आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

29.8.09

छेड़खानी व अपहरण के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार

जींद(हरियाणा): पुलिस ने छेड़छाड़ अपहरण की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में एक आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है पुलिस के अनुसार गत 21 अगस्त को भम्भेवा निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि अजमेर उसके अन्य साथियों ने उसकी पोती के साथ छेड़छाड़ की। इसके अलावा उसका अपहरण करने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था तथा इस सम्बन्ध में भम्भेवा गांव के दिनेश, प्रदीप तथा विक्रम को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अजमेर है।

महिलाओं ने किया महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

जींद(हरियाणा): जिले में इनेलो महिला विंग द्वारा बढ़ रही महंगाई तथा बिजली-पानी आदि मुद्दों को देखते हुए जिले के जुलाना, सफीदों, जींद, उचाना नरवाना क्षेत्रों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किए गए। विरोध प्रदर्शन में जहां इनेलो महिला विंग की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, वहीं पर प्रदर्शन में स्थानीय स्तर के इनेलो नेताओं ने भी भाग लेकर सरकार की नीतियों जनविरोधी करार दिया तथा उनकी जमकर आलोचना की। इनेलो जिलाध्यक्ष सुरेंदर बरवाला ने कहा कि सरकार जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि आए दिन बढ़ रही महंगाई ने गरीब लोगों का जीना दूभर कर दिया। उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब भी देश प्रदेश में कांग्रेस की सरकारे बनी, तब-तब महंगाई ने आसमान को छूने का काम किया। उन्होंने कहा कि कभी किसी समय में कहावत थी कि दाल-रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ लेकिन आज दालों के भाव आसमान को छू रहे है। उन्होंने कहा कि जिस दाल की कीमत आज से पांच वर्ष पहले 22-23 रुपये किलो थी, आज उसी दाल का भाव 70-80 रुपये हो गया है। रही-सही कसर अब चीनी ने पूरी कर दी है। ऐसे में जो सरकार बढ़ रही महंगाई पर रोक नहीं लगा सकती, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं। बाद में महिलाओं ने शहर में प्रदर्शन करते हुए सीएम हुड्डा का पुतला भी फूँका।

28.8.09

कंप्यूटर अध्यापकों का धरना जारी

जींद : हरियाणा कंप्यूटर संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी हैआज के धरने की अध्यक्षता रविंद्र शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के विभिन्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर अध्यापक पिछले तीन वर्ष से कार्यरत हैं, परंतु उक्त अध्यापकों को वेतन के नाम पर बहुत ही नीचा दिखाया जा रहा है। उक्त अध्यापकों की शैक्षिक योग्यता पीजीडीसीए, बीसीए, एमएससी है इनको कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक पढ़ाना होता है। इसके अलावा इनसे स्कूल का अतिरिक्त काम भी लिया जाता है, परंतु इनको वेतन एक चौकीदार से भी कम दिया जाता है। 117 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से। जिनमें छुट्टियों का वेतन काट कर मुश्किल से 1800-2000 रुपये प्रति महीना दिया जाता है, जोकि अन्याय नाइंसाफी है। इससे सरकार का उक्त अध्यापकों के प्रति नकारात्मक रवैया प्रतीत होता है। इस विषय में सरकार से कई बार मुलाकात भी की जा चुकी है, मगर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, परंतु दूसरी ओर कंप्यूटर अध्यापकों का इतना कम वेतन दिया जा रहा हैइनकी योग्यता को नीचा दिखाया जा रहा है। हम अनिश्चितकालीन धरने के माध्यम से सरकार का ध्यान अपनी मांगों की तरफ खींचना चाहते हैं

