आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I
khabar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
khabar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

15.7.11

घर में टीवी नहीं, बेटा छा गया टीवी पर

जी टी वी के मशहूर कार्यक्रम सा रे गा मा पा लिटिल चेंपस में कामयाबी के शिखर पर चढता हरियाणा का सलमान लोगों का चहेता बन गया है। सलमान की कामयाबी की खुशी में हरियाणा यूथ काग्रेंस की पुन्हाना विधानसभा की टीम द्वारा सलमान के पिता को एक टीवी भेंट किया गया और कस्बे में केबल आपरेटर द्वारा केबल कनैकशन फ्री में दिया गया। गौरतलब है कि जी. टी. वी. के सा. रे. गा. मा. पा. लिटिल चेंपस नामक संगीत कार्यक्रम में हरियाणा का एकमात्र प्रतिभागी सलमान के परिवार में इतनी गरीबी है कि सलमान का कार्यक्रम देखने के लिए घर में टी.वी. भी नहीं है और परिजन पड़ोसी के घर सलमान का प्रोग्राम देखते हैं। जिसकी जानकारी मिलने के बाद यूथ काग्रेंस के पुन्हाना विधानसभा अध्यक्ष मकसूद शिकरावा व टीम के अन्य साथियों द्वारा सलमान के पिता कासिम अली व दादा सकूर खां को यूथ काग्रेंस द्वारा आज सम्मानित कर उपहार स्वरूप टी वी भेंट किया गया तथा कस्बे के गोयल केबल नेटवर्क के सचांलक सुरेन्द्र आर्य द्वारा केबल कनैक्शन भी दिया गया। अब सलमान का परिवार अपने घर में ही अपने लाडले का कार्यक्रम देख सकेगा। कार्यक्रम में यूथ काग्रेंस के पुन्हाना विधानसभा अध्यक्ष मकसूद शिकरावा ने कहा कि सलमान की कामयाबी से देश विदेश में हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन हुआ है और पुन्हाना कस्बा सलमान के गांव के रूप में चर्चित हो गया। उन्होंने कहा कि सलमान के वोटिंग राउंड के लिए उन्होंने यूथ काग्रेंस के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष चिरजींव राव से बात की है जिन्होंने अपनी यूथ काग्रेंस के प्रदेश भर में लगभग पचास हजार सदस्यों से वोट करने की अपील का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा की टीम भी पूरे मेवात जिले में एक अभियान के तहत गांव गांव जाकर लोगों से वोट की अपील करेगी।

22.3.10

दो युवक इंडिका कार छिनकर फरार

सफीदों, (हरियाणा) : हलके के हाटरामनगर गांव के बीच दो अज्ञात युवक एक युवक से कार छिनकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत निवासी अनिल कुमार अपने एक साथी के साथ इंडिका कार में सवार होकर गंगाना गांव से रामनगर बारात में जा रहा था। हाटरामनगर गांव के बीच रास्ते में उसके साथी को लघुशंका हुई। अनिल का साथी लघुशंका के लिए कार से उतरकर दूसरी तरफ चला गया। इतने में दो युवक चेतक स्कूटर पर उसी रास्ते से आए और स्कूटर को कार के आगे डाल दिया। उसके बाद उन दोनों युवकों ने अनिल के साथ हाथापाई की तथा उसका पर्स व मोबाइल छिनकर लिया। ततपश्चात वे युवक अनिल से कार छिनकर रामनगर गांव की तरफ भाग गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौके का मुआयना किया। समाचार लिखे जाने तक कार छिनने वाले युवकों का कोई पता नहीं चल पाया था।

