आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

3.10.09

बचन सिंह आर्य की रैली में विशाल जन-सैलाब

पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी बनी गुलाबी नगरीI पिल्लूखेड़ा रैली में उमड़ी भीड़ ने बचन सिंह आर्य की जीत की संभावनाएं बढ़ाईI जनता की सेवा के लिए राजनीति कर रहा हुं : बचन सिंह आर्य
पिल्लूखेड़ा(हरियाणा) : सफीदों विधानसभा क्षेत्र से पंचायती उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधा बचन सिंह आर्य ने वीरवार को पिल्लूखेड़ा की नई अनाज मंडी में एक बड़ी रैली करके विरोधियों को परेशान कर दिया है। रैली में उमड़ी भीड़ से लगने लगा है कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र से बचन सिंह आर्य की जीत संभावित है। पिल्लुखेडा अनाज मंडी में इतनी भीड़ उमड़ी कि अनाज मंडी में पांव रखने तक की जगह नहीं थी। लोग सुबह ही सभा स्थल तक पहुंचना शुरू हो गए थे तथा यह सिलसिला लगातार जारी था। कार्यकर्त्ता हाथों में गुलाबी झंड़े तथा सिर पर गुलाबी पगड़ी पहनकर ढ़ोलनगाड़ों की थाप पर रैली में पहुंचे। आर्य के दोनों पुत्र रणबीर आर्य अशोक आर्य अपने हजारों युवा साथियों के साथ मोटरसाईकिल जत्थे के साथ रैली में पहुंचे। लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया हलके से भारी संख्या में आए लोगों ने साबित कर दिया कि सफीदों की जनता पर आर्य की पकड़ बेहद मजबूत है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए ही मैं राजनीति कर रहा हुं। मुझे टिकट नहीं मिली तो कोई बात नहीं मेरी असली टिकट तो सफीदों विधानसभा क्षेत्र की जनता है। आर्य ने कहा कि क्षेत्र की जनता ही मेरी ताकत है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सफीदों हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं तथा हजारों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बगैर किसी के बहकावे में आए चुनाव में जुट जाएँ तथा विरोधियों की जमानत जब्त करवा दें। इस अवसर पर उद्योगपति अमरनाथ गुप्ता, मार्कीट कमेटी चेयरमैन महेंद्र सिंह चट्ठा, रामपुरा पैस के चैयरमैन नरेंद्र राठी, मार्कीट कमेटी उपाध्यक्ष मास्टर मंशाराम, व्यापार मंडल सफीदों के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, ओमप्रकाश अत्री, ताराचंद जैन, ईश्र्वर जैन, पार्षद रोशन लाल, रमेश जैन, जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति के सदस्य ज्ञानचंद अग्रवाल, सफीदों ब्लोक समिति चैयरमैन किरण भारद्वाज, पिल्लूखेड़ा ब्लोक समिति चैयरमैन कर्ण सिंह भनवाला, राजकुमार शर्मा, सरपंच रामफल दलाल, विक्रम कुंडू पिल्लूखेड़ा, नंबरदर एसोसिएशन के प्रधान बदल सिंह नंबरदार, सरपंच गुरनाम सिंह, सरपंच जसबीर सिंह, सरपंच गुरमुख सिंह, सरपंच सरदार प्रताप सिंह, अजायब सिंह, सरपंच रामेश्र्वर देशवाल, सरपंच नफे सिंह कुंडू कालवा, लाला शिवनारायण, लाला जयभगवान, सरपंच देवेंद्र, सरपंच बलवान सिंह, सरपंच प्रमोद भारद्वाज, सरपंच पृथी कश्यप, सरपंच बलबीर मलिक, सतीश जैन, हुकम चंद जैन मदन जैन सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

2.10.09

महिला से बलात्कार

सफीदों (हरियाणा)
गांव हाट में बृहस्पतिवार रात को एक युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर महिला से बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। सफीदों पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव हाट निवासी एक महिला ने सफीदों थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार रात उसका पति कार्यवश बाहर गया हुआ था। वह अपने कमरे में अकेली थी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे। लगभग मध्य रात्रि पड़ोसी माला उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इस दौरान माला ने शोर मचाने तथा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह माला के चुंगल से आजाद होने में कामयाब हो गई और शोर मचाया। जब तक परिवार के सदस्य मौकेपर पहुंचते तब तक माला दीवार फांद कर फरार हो चुका था। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया। जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर माला के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी हवलदार को जेल भेजा

जींद (हरियाणा)
शहर थाना पुलिस ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी हरियाणा पुलिस में कार्यरत हवलदार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी हवलदार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
हांसी रोड निवासी एक महिला ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीस सितंबर रात को पुलिस कालोनी निवासी तथा जुलाना थाना में तैनात हवलदार सुरेंद्र उसके मकान में घुस आया और उसकी पंद्रह वर्षीय नाबालिग बेटी पूजा (काल्पनिक नाम) के साथ अश्लील हरकत करने लगा। पूजा द्वारा शोर मचाए जाने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो सुरेंद्र उसकी बेटी को दबोचे हुए था। उसने अपनी बेटी को सुरेंद्र की चुंगल से छुड़ाया। विरोध करने पर सुरेंद्र पुलसिया रौब झाड़ने लगा और घटना के बारे में किसी को बताने तथा शिकायत करने पर जान से मारने तथा झूठे मुकद्में में फंसाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर हवलदार सुरेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से हवलदार सुरेंद्र फरार हो गया। बृहस्पतिवार रात को पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

