आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

24.9.09

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भांडा फोड़, आठ गिरफ्तार

जींद (हरयाणा ) :- सीआईए स्टाफ ने वाहन चोर गिरोह का भांडा फोड़ करते हुए गिरोह के आठ सदस्यों को काबू कर उनकी निशानदेही पर मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस गिरफ्तार युवकों से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।सुभाष नगर निवासी अजय ने २१ सितंबर को शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका किसी ने मोटरसाइकिल चुरा लिया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव पालवा निवासी अनिल व संदीप को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने जींद के अलावा आसपास के जिलों से भी मोटरसाइकिलों को चुराया था। मोटरसाइकिल चुराने...

आम आदमी को प्रेरित करने में जुटे एड्स पीड़ित

जींद(हरियाणा) : सेक्स, कण्डोम, ऐड्स इनके बारे में बात करने पर आज भी लोग काफी हिचकिचाहट महसूस करते हैं। यहां तक कि इस सम्बन्ध टेलीविजन पर अगर कोई विज्ञापन भी प्रसारित होता है तो देखने वाले चैनल को बदल देते हैं। अधिकतर लोगों की सोच आज भी यही है कि इनकें बारे में बातें करना गलत है, लेकिन ऐसे लोगों सोच को जिले के (एड्स ग्रसित) उन चंद लोगों ने गलत साबित कर दिया है, जो एचआईवी-पाजिटिव होते हुए भी समाज की मुख्यधारा मे जुडक़र इस बीमारी के बारे में खुलकर प्रचार करने में लगे हुए हैं।जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रणदीप श्योकंञ्द-के सानिध्य में एड्स कंट्रोल...

23.9.09

शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करके मनाया शहीदी दिवस

जींद (हरयाणा) :- जिले में बुधवार को शहीदी दिवस पर शहर में अनेक जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन करकें शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रमों में शहीदों के अधूरे रह गए सपनों को पूरा करने की शपथ ली गई। शहीदी स्मारक पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के मौकें पर पुलिस अधीक्षक सतीश बालन, अतिरिタत उपायुタत बीबी कौशिक तथा अन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को याद किया। पुलिस के...

विधानसभा प्रत्याशियों ने लाव लश्कर के साथ नामांकन भरे

जींद (हरियाणा) :- जिलेभर में बुधवार को निवर्तमान शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मांगेराम गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं हजकां नेता बृज मोहन सिंगला, निर्दलीय उमीदवार बलवंत सिंह दालमवाला, सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजू मोर, इनेलो प्रत्याशी कलीराम पटवारी, नरवाना विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी पृथी सिंह सहित सोलह प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों के...

शहद की देसी मक्खी आजकल कपास के फूलों पर नहीं आती !!!

जिला जींद के ज्यादातर किसानों की तरह निडाना निवासी पंडित चन्द्र पाल ने भी अपने खेत में एक एकड़ बी.टी.कपास लगा रखी है। इस कपास की फसल में देसी शहद की मक्खियों ने अपना छत्ता बना कर डेरा जमा रखा है। एक महिना पहले जब पंडित जी ने इस छाते को देखा तो खुशी के मारे उछल पड़ा था। उछले भी क्यों न! चन्द्र पाल ने एक लंबे अरसे के बाद देसी शहद की मक्खियों का छत्ता देखा था, वो भी ख़ुद...

22.9.09

फिरौती मांगने व धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

जींद (हरयाणा):- रेलवे पुलिस ने बरसोला रेलवे स्टेशन पर चार माह पूर्व सहायक स्टेशन मास्टर से मारपीट करने, फिरौती मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं। बरसोला रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सहायक स्टेशन मास्टर लाल सिंह ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि २९ मई २००९ को वह स्टेशन पर तैनात था। उसी समय गांव बरसोला निवासी बिजेंद्र अपने एक अन्य साथी के साथ शराब पीकर स्टेशन पर आया। जब उसने दोनों को स्टेशन से जाने के लिए कहा तो दोनों उसके साथ मारपीट करने...

नोट दोगुने करने का झांसा देकर युवक से पचास हजार ठगे

जींद(हरयाणा) : गांव गांगोली में चमत्कार से नोट दोगुने करने का झांसा देकर एक युवक से पचास हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर जादूई शタति का दावा करने वाले व्यタति तथा एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी तथा जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है।गांव काबड़ी (पानीपत) निवासी संदीप कुञ्मार ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही रोहताश का गांव गांगोली निवासी धर्मबीर के पास आना जाना था। रोहताश ने उसे बताया कि धर्मबीर में देवीय शタति है। वह अपनी देवीय शタति के आधार पर किसी की भी...