सातवां हनुमान जागरण आयोजित




हनुमान कलियुग के देवता हैं : निगमबोध
सफीदों, (हरियाणा) : श्री हरि संकीर्तन एवं जागरण मंडल के तत्वावधान में नगर की पुरानी अनाज मंडी में सातवां विशाल हनुमान जागरण का आयोजन किया गया। हनुमान जागरण में दण्डी स्वामी निगमबोध तीर्थ महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। दण्डी स्वामी निगमबोध तीर्थ महाराज ने अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करके जागरण का शुभारंभ किया। जागरण में आए हुए गायकों निशा, किरण शर्मा, अरविंद कौशिक व देवेंद्र शर्मा ने अपनी मधुर गायकी के माध्यम से प्रस्तुत हनुमान भजनों से समा बांध दिया। वहीं मोंटी नटराजन द्वारा प्रस्तुत झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। लोग भजनों में इतना सराबोर हुए कि सारी रात जहां पर बैठे से वहीं पर बैठे रहे। वहीं लोगों ने भजनों की धुनों पर थिरकर जागरण का रसास्वादन किया। श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए दण्डी स्वामी निगमबोध तीर्थ महाराज ने कहा कि सफीदों नगरी एक धार्मिक नगरी है। इस पवित्र धरा की गाथा इतिहास के पन्नों में भरी पड़ी है। इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समयसमय पर यहां पर होते रहने चाहिए। बेहद खुशी का विष्य है कि श्री हरि संकीर्तन एवं जागरण मंडल के तत्वावधान में हर साल आयोजित हो रहा यह हनुमान जागरण सातवें वर्ष् में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहा कि सांसारिक मनुष्य अपने जीवन को व्यर्थ के क्रियाकलापों में उलझाने की बजाए समय का सदुपयोग करते हुए अपना ध्यान भगवान की भति में लगाना चाहिए। मानव जीवन संसार की चिंताएं करने के लिए नहीं अपितु प्रभु का चिंतन करने के लिए मिला है। मनुष्य को हनुमान जी के जीवन चरित्र से सिख लेते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कलियुग के देवता केवल हनुमान ही हैं जो अपने भतों की हर समस्या में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि आज मनुष्य भोगविलास में पड़ गया है। घर व घर से बाहर देखा जा रहा है कि बड़ों का कोई समान नहीं रह गया है। आज का युवा अपने पथ से भटकर पश्चिमी रंग में रंग गया है। पहले समय में युवा अपने मातापिता की समस्याओं में हाथ बंटाते थे लेकिन आज मातापिता की सबसे बड़ी समस्या खुद युवा वर्ग बन गया है। उन्होंने लोगों खासकर युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने पथ से ना भटकते हुए अपने परिवारों को संभाले तथा बड़ों का समान करे। इस मौके पर भारी तादाद में लोग मौजूद थे।

आयुष् विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित




आयुर्वेद पद्घति ऋषि मुनियों की खोज : इंदौरा
सफीदों, (हरियाणा) : आयुष् विभाग द्वारा कस्बे के आर्य समाज मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान इंदौरा व विशिष्ट अतिथि जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. महेंद्र सोनी होंगे। चिकित्सा शिविर से पूर्व यज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान इंदौरा ने कहा कि आयुर्वेद द्वारा जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। आयुर्वेदिक पद्घति से किया गया इलाज सर्वोतम है। यह पद्घति बड़ेबड़े ऋषि मुनियों की खोज है, जिनका हमें आजतक फायदा मिल रहा है। आयुर्वेदिक इलाज सस्ता व सहज है। आयुर्वेदिक दवाईयों से इलाज धीरेधीरे जरूर होता है, लेकिन मरीज की बीमारी पूर्ण रूप से ठीक हो जाती है। इन दवाईयों का कोर्ई विपरित प्रभाव भी मनुष्य के शरीर पर नहीं पड़ता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आयुर्वेदिक विभाग की ज्यादा से ज्यादा सेवाएं ले। विशिष्ट अतिथि जिला आयुर्वेद अधिकारी डा। महेंद्र सोनी ने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश में आयुर्वेदे चिकित्सा पद्घति पर पूरा ध्यान दे रही है तथा जगहजगह पर आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों की स्थापना कर रही है। सफीदों के अलावा गांव बुढ़ाखेड़ा, कुरड़ व सिंघाना में भी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी सरकार द्वारा खोली गई है। कोई भी व्यति इनमें जाकर अपना इलाज करवा सकता है। जनता की सेवा के लिए आयुष् विभाग दिनरात तत्पर है। इस शिविर में सैकंड़ो मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई तथा सभी को मौके पर ही दवाईयां भी मुत में दी गई। शिविर में आए हुए अतिथियों को समानित किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा। उपेंद्र खटकड़, डा। जयदीप सिवाच, डा। राममेहर मलिक, डा. सुरेखा व डा. संदीप के पैनल ने मरीजों का ईलाज किया। इस मौके पर आर्य समाज के संरक्षक फूलचंद आर्य, प्रधान यादविंद्र बराड़, उपाध्यक्ष संजीव मुआना, मंत्री सुरेंद्र वत्स व कोषध्यक्ष महाबीर प्रसाद सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

