आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

25.9.09

विनम्र अपील धार्मिक उत्सव आयोजन कर्ताओं के नाम !

देश मैं ईद और नवरात्र के पर्व के अवसरों पर भक्तिमय उल्लाश और खुशियों का सुखद वातावरण बना हुआ है । जगह जगह गाँव और शहर मैं पंडाल , स्वागत द्वार अवं तोरण द्वार सजे हुए हैं । कंही ईद के दावतों का आयोजन हो रहा है तो कंही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है । इन उल्लासपूर्ण और खुशनुमा माहोल मैं छोटी छोटी बातों को ध्यान रखा जावे , जिससे लोगों को एवं समाज को कोई असुबिधा न हो , पर्यावरण को नुकसान न हो , उर्जा का सरक्षण हो एवं देश मैं सुखमय , सुखमय एवं शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे । अतः आयोजनकर्ताओं से विनम्र अपील है की
१। भीड़ भाड़ वाले एवं व्यस्तम चोराहे वाले स्थान मैं सार्वजानिक आयोजन से बचे , हो सके तो खुले एवं मैदानी स्थानों का चयन किया जाए , आना जाने का मार्ग अवरुद्ध न हो । सकरे एवं तंग गलियों वाले स्थानों मैं एक से अधिक वैकल्पिक रस्ते बनाए जाएँ ।
२। आयोजन हेतु एकत्रित की जाने वाली सहयोग राशिः / चंदे की राशिः हेतु लोगों को मजबूर न करे । एकत्रित धनराशी का किफायती एवं समाज की भलाई मैं उपयोग कर उसके आय एवं व्यय का ब्यौरा पूर्ण पारदर्शिता के साथ लोगों के सामने रखें ।
३। लोउड स्पीकर के स्थान पर बॉक्स का प्रयोग करें । आवाज की तीव्रता एवं समय का ध्यान रखे की बच्चों , बुजुर्ग और बीमारों को अ सुबिधा न हो ।
४। बिजली की कमी को देखते हुए विद्युत उर्जा आधारित साज सज्जा मैं किफायत के साथ कम बिजली खपत वाले उपकरण एवं लाइटिंग का प्रयोग करें । दिन मैं बिजली का प्रयोग न के बराबर करें , नियमानुसार अस्थायी बिजली कनेक्शन अवश्य लें ।
५। पर्यावरण को नुक्सान न पहुचाने वाली इको फ्रेंडली साज सज्जा एवं मूर्तियों को चुने । मूर्तियों का विसर्जन इस प्रकार करें की पेयजल श्रोतों और जल श्रोतों का जल प्रदूषित न हो ।
६। झांकियां की अवधारणा ऐसी हो की जिससे धार्मिक भावना एवं आस्था को ठेश न पहुचे एवं देवी देवताओं का सम्मान बना रहे ।
७। धार्मिक आयोजन स्थलों पर धार्मिक एवं सादगी पूर्ण गाने बजाये जाएँ । आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम फूहड़ एवं अमर्यादित न हो ।
८। प्रसाद वितरण , भोज एवं दावतों के आयोजन मैं खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं साफ़ सफाई का पर्याप्त ध्यान रखा जावे । वितरण के पर्याप्त इंतज़ाम किए जावें जिससे भीड़ भाड़ , अव्यवस्था और भगदड़ जैसी अप्रिय स्थिति न बने ।
९। कोई अप्रिय स्थिति होने पर तुंरत पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करें । आवश्यक तात्कालिक व्यवस्था बनाने का पूरा प्रयास एवं सहयोग करें ।

