आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

26.8.09

राशि हड़पने का मामला दर्ज

जींद(हरियाणा): महाराष्ट्र के पूना स्थित ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान में दाखिला कराने के नाम पर एक महिला से लगभग बारह लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने राशि हड़पने वाले बाप-बेटा के खिलाफ धोखाधड़ी तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अर्बन इस्टेट निवासी प्रेम देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी संध्या को मास्टर ऑफ़ मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला दिलाना चाहता थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात गाव धनाना सोनीपत निवासी आरके जतिन तथा उसके बेटे विजय जतिन से हुई। बातचीत में दोनों ने उसे बताया कि पूना में ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान है। वे उसकी बेटी का दाखिला उस संस्थान में करवा सकते है। दाखिला करवाने की एवज में उसे लगभग बारह लाख रुपये डोनेशन के रूप में देने होंगे। 12 अप्रैल 2009 को आरके जतिन तथा उसके बेटे विजय ने उससे 11 लाख 70 हजार रुपये ले लिए। शुरू में दोनों काउंसिलिंग होने के बाद दाखिला का आश्वासन देते रहे। बाद में उस शिक्षण संस्थान की सभी सीटे फुल हो गई, लेकिन उसकी बेटी का दाखिला शिक्षण संस्थान में नहीं हुआ। दाखिला होने पर जब उसने डोनेशन के रूप में ली गई राशि को वापस माँगा तो उन्होंने राशि लौटाने से मना कर दिया और धमकी दी कि अगर पैसे मागने या शिकायत करने की कोशिश की तो उसका अंजाम बुरा होगा। पुलिस ने प्रेम की शिकायत पर आरके जतिन तथा उसके बेटे विजय के खिलाफ धोखाधड़ी तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

25.8.09

थाने में आयोजित किया रक्तदान शिविर

जींद:-तर्कशील सोसाइटी द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन अलेवा थाने में किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने इसका उद्घाटन किया अध्यक्षता की। सोसाइटी के प्रदेश प्रचार सचिव सुभाष तितरम ने बताया कि यह सोसाइटी द्वारा आयोजित 14वां रक्तदान कैंप है। जिला पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने कहा कि रक्तदान से दूसरों का अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। यह सिर्फ दान द्वारा ही प्राप्त होता है। इस कैंप में थाना एसएचओ रवींद्र कुमार का अहम योगदान रहा। उन्होंने इस अवसर पर रक्तदान किया और कहा कि वह समय-समय पर रक्तदान करते रहे है। यह भी विशेष बात रही कि किसी थाने में यह अब तक का पहला रक्तदान कैंप है। जिस दिन थाने में कैंप सोसाइटी द्वारा फैसला किया गया, उसी दिन रवींद्र कुमार का पदोन्नति का आदेश पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस कर्मचारियों के सामाजिक कार्यो में भाग लेने पर प्रशंसा की। इस मौके पर इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार, एएसआई गोपाल कुमार, हवलदार बलवान, रामदिया, संदीप, गुरदेव, रामपाल सुभाष तिरम, विक्रम, धर्मबीर, सत्वान, बंसी, सुभाष, सोनू, बलराज, सहदेव, राजेश, देवेंद्र, विक्रम, सुनील, अशोक ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सतबीर अहिरका, मुकेश, रणदीप श्योकंद, नरेश सिंगला, विक्रम भी मौजूद थे।

....तेरी यादें.....


मैं चुराकर लाई हुं तेरी वो तस्वीर जो हमारे साथ तूने खींचवाई थी मेरे परदेस जाने पर।

में चुराकर लाई हुं तेरे हाथों के वो रुमाल जिससे तूं अपना चहेरा पोंछा करती थी।

मैं चुराकर लाई हुं वो तेरे कपडे जो तुं पहना करती थी।

मैं चुराकर लाई हुं पानी का वो प्याला, जो तु हम सब से अलग छूपाए रख़ती थी।

मैं चुराकर लाई हुं वो बिस्तर, जिस पर तूं सोया करती थी।

मैं चुराकर लाई हुं कुछ रुपये जिस पर तेरे पान ख़ाई उँगलीयों के नशाँ हैं।

मैं चुराकर लाई हुं तेरे सुफ़ेद बाल, जिससे मैं तेरी चोटी बनाया करती थी।

जी चाहता है उन सब चीज़ों को चुरा लाउं जिस जिस को तेरी उँगलीयों ने छुआ है।

हर दिवार, तेरे बोये हुए पौधे,तेरी तसबीह , तेरे सज़दे,तेरे ख़्वाब,तेरी दवाई, तेरी रज़ाई।

यहां तक की तेरी कलाई से उतारी गई वो, सुहागन चुडीयाँ, चुरा लाई हुं “माँ”।

घर आकर आईने के सामने अपने को तेरे कपडों में देख़ा तो,

मानों आईने के उस पार से तूं बोली, “बेटी कितनी यादोँ को समेटती रहोगी?