25.10.09

जोनल यूथ फेस्टीवल में डीएन हिसार कालेज ऑवर आल विजेता





जींद (हरियाणा)
राजकीय खातकाोर महाविनालय में चल रहा तीन दिवसीय कुरूक्षेत्र विश्र्वविनालय के हिसार जोन का जोनल यूथ फेस्टीवल रविवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में आल अवर ट्राफी पर हिसार के डीएन महाविनालय ने कजा जमाया। पूरी प्रतियोगिता में हिसार जिले से संबंधित महाविनालयों के छात्र छाए रहे। विजेता प्रतिभागियों को हिसार के आयुक्त बिमल चंद्रा ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन कार्यक्रमों का शुभारंभ हरियाणवी लोकगीत के साथ हुआ। जिसमें डीएन कालेज हिसार प्रथम तथा राजकीय महिला महाविनालय हिसार ने द्वितीय स्थान प्राप्प्त किया। वेस्टर्न इंस्टूमेंट सोलो में सीआएम जाट कालेज हिसार प्रथम, राजकीय महाविनालय हिसार द्वितीय, वेस्ट्रन सोलो वॉकल में डीएन कालेज हिसार प्रथम, सीआरएम जाट कालेज हिसार द्वितीय, ग्रुप सॉग वेस्ट्रन में सीआरएम जाट कालेज हिसार प्रथम, डीएन कालेज हिसार द्वितीय, पॉप सॉग हरियाणवी में राजकीय महाविनालय हिसार प्रथम, डीएन कालेज तथा सीआरएम जाट कालेज हिसार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस हरियाणवी में सीआरएम जाट कालेज हिसार प्रथम, राजकीय महाविनालय हिसार, राजीव गांधी कालेज उचाना द्वितीय, सोलो डांस हरियाणवी पुरूष में डीएन कालेज हिसार प्रथम, सीआरएमए जाट कालेज हिसार तथा राजकीय महाविनालय जींद द्वितीय रहा।
हरियाणवी आर्केस्टरा में राजकीय महाविनालय हिसार प्रथम, राजकीय महाविनालय जींद द्वितीय रहा। फॉक इंस्टूमैंट हरियाणवी में राजकीय महाविनालय हिसार प्रथम, राजकीय महाविनालय जींद द्वितीय, हरियाणवी गजल में डीएन कालेज हिसार प्रथम, सीआरएम जाट कालेज द्वितीय, माइम में सीआरएम जाट हिसार प्रथम, एफसी कालेज हिसार द्वितीय रहा।

20.10.09

माँ-बेटे ने संदिग्ध हालत मे जहर खाया, मौत

जींद : लिजवाना कलां गांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक महिला ने अपने बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक मांबेटे के शव को कजे में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार लिजवाना कलां गांव निवासी रलदू राम की पत्नी बिमला ने अपने बेटे विकास को रविवार शाम जहरीला पदार्थ खिलाकर स्वयं भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों की तबीयत बिगड़ती देख परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुलाना ले गए, जहां से डाटरों ने दोनों की गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। दोनों को पीजीआई रोहतक ले जाते समय बिमला ने दम तोड़ दिया। बिमला के शव को वापस सिविल अस्पताल जींद लाया गया जबकि विकास को गंभीर अवस्था में पीजीआई रोहतक ले जाया गया, जहां पर विकास ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। मां बेटे की मौत की सूचना पाकर मृतका के पिता गांव गिरावड़ निवासी बरसात सिंह गांव के मौजिज लोगों के साथ सिविल अस्पताल पहुंच गए और सुसराल पक्ष पर बिमला को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए, लेकिन गांव लिजवाना कलां की पंचायत सुसरालजनों पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि घटना के समय मां बेटे के अलावा घर में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने विकास का रोहतक पीजीआई तथा मां बिमला का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अनदेखी का शिकार होती गाय माता