आखिर कब ले ले यह जान पता नही

हरियाणा में प्रशासन की नाक तले सैकड़ों अवैध वाहन आज बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैंयें वाहन अब तक दर्जनों लोगों को अकाल मौत की नींद सुला चुके हैं अवैध वाहन चालक तेज गति से अपने वाहनों को चलाते हैंप्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है।हरियाणा में सैकड़ों की संख्या में चल रहे अवैध वाहन परिवहन विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपये का चूना लग रहे हैं। इन वाहन मालिकों की रफ ड्राइविंग अत्यधिक यात्रियों को ठूंसने के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराकर कर रह गई है। इस पर काबू पाने में प्रशासन पूरी तरह से लाचार बना हुआ है। हरियाणा के अधिकतर जिलो के साथ-साथ जीन्द जिले में मुख्य मार्गो जींद-कैथल, असंध, नरवाना, बरवाला, हांसी, जुलाना सफीदों रूटों पर प्रतिदिन सैकड़ों मैक्सी कैब विभिन्न मार्गो पर राज्य परिवहन विभाग के समांतर यात्रियों को लाने ले जाने का काम में लगे हुए है। ताज्जुब की बात यह है कि इस सब के बावजूद भी प्रशासन इन पर नकेल लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। मैक्सी कैब में यात्रा करने वाले यात्रियों की जान यात्रा के दौरान हमेशा जोखिम में बनी रहती है। इन वाहन चालकों की रफ ड्राइविंग अत्यधिक यात्रियों को ठूंसने की प्रवृति के चलते प्रति वर्ष दर्जनों यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। दुर्घटना के बाद कुछ समय तक तो पुलिस इन अवैध वाहनों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाती नजर आती है, परन्तु इसके बाद समय के साथ पुलिस की कार्यवाही भी कहीं अंधेरे में खोकर रह जाती है। इससे यातायात व्यवस्था फिर से पुराने रुटीन पर खड़ी दिखाई देती है। इससे इन वाहन मालिकों के हौसले फिर से आसमान को छूने लग जाते है तथा वाहन मालिकों के इसी प्रक्रिया के चलते सड़कों पर फिर से मौतों का खेल शुरू हो जाता है। इस मामले में यदि यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि विभिन्न मार्गो पर चल रही ये अवैध वाहन प्रशासन पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बेलगाम चलते हुए लगातार यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए है।

दंगा:


एक चौराहा था , सुन्दर सा चौराहा ,,
चहकता हुआ चौराहा , महकता हुआ चौराहा ,,,
वहा उड़ती हुई पतंगे थी , घूमती हुई फिरंगे थी ....
सजती हुई मालाये थी,, लरजती हुई बालाये थी ,,,
चमकते चमड़े की दूकान थी,महकते केबडे की भी शान थी ,,
रफीक टेलर भी वही था , और हरी सेलर भी वही था ,,,
वहा पूरा हिन्दुस्तान था , हर घर और मकान था ,,
मेल मिलाप और भाई चारा था , कोई नहीं बेचारा था ,,
पर एक चीज वहा नहीं थी , जो होना ही सही थी ,,
वहा नहीं था तो पुरम ,पुर और विहार नहीं था ...
वहा नहीं था तो दालान ,वालान और मारान नहीं था,,,
गली कासिम जान भी नहीं थी, और गली सीता राम भी नहीं थी ,,,,
वहा हिन्दू भी नहीं था , वहा मुसलमान भी नहीं था ,,
था तो केवल हिन्दुस्तान था , था तो केवल भारत महान था ,,
फिर एक आवाज आई मैं हिन्दू हूँ ,,
उसकी प्रतिध्वनी गूंजी मैं मुसलमान हूँ ,,,
और उस लय का गला घुट गया ,जो कह रही थी मैं हिन्दुस्तान हूँ ,,
सुनते ही सन्नाटा पसर गया ,,
उड़ते उड़ते हरी पतंग ने लाल पतंग मजहब पूछ लिया ,,
हरी ने रफीक के सीने में चाकू मार दिया ,,
सब्जियों में भी दंगा हो गया , अपना पन सरेआम नंगा हो गया ,,
बैगन ने आलू के कान में फुसफुसाया ,,मियां प्याज को पल्ले लगाओ ,,
कद्दू ने कुछ जायदा ही फुर्ती दिखाई,प्याज को लुढ़का दिया,,,
और वो पहिये के नीचे गया ,,
लहसुन ने मिर्ची को मसल दिया , क्यों की वो हिन्दू थी ,,
अब तो वहा पर कोहराम था ,क्यूँ की दंगा सरेआम था ,,
एक दूकान दूसरी दूकान से धर्म पूछ रही थी ,,
एक नुक्कड़ दूसरे नुक्कड़ से धर्म पूछ रहा था ,,
अब वहा पे वालान थे ,अब वहा पे मारान थे ,,
अब वहा पे पुरम था , अब वहा पे विहार भी था ,,
अगर कुछ नहीं था तो ,,
वहा पे हिन्दुस्तान नहीं था , मेरा भारत महान नहीं था ,,
अब वहा पर केवल हिन्दू था और मुसलमान था ,,
और वीरान ही वीरान था ,,
तभी किसी ने कहकहा लगाया और ताली बजाई ,,,
फिर उसने लम्बी साँस ली और ली अंगडाई,,
वो मुस्कराया क्यूँ की अब उसके मन का जहान था,,
फिर वह धीरे से बुदबुदाया मैं हिन्दू हूँ ,,
फिर वह धीरे से फुफुसाया , मैं मुसलमान हूँ ,,
और चल दिया अगले चौराहे पर,,
हिन्दुस्तान को हिन्दू और मुसलमान बनाने के लिए ,,
क्यों की यही तो उसका धर्म है और कर्म भी ,,
आखिर नेता जो है .....

