य अपने हजारों युवा साथियों के साथ मोटरसाईकिल जत्थे के साथ रैली में पहुंचे। लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया हलके से भारी संख्या में आए लोगों ने साबित कर दिया कि सफीदों की जनता पर आर्य की पकड़ बेहद मजबूत है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए ही मैं राजनीति कर रहा हुं। मुझे टिकट नहीं मिली तो कोई बात नहीं मेरी असली टिकट तो सफीदों विधानसभा क्षेत्र की जनता है। आर्य ने कहा कि क्षेत्र की जनता ही मेरी ताकत है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सफीदों हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं तथा हजारों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बगैर किसी के बहकावे में आए चुनाव में जुट जाएँ तथा विरोधियों की जमानत जब्त करवा दें। इस अवसर पर उद्योगपति अमरनाथ गुप्ता, मार्कीट कमेटी चेयरमैन महेंद्र सिंह चट्ठा, रामपुरा पैस के चैयरमैन नरेंद्र राठी, मार्कीट कमेटी उपाध्यक्ष मास्टर मंशाराम, व्यापार मंडल सफीदों के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, ओमप्रकाश अत्री, ताराचंद जैन, ईश्र्वर जैन, पार्षद रोशन लाल, रमेश जैन, जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति के सदस्य ज्ञानचंद अग्रवाल, सफीदों ब्लोक समिति चैयरमैन किरण भारद्वाज, पिल्लूखेड़ा ब्लोक समिति चैयरमैन कर्ण सिंह भनवाला, राजकुमार शर्मा, सरपंच रामफल दलाल, विक्रम कुंडू पिल्लूखेड़ा, नंबरदर एसोसिएशन के प्रधान बदल सिंह नंबरदार, सरपंच गुरनाम सिंह, सरपंच जसबीर सिंह, सरपंच गुरमुख सिंह, सरपंच सरदार प्रताप सिंह, अजायब सिंह, सरपंच रामेश्र्वर देशवाल, सरपंच नफे सिंह कुंडू कालवा, लाला शिवनारायण, लाला जयभगवान, सरपंच देवेंद्र, सरपंच बलवान सिंह, सरपंच प्रमोद भारद्वाज, सरपंच पृथी कश्यप, सरपंच बलबीर मलिक, सतीश जैन, हुकम चंद जैन मदन जैन सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

2.10.09

महिला से बलात्कार

सफीदों (हरियाणा)
गांव हाट में बृहस्पतिवार रात को एक युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर महिला से बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। सफीदों पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव हाट निवासी एक महिला ने सफीदों थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार रात उसका पति कार्यवश बाहर गया हुआ था। वह अपने कमरे में अकेली थी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे। लगभग मध्य रात्रि पड़ोसी माला उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इस दौरान माला ने शोर मचाने तथा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह माला के चुंगल से आजाद होने में कामयाब हो गई और शोर मचाया। जब तक परिवार के सदस्य मौकेपर पहुंचते तब तक माला दीवार फांद कर फरार हो चुका था। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया। जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर माला के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी हवलदार को जेल भेजा

जींद (हरियाणा)
शहर थाना पुलिस ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी हरियाणा पुलिस में कार्यरत हवलदार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी हवलदार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
हांसी रोड निवासी एक महिला ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीस सितंबर रात को पुलिस कालोनी निवासी तथा जुलाना थाना में तैनात हवलदार सुरेंद्र उसके मकान में घुस आया और उसकी पंद्रह वर्षीय नाबालिग बेटी पूजा (काल्पनिक नाम) के साथ अश्लील हरकत करने लगा। पूजा द्वारा शोर मचाए जाने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो सुरेंद्र उसकी बेटी को दबोचे हुए था। उसने अपनी बेटी को सुरेंद्र की चुंगल से छुड़ाया। विरोध करने पर सुरेंद्र पुलसिया रौब झाड़ने लगा और घटना के बारे में किसी को बताने तथा शिकायत करने पर जान से मारने तथा झूठे मुकद्में में फंसाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर हवलदार सुरेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से हवलदार सुरेंद्र फरार हो गया। बृहस्पतिवार रात को पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

1.10.09

विवाहिता को मारने के प्रयास में पति तथा सास नामजद

सफीदों (हरियाणा)
सफीदों थाना पुलिस ने दहेज की मांग पूरा न करने पर विवाहिता पर मिट्‌टी का तेल छिड़क कर जलाकर मारने के प्रयास में पति तथा सास के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। गांव बहादुरपुर निवासी पच्चीस वषर््ीय मोनिका ने सफीदों थाना पुलिस को दिए यान में बताया कि उसकी शादी लगभग पांच वर्ष् पूर्व गांव बहादुरपुर निवासी सुखदेव के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति तथा सास उस पर दहेज लाने केलिए दबाव डालते थे। दहेज की मांग पूरा न होने पर उनाीस सितंबर रात को पति सुखदेव तथा सास सुनहरी ने उस पर मिट्‌टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। उसके द्वारा बचाव में शोर मचाए जाने पर पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पा उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने मोनिका केयान पर पति सुखदेव तथा सास सुनहरी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।