1:47 pm
बेनामी
जींद(हरियाणा) : नरवाना जनसंघर्ष मंच हरियाणा की तहसील इकाई ने बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ नगर में जोरदार प्रदर्शन किया। मंच इकाई प्रधान जोगेन्द्र के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रेलवे स्टेशन से शुरू हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने हाथों में पट्टिकाएं एवं बैनर पकड़े हुए थे। मुख्य बाजारों से होकर लघु सचिवालय पहुचे इस प्रदर्शन में कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे। लघु सचिवालय में सभा का संचालन जिला सचिव सुरेश ने किया। प्रांतीय प्रधान का० पाल सिंह ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई पर केंद्रीय सरकार काबू पाने में नाकाम रही है। प्रातीय सचिव सोमदत्त गौतम ने कहा कि अनियंत्रित महंगाई से निपटने की केंद्रीय सरकार की कोई प्राथमिकता नहीं है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपमंडल अधिकारी को सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार खुदरा व्यापार को अपने हाथ में लेकर महंगाई को कम करे। बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सस्ती दरों पर दाल,चावल, चीनी, गेहू, तेल घी आदि आवश्यक वस्तुएं मुहैया करवाई जाएं।
5:50 pm
Pardeep Dhaniya
सिरसा(हरियाणा) : नामांकन भरने की प्रक्रिया को शुरु होने में अभी दो सप्ताह का समय बाकी है, लेकिन चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने अपने लंगर-लंगोट कसने के साथ-साथ मतदाताओं को लुभाने के अजीबो-गरीब तरीके भी इस्तेमाल करने शुरु कर दिए हैं। डिंगमंडी निवासी युवक कृष्णचंद शर्मा ने सोमवार को सिरसा की अनाजमंडी में जनसभा कर सिरसा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सिरसा जिले में सबसे बड़ी समस्या कुंवारे युवकों की लगातार बढती जा रही संख्या है और गांवों में बहुत से युवक 30 की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन लड़कियों की कमी के कारण उनकी शादी नही हो पा रही है। कृष्णचंद शर्मा कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक चुना तो वे सभी कुंवारे युवकों की शादी करवा देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए लड़कियां चाहे दूसरे प्रदेशों से ही क्यों न लानी पड़े, पर किसी युवक को कुंवारा नहीं रहने दिया जाएगा !!!
5:48 pm
Pardeep Dhaniya
हिसार(हरियाणा): सोमवार तड़के अढाई बजे के करीब हिसार जेल के बाहर जेल वार्डन गुरविंद्र सिंह की एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर जेल सुप्रिटेंडेंट आवास व जेल के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पंहुचे और गंभीर रुप से घायल जेल वार्डन गुरविंद्र सिंह को उठाकर सीएमसी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने गुरविंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक जयदेव बिश्नोई ने बताया कि गुरविंद्र सिंह पिछले छह साल से हिसार जेल में तैनात था। वह अम्बाला जेल से ट्रांसफर होकर हिसार आया था। मृतक गुरविंद्र सिंह सिरसा जिले के बड़ागुढा थाना के अंर्तगत पड़ने वाले गांव रघुवाना का मूल निवासी था। जेल अधीक्षक जयदेव बिश्नोई ने बताया कि रात को दो बजे के लगभग गुरविंद्र सिंह के मोबाईल पर फोन आया कि उसकी गर्भवती पत्नी को बच्चा होने वाला है, उसे कालावाली के हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह तुरंत कालांवाली पंहुच जाए। गुरविंद्र अपनी ड्यूटी निपटाकर दो बजे के लगभग जैसे ही जेल के मुख्य गेट से बाहर आया तो गेट के बाहर सड़क पर एक मोटरसाईकिल पर खड़े दो युवकों ने अपने रिवाल्वरों से छह गोलियां गुरविंद्र सिंह पर दाग दी और मौके से फरार हो गए। हिसार पुलिस ने मृतक गुरविंद्र के पिता की शिकायत पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।
5:41 pm
Pardeep Dhaniya
तोशाम(हरियाणा) : यहां से पांच किलोमीटर दूर एक जीप के सड़क पर खड़े डम्पर से टकरा जाने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं, एक पुरूष व एक ग्रामीण नर्स की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कंवारी के सतनारायण की पत्नी सुरजमुखी को परिवार के लोग जीप पर डिलीवरी के लिए तोशाम के हस्पताल ला रहे थे कि चार बजे के लगभग जीप डम्पर से जा टकराई। जिसमें गर्भवती सूरजमुखी, उसकी सास हरदेई, देवर सुरेन्द्र, परिवार की एक महिला बीरमती व गांव में नर्स का काम करने वाली अनीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में मृतका सूरजमुखी का पति सतनारायण गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है।
4:44 pm
बेनामी
जींद(हरियाणा) : रेलवे सुरक्षा बल ने रेलगाड़ी में अवैध तौर पर सामान बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रेलवे सुरक्षा बल को पिछले काफी समय से सूचनाएं मिल रही थी कि जींद-रोहतक के बीच रेलगाड़ियों में अवैध रूप से सामान बेचने का काम चल रहा है। रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को डीजे रेलगाड़ी में चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान आरपीएफ ने तीन लोगों को रेलगाड़ी में अवैध रूप से सामान बेचते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उनकी पहचान ढाकल निवासी प्रेम सिंह, यूपी के आगरा स्थित बाहा हाल नांगलाई निवासी धर्मेद्र तथा बिहार के जिला अरवल के अमरा गांव हाल नांगलाई निवासी रोहित के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
1:21 pm
बेनामी
जींद(हरियाणा) : जिला पुलिस ने दहेज मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार करसिंधू निवासी चाहन नामक महिला ने 25 मई 2009 को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की शिकायत दी थी। उसकी शादी 8 फरवरी 2007 को लाखन माजरा निवासी सोनू के साथ हुई थी तथा ससुराल वाले शादी में दहेज कम लाने के कारण उसके साथ मारपीट करते थे। पुलिस ने उसकी शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाखनमाजरा निवासी राममेहर तथा रतनी देवी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इस मामले में सोनू के बड़े भाई राजेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।