1.10.09

विवाहिता को मारने के प्रयास में पति तथा सास नामजद

सफीदों (हरियाणा)
सफीदों थाना पुलिस ने दहेज की मांग पूरा न करने पर विवाहिता पर मिट्‌टी का तेल छिड़क कर जलाकर मारने के प्रयास में पति तथा सास के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। गांव बहादुरपुर निवासी पच्चीस वषर््ीय मोनिका ने सफीदों थाना पुलिस को दिए यान में बताया कि उसकी शादी लगभग पांच वर्ष् पूर्व गांव बहादुरपुर निवासी सुखदेव के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति तथा सास उस पर दहेज लाने केलिए दबाव डालते थे। दहेज की मांग पूरा न होने पर उनाीस सितंबर रात को पति सुखदेव तथा सास सुनहरी ने उस पर मिट्‌टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। उसके द्वारा बचाव में शोर मचाए जाने पर पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पा उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने मोनिका केयान पर पति सुखदेव तथा सास सुनहरी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

30.9.09

सेंटरो कार लुटी

सफीदों (हरियाणा)
सफीदों स्थित जींद बाईपास पर मंगलवार रात हथियारबंद चार युवकों ने सेंटरो कार चालक को बंधक बना अपहरण कर लिया और मारपीट कर गांव ढाठरथ के निकट चालक को छोड़कर कार लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव निंबरी (पानीपत) निवासी रोहताश मंगलवार को कार्यवश सेंटरो कार से असंध (करनाल) गया हुआ था। रात को जब वह वापस लौट रहा था तो सफीदों स्थित जींद बाईपास पर चार युवकों ने इशारा कर कार को रूकवा लिया। कार में बैठते ही चारों युवकों ने अपने हथियारों को निकाल लिया और चालक रोहताश को बंधक बनाकर पिछली सीट पर डाल लिया। इस दौरान युवकों ने रोहताश के साथ मारपीट की और गांव ढाठरथ के निकट सुनसान जगह पर छोड़कर कार लेकर फरार हो गए। रोहताश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कार लूटने की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने रोहताश की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मनीष व कविता ने भारत का नाम रोशन किया

जींद (हरियाणा)
भाई सुरेंद्र मलिक मैमोरियल खेल स्कूल निडानी की मनीष कविता ने मलेशिया में आयोजित पांचवी एशियन जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भारत की टीम से खेलते हुए अंतिम मुकाबले में ईरान की टीम को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। बुधवार को दोनों खिलाड़ियों के गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
खेल स्कूल निडानी की प्राचार्या राजवंती मलिक ने बताया कि गांव फतेहगढ़ निवासी मनीष तथा गांव पडाना निवासी कविता किसान परिवार से संबंध रखती हैं। दोनों ही छात्राएं पिछले सात वर्षें से खेल स्कूल में पढ़ते हुए शैक्षणिक एवं खेल क्षेत्र में लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती रही हैं। पच्चीस से सताईस सितंबर तक मलेशिया में आयोजित पांचवीं एशियन जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए दोनों का चयन किया गया था। भारतीय टीम में मनीष को पहले कविता को चौथे स्थान पर रखा गया। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम में मौजूद अन्य खिलाड़ियों के सहयोग से अंतिम मुकाबले में ईरान की टीम को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक दलीप सिंह ने मनीष, कविता प्रशिक्षक नरेंद्र देशवाल को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

जिला जींद में हितकारी डायन

जिला जींद के फसलतंत्र में किसान मित्र के रूप में डायन मक्खी भी पाई जाती। जी, हाँ! , राजपुरा, ईगराह, रूपगढ, निडाना ललित खेडा के किसान तो इसे इसी नाम से जानते हैं जबकि अंग्रेज इसे Robber Fly कहते हैं। नामकरण की द्विपदी प्रणाली के अनुसार यह मक्खी Dipterans के Asilidae परिवार की Machimus प्रजाति है। डायन मक्खी जहाँ एकतरफ स्वभावगत घोर अवसरवादी होती है वही दूसरी तरफ कौशलवत प्रभावशाली परभक्षी भी होती है। इनके भोजन में मक्खी, टिड्डे, भुंड, भिरड, बीटल, बग़, पतंगे तितली आदि कीट शामिल होते हैं। डायन मक्खी कई बार अपने से बड़े जन्नौर का शिकार भी कुशलता से कर लेती है। डायन मक्खी अपने अड्डे से शिकार करती है। यह मक्खी अपना अड्डा खुली एवं धुप वाली जगह बनाती है। अड्डे की जगह पौधों की टहनी, ठूंठ, पत्थर ढेला आदि कुछ भी हो सकता है। इस मचान से ही डाय मक्खी शिकार करने के लिए उड़ान भरती है। कीट वैज्ञानिकों का कहना है कि डायन मक्खी अपनी टोकरीनुमा कंटीली टांगों से उड़ते हुए कीटों को काबू करती है। हमने तो इस मक्खी को कई बार जमीन पर बैठे - बिठाए टिड्डों को भी झपटा मार कर अपनी गिरफ्त में लेते हुए देखा है।
शिकार को पकड़ते ही, डायन अपना डंक उसके शरीर में घोपती है इस डंक के जरिये ही वह शिकारी के शरीर में अपनी लार छोड़ती है। इसकी लार में एक तो ऐसा जहरीला प्रोटीन होता है जो तुंरत कारवाई करते हुए शिकार के स्नायु -तंत्र को सुन्न करता है तथा दूसरा एक ऐसा पाचक प्रोटीन होता है जो शिकार के शरीर के अंदरूनी हिस्सों को अपने अंदर घोल लेता है। घुले हुए इन हिस्सों को डायन मक्खी ठीक उसी तरह से पी जाती है जैसे बड़ा-बूढा दूध में दलिया घोल कर पी जाता है।