25.9.09
24.9.09
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भांडा फोड़, आठ गिरफ्तार
जींद (हरयाणा ) :- सीआईए स्टाफ ने वाहन चोर गिरोह का भांडा फोड़ करते हुए गिरोह के आठ सदस्यों को काबू कर उनकी निशानदेही पर मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस गिरफ्तार युवकों से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
सुभाष नगर निवासी अजय ने २१ सितंबर को शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका किसी ने मोटरसाइकिल चुरा लिया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव पालवा निवासी अनिल व संदीप को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने जींद के अलावा आसपास के जिलों से भी मोटरसाइकिलों को चुराया था। मोटरसाइकिल चुराने के बाद उनके फर्जी कागजात तैयार किए जाते थे तथा चोरी किए गए मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट को बदल दिया जाता था। मोटरसाइकिलों को चोरी करने में गांव रिटौली निवासी अनिल व संदीप, कलायत (कैथल) निवासी शमशेर, गांव वजीरखेड़ा निवासी रघुवीर, किताबा, गांव पालवा निवासी दिलबाग, अमित, संदीप, सफीदों गेट जीन्द निवासी पवन भी उनकेञ् गिरोह में शामिल हैं। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के आठों सदस्यों को काबू कर उनकी निशानदेही पर कुछ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जिनकी कीमत लगभग सवा आठ लाख रुपये है।
आम आदमी को प्रेरित करने में जुटे एड्स पीड़ित
जींद(हरियाणा) : सेक्स, कण्डोम, ऐड्स इनके बारे में बात करने पर आज भी लोग काफी हिचकिचाहट महसूस करते हैं। यहां तक कि इस सम्बन्ध टेलीविजन पर अगर कोई विज्ञापन भी प्रसारित होता है तो देखने वाले चैनल को बदल देते हैं। अधिकतर लोगों की सोच आज भी यही है कि इनकें बारे में बातें करना गलत है, लेकिन ऐसे लोगों सोच को जिले के (एड्स ग्रसित) उन चंद लोगों ने गलत साबित कर दिया है, जो एचआईवी-पाजिटिव होते हुए भी समाज की मुख्यधारा मे जुडक़र इस बीमारी के बारे में खुलकर प्रचार करने में लगे हुए हैं।जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रणदीप श्योकंञ्द-के सानिध्य में एड्स कंट्रोल सोसाइटी से जुडे़ जिले के इन चार व्यक्तियों को जब स्वयं को एड्स होने के बारे में पता चला तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। समाज की मुチयधारा से जुड़ने में भी समय लग गया, लेकिन काउंसलिंग-व एड्स ग्रसित लोगों के सामने आने वाली परेशानियों को देखते हुए इनके हौसले बुलंद हुए और इन लोगों ने ग्रसित लोगों को समाज की मुチयधारा से जोड़ने का निर्णय लिया। आज ये चारों लोग न केवल गांव व शहरों में जाकर इस रोग के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं, बल्कि एड्स रोगियों को मुチयधारा में जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उक्त सभी प्रचार के दौरान स्वयं द्वारा की गई गलतियों को बताते हैं और लोगों को ऐसी गलतियों से सबक लेने व न दोहराने की बात करते हैं। यदि एड्स् ग्रसित लोग समाज को जागरूक करने का बीड़ा उठा सकते हैं तो हमें भी आगे आना होगा। रेडक्रञस टारगेट इंटरवेशन-प्रोजेタट फार एड्स कंञ्ट्रोल के प्रोजेタट मैनेजर विनोद कुञ्मार ने कहा कि एड्स एक लाईलाज बीमारी है और जानकारी ही बचाव है।
23.9.09
शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करके मनाया शहीदी दिवस
जींद (हरयाणा) :- जिले में बुधवार को शहीदी दिवस पर शहर में अनेक जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन करकें शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रमों में शहीदों के अधूरे रह गए सपनों को पूरा करने की शपथ ली गई। शहीदी स्मारक पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के मौकें पर पुलिस अधीक्षक सतीश बालन, अतिरिタत उपायुタत बीबी कौशिक तथा अन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को याद किया। पुलिस के जवानों ने सैन्य परंपरा के अनुरूप शस्त्र झुकाकर व मातमी धुन बजाकर शहीदों को नमन किया।
अतिरिタत उपायुタत बीबी कौशिक ने कहा कि देश की आन बान और शान पर मर मिटने वाले शहीद किसी जाति विशेष केञ् नहीं होते। वे समूचे राष्ट्र की धरोहर होते हैं। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में अनेकों वीरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कुर्ञ्बानियां दी। आजादी केञ् लंबे संघर्ष में अनेकों जाने अनजाने देश भタतों ने शहादत दी। उनहोंने कहा कि आजादी केञ् बाद भी देश की अखंडता को बरकरार रखने में भारतीय सैनिकों का कोई जवाब नहीं है। आज हम देशभタतों की बदौलत ही खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। इस मौकेञ् पर अतिरिタत पुलिस अधीक्षक सिमरनजीत सिंह, एसडीएम एसबी लोहिया, जिला खेल अधिकारी मनजीत खेड़ा, सेवानिवृत मेजर जनरल एसी मंगला आदि मौजूद थे।
विधानसभा प्रत्याशियों ने लाव लश्कर के साथ नामांकन भरे
जींद (हरियाणा) :- जिलेभर में बुधवार को निवर्तमान शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मांगेराम गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं हजकां नेता बृज मोहन सिंगला, निर्दलीय उमीदवार बलवंत सिंह दालमवाला, सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजू मोर, इनेलो प्रत्याशी कलीराम पटवारी, नरवाना विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी पृथी सिंह सहित सोलह प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। जींद विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान परिवहन तथा शिक्षा मंत्री मांगेराम गुप्ता अपने समर्थकों सहित पुरानी अनाज मंडी में एकत्रित हुए। बाद में जलूस की शタल में शタति प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी बीएस लोहिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गुप्ता के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में उनकें बेटे महाबीर गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया और अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया। हजकां नेता एवं पूर्व मंत्री बृज मोहन सिंगला अपने समर्थकों के साथ रेलवे जंタशन पर एकत्रित हुए और जलूस की शタल में शタति प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय एवं समाजसेवी बलवंत सिंह दालमवाला अपने गांव से ही समर्थकों के साथ काफिले के रूप में जींद पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी बीएस लोहिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सफीदों विधानसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी कलीराम पटवारी, भाजपा प्रत्याशी राजू मोर शタति प्रदर्शन करते हुए सफीदों लघु सचिवालय पहुंचे और एसडीएम सत्यवान इंदौरा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों प्रत्याशियों के नौ समर्थकों ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किए। दोनों प्रत्याशियों ने अपना मुチय व्यवसाय खेतीबाड़ी बताया। नरवाना विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी पिरथी सिंह ने अपने समर्थकों सहित लघु सचिवालय में निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा करवाया।
शहद की देसी मक्खी आजकल कपास के फूलों पर नहीं आती !!!