जींद : भारतीय संस्कृति में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है, लेकिन गाय माता की स्थिति शहर में काफी चिंताजनक नजर आ रही है। शहर में जहां आवारा पशुओं की भरमार होती जा रही है। मौजूदा समय में शहर में आवारा पशुओं की संチया लगभग दो हजार से अधिक हैं, जिनमें से अकेले गायों की संチया एक हजार के आसपास है। इनमें से अधिकतर गाय सड़कों पर आवारा घूमती देチाी जा सकती है। कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर में ऐसी सैकड़ों गाय हैं, जो विभिन्न मार्गों पर घूमती रहती हैं। इसके अलावा खाली प्लाटों में पडे़ गंद को खाती रहती हैं, लेकिन इस तरफ प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जींद शहर में चार गौशालाएं हैं। इनमें भिवानी रोड स्थित श्री गौशाला, हांसी रोड स्थित श्री गोपाल गऊ सदन, हनुमान नगर स्थित सोमनाथ गौशाला तथा बाला जी गौशाला प्रमुख हैं। इन गौशालाओं में करीबन ख्फ्०० गाय हैं, जिनके रहने, खाने तथा इलाज गौशाला संचालकों द्वारा किया जाता है। इन गौशाला में भी सिर्फ इन्हीं गायों को रखा जाता है, जो कोई व्यक्ति छोड़ जाता है या फिर नगरपालिका वाले छोड़ जाते हैं। इसके अलावा गौशाला संचालक शहर में बीमार या चोट ग्रस्त गायों का भी इलाज करते हैं। सूचना मिलने पर तुरंत ये लोग मौके पर पहुंचकर गायों का इलाज करते हैं। फिलहाल शहर में घूमती आवारा गायों को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। सड़कों पर आवारा गायों के घूमने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है। नगरपालिका भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। वहीं कई मालिक भी सड़कों पर गायों को सड़क पर आवारा छोड़ देते हैं।

21.9.09

आटो चालकों को चढ़ा नया शौक

जींद:- आजकल आटो चालकों को नया शौक चढ़ा है। यह शौक है अपनी गाड़ी में सीडी स्क्रीन लगाने का ताकि यह गाड़ी चलाते समय फिल्म व गानों का आनंद ले सकें। यह चालक गाड़ी चलाते समय सीडी स्क्रीन पर फिल्म व गाने चलाते है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने चालकों के इस शौक पर कदम उठाने का बीड़ा नहीं उठाया है। आटो चालकों की मनमानी के चलते कई बार सड़क हादसे हो चुके है। इन हादसों के बाद प्रशासन कुछ कदम तो उठा लेते है, लेकिन कुछ दिनों बाद वही ढाक के तीन पात वाली कहावत पर चलते हुए अपने आदेशों को भूल जाते हैं। जींद शहर में पांच हजार से अधिक आटो है। ये आटो चालक अपनी मनमानी करते है। इनमें से ज्यादातर आटो चालकों के पास तो लाइसेंस भी नहीं है और न ही इनके कागजात पूरे है। ये चालक इतनी तेजी से वाहन चलाते है अंदर बैठे यात्री गाड़ी को पकड़कर बैठते है ताकि वह गिर न जाए। प्रशासन भी इन पर लगाम लगाने के लिए सिर्फ खानापूर्ति कर साल में एकाध बार पकड़ता जरूर है, लेकिन चालान भुगतकर फिर ये यमदूत सड़कों पर उतर आते है। पिछले कुछ माह में हुए हादसे भी इस बात का गवाह है कि चालकों की अनदेखी के कारण ही यह हादसे घटित होते है। आटो चालकों के शौक भी अलग-अलग है। एक तो बिना टेप-रिकार्डर इनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ती है। अब दिन-प्रतिदिन एक और नया शौक चढ़ गया है, जोकि इनमें यात्रा करने वालों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इन चालकों ने अपनी गाड़ियों में अब सीडी स्क्रीन लगानी शुरू कर दी है ताकि वह फिल्म देख सके। आटो चालक अपनी गाड़ियों को वीडियो कोच बनाने का मन बना चुके है, लेकिन इस तरफ न तो प्रशासन और न ही किसी बडे़ अधिकारी का ध्यान गया है। यदि यह स्क्रीन ऐसे ही लगती रही तो दुर्घटनाएं बढ़ने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा। जींद शहर में कई दर्जन ऐसे आटो देखे जा सकते है।

