6:48 pm
बेनामी
जींद (हरियाणा) : गाँव हाड़वा में लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचे थाना प्रभारी व ग्रामीणों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसी बीच ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की गाड़ी की हवा निकाल दी। मौके पर पहुंचे डीएसपी सभा चंद के आश्वासन के बाद गुस्साए ग्रामीण शांत हुए।
जानकारी के अनुसार हाड़वा गांव की एक लड़की गांगोली गांव में पढ़ने के लिए जा रही थी। रास्ते में कुछ लड़कों ने स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। आरोपी लड़कों के खिलाफ कार्रवाही को लेकर गांव हाड़वा में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा आरोपी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों की पुलिस के साथ कहासुनी भी हुई। इसी बीच ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की गाड़ी की हवा निकाल दी। गांव में फैल रहे तनाव की सूचना मिलते ही डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी भी गांव में पहुंचे। डीएसपी के उचित कार्रवाही के आश्वासन के बाद गुस्साएं ग्रामीण शांत हुए।
12:13 pm
उम्मीद
देखो तो एक सवाल हूँ ।
समझो तो , मैं ही जवाब हूँ ।।
उलझी हुई,इस ज़िन्दगी में।
सुलझा हुआ-सा तार हूँ।।
बैठे है दूर तुमसे , गम न करो ।
मैं ही तो बस, तेरे पास हूँ।।
जज्वात के समन्दर में दुबे है।
पर मैं ही , उगता हुआ आफ़ताब हूँ
रोशनी से भर गया सारा समा ।
पर मैं तो, खुद ही में जलता हुआ चिराग हूँ ।।
जैसे भी ज़िन्दगी है, दुश्मन तो नही है।
तन्हा-सी हूँ मगर, मैं इसकी सच्ची यार हूँ।।
जलते हुए जज्वात , आंखो से बुझेंगे ।
बुझ कर भी न बुझी, मैं ऐसी आग हूँ।।
कैसे तुम्हे बता दें , तू ज़िन्दगी है मेरी ।
अच्छी या बुरी जैसे भी, मैं घर की लाज हूँ ।।
कुछ रंग तो दिखाएगी , जो चल रहा है अब।
खामोशी के लबो पर छिड़ा , में वक्त का मीठा राग हूँ।।
कलकल-सी वह चली, पर्वत को तोड़ कर ।
मैं कैसे भूल जाऊ, मैं बस तेरा प्यार हूँ।।
भुजंग जैसे लिपटे है , चंदन के पेड़ पर ।
मजबूरियों में लिपटा हुआ , तेरा ख्बाव हूँ।।
चुप हूँ मगर , में कोई पत्थर तो नही हूँ।
जो तुम न कह सके, मैं वो ही बात हूँ
बस भी कर, के तू मुझको न याद आ ।
न वह सकेगा जो, में ऐसा आव हूँ।।
मेहदी न बारातै न सिन्दूर चाहिए ।
मान लिया हमने जब तुम ने कह दिया , मैं तेरा सुहाग हूँ।।
खुद को न समझना, कभी तन्हा और अकेला।
ज़िन्दगी के हर कदम पर , मैं तेरे साथ - साथ हूँ।।
9:48 am
Pardeep Dhaniya
रोहतक( हरियाणा ) : एक बार फिर हरियाणा के एक गांव में मोहब्बत का कत्ल हुआ है। झूठी शान के चक्कर में रोहतक के
एक गांव में भाई और मामा ने मिलकर एक युवति को प्यार की सज़ा मौत के रूप में दे दी है। मोहब्बत और रिश्तों का गला घोंटने वालों की करतूत कानून से छिपी नहीं रही और अब गुनहगार हवालात की हवा खा रहे हैं।
12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 19 साल की छात्रा गुड्डी को प्यार करने की सजा मिली है। हरियाणा के रोहतक जिले के करौंथा गांव में गुड्डी की मौत का राज़ अब किसी से नहीं छिपा है। पुलिस का दावा है कि उसके सगे भाई और मामा ही गुड्डी का कातिल है।
दरअसल गुड्डी ने प्यार करने का गुनाह किया था। पुलिस ने हत्या की खबर मिलने के बाद इससे जुड़े तमाम सुराग जमा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुड्डी भिवानी के पास के तालू गांव की रहने वाली थी। वह गांव के पास के ही एक लड़के से प्यार करती थी।
घरवालों के विरोध के डर से बीते 13 मई को वो उस लड़के साथ गांव छोड़कर चली गई थी। इसके बाद वही हुआ जिसका डर था। पकड़े जाने के बाद गुड्डी के घरवालों ने पहरेदारी शुरू कर दी और ननिहाल करौंथा गांव भेज दिया। इस दौरान गुड्डी के प्रेम को इज्जत के खिलाफ मानने वाले घर वालों ने एक खतरनाक साजिश रच डाली। गुड्डी के भाई प्रवीण ने अपने दो चचेरे भाई सतीश, संजय और मामा रणधीर सिंह के साथ मिलकर कपड़े से उसका गला घोंट डाला। इसके बाद रात के अंधेरे में ही शव को जला दिया। झूठी इज्जत की खातिर रिश्तों के कत्ल का ये मामला नया नहीं है। खासकर हरियाणा झूठी शान की ऐसी कहानियों से पटा पड़ा है।
आख़िर कब तक यह झूठी शान प्यार करने वालों को लीलती रहेगी ???