जिला जींद के ज्यादातर किसानों की तरह निडाना निवासी पंडित चन्द्र पाल ने भी अपने खेत में एक एकड़ बी.टी.कपास लगा रखी है। इस कपास की फसल में देसी शहद की मक्खियों ने अपना छत्ता बना कर डेरा जमा रखा है। एक महिना पहले जब पंडित जी ने इस छाते को देखा तो खुशी के मारे उछल पड़ा था। उछले भी क्यों न! चन्द्र पाल ने एक लंबे अरसे के बाद देसी शहद की मक्खियों का छत्ता देखा था, वो भी ख़ुद के खेत में। इस जानकारी को घरवालों व पड़ोसियों से बांटने के लिए, वह अपने आप को रोक नहीं पाया था। चाह ऎसी ही चीज होती है। इसी चक्कर में, पंडित जी ने रोज खेत में जाकर इस छत्ते को संभालना शुरू कर दिया। कुछ दिन के बाद उसका ध्यान इस बात की तरफ गया कि ये मक्खियाँ इस खेत में कपास के फूलों पर नहीं बैठ रही। मज़ाक होने के डर से उन्होंने हिच्चकते--हिच्चकते अपनी इस बात को गावं के भू.पु.सरपंच रत्तन सिंह से साझा किया. दोनों ने मिलकर इस बात को लगातार तीन दिन तक जांचा व परखा। मन की मन में लिए, रत्तन सिंह ने इस वस्तुस्थिति को अपना खेत अपनी पाठशाला के बाहरवें सत्र में किसानों के सामने रखा। तुंरत इस पाठशाला के 23 किसान व डा.सुरेन्द्र दलाल कपास के इस खेत में पहुंचे। आधा घंटा इस खेत में माथा मारने के बावजूद किसी को भी कपास के फूलों पर एक भी मक्खी नजर नहीं आई। यह तथ्य सभी को हैरान कर देने वाला था। बी.टी.टोक्सिंज, कीटों की मिड-गट की पी.एच.,व कीटों में इस जहर का स्वागती-स्थल आदि के परिपेक्ष में इस तथ्य पर पाठशाला में खूब बहस भी हुई। पर कोई निचोड़ ना निकल सका।
हाँ! डा.सुरेन्द्र दलाल ने उपस्थित किसानों को इतनी जानकारी जरुर दे दी की उसने स्वयं अपनी आँखों से पिछले वीरवार को ललित खेडा से भैरों खेडा जाते हुए सड़क के किनारे एक झाड़ी पर इन देसी शहद की मक्खियों को देखा है। देसी झाड़ के छोटे--छोटे फूलों पर इन मक्खियों को अपने भोजन व शहद के लिए लटोपिन हुए देखने वालों में भैरों खेडा का सुरेन्द्र, निडाना का कप्तान व पटवारी रोहताश भी शामिल थे।
इस तथ्य को हम विश्लेषण हेतु इंटरनेट के मध्यम से जनता के दरबार में प्रस्तुत कर रहे हैं।
22.9.09
फिरौती मांगने व धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
जींद (हरयाणा):- रेलवे पुलिस ने बरसोला रेलवे स्टेशन पर चार माह पूर्व सहायक स्टेशन मास्टर से मारपीट करने, फिरौती मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
बरसोला रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सहायक स्टेशन मास्टर लाल सिंह ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि २९ मई २००९ को वह स्टेशन पर तैनात था। उसी समय गांव बरसोला निवासी बिजेंद्र अपने एक अन्य साथी के साथ शराब पीकर स्टेशन पर आया। जब उसने दोनों को स्टेशन से जाने के लिए कहा तो दोनों उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। रेलवे पुलिस ने लाल सिंह की शिकायत पर बिजेंद्र तथा एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरूं कर दी थी। सोमवार रात को पुलिस ने आरोपी गांव जुलानी निवासी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया।