आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

8.9.09

......उसे तलाश करो.....






सफर में ख़ो गई मंज़िल,उसे तलाश करो।.
किनारे छूटा है साहिल, उसे तलाश करो।.

था अपना साया भी इस वक़्त साथ छोड़ गया।
कहॉ वो हो गया ओझल उसे तलाश करो।

ना ही ज़ख़म,ना तो है खून फिर भी मार गया।
कहॉ छुपा है वो कातिल, उसे तलाश करो।

भूला चला है वक़्त जिन्दगी के लम्हों को।
मगर धड़कता है क्यों दिल? उसे तलाश करो।

ये कारवॉ है तलाशी का, लो तलाश करें।
लो हम भी हो गये शामिल, उसे तलाश करो।

वो बोले हम है गुनाहगार उनके साये के।
कहां पे रह गये ग़ाफिल उसे तलाश करो।

लूटा दिया था हरेक वक़्त उनके साये में।
मगर नहिं है क्यों क़ाबिल, उसे तलाश करो।

समझ रहे थे ज़माने में हम भी कामिल हैं।
हमारा खयाल था बातिल उसे तलाश करो।

अय “राज” खूब तलाशी में जुट गये तुम भी।
बताओ क्या हुआ हॉसिल? ,उसे तलाश करो।

7.9.09

विधायक बना तो कुंवारों की शादी करवा दूंगा

सिरसा(हरियाणा) : नामांकन भरने की प्रक्रिया को शुरु होने में अभी दो सप्ताह का समय बाकी है, लेकिन चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने अपने लंगर-लंगोट कसने के साथ-साथ मतदाताओं को लुभाने के अजीबो-गरीब तरीके भी इस्तेमाल करने शुरु कर दिए हैं। डिंगमंडी निवासी युवक कृष्णचंद शर्मा ने सोमवार को सिरसा की अनाजमंडी में जनसभा कर सिरसा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सिरसा जिले में सबसे बड़ी समस्या कुंवारे युवकों की लगातार बढती जा रही संख्या है और गांवों में बहुत से युवक 30 की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन लड़कियों की कमी के कारण उनकी शादी नही हो पा रही है। कृष्णचंद शर्मा कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक चुना तो वे सभी कुंवारे युवकों की शादी करवा देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए लड़कियां चाहे दूसरे प्रदेशों से ही क्यों लानी पड़े, पर किसी युवक को कुंवारा नहीं रहने दिया जाएगा !!!

जेल वार्डन की गोली मारकर हत्या

हिसार(हरियाणा): सोमवार तड़के अढाई बजे के करीब हिसार जेल के बाहर जेल वार्डन गुरविंद्र सिंह की एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर जेल सुप्रिटेंडेंट आवास व जेल के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पंहुचे और गंभीर रुप से घायल जेल वार्डन गुरविंद्र सिंह को उठाकर सीएमसी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने गुरविंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक जयदेव बिश्नोई ने बताया कि गुरविंद्र सिंह पिछले छह साल से हिसार जेल में तैनात था। वह अम्बाला जेल से ट्रांसफर होकर हिसार आया था। मृतक गुरविंद्र सिंह सिरसा जिले के बड़ागुढा थाना के अंर्तगत पड़ने वाले गांव रघुवाना का मूल निवासी था। जेल अधीक्षक जयदेव बिश्नोई ने बताया कि रात को दो बजे के लगभग गुरविंद्र सिंह के मोबाईल पर फोन आया कि उसकी गर्भवती पत्नी को बच्चा होने वाला है, उसे कालावाली के हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह तुरंत कालांवाली पंहुच जाए। गुरविंद्र अपनी ड्‌यूटी निपटाकर दो बजे के लगभग जैसे ही जेल के मुख्य गेट से बाहर आया तो गेट के बाहर सड़क पर एक मोटरसाईकिल पर खड़े दो युवकों ने अपने रिवाल्वरों से छह गोलियां गुरविंद्र सिंह पर दाग दी और मौके से फरार हो गए। हिसार पुलिस ने मृतक गुरविंद्र के पिता की शिकायत पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।

