आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

11.1.11

सर्दी से बचने के उपाए

लीजिये मित्रो हम फिर से उपस्थित हैं अपने इस चिठ्ठे  पर, काफी समय बाद हमारा आना हुआ पर क्या करे काम ही कुछ ऐसा हैं | कल हमारे एक मित्र रमेश जी ने हमसे इस सर्दी के विषय में कुछ लिखने को कहाँ  तो सोचा चलो इस सर्दी  से बचने के उपाए ही लिखे जाए |

प्राय: जब भी मंगल ग्रह अस्त होता हैं तो धरती पर गर्मी का प्रभाव कम हो जाता हैं चूँकि इस बार यह ११ मई  तक अस्त ही रहेगा जिस कारण गर्मी में कमी यानी सर्दी ज्यादा पड़ेगी या कहे पड़ रही हैं | गुरु ग्रह व शुक्र भी (लगभग ४ माह) अपनी अपनी राशी में ही रहे जिससे वर्षा खूब हुई और इसी वर्षा ने सर्दी को और बढाने का काम किया | 

इस जाड़े से कैसे बचे -इस भयंकर सर्दी से बचने के लिए राशि अनुसार हम कुछ उपाए यहाँ पर बता रहे हैं व आशा करते हैं की हमारे पाठक इससे लाभान्वित होंगे |

मेष राशी - गाय के घी में गेहू,गुड व बादाम के बने हलवे का सेवन  करे |

वृष राशी - दूध में लहसुन व मिश्री डालकर रोजाना सवेरे पीये |

मिथुन राशी - मूंगकी दाल का हलवा खाए |

कर्क राशी - केसर मिला दूध पिए |

सिंह राशी - मेष राशी वाला उपाए ही करे |

कन्या राशी- मूंग की दाल की बनी चाट पकोड़े खाए |

तुला राशी- लहसुन की बनी खीर का सेवन करे |

वृश्चिक राशी- सरसों के तेल की मालिश करे तथा गुड का सेवन करे |

धनु राशी- मेथी साग का सेवन करे |

मकर राशी- उड़द की दाल का बना पकवान खाए |

कुम्भ राशी- उड़द की दाल का सेवन ज्यादा करे |

मीन राशी- मेथी साग का प्रयोग खाने में करे |

1 टिप्पणियाँ:

bahut hi badiya upaaye bataye hai aapne lol
lohri ki shubhkaamnayein..
Please visit my blog..

Lyrics Mantra
Ghost Matter
Download Free Music
Music Bol

एक टिप्पणी भेजें