आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

20.8.09

दहेज़ के लिए तंग करने पर आठ नामजद

अदालत के आदेश पर हरियाणा के अलेवा थाना पुलिस ने एक विवाहिता को दहेज़ के लिए तंग करने पर तीन महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया हैपुलिस मामले की छानबीन कर रही हैगाँव बढ़ाना की इंदु ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि उसकी शादी लगभग दो साल पहले पानीपत निवासी कुलदीप के साथ हुई थी। शादी के समय परिजनों ने यथा सम्भव दान दहेज़ भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसके ससुरालियों ने अधिक दहेज़ लेने की मांग को लेकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया। दहेज़ की मांग पूरा करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायतें भी हुई। लेकिन ससुरालिये अपनी हरकतों से बाज नही आए और मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। अदालत के आदेश पर अलेवा थाना पुलिस ने पति कुलदीप, ससुर रंधीर, जेठ शेर, जेठानी राजवंती, ननंद शीला, नंदोई विजेंदर, ननद कमला, नंदोई बलबीर के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है

19.8.09

मुझे आज मेरा वतन याद आया...



मेरे ख्वाब में आके किसने जगाया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।

जो भुले थे वो आज फिर याद आया।

मुझे आज म्रेरा वतन याद आया।


वो गांवों के खेतों के पीपल के नीचे।

वो नदिया किनारे के मंदिर के पीछे।

वो खोया हुआ अपनापन याद आया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।


वो सखियोंसहेली की बातें थीं न्यारी।

वो बहना की छोटी-सी गुडिया जो प्यारी।

वो बचपन की यादों ने फिर से सताया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।


वो भेडों की, ऊंटों की लंबी कतारें।

वो चरवाहों की पीछे आती पुकारें।

कोई बंसरी की जो धुन छेड आया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।


वो बाबुल का दहलीज पे आके रूकना।

वो खिड़की के पीछे से भैया का तकना।

जुदाई की घड़ियों ने फिर से रुलाया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।


मेरे देश से आती ठंडी हवाओ!

मुझे राग ऐसा तो कोई सुनाओ।

जो बचपन में था अपनी मां ने सुनाया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।

मंगलमुखियों(किन्नरों) को नही भा रही सरकारी बधाई

एक तरफ़ तो सरकार मंगलमुखियों को ध्यान मे रखते हुए उन्हें समाज से जोड़ने का प्रयास कर रही तो दूसरी तरफ़ मंगलमुखी सरकारी योजनाओं का फायदा नही उठा पा रहे हैंसरकारी अमले द्वारा प्रोत्साहित करने के बाद भी आज तक हरियाणा के जिला जीन्द मे किसी मंगलमुखी(किन्नर) ने सरकार द्वारा शुरू की गई पेंसन योजना का फायदा नही उठाया है। सरकारी प्रयास भी धरे के धरे रह गए है। ऐसा नही है कि सरकारी अमले ने इनसे संपर्क नही किया।बल्कि वें ख़ुद ही योजना का फायदा नही लेना चाहते। योजना शुरू हुए एक साल से भी अधिक समय बीत चुका हैलेकिन आज तक जीन्द जिले मे किसी मंगलमुखी ने इस योजना का फायदा नही उठाया है। इस बारे जब समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि मंगलमुखियों को पेंसन के लिए प्रोत्साहित तो किया गया, लेकिन जानबूझकर ही वें इसका लाभ प्राप्त नहीं करना चाहते

18.8.09

बच्चे पैदा होने का लालच देकर महिला से ब्लात्कार

हरियाणा के जींद जिला की नरवाना सदर पुलिस द्वारा लोगों के विरूद्व मामला दर्ज़ किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। अदालत के आदेश पर महिला को बच्चे पैदा होने का लालच देकर ब्लात्कार किए जाने का मामला दर्ज किया गया हैगाँव दोहनाखेडा की एक महिला ने इलाका मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि उसको कोई बच्चा पैदा नही हो रहा था। पडोसन केला देवी ने कहा कि दिल्ली में उसका कोई जानकर है, जो बच्चा पैदा होने की दवा देता है१९ जून को केला देवी ने अपने बेटे के साथ उसे दिल्ली भेज दिया। जहाँ पर कुलदीप ने उसके साथ ब्लात्कार किया। २० जून को कुलदीप का भाई भी दिल्ली पहुँच गया और बताया कि वह दोनों को सँभालने के लिए दिल्ली आया हैदो-तीन दिन के बाद सुलतान तथा कुलदीप का पिता प्रेम भी दिल्ली गया। महिला ने आरोप लगाया कि षड़यंत्र के तहत कुलदीप अपने परिवार के साथ मिलकर उससे ब्लात्कार करता रहा। अदालत के आदेश पर पुलिस ने कुलदीप, उसके भाई सुलतान, माँ केला देवी और पिता प्रेम के खिलाफ ब्लात्कार का मामला दर्ज किया हैपुलिस मामले की छानबीन कर रही है

मुस्कुराता तूं चलाजा


आदमी है, आदमी से मिलता-मिलाता तू चलाजा।

गीत कोई प्यार के बस गुनगुनाता तू चलाजा।


गर तुझे अँधियारा राहों में मिले तो याद रख़,

हर जगह दीपक उजाले के जलाता तू चलाजा।


जो तुझे चुभ जायें काँटे, राह में हो बेखबर,

अपने हाथों से हटा कर, गुल बिछाता तू चलाजा।


सामने तेरे ख़डी है जिंदगानी देख ले,

बीती यादों को सदा दिल से मिटाता तू चलाजा।


राज़ हम आये हैं दुनिया में ज़ीने के लिये।

हँस के जी ले प्यार से और मुस्कुराता तू चलाजा।

17.8.09

आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के जींद जिला की अलेवा थाना पुलिस ने घर में घुसकर महिला से अश्लील हरकत करने के आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया। जहाँ से अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैंगाँव भीगाना निवासी एक महिला ने अलेवा पुलिस को दे शिकायत में बताया कि रात को वह घर में अकेली थी। उसका पति किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। मध्यरात्रि को उनका पड़ोसी राजपाल घर में घुस आया और अश्लील हरकत करने लगा। उसके द्वारा बचाव में शोर मचाये जाने पर राजपाल उसे जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तुंरत आरोपी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

ये प्रेम है ......!!

ये प्रेम है ......!!

दुख तो हर हाल में देगा।

तेरे साथ होने पर भी .....

तेरे जाने के मौसम मे भी!

सोचती हूँ ......!!

दुखी होना है अगर हर हाल में......

तो तेरे साथ में रह कर दुखी होना बेहतर है

रोने को एक कन्धा तो होगा ......

दुश्मन ही सही.... अपना-सा एक बन्दा तो होगा !!

ये प्रेम है .........!!!

दुख तो हर हाल में देगा।

दुख से सुख की अनुभूती है।

प्रेम बिन ज़िन्दगी अधूरी है

प्रेम से सारी खुशिया हैं।

प्रेम बिन ज़िन्दगी सूखी भूमि है।

प्रेम है तो सुन्दरता है।

अनुभूती है

खुशियाँ है

दुख है

आंसू हैं

संवेदना है

सारे रिश्ते नाते हैं

जो अपनापन समझता है !!

ये प्रेम है .......

दुख तो हर हाल में देगा !!

दुख तो हर हाल में देगा !!!