
पानीपत : हर्षिता मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंग गेस्टर दिनेश कराला को जिला पानीपत पुलिस झज्जर जेल से लाई प्रोडक्शन वारंट पर । आरोपी दिनेश को वीरवार को माननीय न्यायालय मे पेश कर आरोपी का चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया । प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे आरोपी ने हर्षिता की हत्या को अंजाम देने बारे स्वीकारा ।आरोपी दिनेश कराला रिश्ते मे हर्षिता का जीजा लगता है । आरोपी दिनेश ने...