20.9.09

अवैध वाहनो से सरकार को करोड़ों का नुकसान

जींद:-जिले में चल रहे अवैध वाहनों पर रोक न लगने से जहां सरकार को हर महीने करोड़ों रुपये का चूना लग रहा है, वहीं पर इस मामले में प्रशासन पर भी सवालिया निशान लगाया जा रहा है। उधर अवैध वाहनों के कारण जिले में दुर्घटनाओं में भी आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। इन वाहनों के चालकों की लापरवाही के चलते पिछले दो महीनों में शहर में एक दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। याद रहे जिले में अवैध वाहनों का आवागमन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इनकी रोकथाम के लिए लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को सचेत भी किया, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन अवैध वाहनों को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहा। वर्ष 2003 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनजीत अहलावत ने अवैध वाहनों की रोकथाम के लिए जिले में कड़े कदम उठाए थे, लेकिन उन द्वारा उठाए गए कदम कुछ दिन ही चल पाए। अब फिर जिले में अवैध वाहनों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर के कई लोगों का मानना है कि प्रशासन अवैध वाहनों को रोकने में ढुलमुल रवैया अपना रहा है। शहर के ईश्वर, कर्ण सिंह, ओमप्रकाश, रामदिया, प्रताप, रतन सिंह, प्रेम, प्रवीण, अशोक, सतवीर, विजय, सतीश, रामकिशन, शमशेर, रामकुमार, राजेंद्र, देशराज आदि ने कहा कि जब तक प्रशासन अवैध वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक इन पर रोक नहीं लग पाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध वाहनों के मालिकों को कुछ ऐसे लोगों का संरक्षण हासिल है, जिसके चलते उन लोगों के हौसले बुलंद है। सबसे ज्यादा अवैध वाहनों का आवागमन जींद-जुलाना, जींद-सफीदों, जींद-असंध मार्ग के साथ-साथ जींद-उचाना मार्ग पर लगा रहता है। अवैध वाहनों के आवागमन के चलते सरकार को हर महीने करोड़ों रुपये का चूना भी लग रहा है।

19.9.09

एड्स की जानकारी ही बचाव

जींद:- जिला रेडक्रास सोसाइटी द्वारा संचालित एड्स कंट्रोल कार्यक्रम के तत्वावधान में रेडक्रास भवन में प्राथमिक चिकित्सा के छात्राओं को एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं को एड्स के बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे इस बीमारी से बचे रहे, क्योंकि एड्स का इलाज केवल बचाव है। हिंदुस्तान में प्रति मिनट में एक व्यक्ति एचआईवी वायरस की चपेट में आकर एड्स मुहाने पर खडे़ है। इसमें कभी भी भयानक विस्फोट होकर मानवता को तहस-नहस कर सकता है। लिहाजा एचआईवी वायरस तथा एड्स पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करे। जहां तक हो सके विवाह से पहले ही एचआईवी टेस्ट भी हर हाल में कराए। इस अवसर पर उन्होंने एड्स के कारण, लक्षण व बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और एड्स कंट्रोल प्रोजेक्ट के तहत दी जाने वाली सुविधाएं, मुफ्त परामर्श व जांच चिकित्सीय सहायता, शिक्षा व जागरूकता, दैनिक कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। रेडक्रास सचिव रणदीप श्योकंद ने आह्वान किया कि एड्स पीड़ित व्यक्ति को आपके प्यार की जरूरत है न की उसे तिरस्कार की। एड्स पीड़ित व्यक्ति को लगातार एआरटी सेंटर रोहतक से लगातार अपना इलाज कराना चाहिए, जिससे वह व्यक्ति अपने जीवन को सुखद व अच्छे तरीके से व्यतीत कर सकें।