एक ही परिवार के 4 सहित पांच मरे

तोशाम(हरियाणा) : यहां से पांच किलोमीटर दूर एक जीप के सड़क पर खड़े डम्पर से टकरा जाने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं, एक पुरूष व एक ग्रामीण नर्स की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कंवारी के सतनारायण की पत्नी सुरजमुखी को परिवार के लोग जीप पर डिलीवरी के लिए तोशाम के हस्पताल ला रहे थे कि चार बजे के लगभग जीप डम्पर से जा टकराई। जिसमें गर्भवती सूरजमुखी, उसकी सास हरदेई, देवर सुरेन्द्र, परिवार की एक महिला बीरमती व गांव में नर्स का काम करने वाली अनीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में मृतका सूरजमुखी का पति सतनारायण गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है।

अवैध रूप से रेलगाड़ी में सामान बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

जींद(हरियाणा) : रेलवे सुरक्षा बल ने रेलगाड़ी में अवैध तौर पर सामान बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रेलवे सुरक्षा बल को पिछले काफी समय से सूचनाएं मिल रही थी कि जींद-रोहतक के बीच रेलगाड़ियों में अवैध रूप से सामान बेचने का काम चल रहा है। रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को डीजे रेलगाड़ी में चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान आरपीएफ ने तीन लोगों को रेलगाड़ी में अवैध रूप से सामान बेचते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उनकी पहचान ढाकल निवासी प्रेम सिंह, यूपी के आगरा स्थित बाहा हाल नांगलाई निवासी धर्मेद्र तथा बिहार के जिला अरवल के अमरा गांव हाल नांगलाई निवासी रोहित के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

6.9.09

दहेज मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार

जींद(हरियाणा) : जिला पुलिस ने दहेज मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार करसिंधू निवासी चाहन नामक महिला ने 25 मई 2009 को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की शिकायत दी थी। उसकी शादी 8 फरवरी 2007 को लाखन माजरा निवासी सोनू के साथ हुई थी तथा ससुराल वाले शादी में दहेज कम लाने के कारण उसके साथ मारपीट करते थे। पुलिस ने उसकी शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाखनमाजरा निवासी राममेहर तथा रतनी देवी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इस मामले में सोनू के बड़े भाई राजेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मार डालने के मामले में पति सहित तीन को सजा

जीन्द(हरियाणा) : दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को जलाकर मार डालने के मामले में अदालत ने पति को आठ वर्ष तथा दो हजार रुपये जुर्माना जबकि सास तथा ससुर को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा दो-दो हजार रुपये जुर्माने के तौर पर भी भरने होंगे। अदालत में चले अभियोग के अनुसार वार्ड संख्या-11 नरवाना निवासी जगदीश ने 23 नवंबर 2008 को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी सुनीता की शादी सवा साल पूर्व आदर्श नगर निवासी अश्वनी के साथ हुई थी। शादी के समय सुनीता को यथा संभव दान दहेज दिया गया था, लेकिन सुसरालजन उसे और अधिक दहेज लाने के लिए मजबूर करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर सुनीता के सुसरालजनों ने 18 नवंबर 2008 की रात उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। पड़ोसियों द्वारा सुनीता को सामान्य अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने सुनीता की 90 प्रतिशत जली हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां पांच दिन बाद उपचार के दौरान सुनीता की मौत हो गई। पुलिस ने जगदीश की शिकायत पर पति अश्वनी, ससुर रामदास, सास इमरती उर्फ मूर्ति देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा। बीबी प्रसून्न की अदालत ने पति अश्वनी को आठ वर्ष तथा दो हजार रुपये जुर्माना जबकि सास इमरती उर्फ मूर्ति देवी तथा ससुर रामदास को सात-सात साल की कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा उन्हे दो-दो हजार रुपये जुर्माने के तौर पर भरने होंगे।