सम्मान दिवस रैली में कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली

जींद (हरियाणा) :- पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि चौधरी देवीलाल किसानों मजदूरों व कमेरा वर्ग के लिए मसीहा थे। सर छोटूराम के बाद कमेरा वर्ग के लिए जिसने कार्य किया है वह स्वर्गीय देवीलाल ही थे। हमें उनकी जिंदगी से सबक लेना चाहिए।
बादल शुक्रवार को हुडा ग्राउंड में आयोजित सम्मान दिवस रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भारत में अमरजैंसी लगी थी तो देवीलाल ही ऐसे इंसान थे, जिन्होंने अमरजैंसी के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके लिए उन्हें कई माह जेल में भी रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब से भारत आजाद हुआ है, तब से देश पर अधिकतर शासन कांग्रेस ने ही किया है। लेकिन आज तक कांग्रेस ने न तो किसानों के लिए कुछ काम किया है और न ही कमेरा वर्ग को ऊँचा उठाने के लिए कोई कार्य किया है। आज देश में कांग्रेस की सरकार है। लेकिन बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई चरम पर है। कांग्रेस ने हमेशा धनी लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। बादल ने स्वर्गीय देवीलाल को हरियाणा की मां करार देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है, कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फैंकने का। उन्होंने रैली में उमड़े जनसमूह से आवाहन किया कि चश्मे के निशान पर मोहर लगाकर कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाओ। वे अपने विधायकों कार्यकर्ताओं के साथ चौटाला की हर संभव मदद करने को तैयार हैं।
पूर्व मुख्य मंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि वे स्वर्गीय देवीलाल की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका उद्देश्य कमेरा वर्ग को ऊपर उठाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। आज किसान स्वयं अपनी फसल का भाव तय नहीं कर सकता। इनेलो सरकार आते ही वे किसानों की फसलों के भाव बढ़ाए जाएँगे। उन्होंने भाजपा व हजकां को कांग्रेस की बी टीम करार दिया।

24.9.09

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भांडा फोड़, आठ गिरफ्तार

जींद (हरयाणा ) :- सीआईए स्टाफ ने वाहन चोर गिरोह का भांडा फोड़ करते हुए गिरोह के आठ सदस्यों को काबू कर उनकी निशानदेही पर मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस गिरफ्तार युवकों से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
सुभाष नगर निवासी अजय ने २१ सितंबर को शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका किसी ने मोटरसाइकिल चुरा लिया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव पालवा निवासी अनिल संदीप को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने जींद के अलावा आसपास के जिलों से भी मोटरसाइकिलों को चुराया था। मोटरसाइकिल चुराने के बाद उनके फर्जी कागजात तैयार किए जाते थे तथा चोरी किए गए मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट को बदल दिया जाता था। मोटरसाइकिलों को चोरी करने में गांव रिटौली निवासी अनिल संदीप, कलायत (कैथल) निवासी शमशेर, गांव वजीरखेड़ा निवासी रघुवीर, किताबा, गांव पालवा निवासी दिलबाग, अमित, संदीप, सफीदों गेट जीन्द निवासी पवन भी उनकेञ् गिरोह में शामिल हैं। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के आठों सदस्यों को काबू कर उनकी निशानदेही पर कुछ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जिनकी कीमत लगभग सवा आठ लाख रुपये है।

आम आदमी को प्रेरित करने में जुटे एड्स पीड़ित

जींद(हरियाणा) : सेक्स, कण्डोम, ऐड्स इनके बारे में बात करने पर आज भी लोग काफी हिचकिचाहट महसूस करते हैं। यहां तक कि इस सम्बन्ध टेलीविजन पर अगर कोई विज्ञापन भी प्रसारित होता है तो देखने वाले चैनल को बदल देते हैं। अधिकतर लोगों की सोच आज भी यही है कि इनकें बारे में बातें करना गलत है, लेकिन ऐसे लोगों सोच को जिले के (एड्स ग्रसित) उन चंद लोगों ने गलत साबित कर दिया है, जो एचआईवी-पाजिटिव होते हुए भी समाज की मुख्यधारा मे जुडक़र इस बीमारी के बारे में खुलकर प्रचार करने में लगे हुए हैं।जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रणदीप श्योकंञ्द-के सानिध्य में एड्स कंट्रोल सोसाइटी से जुडे़ जिले के इन चार व्यक्तियों को जब स्वयं को एड्स होने के बारे में पता चला तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। समाज की मुチयधारा से जुड़ने में भी समय लग गया, लेकिन काउंसलिंग-व एड्स ग्रसित लोगों के सामने आने वाली परेशानियों को देखते हुए इनके हौसले बुलंद हुए और इन लोगों ने ग्रसित लोगों को समाज की मुチयधारा से जोड़ने का निर्णय लिया। आज ये चारों लोग न केवल गांव व शहरों में जाकर इस रोग के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं, बल्कि एड्स रोगियों को मुチयधारा में जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उक्त सभी प्रचार के दौरान स्वयं द्वारा की गई गलतियों को बताते हैं और लोगों को ऐसी गलतियों से सबक लेने व न दोहराने की बात करते हैं। यदि एड्‌स् ग्रसित लोग समाज को जागरूक करने का बीड़ा उठा सकते हैं तो हमें भी आगे आना होगा। रेडक्रञस टारगेट इंटरवेशन-प्रोजेタट फार एड्स कंञ्ट्रोल के प्रोजेタट मैनेजर विनोद कुञ्मार ने कहा कि एड्स एक लाईलाज बीमारी है और जानकारी ही बचाव है।