17.9.09

निगम के कर्मचारियों ने रखी हड़ताल

जींद:- भारतीय जीवन बीमा निगम नरवाना शाखा के कर्मचारियों ने हड़ताल की। यह हड़ताल वेतन संशोधन के मुद्दे पर की गई। इसका नेतृत्व नरवाना शाखा के प्रधान सत्यनारायण ग्रोवर ने किया। एनजेडआइईए के शाखा समिति के सचिव मलविन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे देश में केन्द्रीय व राज्यों के सभी क्षेत्रों में वेतन वार्ता सम्पन्न होने के बाद नए वेतनमान लागू हो चुके है जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम में वेतन संशोधन अगस्त 2007 से देय है। इस तरह देश के सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले बीमा क्षेत्र का वेतन संशोधन न करके सरकार सबसे बड़े आर्थिक क्षेत्र से सौतेला व्यवहार कर रही है। अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ की नरवाना इकाई बीमा क्षेत्र प्रबन्धन से शीघ्र वेतन संशोधन वार्ता सम्पन्न करने की माग करती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र वेतन संशोधन मुद्दे पर वार्ता सम्पन्न नहीं की तो कर्मचारी वर्ग लंबे संघर्ष के लिए मजबूर होगा।

14.9.09

साइड देने को लेकर रोडवेज कर्मचारियों के साथ मारपीट

जींद : रोडवेज वर्कशाप में हथियारों से लैस होकर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने रोडवेज चालक व परिचालक के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही रोडवेज कर्मचारी तथा पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो युवकों को पकड़ लिया जबकि अन्य युवक भाग गए। घायल चालक व परिचालक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ईक्कस गांव निवासी रोडवेज बस चालक सतीश कुमार रविवार देर सायं जींद डिपो की बस को बरवाला से जींद लेकर आ रहा था। जब वह नई सब्जी मंडी मोड़ के पास पहुंची तो मोटरसाइकिल सवार कुछ युवक बस चालक सतीश से साइड देने को लेकर लड़ पडे़। इस दौरान मामला सुलझ गया। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार युवक अपने साथियों के साथ हथियारों तथा डंडों से लैस होकर रोडवेज वर्कशाप पहुंच गए और चालक सतीश कुमार व परिचालक देवेंद्र के साथ मारपीट करने लगे। यह देखकर अन्य रोडवेज कर्मचारी तथा पुलिस मौके पर पहुंच गई और रोडवेज कर्मचारियों को पीट रहे दो युवकों को पकड़ लिया। घायल रोडवेज कर्मियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे छुट्टी दे दी गई। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन चालक सतीश कुमार ने बताया कि वह बरवाला से बस लेकर जींद आ रहा था। नई सब्जी मंडी मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार युवक मोटरसाइकिल को सड़क पर खड़ा कर बातचीत कर रहे थे। जब उसने साइड देने की बात की तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनके साथ गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी। उस समय तो बीच बचाव कर मामला शांत हो गया। बाद में तीन मोटरसाइकिलों पर हथियारों से लैस होकर युवक रोडवेज वर्कशाप में घुस आए और उन पर हमला कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दहेज प्रताड़ना में पति सहित चार नामजद