प्रतिभाओं को अवसर - इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सराहनीय कार्य !

इस देश में प्रतिभाओं को कमी नही है, बस जरूरत है तो एक अदद अवसर और उचित मंच की। जिसके माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें जाने ऐसी कितनी ही प्रतिभाएं हैं, जो एक उचित अवसर के अभाव में गुमनामी के अंधेरे में दम तोड़ देती हैं एक टीवी चॅनल के रियलिटी शो के माध्यम से सुदूर ग्रामीण अंचल बहराम पुर ( उडीसा ) के शारीरिक कमियों से ग्रस्त युवाओं के प्रिंस डांस ग्रुप ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर देश भर के दर्शकों का दिल जीतकर अपने अटूट जज्बे और अदभुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें उचित अवसर प्रदान करने का यह बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा है
पहले पहल दूरदर्शन में यह बात देखने को मिलती थी। जिसमे शास्त्रीय नृत्य , संगीत और बाद्य यंत्रों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ करता था । नीजि चेनलों के आ जाने से देश की प्रतिभाओं को उचित अवसर और मंच मिलने की सम्भावना बढ़ने लगी । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया धीरे-धीरे मनोरंजन , ख़बरों एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के दायरे से निकलकर अब देश की प्रतिभाओं हेतु प्रतिभा प्रदर्शन का उचित मंच साबित होने लगा । प्रारम्भ में केवल फिल्मी क्षेत्रों से जुड़े गीत , संगीत और नृत्य से जुड़ी प्रतिभाओं के प्रदर्शन का माध्यम बना एवं लंबे समय तक बना रहा , इससे ऐसा लगने लगा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सिर्फ़ फिल्मी कला क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं के प्रदर्शन के मंच तक ही सिमटकर रह गया है, जिसमे नैसर्गिक और स्वाभाविक प्रतिभा प्रदर्शन के अपेक्षा नक़ल को ज्यादा तवज्जो दी जाती रही है । यंहा तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी फिल्मी गाने की नक़ल कर प्रेम और प्यार के नगमे गाते नजर आते रहे । ऐसा देखने को मुश्किल ही मिला हो कि प्रतियोगी स्वयं द्वारा रचित गीत संगीत अथवा निर्मित नृत्य शैली का प्रदर्शन कर रहा हो ।
किंतु रियलिटी शो के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा लोगों को नैसर्गिक और स्वाभाविक प्रतिभा और हुनर के प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जा रहा है और वह भी फिल्मी क्षेत्रों के आलावा अन्य कला क्षेत्रों में।
कुछ अपवादों को छोड़ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की यह नई भूमिका अत्यन्त प्रशंसनीय और सराहनीय है, जो देश की प्रतिभाओं को प्रसिद्धि पाने और कला एवं हुनर के प्रदर्शन हेतु उचित मंच और अवसर प्रदान करने का कार्य कर रही है । युवा पीढियों के साथ सभी उम्र के कलाकारों अथवा प्रतिभाओं को रचनात्मक और सकारात्मक कार्यों की ओर प्रेरित कर रही है । इससे देश के सुदूर अंचलों एवं कोने-कोने में विद्यमान उभरती प्रतिभाओं की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आशा कुछ ज्यादा बढ़ गई है । अतः इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कंधे पर भारी जिम्मेदारी आन पड़ी है कि स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ-साथ देश की छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रदर्शन का उचित अवसर बिना किसी पूर्वाग्रह के प्रदान कर सके । आशा है, मीडिया अपने जिम्मेदारी पर खरा उतरेगा और देश तथा समाज के लोगों की खुशहाली और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा ।

27.8.09

20 पशु बरामद

जींद(हरियाणा): जिले की सफीदों पुलिस ने गश्त के दौरान भैंसों तथा कटड़ों से भरा एक ट्रक पकड़ा। जिसमे इन पशुओं को ठूस-ठूस कर भरा गया था। पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सफीदों पुलिस खानसर चौंक पर गश्त कर रही थी कि अचानक तेज गति से रहे एक ट्रक को संदिग्ध समझ कर रोका गया और पूछताछ की गई। ट्रक चालक द्वारा सही जवाब दिए जाने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमे 13 भैंस तथा 7 कटड़ों को ठूस-ठूस कर भरा हुआ था। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर इलाके के गांव अटावली से सागिर, गांव परनौली से इरसाद, मांगा नासिर तथा जींद के ढाठरथ गांव के रामकिशन के रूप में हुई। पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।