23.9.09

शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करके मनाया शहीदी दिवस

जींद (हरयाणा) :- जिले में बुधवार को शहीदी दिवस पर शहर में अनेक जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन करकें शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रमों में शहीदों के अधूरे रह गए सपनों को पूरा रने की शपथ ली गई। शहीदी स्मारक पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के मौकें पर पुलिस अधीक्षक सतीश बालन, अतिरि उपायु बीबी कौशिक तथा अन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को याद किया। पुलिस के जवानों ने सैन्य परंपरा के अनुरूप शस्त्र झुकाकर मातमी धुन बजाकर शहीदों को नमन किया।
अतिरि उपायु बीबी कौशिक ने कहा कि देश की आन बान और शान पर मर मिटने वाले शहीद किसी जाति विशेष केञ् नहीं होते। वे समूचे राष्ट्र की धरोहर होते हैं। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में अनेकों वीरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कुर्ञ्बानियां दी। आजादी केञ् लंबे संघर्ष में अनेकों जाने अनजाने देश तों ने शहादत दी। उनहोंने कहा कि आजादी केञ् बाद भी देश की अखंडता को बरकरार रखने में भारतीय सैनिकों का कोई जवाब नहीं है। आज हम देशभतों की बदौलत ही खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। इस मौकेञ् पर अतिरि पुलिस अधीक्षक सिमरनजीत सिंह, एसडीएम एसबी लोहिया, जिला खेल अधिकारी मनजीत खेड़ा, सेवानिवृत मेजर जनरल एसी मंगला आदि मौजूद थे।

विधानसभा प्रत्याशियों ने लाव लश्कर के साथ नामांकन भरे

जींद (हरियाणा) :- जिलेभर में बुधवार को निवर्तमान शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मांगेराम गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं हजकां नेता बृज मोहन सिंगला, निर्दलीय उमीदवार बलवंत सिंह दालमवाला, सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजू मोर, इनेलो प्रत्याशी कलीराम पटवारी, नरवाना विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी पृथी सिंह सहित सोलह प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। जींद विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान परिवहन तथा शिक्षा मंत्री मांगेराम गुप्ता अपने समर्थकों सहित पुरानी अनाज मंडी में एकत्रित हुए। बाद में जलूस की में ति प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी बीएस लोहिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गुप्ता के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में उनकें बेटे महाबीर गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया और अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया। हजकां नेता एवं पूर्व मंत्री बृज मोहन सिंगला अपने समर्थकों के साथ रेलवे जंशन पर एकत्रित हुए और जलूस की में ति प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय एवं समाजसेवी बलवंत सिंह दालमवाला अपने गांव से ही समर्थकों के साथ काफिले के रूप में जींद पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी बीएस लोहिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सफीदों विधानसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी कलीराम पटवारी, भाजपा प्रत्याशी राजू मोर ति प्रदर्शन करते हुए सफीदों लघु सचिवालय पहुंचे और एसडीएम सत्यवान इंदौरा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों प्रत्याशियों के नौ समर्थकों ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किए। दोनों प्रत्याशियों ने अपना मु व्यवसाय खेतीबाड़ी बताया। नरवाना विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी पिरथी सिंह ने अपने समर्थकों सहित लघु सचिवालय में निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा करवाया।