मैं तुज में तो समाई हुई हुं।

“तुं ही तो मेरा वजुद है बेटी”

बस पर किया पथराव


जींद : हरयाणा के जींद जिले के सफीदों कसबे के पीर बाबा पर माथा टेकने आए श्रद्धालुओं की बस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें बस के सारे शीशे टूट गए। उसके बाद उक्त लोगों ने बस में सो रहे बस के कंडक्टर व ड्राईवर की बुरी तरह से धुनाई कर डाली, जिसमें कंडक्टर व ड्राइवर घायल हो गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए जींद के अस्पताल में लाया गया जहां हालत गंभीर देखकर घायलों को रोहतक रेफर कर दिया गया है। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार रविवार रात अंबाला से श्रद्धालुओं से भरी एक बस नंबर सीएच-03ई-2831 में सफीदों पीर बाबा पर माथा टेकने के लिए आई हुई थी। श्रद्धालु बस से उतरकर पीर बाबा के दरबार में जा चुके थे, जिसके बाद कुछ अज्ञात युवक आए और बस में सो रहे कंडक्टर सुशील व ड्राईवर सुरेश पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। जब उन्हे पीटने के बाद भी हमलावर शांत नहीं हुए तो बाद में हमलावरों ने बस पर पथराव कर दिया जिससे बस के सारे शीशे टूट गए। इस बारे में बस के मालिक मनदीप सिंह अंबाला वासी से फोन पर संपर्क साधा तो उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि हर साल करीब 6-7 बसें श्रद्धालुओं की भरकर गूगा-मेड़ी, सफीदों व अन्य कई धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने के लिए आती है। इसी प्रकार रविवार को भी सभी बसें गूगा-मेढ़ी व कई धार्मिक स्थानों से होकर सफीदों पहुंची थी, जिसके बाद रविवार रात करीब 11 बजे उन्हे सूचना मिली की उनकी बस पर पथराव कर दिया है और कंडक्टर व ड्राइवर के साथ मारपीट भी की गई है। सूचना पाते ही वह सफीदों पहुंचे और पुलिस में शिकायत की। उन्होंने बताया कि बस पर पथराव होने से उनको भारी नुकसान हुआ है।

मैं तेरे साथ - साथ हूँ.........

देखो तो एक सवाल हूँ
समझो तो , मैं ही जवाब हूँ ।।
 
उलझी हुई,इस ज़िन्दगी में। 
सुलझा हुआ-सा तार हूँ।।
 
बैठे है दूर तुमसे , गम करो
मैं ही तो बस, तेरे पास हूँ।।
 
जज्वात के समन्दर में दुबे है। 
पर मैं ही , उगता हुआ आफ़ताब हूँ
 
रोशनी से भर गया सारा समा
पर मैं तो, खुद ही में जलता हुआ चिराग हूँ ।।
 
जैसे भी ज़िन्दगी है, दुश्मन तो नही है। 
तन्हा-सी हूँ मगर, मैं इसकी सच्ची यार हूँ।।
 
जलते हुए जज्वात , आंखो से बुझेंगे  
बुझ कर भी बुझी, मैं ऐसी आग हूँ।।
 
कैसे तुम्हे बता दें , तू ज़िन्दगी है मेरी
अच्छी या बुरी जैसे भी, मैं घर की लाज हूँ ।।
 
कुछ रंग तो दिखाएगी , जो चल रहा है अब।
खामोशी के लबो पर छिड़ा , में वक्त का मीठा राग हूँ।।
 
कलकल-सी  वह चली, पर्वत को तोड़ कर
मैं कैसे भूल जाऊ, मैं बस तेरा प्यार हूँ।।
 
भुजंग जैसे लिपटे है , चंदन के पेड़ पर
मजबूरियों में लिपटा हुआ , तेरा ख्बाव हूँ।।
 
चुप हूँ मगर , में कोई पत्थर तो नही हूँ।
जो तुम कह सके, मैं वो ही बात हूँ
 
बस भी कर, के तू मुझको याद
वह सकेगा जो, में ऐसा आव हूँ।।
 
मेहदी बारातै सिन्दूर चाहिए
मान लिया हमने जब तुम ने कह दिया , मैं तेरा सुहाग हूँ।।
 
