5:56 pm
बेनामी
हरियाणा(जींद) : पेयजल तथा सिंचाई के पानी की समस्या से आक्रोशित ढांडाखेड़ी गांव की महिलाओं ने वित्त मंत्री बीरेद्र सिंह तथा शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मांगेराम गुप्ता का रास्ता रोक दिया। वित्त मंत्री ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद ही महिलाएं शांत हुईं। कुछ समय के पश्चात शिक्षा एवं परिवहन मंत्री का काफिला उस होकर गुजर रहा था। महिलाओं ने उसे भी रोक दिया। रास्ता जाम देख काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को समझा बुझाकर रास्ता खोलने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं तत्काल समस्या के समाधान की मांग पर अड़ी रहीं। शिक्षा मंत्री के...
11:25 am
Ravi Hasija
हरियाणा(जींद) : चर्चित वेदपाल हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। सोनिया के पति राजेश ने पुलिस को शिकायत देकर वेदपाल के भाई पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राजेश ने शिकायत में लिखा है कि सुरेंद्र निवासी मटोर ने उसके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। सोनिया की शादी उसके परिजनों ने हनुमाननगर वासी राजेश के साथ कर दी थी। आरोपी सिंगवाल में मारे गए वेदपाल का भाई है। पुलिस ने हनुमाननगर नरवाना निवासी राजेश की शिकायत पर मटोर निवासी सुरेद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। काबिलेजिक्र है कि कुछ समय पहले हाइकोर्ट...
7:30 pm
बेनामी
एलआईसी कार्यालय जींद के एक कोषाध्यक्ष ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक पालिसी धारक के ज्यादा आए दस हजार रुपये वापस लौटा दिए। पालिसी धारक ने इस ईमानदारी के कार्य के लिए पूरी एलआईसी टीम का धन्यवाद किया है। पालिसी धारक कविता शर्मा के पति सत्यवीर सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार को सुबह उनकी पत्िन की किस्त भरने के लिए एलआईसी कार्यालय में गया था। वहां पर गलती से उसने दस हजार रुपये का टोटल ज्यादा कर दिया। किस्त भरकर वह वापस घर आ गया। घर आकर भी उसने ध्यान नहीं दिया। सत्यवीर ने बताया कि कुछ ही समय बाद उनके घर एलआईसी से टेलीफोन पर सूचना आई कि उन्होंने दस...
2:43 pm
रज़िया "राज़"
घर में कुछ चहल पहल हो रही है। तैयारी की जा रही है किसी कार्यक्रम की।देखुं , आज कौन-कौन मेरे घर पर आया है? एक कोने में दादा दादी और नाना नानी बैठे है।अंकल आंटी भी आये हुए हैं। मामा मामी के साथ चिंकु, बंटी, भी आये हैं। सूरत वाले अंकल ने तो मेसेज भेजा है कि उन्हें कहीं ओफ़िस के काम से जाना हुआ है, इसीलिये नहीं आ सकते।आज कोई फ़ंकशन है। मेरे प्रिंसिपल और कुछ टिचर्स भी आये हैं। पर......अभी तक मेरी सहेलियां क्यों नहीं आई? परेशान हुं मैं!!!!मेरी मौसी-मौसा भी नहीं आये। अंकल आंटी दूर क्यों बैठे हैं मुझसे?हरबार प्यार से मेरे साथ खेलनेवाले चिंकु बंटी आज मेरे...
12:43 pm
Ravi Hasija
मनोहरपुर बस अड्डे के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई। बस चालक का आरोप है कि छात्रों द्वारा हाथापाई करने के कारण वह बस से नियंत्रण खो बैठा और बस मोटरसाइकिल में जा भिड़ी। वहीं मारपीट की घटना से क्षुब्ध रोडवेज चालकों ने जींद बस अड्डे के गेट के बाहर बसें रोककर जाम लगा दिया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद ही चालकों ने जाम खोला।अर्बन इस्टेट निवासी शकुंतला अपने भाई सतपाल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ढाठरथ गांव से शनिवार दोपहर जींद आ रही थी। मनोहरपुर गांव के बस अड्डे के पास सामने से आ रही रोडवेज...
4:30 pm
शशांक शुक्ला

नोएडा के सेक्टर 12 में आजकल बारिश के मौसम में सफाई का काम पूरे जोशो ख़रोस के साथ चल रहा है।उत्तर प्रदेश के इस इलैक्ट्रॉनिक सिटी में बाकायदा जैसे कोई अभियान चल रहा हो, लेकिन नवीन ओखला औद्योगिक प्राधिकरण इस कार्य में सिर्फ खानापूर्ति के सिवाय कुछ नहीं कर रहा है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब जेड ब्लाक के मंदिर के पास के नाले की सफाई तो कर दी गयी, लेकिन हर बार की तरह उसकी...
7:42 pm
बेनामी

हरियाणा की अलेवा थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर विदेश भेजने के नाम पर पाँच लाख रुपये ठगने के मामले में दो लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जीन्द के अर्बन इस्टेट निवासी संजीव ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि वह विदेश जाना चाहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली के जीवन नगर, महारानी बाग़ निवासी जी.एस कपूर तथा ए.के जैन से...