आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

29.6.09

कितनी तीव्र व्यथा ,,,



कितनी तीव्र व्यथा ,,,
ढो रहे हो हे तुच्छ जीव,,,
शायद ही सुख भान किया हो,,,कभी
शायद ही श्रम दान ना किया हो ,,,,कभी
कितना घ्रूणित है तुमारा जीवन ,,,
कितना कुंठित है तुमारा मन ,,,
कभी व्योम के पार ,,,
तुममे देखता हूँ,,,
कभी निज ह्रदय के उदगार,,,
तुममे देखता हूँ ,,,
कितना मस्त है ,,,
जीवन तुम्हारा ,,,
कितना व्यस्त है ,,,
जीवन तुमारा ,,,
पर मन ना कोई क्षोभ,,,
दिखता न कोई लोभ ,,,
हो प्रयासित ,,,
करने को प्रसारित ,,,
कर्म वड्या वधिकारस्तु,,,
माँ फलेसु कदाचिन,,,
है कितनी वयघ्रता ,,,
उन्नत नशा ,,,
कितनी दारुण दशा ,,,
कितनी तीव्र व्यथा ,,,

क्या चोरी रोकना इससे अच्छा विकल्प नही?

पंजाब की तर्ज़ पर हरियाणा सरकार ने भी अपने दफ्तरों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, व स्थानीय निकायों में एयरकंडीशनरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों व निगमों के प्रबंध निर्देशकों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों व सचिवों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों व राज्य के विश्वविद्यालयों के सभी रजिस्ट्रारों को सरकार के इस निर्णय की जानकारी दे दी गई है।

इस सुविधा को ख़त्म कर देने की बजाय, अगर बिजली की चोरी को रोक दिया जाए तो ज्यादा अच्छी बात होगी। ताकि बिजली बोर्डों और निगमों को ज़्यादा पैसा मिल पाए तथा वें अधिक बिजली उत्पादन में सक्षम हो सकें। तो क्या एयरकंडीशनरों को बंद करवाने की बजाय बिजली की चोरी को रोक देना अपेक्षाकृत अच्छा विकल्प नही?

28.6.09

बेशर्मी की इन्तहा नही तो और क्या है?

जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट क्षेत्र में सिर्फ़ निर्वस्त्र लोगों के लिए पहला होटल खुलने जा रहा है। 'दि डेली टेलीग्राफ' के अनुसार होटल में आने वाले सभी अतिथियों को रिसेप्शन पर ही अपने वस्त्र छोड़ने होंगे और परिसर में नंगे रहना होगा।
ईश्वर ने मानव को शर्म के एहसास के साथ पैदा किया है, यही कारण है कि संसार में आने के बाद उसने हमेशा अपने शरीर को ढकने की कोशिश की। आरम्भिक काल में जब मनुष्य कपड़े नही बना पाया था तो उसने अपने अंगों को पत्तों और जानवरों की खाल से ढका। जर्मनी का यह वाकया बेशर्मी की इन्तहा नही तो और क्या है?

इस तस्वीर को कृपया कोई स्युटेबल शीर्षक दीजिये

टिप्पणी या मेल के माध्यम से शीर्षक दीजिये!
akbar.khan.rana@gmail.com

27.6.09

जैन मुनिश्री १०८ तरुणसागर जी महाराज

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के प्रतापचंदजी और शांतिदेवी जैन के यहाँ 26 जून 1967 को बालक पवन का जन्म हुआ। पवन छठी कक्षा में प़ढ़ते वक्त स्कूल से घर जाते हुए जलेबी खाने होटल में रुके मुँह में रसपूर्ण जलेबी अभी आई ही थी कि कानों में आकाशवाणी पड़ी। पास ही के मंदिर में मुनिश्री पुष्पदंतसागरजी का प्रवचन चल रहा था। पवन जीवन के रस छोड़कर अध्यात्म की राह पर निकल पड़े। गुरु के पीछे-पीछे ब्रह्मचारी/क्षुल्लक/ ऐलक... ये साधुत्व के पड़ाव पार करते 20 जुलाई 1988 में राजस्थान में बने मुनिश्री 108 तरुणसागर। जैनत्व के दो हजार वर्ष के इतिहास में आचार्य कुंद-कुंद के बाद इतनी कठोर साधना करने वाले वे प्रथम योगी हैं। भूमि शयन, दिन में सिर्फ एक बार अंजुली में अन्न-जल ग्रहण तथा संयम से मन को साधना और कठोर ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करने के साधुत्व के पड़ाव उन्होंने पार किए हैं। वर्ष 2003 में इंदौर में सरकार द्वारा मुनिश्री को 'राष्ट्रसंत' की उपाधि से विभूषित किया गया। मप्र, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र ने उन्हें राजकीय अतिथि का सम्मान दिया। टीवी के माध्यम से भारत सहित 22 देशों में अहिंसामयी 'महावीर-वाणी' का प्रसारण करने वाले वे प्रथम जैन संत हैं। दिल्ली के लालकिले से उन्होंने 1 जनवरी 2000 को नई सदी की पहली सुबह को गोहत्या और पशु मांस निर्यात के खिलाफ अहिंसात्मक राष्ट्रीय आंदोलन छेड़ा और ऐतिहासिक 'अहिंसा-महाकुंभ' संपन्न हुआ। मुनिश्री भारतीय सेना को संबोधन करने वाले प्रथम जैन संत हैं। मप्र, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र की धरा पर मुनिश्री ने गहन पदयात्रा, जनयात्रा की है। मुनिश्री ने तीन दर्जन से अधिक किताबें लिखी हैं। जिनकी 15 लाख से ज्यादा प्रतियाँ लोगों के बीच पहुँच चुकी हैं। उनकी पुस्तक 'कड़वे प्रवचन' का छः भाषाओं में अनुवाद हुआ है।

26.6.09

माइकल जैक्सन नही रहे.