1:47 pm
बेनामी
जींद(हरियाणा) : नरवाना जनसंघर्ष मंच हरियाणा की तहसील इकाई ने बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ नगर में जोरदार प्रदर्शन किया। मंच इकाई प्रधान जोगेन्द्र के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रेलवे स्टेशन से शुरू हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने हाथों में पट्टिकाएं एवं बैनर पकड़े हुए थे। मुख्य बाजारों से होकर लघु सचिवालय पहुचे इस प्रदर्शन में कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे। लघु सचिवालय में सभा का संचालन जिला सचिव सुरेश ने किया। प्रांतीय प्रधान का० पाल सिंह ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई पर केंद्रीय सरकार काबू पाने में नाकाम रही है। प्रातीय सचिव सोमदत्त गौतम ने कहा कि अनियंत्रित महंगाई से निपटने की केंद्रीय सरकार की कोई प्राथमिकता नहीं है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपमंडल अधिकारी को सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार खुदरा व्यापार को अपने हाथ में लेकर महंगाई को कम करे। बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सस्ती दरों पर दाल,चावल, चीनी, गेहू, तेल घी आदि आवश्यक वस्तुएं मुहैया करवाई जाएं।
5:50 pm
Pardeep Dhaniya
सिरसा(हरियाणा) : नामांकन भरने की प्रक्रिया को शुरु होने में अभी दो सप्ताह का समय बाकी है, लेकिन चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने अपने लंगर-लंगोट कसने के साथ-साथ मतदाताओं को लुभाने के अजीबो-गरीब तरीके भी इस्तेमाल करने शुरु कर दिए हैं। डिंगमंडी निवासी युवक कृष्णचंद शर्मा ने सोमवार को सिरसा की अनाजमंडी में जनसभा कर सिरसा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सिरसा जिले में सबसे बड़ी समस्या कुंवारे युवकों की लगातार बढती जा रही संख्या है और गांवों में बहुत से युवक 30 की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन लड़कियों की कमी के कारण उनकी शादी नही हो पा रही है। कृष्णचंद शर्मा कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक चुना तो वे सभी कुंवारे युवकों की शादी करवा देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए लड़कियां चाहे दूसरे प्रदेशों से ही क्यों न लानी पड़े, पर किसी युवक को कुंवारा नहीं रहने दिया जाएगा !!!
5:48 pm
Pardeep Dhaniya
हिसार(हरियाणा): सोमवार तड़के अढाई बजे के करीब हिसार जेल के बाहर जेल वार्डन गुरविंद्र सिंह की एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर जेल सुप्रिटेंडेंट आवास व जेल के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पंहुचे और गंभीर रुप से घायल जेल वार्डन गुरविंद्र सिंह को उठाकर सीएमसी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने गुरविंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक जयदेव बिश्नोई ने बताया कि गुरविंद्र सिंह पिछले छह साल से हिसार जेल में तैनात था। वह अम्बाला जेल से ट्रांसफर होकर हिसार आया था। मृतक गुरविंद्र सिंह सिरसा जिले के बड़ागुढा थाना के अंर्तगत पड़ने वाले गांव रघुवाना का मूल निवासी था। जेल अधीक्षक जयदेव बिश्नोई ने बताया कि रात को दो बजे के लगभग गुरविंद्र सिंह के मोबाईल पर फोन आया कि उसकी गर्भवती पत्नी को बच्चा होने वाला है, उसे कालावाली के हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह तुरंत कालांवाली पंहुच जाए। गुरविंद्र अपनी ड्यूटी निपटाकर दो बजे के लगभग जैसे ही जेल के मुख्य गेट से बाहर आया तो गेट के बाहर सड़क पर एक मोटरसाईकिल पर खड़े दो युवकों ने अपने रिवाल्वरों से छह गोलियां गुरविंद्र सिंह पर दाग दी और मौके से फरार हो गए। हिसार पुलिस ने मृतक गुरविंद्र के पिता की शिकायत पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।