जींद:- दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकालने पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार आशरी गेट निवासी कविता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 21 अप्रैल 2007 को कैथल के खेदड़िया मोहल्ला निवासी प्रेम उर्फ दीपक के साथ हुई थी। शादी के समय परिजनों ने यथासंभव दान दहेज दिया था, लेकिन ससुरालजन कम दहेज लाने के लिए उसे मानसिक रूप से परेशान करने लगे। जब ससुरालजनों की दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मायका पक्ष को कविता के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर उन्होंने ससुरालजनों को समझाने का प्रयास किया। मगर सुसरालजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। आखिरकार मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने कविता की शिकायत पर पति प्रेम उर्फ दीपक, ससुर पुरुषोत्तम, सास दयावंती, ननद पूनम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है।

12.9.09

226 चालकों का मुफ्त बीमा किया गया

जींद:- सामाजिक संस्था जेसीआई जींद रायल ने अपने जेसीज सप्ताह के दौरान शहर के रिक्शा चालकों का मुफ्त बीमा किया। एसडीएम बीएस लोहिया ने बीमा पालिसी बांटकर शिविर का शुभारंभ किया। संरक्षक अजेश जैन ने बताया कि शहर में सवारी और सामान ढोने वाले रिक्शा चालक दिन भर अपनी रोजी-रोटी के लिए सड़कों पर चलते हैं, ऐसे में उन्हे दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है, जिससे परिवार पर दोहरी मार पड़ती है। संस्था की तरफ से ऐसे गरीब चालकों के परिवारों को कुछ राहत देने के उद्देश्य से ही सभी चालकों का 25 हजार रुपये का दुर्घटना बीमा किया गया है। नेशनल इंश्योरेस कंपनी ने इस कार्य में विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर 226 चालकों को बीमा पालिसी प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम लोहिया ने कहा कि जेसीआई जींद रायल गरीब असहाय लोगों की मदद करने का जो प्रयास कर रही है, वह अनुकरणीय है। लगातार हो रही बारिश की वजह से यह कार्यक्रम दीवानखाना की निर्माणाधीन दुकानों में संपन्न किया गया। इस अवसर पर सुनील मोंगा, रमेश जिंदल, सोहन सिंगला, जयभगवान गर्ग, संजय गर्ग, बिजेंद्र सैनी, नितिन गोयल, रवींद्र गर्ग, आदि मौजूद थे।

बरसात ने तोड़े सारे रिकार्ड

जींद : जिले में लगातार 45 घंटे से हो रही बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं सितंबर माह में पिछले 14 सालों के दौरान पांच बार ही औसतन 100एमएम से अधिक बरसात दर्ज की गई है। जब भी इतनी बरसात हुई है, जिले के लोगों को अच्छी-खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। प्रशासनिक दावों की पोल खुलती हुई नजर आई है। 1995 में हुई 383एमएम बरसात में तो जिले में बाढ़ तक आ गई थी, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों के दावे धरे के धरे रह गए थे और लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ी थी। अब भी पिछले डेढ़ दिन से बरसात हो रही है और मौसम वैज्ञानिक भी अगले दो दिन तक रुक-रुककर बरसात होने की बात कर रहे है। कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में सितंबर माह के दौरान पिछले 14 सालों में पांच बार औसतन 100एमएम से अधिक बरसात दर्ज की गई। जब भी इतनी बरसात हुई, उस दौरान जन जीवन तो ठप हुआ ही, साथ ही फसलों को भी नुकसान उठाना पड़ा। जिले में सितंबर माह में सबसे अधिक बरसात सन् 1995 में दर्ज की गई थी। इस दौरान 383एमएम बरसात हुई थी और जिले में बाढ़ आ गई थी। इसके बाद वर्ष 1998 में 100एमएम से अधिक बरसात दर्ज की गई। इस दौरान 176एमएम बरसात हुई। इसके बाद वर्ष 2002 में जिले में औसतन 124एमएम बरसात दर्ज हुई। इसके बाद वर्ष 2005 में 208एमएम बरसात रिकार्ड की गई थी। इस दौरान भी जन जीवन काफी प्रभावित हुआ। वर्ष 2005 के बाद चार साल बाद अब अब तक जिले में 170एमएम बरसात दर्ज की जा चुकी है। वहीं पिछले डेढ़ दिन में ही औसतन 150एमएम बरसात दर्ज की जा चुकी है।