खुद को समझनाकभी तन्हा और अकेला। 
ज़िन्दगी के हर कदम पर , मैं तेरे साथ - साथ हूँ।।    

24.8.09

महिलाओं ने रोका दो मंत्रियो का रास्ता

हरियाणा(जींद) : पेयजल तथा सिंचाई के पानी की समस्या से आक्रोशित ढांडाखेड़ी गांव की महिलाओं ने वित्त मंत्री बीरेद्र सिंह तथा शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मांगेराम गुप्ता का रास्ता रोक दिया। वित्त मंत्री ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद ही महिलाएं शांत हुईं। कुछ समय के पश्चात शिक्षा एवं परिवहन मंत्री का काफिला उस होकर गुजर रहा था। महिलाओं ने उसे भी रोक दिया। रास्ता जाम देख काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को समझा बुझाकर रास्ता खोलने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं तत्काल समस्या के समाधान की मांग पर अड़ी रहीं। शिक्षा मंत्री के बेटे महाबीर गुप्ता ने समस्या के निदान का आश्वासन देते, तब तक शिक्षा मंत्री रास्ता बदलकर आगे के लिए रवाना हो चुके थे। जाजवान गांव में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें वित्त मंत्री बीरेद्र सिंह तथा शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मांगेराम गुप्ता को मुख्यातिथि के तौर पर बुलाया गया था। गांव ढांडाखेड़ी की महिलाओं को जैसे ही दोनों मंत्रियों के गांव से गुजरने की सूचना मिली तो वे स्कूल के पास पहुंच गई और अवरोधक डालकर जाम लगा दिया।इसके बाद वित्तमंत्री का काफिला वहां पहुंच गया। महिलाओं को सड़क पर खड़ी देख वित्त मंत्री उनके पास पहुंच गए और उनकी समस्या को सुना। महिलाओं का कहना था कि उनके क्षेत्र में तो पेयजल है और ही सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। वित्तमंत्री ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्या को दूर करवाने का प्रयास करेगे। इस पर महिलाओं ने उनके काफिले के लिए रास्ता खोल दिया। वित्त मंत्री के निकलते ही महिलाओं ने फिर ढांडा खेड़ी जाजवान मार्ग पर जाम लगा दिया। कुछ समय बाद परिवहन एवं शिक्षा मंत्री मांगेराम गुप्ता का काफिला भी वहां पहुंच गया। रास्ता जाम देख काफिले में शामिल सुरक्षा कर्मियों ने महिलाओं को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं समस्या के तत्काल समाधान की मांग पर अड़ी रही। बाद में शिक्षा एवं परिवहन मंत्री के बेटे महाबीर गुप्ता ने महिलाओं को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन जब तक महाबीर गुप्ता महिलाओं को समझाते तब तक शिक्षा मंत्री अपनी गाड़ी को दूसरे रास्ते से घुमाकर स्थल की और रवाना हो चुके थे।

चर्चित वेदपाल हत्याकांड में एक नया मोड़

हरियाणा(जींद) : चर्चित वेदपाल हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। सोनिया के पति राजेश ने पुलिस को शिकायत देकर वेदपाल के भाई पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राजेश ने शिकायत में लिखा है कि सुरेंद्र निवासी मटोर ने उसके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। सोनिया की शादी उसके परिजनों ने हनुमाननगर वासी राजेश के साथ कर दी थी। आरोपी सिंगवाल में मारे गए वेदपाल का भाई है। पुलिस ने हनुमाननगर नरवाना निवासी राजेश की शिकायत पर मटोर निवासी सुरेद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। काबिलेजिक्र है कि कुछ समय पहले हाइकोर्ट के आदेश पर मटोर गांव निवासी वेदपाल अपनी पत्‍‌नी सोनिया को लेने के लिए सिंगवाल गांव गया था। यहां पुलिस की मौजूदगी में वेदपाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अबतक छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में पिछले दिनों वेदपाल का भाई सुरेंदर ने जींद के एसपी से मामले की जांच सीबीआई या अपराध शाखा से कराने की मांग की थी। इस मामले में पिछले दिनों उस समय नया मोड़ आ गया जब सोनिया के पति हनुमाननगर निवासी राजेश ने पुलिस को शिकायत कर दी कि उसे वेदपाल के भाई सुरेंदर ने मोबाइल पर धमकी दी है। पुलिस ने यह मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।