12:48 pm
रज़िया "राज़"

देख़ो लोगों मेरे जाने का है पैग़ाम आया..(2) ख़ुदा के घर से है ये ख़त, मेरे नाम आया….देख़ो लोगो… जिसकी ख़वाहिश में ता-जिन्दगी तरसते रहे। वो तो ना आये मगर मौत का ये जाम आया। ख़ुदा के घर….. ज़िंदगी में हम चमकते रहे तारॉ की तरहॉ । रात जब ढल गइ, छुपने का ये मक़ाम आया। ख़ुदा के घर….. राह तकते रहे-ता जिन्दगी दिदार में हम | ना ख़बर आइ ना उनका कोइ सलाम आया । ख़ुदा के घर….. चल चुके...
7:04 pm
बेनामी
हरियाणा की जुलाना थाना पुलिस ने पत्नी की गला घोट कर हत्या की कोशिश करने के मामले में आरोपी पति कोगिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार पति से पूछताछ कर रही है। गाँव किला जफरगढ़ की संगीता ने २९ जुलाई२००९ को जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका पति बिजेंदर शराब पीता है तथा नशे में वहउसे अक्सर पीटता है। २८ जुलाई को बिजेंदर शराब के नशे में धुत होकर आया और रस्सी से गला घोटकर उसे मारनेका पर्यास किया. उसके द्वारा शोर मचाये जाने पर आसपास के लोग आ गए। लेकिन तब तक बिजेंदर भाग चुका था।शिकायत पर कारवाई करते हुए पुलिस ने पति बिजेंदर को गिरफ्तार...
4:50 pm
रज़िया "राज़"

st1:trilingual wordrecognize="दाता तेरे हज़ारों है नाम…(2) कोई पुकारे तुझे रहीम, और कोई कहे तुझको राम।…दाता(2) क़ुदरत पर है तेरा बसेरा, सारे जग पर तेरा पेहरा, तेरा ‘राज़’ बड़ा ही गैहरा, तेरे इशारे होता सवेरा, तेरे इशारे होती शाम।…दाता(2) ऑंधी में तुं दीप जलाए, पत्थर से पानी तूं बहाये, बिन देखे को राह दिख़ाये, st1:trilingual wordrecognize="विष को भी अमृत...
6:45 pm
बेनामी
हरियाणा के नरवाना सदर थाना पुलिस ने लाखो रुपये के पशु चुराने के मामले में चार लोगो को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए लोगो से पूछताछ कर रही हे। गाँव दनोदा कलां के राजू ने ५ अगस्त को पुलिस में दी शिकायत मेंबताया था कि कोई उसके पशु को चुरा ले गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है।जिनकी पहचान गाँव के ही बबली, परवीन, राजबीर और काला के रूप में हुई। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे सेचुराए गए पशु भी बरामद किए हैं। ...
12:55 pm
रज़िया "राज़"

तूं हर सुबह मेरे घर की खिड़की पर दस्तक देती थी।. छोटी-छोटी किवाडों से मेरे घर में चली आया करती थी। मैं चिलमन लगा देती फिर भी तू चिलमनो से झांक लिया करती। तेरी रोशनी चुभती थी मेरी आंखों में,मेरे गालों पर,मेरी पेशानी पर। मैं तुझे छुपाने कि कोशिश करती थी कभी किताबों के पन्नों से तो कभी पुरानी चद्दरों से.लेकिन….....
10:32 am
शशांक शुक्ला
उत्तर प्रदेश की या तो किस्मत खराब है या तो यहां के नेता ज़रुरत से ज्यादा ही स्याणे हो गये हैं, या ये भी हो सकताहै कि दोनों ही हो। जिस तरह का पूरक बजट आया है उसे देखकर लग रहा है कि उत्तर प्रदेश के 47 से ज्यादा ज़िलेसूखाग्रस्त हुये ही न हो। प्रदेश में 47 ज़िले सूखा ग्रस्त घोषित हो चुके हैं लेकिन इस बजट को देखकर लोगों को येलग रहा होगा प्रदेश सूखाग्रस्त नहीं मूर्तित्रस्त है। जिस कारण यहां हर रोज़ कभी हाथी तो कभी सुश्री मायावतीअपनी औऱ साथ में उनके गुरु काँशीराम की मूर्तियां लगवाई जा रही हैं। आपको बता दूं कि मूर्ति में होने वाला खर्चहै लगभग 512 करोड़...
7:04 pm
बेनामी
हरियाणा में जिला जीन्द के अलेवा गाँव में एक बिहारी मजदूर की कुए में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार प्रान्त के खुदीना गाँव के रणजीत शाह के रूप में बताई गई है। रणजीत के साथ काम करने वाले मजदूर ने बताया कि रणजीत की तबियत आज सुबह से ही खराब थी। खेत में ही बने आवासीय कमरे से बाहर निकलते समय पैर फिसल जाने के कारण वह कुए में जा गिरा। अस्पताल लाते वक्त रणजीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। मृतक के शव को अस्पताल के ही शव-गृह में रखवा दिया गया है। ...