संगीत की दुनिया के बादशाह पॉप स्टार माइकल जैक्सन का लॉस एंजिल्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 51 वर्ष के थे। जैक्सन को दिल के दौरे के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर जैक्सन के निधन के बाद पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।
जीते-जी माइकल जैक्सन सदा विभिन्न विवादों से घिरे रहे। यहाँ तक कि इनसे निपटते-निपटते दिवालियेपन की नौबत आ गई। परन्तु उनके चाहने वाले हमेशा उन पर दिलो जान से फ़िदा रहे। शारीरिक रूप से बेशक वें इस दुनिया में नही रहे, परन्तु किंग ऑफ़ पॉप का लोगों के दिलों पर हमेशा राज चलता रहेगा।

22.6.09

अमरीकी स्कूलों में अप्रवासी बच्चे

यूं तो लगता है कहने को बहुत कुछ है पर हम कहकर भी कुछ नहीं कहते. हां ये सच है कि पूरी दुनिया में अमरीका जैसा दूसरा देश नहीं पिछले कोई ४० वर्षों में विश्व के हर कोने से आये लोगों का, ये सबसे बड़ा बसेरा है. अमरीका आये लोगों की सबसे बड़ी चाहत होती है उनके बच्चे इस देश के स्कूलों में पढाई करें, तो बहुत से युवा अपने देश में ही बैठे अमरीका के एम.आई.टी. और हारवर्ड जैसे विश्वविद्यालयों में पढने के सपने संजोते रहते है, लेकिन ये तस्वीर सभी की नहीं है, यहां एक बहुत बड़ा तबका ऐसे परिवारों का भी है, जिनकी बढ़ती संख्या का दबाब अमरीका के स्कूलों पर पड़ा है.

यहां मेक्स्सिको से आये ऐसे लोगों की संख़्या लाख़ों में हैं जिनके पास कानूनी कागज़ात नहीं हैं अमरीका आकर उन्होंने अपने परिवार यहीं बसाये हैं, उनके बच्चों को आम स्कूलों में जगह न मिलने पर उनके लिये, चलते फिरते घरों में कक्षायें लगायी जा रहीं हैं. इनमें से बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती. अमरीकी स्कूलों में भेदभाव की कोई जगह नहीं है, पढाई का माध्यम अंग्रेजी है, इसलिये इन अप्रवासी छात्रों को क्लास के अन्य क्षात्रों के स्तर पर कैसे लाया जाये, अपने आप में ये एक बड़ी समस्या बन गई है.

इस पर भी बहुत से स्कूलों में अध्यापक एक साथ दो क्लास लेते हैं, एक अंग्रेजी माध्यम में और दूसरा अंग्रेजी न जानने वालों को शुरू से अंग्रेजी सिखाने के लिये. बहुत से स्कूलों ने अनेक अध्यापक फिलिपीन,मेक्सिको और भारत से बुलाऐ हैं, ताकि, उन्हें जो कुछ भी पढाया जा रहा है अंग्रेजी के साथ साथ अपनी भाषा में भी सीख कर वो जल्दी से आगे बढ़ सकें, स्कूलों में कुछ ऐसे प्रोग्राम भी हैं जो इन छात्रों को इसप्रकार शिक्षा दे रहें है ताकि वो पाठ्यक्रम के साथ चलें, ऐसे में होता ये है कि जब तक नेशनल परीक्षाओं का समय आता है उनकी अंग्रेजी
इतनी अच्छी हो जाती है कि वे परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में पास करने में सफ़ल रहते हैं.

एक समय पीस कोर से लौटे युवा और वयस्क भी, इन नये अप्रवासी परिवारों की, इस समस्या को दूर करने में वरदान साबित हो रहे हैं. हां इस बात को भी झुटलाया नहीं जा सकता कि अमरीकी स्कूलों के इन लाजवाब प्रयासों के बाद भी शुरुवात से ही अंग्रेजी माध्यम से आये और बाद में इस माध्यम को सीख कर आगे की पढाई करने वाले अप्रवासी छात्रों के प्रति उनकी अपनी मानसिकता के साथ ही समाज के तथाकथित वर्गभेद के प्रति संकुचित विशवास रखने वालों की मानसिकता में भी अंतर साफ नज़र आता है. इस सबके बावजूद अमरीकी अध्यापकों का भी, ये प्रयास जारी है कि ऐसे छात्रों को स्पोर्टस,कला और संगीत में आगे बढ़ाकर, उनकी अपनी मानसिकता वे दूर कर दें।